IRCTC Agent Kaise Bane । IRCTC Ticket Booking -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

IRCTC Agent Kaise Bane । IRCTC Ticket Booking

IRCTC Agent Kaise Bane ? IRCTC Ticket Booking ? घर बैठे कमाओ आरटीएसए से हज़ारों रूपये


IRCTC एजेंट कैसे बने ? IRCTC Agent Kaise Bane ?
आरटीएसए एजेंट बन कर पैसे कैसे कमायें ?


IRCTC Agent Kaise Bane । IRCTC Ticket Booking
IRCTC Agent Kaise Bane


आरटीएसए स्कीम मूल रूप से 1985 में लागू हुई थी। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC का रेलवे टिकट बनाने के लिए एजेंट बनना होता है। इन्हें रेलवे की भाषा में IRCTC यानी रेल ट्रेवल सर्विस एजेंट कहते हैं।

एजेंट को ट्रेन की टिकट बुक करने के बदले में कमीशन मिलता है। और  रेल ट्रेवल सर्विस एजेंट बनने के लिए 12th पास होना चाहिए। और कम से कम 25 हजार रुपए खर्च करने की क्षमता होनी चाहिए।

नमस्कार दोस्तो क्या आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हो ?

में आज आपको जानकारी दूँगा कि IRCTC एजेंट बन कर पैसे कैसे कमायें

दोस्तो आपने कभी ना कभी IRCTC एजेंट से टिकट बनवाया होगा

परंतु कभी अपने विचार किया है। IRCTC एजेंट बन कर कितना पैसा कमा सकते है। और IRCTC एजेंट कैसे बने

आज इस पोस्ट में आपको जानकारी दूँगा की IRCTC एजेंट कितना कमाते हैं। और IRCTC एजेंट कैसे बने

IRCTC Ticket Booking KI Jankari

IRCTC एजेंट कैसे बने ?


  • आपको IRCTC एजेंट बनने के लिए IRCTC WEBSITE पर फ़ार्म SUBMIT करना हैं।
  • फिर IRCTC पर फ़ार्म SUBMIT करने के बाद अपने DOCUMENT SUBMIT करने है।
  • अपना एप्लीकेशन मिलने के बाद आपका DOCUMENT और एड्रेस VERIFY किया जाता हैं।
  • VERIFICATION SUCCESS होने के बाद IRCTC से मंज़ूरी मिल जाती है। और आप IRCTC एजेंट बन जाते है।
  • आपको एक TRAINING KIT मिलती है। जिस से आप सिख सकते हो IRCTC WEBSITE पर काम कैसे करना है।

IRCTC एजेंट बनने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट

  • IRCTC एजेंट बनने के लिए ये DOCUMENT बहुत ज़रूरी है।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो
  • फ़ोन नम्बर
  • ईमेल एड्रेस
  • आपका IRCTC के साथ कोई भी ईमेल एड्रेस, फ़ोन नम्बर
  • पहले से LINK ना हो

IRCTC एजेंट बनने के लिए कितने पैसे लगते है ?



आपको IRCTC AGENT बनने के लिए आपको IRCTC के नाम से 30000 रुपये का DD बनवाना पड़ता है। जिसमें से 20000 रुपये आपको वापिस मिल जायगे, जब आपका IRCTC के साथ एग्रिमेंट पुरा हो जायगा या आप CANCEL करोगे।

और दोस्तों हर साल आपको IRCTC को 5000 रुपए एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज के रूप में देना होगा।

IRCTC एजेंट बन कर कितने पैसे कमा सकते है ?


आप IRCTC एजेंट बन कर कितने पैसे कमा सकते हो यह हम आपको बिलकुल सटीक नही बता सकते है। परंतु IRCTC एजेंट बनकर आप बहुत पैसे कमा लोगे बहुत से IRCTC एजेंट 40 से 50 हज़ार कमा लेतेहै।

AC टिकट वालों से 50 रुपये और स्लीपर टिकट पर आप 30 रूपये ज़्यादा ले सकते हो यही आपका कमिशन है। और इस से ज़्यादा कमिशन लेने पर आपका लाइसेंस कैंसिल हो सकता है।

इंडिया में बहुत ज़्यादा लोग ट्रेन में सफ़र करते हैं। और हर कोई टिकट के लिए और हर रेलवे रिजर्वेशन सेण्टर जाकर टाइम ख़राब नहीं करना चाहते है। जितने ज़्यादा लोग टिकट बूक करवातें है। उतने ज़्यादा आप पैसे कमाते हों।

IRCTC Se Ticket Book Kaise Kare

स्टेप 1: वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते है।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


स्टेप 2: लॉगिन खाता

IRCTC WEBSITE OPEN होने के बाद आपको MENU OPTION दिखेगा। IRCTC ACCOUNT LOGIN करने के लिए उस पर क्लिक करे अब यहाँ अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे

स्टेप 3: यात्रा का विवरण दर्ज करें

Sign In करने के बाद आपको “Plan My Journey” के नीचे “Select Favourite Journey List” होगी इसमें आपको Details भरनी है।

  • From Station – यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन का नाम लिखे।
  • To Station – जिस स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम लिखे।
  • Journey Date – यात्रा करने की तारीख लिखे।
  • Ticket Type – यहां पर E-Ticket ही रखे।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


  • सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
  • ई-टिकट आपको आपके फोन पर मैसेज के द्वारा और ईमेल आईडी पर मिलेगी। अगर आपके पास टी॰टी॰ आता है तो आप अपने मोबाइल में मैसेज दिखा सकते है।

स्टेप 4: ट्रेन का चयन करें

  • जैसे ही आप SUBMIT कर देंगे आपके सामने उस रूट पर जाने वाली गाड़ियों की लिस्‍ट आ जायेगी। कि :-
  • किस Train से आपको जाना है।
  • किस कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है। (एसी या स्लीपर )
  • कौन से कोटे में रिजर्वेशन करना है जैसे- जनरल कोटा, लेडीज कोटा या फिर VIP कोटा।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


स्टेप 5: यात्री विवरण दर्ज करें और अब बुक करें 

ट्रेन बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे। जिस समय आपको IRCTC Railway Ticket Bookings करनी है।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


  • Book Now पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको यात्री की कुछ जानकारियाँ भरनी होगी जैसे
  • यात्री का नाम
  • यात्री की उम्र
  • जेंडर (मेल या फीमेल)
  • वो बर्थ जो यात्री चाहता है।
  • 5 साल से कम के बच्चों के साथ यात्रा करने पर, बच्चे की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6: फ़ोन नंबर दर्ज करें

आपको नीचे फोन नंबर डालना है।जिस पर आपकी टिकट आएगी। सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले। उसके बाद अब Next पर क्लिक करे।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


स्टेप 7: भुगतान मोड का चयन करें

अब आपको Ticket की सारी जानकारी दिखाई देगी और पेमेंट मोड भी जैसे- क्रेडिट और डेबिट कार्ड से और भी कई OPTION है।

पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट करे।

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


तत्काल टिकट कैसे बूक करे ?

अगर आप IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करना चाहतें हो तो नीचे दिए स्टेप को FOLLOW करे जो की बहुत ही आसान है।

  • Log In IRCTC Website – आप IRCTC की वेबसाइट में लॉग इन करे।
  • Book 4 Passenger Tickets – आप एक PNR पर 4 तत्काल टिकट बुक कर सकते है।
  • Select Destination – आपको कहाँ जाना है आपकी यात्रा कहाँ पर खत्म होगी उस स्थान का नाम लिखे
  • Select Journey Date – आप यात्रा कब करेंगे वो तारीख सिलेक्ट करे
  • Click Submit Button – अब सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Select Quota Tatkal – इसमें अपना कोटा मतलब “Tatkal” सिलेक्ट करे।
  • Click Book Now – ट्रेन को बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।
  • Enter Details – आपसे जो जानकारी मांगी गई है उसे पुरा भरे।
  • Enter Captcha – ध्यान से Captcha कोड दर्ज करे।
  • Select Your Bank – भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड को चुने और बैंक सिलेक्ट करके भुगतान कर दे।

ये भी पढ़ें :-

IRCTC Ticket Booking KI Jankari
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner