Paise Kaise Kamaye - Paise Kamane Ke Tarike -->

फ़ॉलोअर

Paise Kaise Kamaye - Paise Kamane Ke Tarike

Paise Kaise Kamaye - Paise Kamane Ke Tarike

दोस्तों सभी लोग आजकल internet पर paise kaise kamaye सर्च कर रहे है पर हर जगह उन्हें सही मार्ग नही दिखता इस लिए वो निराश हो जाते है। paise kaise kamaye यही सोच कर लोग दिन रात Google पर सर्च करते रहते हैं। अगर उन्हें सही मार्ग मिल जाये तो वो भी सफल हो सकते हैं।

इस लिए mi Shoppy ने पैसे कैसे कमायें के कुछ बहुत अच्छे टोपिक आपके लिए चुने है। नीचे आपको Paise Kaise Kamaye के बहुत तरीक़े दिखाई देंगे, जिसकी जानकारी आपको चाहिए उस पर click करें

Paise Kaise Kamaye


जिनको पढ़ कर आपक़ो सफलता ज़रूर हासिल होंगी, और बहुत अच्छें से पैसे भी कमा लोगे, हम तो बस यही चाहते है जिनके अन्दर सफलता हासिल करने का जुनून है वो सफल हो और बहुत सारा पैसे online से कमा ले और दूसरों को भी जो पैसे कैसे कमाये का रास्ता ढूँढते रहते है इसके बारे में बताए, 

Paise Kaise kamaye


    1  Blogging Se Paise Kaise Kamaye 


    दोस्तों मेरे हिसाब से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका ब्लोगिंग है क्योकि इस में शुरू में बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ईकम शुन्य होती है लेकिन एक बार जब आपका ब्लॉग चलना शुरू हो गया तो आपकी आय प्रतिदिन बढ़ती ही रहेगी और काम और मेहनत बहुत कम हो जाएगी


    ब्लोगिंग से पैसे कमाने के लिए निम्न स्टेप है


    सबसे पहले आपको ब्लोग बनाना है।


    ब्लोग बनाने के बाद आपको नियमित रूप से ब्लोग पर पोस्ट पब्लिश करने है।


    कुछ महीने के पश्चात जब आपके ब्लॉग पर ट्रेफ़िक आना शुरू हो जाएगा तो आपको उसको बढ़ाना है।


    जब आपके ब्लोग पर लगभग 20 हजार लोग महीने में आने शुरू हो जायगे तो आप ब्लोग को Monetize करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।


    Monetize करने के लिए आप Adsense, Affiliate marketing, Media.net और अन्य तरीको का उपयोग कर सकते है।


    2  Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 


    ब्लोगिंग में अगर सबसे ज्यादा कमाई है तो वो है affiliate marketing, अगर आपके साईट पर Google AdSense का ऐडस लगा हुआ है फिर भी आप अपनी साईट पर affiliate link लगा सकते हैं


    इसके लिए आपको कुछ बातों का बहुत ही ध्यान रखना होता है जैसे जहां भी Google AdSense का ऐड होता है उसके पास में affiliate link नहीं डालना चाहिए बल्कि थोड़ीदूरी बनाकर डालना चाहिए।


    गूगल को affiliate से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप AdSense के ऐड के बिलकुल पास में ही affiliate link लगाते हैं तो Google को लगता है कि आप अपने ऐंड पर क्लिक करवाने के लिए पास में ही लिंक लगाए हैं तो इससे आपको बहुत ज़्यादा दिक्कत आ सकती है।


    जिनको लोगों को affiliate program के बारे में मालूम नहीं है उनको थोड़ा बता दें कि कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको affiliate program join करने का ऑफर देती है।


    उदाहरण के लिए अगर आप Amazon affiliate program join किए हैं तो अमेजॉन से जो भी प्रोडक्ट के लिंक को आप कहीं भी शेयर करेंगे और उस लिंक के द्वारा कोई अमेजॉन पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट का कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है।


    3  Selling Own Service


    अगर आप एक बलोगर के साथ ही वेब डेवलपर , वेब डिज़ाईनर एक्सपर्ट भी हैं तो आप अपने इस हुनर को ब्लोगिंग में दिखाकर और एक अलग से वेबसाइट से कमाई का जरिया शुरू कर सकते हैं।


    आप अपने इस हुनर का प्रचार अच्छे से अपने ही ब्लॉग में कर सकते हैं और ख़ुशी की बात तो ये है कि आपके इस हुनर का प्रति घंटे के हिसाब से आपको पैसे मिलता है।


    उदाहरण के लिए आप अपने किसी कष्टमर की साईट को ओपटिमाईश कर सकते हैं या फिर उनकी पूरी साईट को डेवलप कर सकते हैं। आपको डिज़ाईंन का भी आर्डर मिलेगा आपके ब्लोग के जरिए और आप ऐसे करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।


    लेकिन इसके लिए आपके पास अलग से अच्छा ख़ासा समय होना चाहिए क्योंकि किसी भी काम के लिए आपको अपने क्लाइंट से तसल्ली से बातचीत एवं रेट फिक्स करना होता है।


    यदि आपके पास में समय है तो आप ये कर सकते हैं इससे आपकी ब्रांडिंग भी बहुत अच्छी बन जायगी और कमाई भी।


    4  Ola Uber Se Paise Kaise Kamaye 


    OLA या Uber में काम करने वाले ड्राईवर अच्छा पैसा कमाते है.


    आपको एक commercial license और एक कार चाहिये


    बहुत से लोग OLA में कार लगा कर दुसरो से चलवाते है.

    ये भी एक बहुत अच्छा विचार है..


    5  Virtual Assistance Bankar Paise Kaise Kamaye 


    Virtual assistance का मतलब है ऑनलाइन किसी के लिए काम करना बिना वहाँ मौजूद हुए.


    इस में आप एक तरह से ऑनलाइन जॉब करते है.


    आपका बोस जो भी आपको बोले वो आपको करना है.

    कुछ नॉर्मल टास्क होते है writing, Editing, Social account handling या Website maintaining.


    Virtual assistance job Top website 


    HireMyMom

    uAssistMe

    MyTasker

    123Employee Zirtual


    6  Share markit se paise kamaye


    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई करने वाले लोग किसी एक कंपनी के कुछ शेयर खरीदते हैं और फिर जैसे ही उनकी कीमत में थोड़ा सा उछाल आ जाता है, वो उन्हें बेच देते हैं। ऐसे ट्रांजैक्शन्स में शेयर खरीदने और बेचने के बीच कुछ घंटे या एक दिन का फर्क होता है।


    शेयर बाज़ार। किसी को पैसों के शिखर पर बिठाने वाला, तो किसी को रंक बनाने वाला। किसी के लिए बहुत लुभावना, तो किसी के लिए अस्तित्व ही नहीं रखता। किसी के दिमाग में सिर्फ यही चलता है और किसी को समझ में ही नहीं आता। यही फर्क है शेयर मार्केट में कूद-फांद मचाने और न मचाने वालों में। अपने देश की आबादी ध्यान में रखकर सोचिए कि पैसा कमाने के मकसद से शेयर मार्केट में कूदने वाले ये लोग किस जद्दोजहद में रहते हैं।


    कुछ सब्र को सबसे बड़ा हथियार मानते हैं, कुछ समय भांप लेते हैं और कुछ मेहनत से बाकी दोनों की अहर्ता कम कर देते हैं। ये तीसरे तरह के लोग वो हैं, जो डेली बेसिस पर शेयर खरीदते और बेचते हैं। ढेर सारे ट्रांज़ैक्शन करते हैं, मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निगाह लगाए रहते हैं और किसी शेयर पर 10 से 15 रुपए भी फायदा होने पर उसके शेयर बेच देते हैं।


    इसे यूं कह सकते हैं कि कई बरसों से शेयर मार्केट में इंगेज रहे कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि आम निवेशकों में सब्र बहुत कम होता है, जिसकी वजह से वो बड़ी कमाई नहीं कर पाते हैं। इनके मुताबिक शेयर बाज़ार में बहुत सोच-समझकर और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो किसी कंपनी के शेयरों को बरसों तक भले अपने पास न रखें, लेकिन दो-तीन साल में बेचकर ठीक-ठाक मुनाफा कमा रहे हैं।


    7  Fast Food Se Paise Kaise Kamaye


    भारत में Fast Food का व्यापार दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। इसमें कुछ मुख्य प्रकार के फ़ूड आईटम बनाये जाते हैं जैसे Burgers, Egg Rolls, Noodles, Manchurian इत्यादि। 


    यहाँ पर हम बात कर रहे हैं छोटे फ़ास्ट फ़ूड व्यापार के विषय में ना की बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइज़ी के विषय में। ऐसे Small Fast Food Business में ज्यादातर फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाला ही उस Business का Owner होता है।


    जो लोग अपने घरों में Fast Food बनाने में माहिर हैं वे इस व्यापार की शुरुवात कर सकते हैं। फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं है। बस आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए Ingredients और Shop के लिए Rent की आवश्यकता होगी। अगर शॉप के लिए आपके पास स्वयं की जगह है तो यह और भी अच्छा है।


    8  Instagram Se Paise Kaise Kamaye 


    सभी को पता है की इंस्टाग्राम के यूज़र आजकल धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहे है. अब जहाँ ट्रेफ़िक होता है, या बोले की जहाँ लोग बहुत ज़्यादा होते है वहाँ पैसे कमाने के तरीके होते है .

    इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के भी अलग अलग तरीके है जैसे :-


    दुसरो को प्रमोट करे


    अगर आपके इंस्टाग्राम पर फ़ोल्लोवर ज़्यादा है तो आप दुसरो की पोस्ट को शेयर कर पैसे कमा सकते है. जब भी किसी को आपने फ़ोल्लोवर बढ़ाने होते है, तो वो अपनी केटेगरी में दूसरों के अकाउंट पर अपनी पोस्ट शेयर कराते है और इसके पैसे भी देते है.


    बायो में लिंक डाल कर


    इंस्टाग्राम भी हमे लिंक शेयर करने की सुविधा देता है, जहाँ से हम लोगो को किसी दूसरी वेबसाइट पर भेज सकते है. ये लिंक आपको आपकी बायो में डालना होता है.

    आप हर किसी ऐसे नेटवर्क से जुड़ सकते है जो एप डाउनलोड करने के पैसे देते है, और अपनी बायो में उस एप का डाउनलोड लिंक डाल कर पैसे कमा सकते है


    9  Typeing Se Paise Kaise Kamaye 


    अगर आपके पास एक लैपटॉप या डेस्कटॉप है, तो आप बहुत आसानी से टाइप करके पैसा कमा सकते हैं। टाइपिंग के अंदर कई प्रकार के कार्यों का उपयोग किया जाता है जैसे उपशीर्षक, डेटा प्रविष्टि, पीडीएफ से वर्ड, टाइपिंग, अनुवाद, संपादन आदि।


    आप इन नौकरियों को टाइपिंग जॉब के साथ कर सकते हैं। अगर आप अपना ब्लॉग नहीं बनाना चाहते हैं परंतु आप अच्छे से लिख सकते हैं, तो आप किसी के ब्लॉग के लिए भी टाइप कर सकते हैं।


    टाइपिंग प्रोजेक्ट्स को खोजने के लिए आप फ्रीलांसिंग साइट्स जैसे Fiverr, Upwork और Freelancer आदि पर विज़िट कर सकते हैं।


    यहां आप कैप्चा टाइप करके भी बहुत  पैसे कमा सकते हैं। आप इसके लिए Kolotibablo Site पर काम कर सकते हैं।


    फ्रीलांसिंग से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए अच्छी तरह से पढ़ें, फ्रीलांसिंग घर पर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है,


    बहुत से लोग हैं जो अपना काम किसी और से करवाना चाहते हैं, वे किसी भी काम के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर सर्च करते रहते हैं, इसके बजाय वे पैसे देते हैं, ऐसे में आप फ्रीलांसर का काम करना बंद कर सकते हैं, फ्रीलांस जॉब्स इसे आसानी से कर सकते हैं घर से


    10  Online Paid Survey Se Paise Kamaye 


    ये बहुत ही आसान और बहुत हीं सुरक्षित तरीका है ओनलाईन पैसे कमाने का. ये एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा बिना ज्यादा दिमाग लगाये आप पैसे कमा सकते है. बस आपको करना कुछ नही है जो कंपनी आपको काम देती है आपको उनके कुछ रुल पुरे करते हुए उस काम को अच्छे से पुरा करना होता है.


    दोस्तों आप सोच रहे होंगे की आखिर कोई भी कंपनी ऐसे ही किसी को कैसे इतने आसन काम के पैसे दे सकती है तो हक़ीक़त में ये ओनलाईन सर्वे को मुख्य रूप से सर्वेयस कंपनी चलाती है ये सर्वेयस कम्पनी प्रसिद्ध उत्पादों सेवाओ के बारे में इन्टरनेट यूज़र को उनके व्यू के लिए उन्हें पैसे देती है.


    लेकिन अगर आप ऐसी जगह पर रजिस्टर करते है तो आपको थोडा सावधान रहना होगा क्योकि ऐसी बहुत सी घटिया कंपनी और वेबसाईंट होती है जो की काम तो करवा लेती है. पर उन्हें कुछ भी पैसे नही देतीं है तो आपको उसके लिए सावधान रहना होगा.


    https://www.valuedopinions.co.in

    https://www.triaba.in/

    https://www.swagbucks.com/g/paid-surveys


    11  Youtube Se Paise Kaise Kamaye


    यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में आपमे से कई सारे लोग पहले से ही जानते होंगे। लेकिन अधिकतर लोगो को यूट्यूब से पैसे कमाने का केवल एक ही तरीका याद होगा जो हैं ऐडस के जरिये पैसे कमाना। यह तरीका बेहद ही आसान हैं। इसमे हमे Videos Upload करनी होती है और फिर उन पर Adsense Approve करना होता हैं। 


    हमे हमारे व्यू के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकिन Adsense Approve करवाने में कई बार काफी टाइम लग जाता है और अगर आपके व्यू कम आते हैं तो आप Adsense से अच्छे पैसे नहीं कमा पाओगे। आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी देने वाले हैं।


    यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को उसी तरीके के बारे में जानकारी है जो यूट्यूब खुद प्रोवाइड करता है


    अगर आपके चैनल पर USA जैसे बड़े देशों से व्यूज आते हैं तो आपको अच्छी कमाई मिल सकती है लेकिन भारत में तो यूट्यूब एड्स से मिलने वाले पैसे भी काफी कम होते हैं।


    12  Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye


    दोस्तों व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास ढेर सारे कांटेक्ट नंबर होना चाहिए आपके पास जितने ज्यादा कांटेक्ट नंबर होंगे उतना ही ज्यादा कमाई करने का चांस होगा


    और इसके साथ साथ आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर हूं


    दोस्तों व्हाट्सएप पर एक इंटरटेनमेंट का भी ग्रुप बनाएं जिसमें आप अपने सभी फ्रेंड को ऐड कर ले और अपने फ्रेंड से भी कहिए कि वह भी अपने फ्रेंड्स को ऐड करें दोस्तों आप अपने ग्रुप के बारे में facebook पर भी शेयर करें


    13  Real Estate Se Paise Kaise Kamaye


    ज़मीन को खरीदना बेचना बहुत पुराना और फायदेमंद काम है.

    कितने ही लोग इस तरीके से अमीर बने है.


    ज़मीन के बार में एक बात बोली जाती है की zamin के पैसे वक़्त के साथ बढ़ते ही बढ़ते है.


    ये काम दो तरीके से होता है.


    पहले की आप ज़मीन ख़रीदे और कुछ महीनो या सालो के लिए ऐसे ही पैसे बढ़ने के लिए छोड़ दे.


    दूसरा है जल्दी जल्दी ज़मीन खरीदते बेचते रहे, और दुसरो को ज़मीन ख़रीदवाँ कर बीच में कमीशन लेना


    14  Facebook Se Paise Kaise Kamaye


    आपने अभी तक फेसबुक पर कई पेज लिखे किये होंगे व आपको उनकी पोस्ट्स पसंद भी आती होगी जिसे आप लिखे, कमेंट या शेयर करते होंगे। इसके साथ ही आपने कई फेसबुक पेज की sponsored पोस्ट्स भी देखी होगी। दरअसल फेसबुक पेज इन्ही sponsored पोस्ट्स की सहायता से पैसे कमाते हैं।


    आप चाहे तो अपना एक फेसबुक पेज शुरू कर सकते है किन्तु इससे पहले आप अच्छे से सोच ले कि आप किस विषय पर अपना फेसबुक पेज शुरू करना पसंद करोगे


    यदि आपके पेज पर लाईक की बहुत अच्छी संख्या हो जाती है तो आप आप अपने पेज पर हर तरह के ब्रांड्स की sponsored पोस्ट्स डाल सकते हो जिनमे आपको PPV (Pay Per View) या PPC (Pay Per Click) के द्वारा पैसा मिलेगा। मतलब आपके पेज की sponsored पोस्ट्स को देखे जाने की संख्या या उस पर क्लिक किये जाने की संख्या के आधार पर आपको पैसे मिला ज़ाया करेंगे।


    15  Mobile se paise kaise kamaye 


    दोस्तों जरूरी नही की पैसा कमाने के लिए आपका पास महंगे लेपटोप या महंगा मोबाइल हो. अगर आपके पास एक नोर्मल स्मार्टमोबाईल है तो आप पैसे कमाने के तरीक़े निकाल सकते हो.


    ऐसे कई एप होते है जिन्हें इंस्टाल करके आप पैसे कमा सकते हो उनके लिए काम करके आप ओनलाईन पैसे कमाने का तरीक़ा ढूँढ सकते हो. चलिए अब आपको बताते है कुछ पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स जिन्हे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।


    Meesho App

    Mall 91

    Shein

    Roz Dhan

    Mi lifestyle marketing 

    Ysense app

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

     

    Delivered by FeedBurner