Facebook Se Paise kaise kamaye - पैसे कमाने का आसान तरीका -->

फ़ॉलोअर

शनिवार

Facebook Se Paise kaise kamaye - पैसे कमाने का आसान तरीका

Facebook Se Paise kaise kamaye


Facebook se paise kaise kamaye, ये बात तो लगभग सभी Internet user जानते ही होंगे की Facebook kya hai पर क्या आप लोगों को मालूम हैं ? Facebook se Paise kaise kamaye. नही ना, पर यह बिल्कुल सत्य है आप Facebook से पैसे कमा सकते हो ये सुन कर आपको शायद अजीब लगे पर आज में आप लोगों को जानकारी दूँगा की Facebook se paise kaise kamaye और इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा तभी आप सिखेंगे की Facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye



फेसबुक से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं, आप बड़ी आराम से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट और एक फेसबुक पेज रहना चाहिए.. अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज नहीं हैं तो सबसे पहले फेसबुक अकाउंट और पेज बना ले।


Facebook Account Bana Kar Paise kamaye



फेसबुक पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूँ आप आराम से फेसबुक में अकाउंट बना लेंगे। फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होनी चाहिए।


Facebook Page Bana Kar Paise kaise Kamaye



Facebook Page बनाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करे। उसके बाद ऑप्शन में जाये और Create Page में क्लिक करे या फिर डायरेक्ट निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज बनाए।


फेसबुक पेज किसी ऐसे टॉपिक पर बनाये जिसमे आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो जैसे क्रिकेट, जोक्स, शायरी,  टेक्नोलॉजी, बिज़नेस आदि। उसी टाइप का केटेगरी चुने और पेज क्रिएट करे।


अब उस पेज को फेसबुक में Share करना हैं और उस पेज को ज्यादा से ज्यादा Like बढ़ाना हैं। इसलिए अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए कहे, उन्हें इनविटेशन (Invite) भेजे, कम-से-काम अपना पेज का 10,000 लाइक करवाए।


अपने पेज में लाइक बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करते रहे। इससे आपका पेज में ज्यादा लाइक जल्दी बढ़ेगा और अपने दोस्तों से भी कहे की वो आपका पेज शेयर करे, और वे अपने दोस्तों को बताये लाइक करने के लिए।


फेसबुक पर बहुत सरे Facebook Group होते हैं। आप कुछ Groups Join करिये और पेज को वहां शेयर कीजिये जिससे की लाइक्स बढ़ सके। जब आपका पेज 1000 – 10,000 लाइक हो जाये, उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।



Affiliate Marketing Karke Facebook Se Paise kaise Kamaye



दोस्तों Facebook से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा हैं Affiliate Marketing अगर आपको नही मालूम की affiliate marketing क्या है तो मै इसकी जानकारी आपको दे देता हूँ affiliate marketing का मतलब होता हैं किसी दूसरे के प्रोडक्ट को sale करना, और affiliate marketing करने के लिए सबसे अच्छा हैं Flipkart और amazon के प्रोडक्ट sale करना अगर आप Facebook से पैसे कमाना चाहता हो

तो Amazon, Flipkart, E-bay, etc. इन कम्पनी के affiliate program page पर जा कर affiliate account बनाना होगा और फिर इन website पर जीतने भी प्रोडक्ट हैं उन सबके लिंक आपको मिल जायगे और फिर आप ये लिंक अपने Facebook page पर या Facebook page पर share कर सकते हैं पर ध्यान रहे जिस topic से related आपका Facebook page अपने बनाया है उसी से related पोस्ट अपने Facebook page पर डालोगे तो आपके user ज़्यादा आयेंगे जैसे tech related, Book related, home appliances related etc.


अब जो भी लिंक आप अपने Facebook पर डालते हो और कोई user आपके लिंक से प्रोडक्ट ख़रीद लेता है तो आपको उसका मुनाफ़ा मिलता है यह मुनाफ़ा 10% या 20% तक हो सकता हैं पर इसके लिए आपके Facebook page पर बहुत user होने चाहिए तभी आप Facebook se paise कमा सकते हों 


Facebook watch se paise kaise kamaye Hindi mai



दोस्तों Facebook watch के बारे में तो आप जानते ही होगे अगर नही जानते तो मैं आपको बता देता हूँ की Facebook watch, Facebook की एक new video streaming Service है जिसको अगस्त 2017 में Facebook ने launch किया था दोस्तों अगर आपको video बनाना पसन्द है तों आप Facebook watch से पैसे कमा सकते हो जैसे की YouTube से पैसे कमाते हैं और Facebook watch से पैसे कमाने के लिए आपको इनके rules को follow करना पड़ेगा क्योकी Facebook watch क़े अपने कुछ rules हैं


Facebook watch rules Hindi mai



1  दोस्तों आपका video कम से कम 3 मिनट का होना ही चाहिए


2  दोस्तों उस video को last 2 महीने मै कम से कम 30 हज़ार लोगों ने देखा हो 


3  Facebook watch से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook page पर 10 हज़ार से ज़्यादा like हों


4  दोस्तों Creators Facebook पर 90 दिन से ज़्यादा Activ Present हों


दोस्तों तो अपने सिखा की Facebook watch किया हैं और Facebook watch से पैसे कैसे कमाये इतनी जानकारी आपने आज अच्छे से समझ ली हैं और अगर आप Facebook se paise kaise kamaye सर्च कर रहे थे तो आपके लिए Facebook watch बहुत बढ़िया option हैं


Facebook page se kaise kamaye Hindi mai



दोस्तों आज के दौर में हर कोई Facebook page तो बना ही लेता हैं पर क्या आपको पता हैं Facebook page se paise kaise kamaye अगर नही तो में बता देता हूँ आप अपने Facebook page से पैसे कैसे कमा सकते हो दोस्तों आप अपने Facebook page को sell कर सकते हो पर उसके लिए आपके Facebook page पर अच्छे like और अच्छें visitor होने चाहिये फिर आप अपने Facebook page को sell कर के पैसे कमा सकते हो 


और हाँ दोस्तों आपका page activ होना चाहिए और बहुत सारे like होने चाहिए क्योकी लिके से क़ीमत बढ़ जाती है जीतने ज़्यादा like उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हो 2 lakh like वाले page की क़ीमत 45 हज़ार के आस पास होती हैं पर आपका page activ हों और अगर अपने Facebook page बना लिया हैं तो उस पर like नही हैं तो आप auto liker का use करके like बढ़ा सकते हों


Facebook Group se paise kaise kamaye Hindi mai



दोस्तों अगर आप भी Facebook group से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Facebook group होना चाहिए और उस पर 10 हज़ार से ज़्यादा user होने चाहिए और ध्यान रहे सारे user activ हो और उनको activ रखने के लिए आपको प्रतिदिन बहुत अच्छी अच्छी पोस्ट करनी चाहिए जिस से वो सब आपके group पर बने रहे ये Facebook group भी आप Facebook page की तरह sale कर सकते हो और Facebook group से पैसे कमा सकते हो अगर आप sale ना करना चाहो तो इन तरीक़ों से भी Facebook group से पैसे कमा सकते हो 


Sponsored Content को पब्लिश कर के


आप अपने product/Book/Service को बेचकर


Affiliate marketing से और blogging से


Paid Survey कर के 


Freelance Marketer Bankar Facebook Se Paise kaise kamaye



अगर आपकी तमन्ना Facebook se paise kaise kamaye की हैं तो आप Facebook Marketer बनकर भी बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और Facebook से कमाने के लिए आपको एक बेहतरीन marketer बनने के लिए कुछ विशेषता होनी चाहिए


आपको एक बेहतरीन Strategy बनाने की समझ होनी चाहिए क्योकी कोई भी campaign को सफल बनाने के लिए एक अच्छी और बेहतरीन Strategy Planning होनी चाहिए


दोस्तों आपको Facebook के सभी Statistick पढ़ना आना बहुत ज़रूरी है क्योकी आपको ये पता होना चाहिए की किस तरह की पोस्ट को कब पब्लिश करे जो वो और ज़्यादा अच्छी तरह से perform करे


दोस्तों आपके अंदर एक Facebook Friendly Contant लिखने की कला होना बहुत ज़रूरी है इस से आपको ये पता लग जाता हैं की क़िस तरह की पोस्ट को लोग ज़्यादा पसन्द करते है और हम Facebook से पैसे कमा सकते है


Facebook Promotion se paise kaise kamaye Hindi mai



दोस्तों अगर आपके पास कोई ब्लोग है और आप उस पर पोस्ट लिखते हो तो Blogging से तो आप पैसे कमा ही सकते हो परन्तु अपने ब्लोग के लिंक को आप अपने Facebook page या Facebook Group Share कर के अपनी online earning को बहुत ज़्यादा बढ़ा सकते हो 


अगर आपके पास कोई ब्लोग नही हैं तो कोई बात नही आप किसी Blogger, Website Designer, App Deploper से paid Parmotion कर के Facebook से पैसा कमा सकते हो परंतु किसी भी तरह का paid Parmotion के लिए आपके पास खुद का Facebook page या Facebook Group होना चाहिए जिस पर कम से कम 10000 like या फिर 10000 Member होने चाहिए इस तरह आप Facebook से कमा सकते हो


Desipearl के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए हिन्दी मैं



दोस्तों आप अगर आप Facebook se paise kaise kamaye का जवाब खोज रहे हो तो आपके लिए Desipearl बहुत ही अच्छी website हैं और Facebook पर पैसे कमाने के लिए आपको Desipearl पर account बनाना होगा जिसके लिए आपको Desipearl के home page पर जाकर Signup पर click कर के अपना Desipearl Account बनाना होग़ा 


दोस्तों अपनी सारी जानकारी सही से भरे फिर आपका account Desipearl पर create हो जायगा और आपका account बन जाने के बाद Desipearl की team check करेंगी जिसको verify होने मे 2 या 3 दिन भी लग जाते है जिसके बाद आपके पास एक email आयगा और आपका account Approval हो जायगा आपका account approve होने के बाद आप अपने account में login Social Promo पर click करे। जहाँ आपको links मिलेगी उन links को copy करके facebook के groups और pages पर share करना है जिनते भी लोग आपकी links पर click करेंगे। आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे।

Conclusion :-

दोस्तों तो आज अपने सीखा की Facebook se paise kaise kamaye, Facebook से पैसे कैसे कमाये अपने यहा एक नही बल्कि बहुत सारे तरीक़े सीखे Facebook से पैसे कमाने के अगर आप Facebook से पैसे कमाना चाहते है तो इनमे से जो तरीक़ा आपको पसंद आया हो उसी को follow करे और Facebook Se Paise kamaye, दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की Facebook से पैसे कैसे कमायें ये पोस्ट आपको Facebook से पैसे कमाने में help करेंगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें comment box में ज़रूर बताये और दोस्तों जो लोग Facebook से पैसे कमाना चाहते है online पैसे कमाना चाहतें है उनको ये पोस्ट जरुर share करें

यें पोस्ट भी पढ़ें :-
Paise Kaise Kamaye
Google se paise kaise kamaye Hindi mai
online paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner