Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika - 20 आसान तरीके हिन्दी मै -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika - 20 आसान तरीके हिन्दी मै

Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika / Ghar Baithe Paise Kamane Ke 20 Asaan Tarike Hindi Mai 


Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarika  2021 : अगर आप भी अपनी 8-9 घंटे वाली जॉब से परेशान हो गए हैं। तो आज हम आपको Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika  (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) यानि ख़ुद के रोज़गार के तरीके बता रहे हैं। जिसमें आप रोज 2 हजार रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं। तुरंत Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika


Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika
Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika

जिसमें आपको अपनी मर्जी से काम करने की आजादी के साथ एक बॉस वाली भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा अपने सपनों को एक नयी उड़ान दे सकेगें। आज के दौर में अधिकांश लोग बेरोजगारी और बढ़ते कॉम्पिटिशन से परेशान हैं। ऐसे में खुद का बिजनेस करना या Ghar Baithe Paise kamane ka Tarika अपनाना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 


लेकिन अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं कि शुरुआत कब और कैसे करें। इसलिए आज हम आपको Ghar Baithe Paise  Kamane ka Tarika ( How to Earn Money Sitting at Home) बता रहे हैं। जिससे आप न सिर्फ अपना जेब खर्च निकाल पायेगें बल्कि परिवारिक जरूरतों की पूरा करने में अपना योगदान दे सकेगें।


Read Now >>

Business idea in Hindi - 200 सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस

1  Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika Freelancer


आज के दौर में फ्रीलांस राईटिंग घर बैठे पैसा कमाने के सबसे पॉपुलर ऑप्शन में से एक है। 
Online Paise Kaise Kamaye अगर आप खुद को एक अच्छी क्वॉलिटी का राइटर मानते हैं। तो आप फ्रीलांस राईटिंग में ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप न्यूज स्टोरी, वेब सीरिज स्टोरी, शॉर्ट स्टोरी, फिल्म स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। 

इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट, लेपटॉप के अलावा किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी यानि फ्रीलांस राईटिंग कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला ऑप्शन है। इसमें आपको स्टोरी के मुताबिक पे किया जाता है। आपको एक स्टोरी के 300 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक मिल सकते हैं। आप एक दिन में 3 आर्टिकल लिख लेती हैं जो छपें, तो इस तरह आप 18,500 रुपये प्रति माह आराम से कमा सकते हैं। इस तरह आप घर बैठ कर पैसे कमा सकते हो 


2  Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika Cocking


अगर आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना आता है और कुकिंग करने का शौक है, तो ऐसे में आप तीन तरह से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। पहला अपनी सबसे खास रेसिपीज के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने की आदत बनाएं, इससे आपको नाम और पैसा दोनों कमा सकते हो, दूसरा कुकिंग क्लासेस चलाकर। जबकि तीसरा टिफिन सर्विस की शुरुआत करके आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हो यह भी घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका है

3  Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika Beautician


Ghar Baithe Paise Kaise kamaye  - 20 आसान तरीके हिन्दी मैं

आज के दौर में महिला हो या पुरुष, हर किसी को परफेक्ट लुक अपनाने के लिए मेकअप और पार्लर्स की जरुरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर आपको फैशन और मेकअप की अच्छी नॉलेज है। तो आप ब्यूटीशियन का कोर्स करके एक ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। आप घर में ही पार्लर खोलकर अपनी अर्निंग शुरु कर सकती हैँ। और घर बैठ कर पैसे कमा सकते हो इसके अलावा आप ब्यूटीशियन का कोर्स करवाने की क्लासेस भी शुरु कर सकती हैं। घर बैठे पैसे कमाने का यह बहुत सरल उपाय है

4  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Hobbies


अगर आपको डांस करने, पेटिंग करने या गाना गाने का शौक है, तो आप अपनी हॉबीज़ को भी घर बैठे अपना कमाई का ऑप्शन बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक रुम की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आप क्लासेस लगा सकें। ऐसा करने से आप अपनी हॉबी को इंज्वॉय करने के साथ उससे अर्निंग भी कर पायेगें। घर बैठे पैसे कैसे कमाएं /Ghar Baithe Paise Kaise kamaye आज के दौर में तेजी से ऑनलाइन सर्वे की डिमांड बढ़ रही है। 

क्योंकि कंपनियां अपने यूजर्स को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में फीडबैक और इनपुट प्रोवाइड करवाने का काम करती हैं। ये एक अकेला ऐसा तरीका है जिसमें आपको किसी भी तरह के इंवेस्टमेंट नहीं करनी होगी। बल्कि हर सर्वे पर कंपनी आपको कुछ आमांउट या रिवार्ड पॉइंट्स देती है, जिनका आप शॉपिंग साइट्स से यूज कर सकेगें।

5  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Writing


अगर आपको लिखने के शौक के साथ किसी खास चीज या विषय पर अच्छी समझ और पकड़ है यानि एक्सपर्ट हैं, तो ऐसे में घर बैठकर पैसा कमाने में सोशल मीडिया पर ब्लॉगिंग करना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। अगर आप अपनी पसंद के टॉपिक्स और विषय पर लिखेगें, तो इससे आपको लिखने के लिए कंटेट में कभी भी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जबकि अन्य विषयों पर लिखने पर कुछ समय बाद कंटेट की शॉर्टेज हो सकती है।

6  Online Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Online Teaching


आज के दौर में जब लोगों के पास टाइम की सबसे ज्यादा कमी है, तो ऐसे में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही फोटोग्राफी, कुकिंग, डांसिंग के लिए ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने होगें।

7  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Online Survey


ऑनलाइन सर्वे की तरह ही आप घर बैठे ऑनलाइन मार्केटिंग करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी के साथ जुड़ना होगा। जिससे आप उसके प्रोडक्ट्स के लिए मार्केटिंग कर सकें। इसके लिए आपके पास मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज होना बेहद जरूरी है।

8  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Youtube


अगर आपको वीडियों बनाने का शौक है या किसी खास विषय पर अच्छी समझ रखते हैं, तो ऐसे में आप अपने वीडियों को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर आपके फॉलोअर्स के बढ़ने पर यूट्यूब आपको पे करेगी।लेकिन ये तरीका थोड़ा खर्चीला हो सकता है, क्योंकि इसमें कैमरा, ट्राईपॉड और एडिटिंग प्रोसेस की जरूरत होगी।

9  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Affiliate Marketing


ऑनलाइन साइट्स पर सामान बेचना भी घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको अमेजॉन (Amazon), फ्लिपकार्ट, (Flip kart), ई बे(eBay) पर कोई सैकेंड हैंड प्रोडक्टस को बेच सकते हैं। जिसमें cell Phone, Kitchen Appliances, Ac शामिल हैं।

10  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Blogging

Blogging आज भी 2020 में अधिकतर लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन Paisa Kamane Ka Tarika है। Blogging बहुत पहले से है और हमेशा रहेगी। इसलिए आप Blogging में बिना किसी डर के career बना सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

11  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika App

Ghar Baithe Paise Kaise kamaye  - 20 आसान तरीके हिन्दी मैं


अगर आपको Android Studio या Coding आती है तो आप App बना कर भी पैसे कमा सकते है

आपको तो पता होगा कि Apps कि demand दिन प्रतिदिन बढ ती जा रही है और आपके Phone में भी बहुत सारी Apps होगी

आप जिस चीज का App बनाना चाहते हैं वो बना सकते है जैसे कि Game, News, Photo Download, YouTube Video Download, PNG to JPG converter, mp3 download, video to mp3 converter etc. 

आप जब App बना लेते हैं उसके बाद आपको Play Store पर Publish करना होगा और 

अगर आप पहली बार App बनाकर Google Play Store पर Publish कर रहे हैं तो आपको $25 देना पड़ेगा वो भी सिर्फ One Time के लिए उसके बाद आप जब जितने चाहे उतने App Publish कर सकते है आपको कोई पैसे देने नहीं पड़ेंगे

अब बात करते हैं कि App से पैसे कैसे कमाएं तो

आप App से पैसे कमाने के लिए आप Google Admob का इस्तेमाल कर सकते है यह Google AdSense कि तरह ही काम करता है और Google का ही Product है

12  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika E Book

आपको किसी Topic के बारे में पुरा ज्ञान है तो आप उसके ऊपर एक E-book लिखकर बेच सकते है

आप E-book लिखकर Online बेच सकते है 

अगर आपको Blogging कैसे करें इसके बारे में ज्ञान है तो आप Blogging के ऊपर लिखकर एक E-book बनाकर online बेच सकते है

और हो सके तो आप अपने E-book की Price कम है रखे जिससे ज्यादा लोगों उसे खरीदे

अगर आप अपने E-book की Price ₹100 रखते हैं और अगर वो E-book 1 Month में 50 से 60 भी बिकती है तो आप 5000 से 6000 monthly कमा सकते है एक E-book से वो भी सिर्फ एक बार काम करके 

13  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Share Market

दोस्तों आपने Share Market का नाम तो सुना ही होगा लेकिन अगर आपको Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं आपको उसके बारे में थोड़ी जानकारी देता हूं

Share Market में अलग-अलग कंपनी के Share बेचे जाते है जिसमें आप अगर किसी कंपनी के जितने Share जीतने पैसे में खरीदते हैं उसके % के हिसाब से आप उस कंपनी के उतने मालिक बन जाते हैं

Share Market से पैसे कमाने के लिए आपका कम पैसे में Share खरीदने है और जब आपके खरीदें हुए Share कि Price बढ जाए तब आपको बेच देने है

Share Market में आपको Share खरीदने के लिए Demat Account की जरूरत पड़ेगी 

14  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika DailyHunt

आपने DailyHunt का नाम तो सुना होगा DailyHunt एक News App है

DailyHunt ने अभी अभी अपना Publisher Program Lunch किया है जिससे आप DailyHunt पर As publisher क रूप में Join कर सकते है और अपना आर्टिकल डाल सकते हैं

जितने लोग आपके आर्टिकल को देखेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे

Read Now >>

15  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika URL Shortener

URL Short का मतलब होता है किसी भी URL को छोटा करना. 

आपने bitly.com का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो मे बता दु कि यह एक URL Shortener Website है जहा पर आप किसी लंबी URL को यहां से छोटी कर सकते है और Share कर सकते और यह Free Service है लेकिन आप यहां से पैसे नहीं कमा सकते है मेने नीचे बताए हैं कि आप कोन कोन सी URL Shortener Website से कैसे पैसे कमा सकते है

URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं
सबसे पहले तो आपको URL Shortener Website पर जाना है आज के समय पर बहुत सी Fack URL Shortener Website भी है जो आपको पैसे नहीं देती है इसलिए मेने आपके लिए अच्छी URL Shortener Website के नाम नीचे दिए हैं जो आपको पैसे देती है 
Stdurl.com, 
shorte.st,
 clkim.com, 
za.gl
जब कोई आपने Short कि हुई URL पर User Click करके Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है उसके पैसे आपको देता है URL Shortener Website

कई ऐसी भी URL Shortener Website है जो आपको किसी को Refer करने के भी पैसे देती

16  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Photo Sale


अगर आपको चित्र बनान बहुत अच्छा आता है तो आप उसे बनाकर Online बेच सकते है

अगर किसी को आपका चित्र बहुत पसंद आया तो वो आपको पैसे देकर वो चित्र खरीद लेगा

आप चित्र zazzle.com पर बेच सकते हैं

17  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Web Designing

Ghar Baithe Paise Kaise kamaye  - 20 आसान तरीके हिन्दी मैं

यदि आपको थोड़ा बहुत Computer चलाना आता है तो आप Website बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।यदि आपको Website बनाना नही आता है तो आप Website कैसे बनाये post को पढ़कर आसानी से बिना किसी तकनीकी ज्ञान के Website बनाना सीख सकते हैं।
आज के समय मे सभी व्यापार ऑनलाइन होते जा रहे है ऐसे में सभी लोगो की website की जरूरत पड़ती हैं और वह 5000 रुपये से 20000 रुपये तक देने के लिए तैयार रहते है।
तो आप लोगो को उनकी जरूरत के अनुसार Websites बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

18  Ghar Paise Kamane ka Tarika Website Flipping

मैं ऊपर आपको बता चुका हूँ कि website बनाना बहुत आसान है अतः आप आसानी से Websites बना सकता है।
Websites Flipping में आपको Websites को बनाकर बेंचना होता है।
जैसे सब नहीं जानते है कि Websites बनाने की लागत बहुत कम होती है आप 1000 रुपये में Domain name और Hosting खरीदकर 2 से 3 दिन में एक website आसानी से बना सकते है।

Websites को बनाने के बाद आप ऑनलाइन दूसरी websites जैसे Flippa पर अधिक price में आसानी से बेंच सकते है।

19  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika UC News


आप जैसे अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं और पैसा कमाते हैं वैसे ही UC News पर भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं है आप यूसी न्यूज वि मीडिया के साइट पर अपना अकाउंट बनाएंगे एवं अकाउंट वेरीफाइड होते ही आप वहां पर आर्टिकल लिखना शुरु कर देंगे।

अगर आप यूसी न्यूज़ से जुड़कर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika

तो यहां पर मैंने कुछ ऐसे प्लेटफार्म का नाम बताया जहां से आप घर बैठे कमा सकते हैं इसके अलावा भी और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन जिस प्लेटफार्म पर मैं खुद काम करता हूं उसके बारे में यहां पर बता दिया।


20  Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika Instagram

आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर वेब प्लेटफार्म बन गया है और हर कोई इसका यूज़ करने लगा है और दिनों दिन इसके users की तादात बढ़ती ही जा रही है। अगर आपकी फैन फॉलोइंग लाखो में है तो आप यहाँ से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

कई कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाने के लिए ऐसे इंस्टाग्राम एकाउंट्स की तलाश में रहती है जिनके फॉलोवर्स हजारो या लाखो में होते है। ऐसे लोगो तक खुद कम्पनियाँ एप्रोच करती है कि वो उनके प्रोडक्ट का प्रचार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करे। उसके बदले में ये कम्पनिया उन्हें काफी अच्छा पैसा भी देती है। इसलिए आपके पास ये भी एक अच्छा अवसर हो सकता Ghar Baithe पैसे कमाने का।


Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आप लोगों को Ghar Baithe Online Paise Kamane Ka tarika इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा मेरा आप लोगों से Request है कि 

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इसे Social Media पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और कोई अगर Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika ढुंढ रहा है तो वो इस पोस्ट को पढ़कर अपने घर बैठे ही पैसे कमा सके 

Read Now >>
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner