Mi lifestyle Login तो नही किया ना ? पहले सच जान लो -->

फ़ॉलोअर

मंगलवार

Mi lifestyle Login तो नही किया ना ? पहले सच जान लो

Mi lifestyle Login - Mi Lifestyle Products


Mi Lifestyle Login: दोस्तों क्या आप  Mi Lifestyle Login करने जा रहे हो ? अगर अपका जवाब हाँ हैं तो ठहरिये। क्योंकि Mi Lifestyle Login करने से पहले Mi Lifestyle Company के बारे में जान लेना बहुत ज़रूरी हैं। क्या पता ऐसा हो की आप Mi Lifestyle Login तो कर लो उसके बाद आपको दिक्कत आयें, इसलिये किसी भी कम्पनी में लोगिन करना हो पहले उसके बारे में जाने हो सकता हैं की वह कम्पनी legal हो या ये भी हो सकता हैं की वह कम्पनी froud हों। इसी लिए हम आपके लिए Mi Lifestyle ID Login कैसे करते है। उसकी जानकारी ले कर आये हैं। जिसे पढ़ने के बाद आप सभी Mi Lifestyle Login कर सकते हों। बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है और उन्हें Mi lifestyle Login करने में दिक़्क़त होती है।


हम आपको इन आर्टिकल की जानकारी देंगे:-


  • Mi Lifestyle Login
  • Mi Lifestyle Login App
  • Mi Lifestyle Consumer Registration
  • Mi Lifestyle Consumer Registration
  • Mi Lifestyle Term and Condition


Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login

बहुत से लोगों को इनके बारे में जानकारी चाहिये थी इसी लिए हमने Mi lifestyle login से रिलेटेड सभी लोगिन की जानकारी आपको दी हैं क्योंकि आप लोगों को ये सब जानना ज़रूरी था। और हम ये भी कहना चाहेंगे की जब आप Mi lifestyle login Account बना लो तो उसका पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रहे। या कही लिख कर रख ले। नही तो आप Mi lifestyle Account Password भुल सकते हो। और आपको ऐसी दिक्कत ना आयें उसके लिए हमने आपके लियें 


Mi lifestyle Login ID Password को रीसेट करने की भी जानकारी दीं हैं। जिस के द्वारा आप Mi Lifestyle login id and password बना सकते हो जिस से आपको भविष्य में कोई दिक्कत ना आयें। अगर आप Mi lifestyle login करना चाहतें हो तो सबसे पहले आपको Mi lifestyle Registration Form को बहुत अच्छे से पढ़ कर भरना होगा तभी आप लोगिन कर पायेंगे और इसके लिए आपको Mi lifestyle Company Official Website www.milifestylemarketing.com पर जाना होगा।


Mi Lifestle Login


Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login

Step 1: सबसे पहले आपको Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited के Official Website पर विजित करे:- https://www.milifestylemarketing.com/


Step 2: अब आपको Mi Lifestyle Home Page पर Login Button पर क्लिक होगा।


Step 3: क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Mi Lifestyle Login Page खुल जायेगा।


Step 4: उसके बाद आपको Distributor ID और User Name भरना हैं।


Step 5: अब आपको नीचे दीये कालम में में अपना पासवर्ड भरना हैं।


Step 6: फिर आपको Verification Code में नीचे केपचा दिखाई देगा वह दर्ज करें।


Step 7: अब आपको Mi lifestyle Account login करने के लिए Continue Button पर क्लिक करना हैं। आपका mi lifestyle account login हो जायेगा।


Mi Lifestlye Marketing Consumer Registration


Mi Lifestyle Marketing Global में Register करने के लिए आपको बहुत अच्छे से हिंदी में जानकारी दी हैं। हर स्टेप कैसे करना है यह बहुत आसान तरीक़े से बताया गया हैं।


Step 1: सबसे पहले, Mi Lifestyle Global Private Limited के Official Website https://www.milifestylemarketing.com/ पर विजित करे 


Step 2: उसके बाद, आपको Home Page पर Mi Lifestyle login Button को क्लिक करना होगा।


Step 3: इसके बाद, आपको Mi Lifestyle Consumer Registration के पेज पर भेज दिया जाएगा।


Step 4: अगले पेज पर अब आप अपने आपको Consumer के रूप में रजिस्टर करें।


Step 5: इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर Registration Page खुल जाएगा। यहां पर आपको अपनी Personal Details भरनी होंगीं।


Step 6: Sponsor Name, एड्रेस, नाम, शहर, जेंडर, डी॰ओ॰बी॰, ई मेल और मोबाईल। नम्बर और पेन नम्बर को अच्छे से भरे


Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login

Step 7: अब आपको New Username और Password टाइप करना हैं।और एक बार फिर से Password दोबारा टाइप करें।


Step 8: अब आपको अपने बैंक की कुछ डीटेल भरनी हैं। जैसे Payee Number, Bank Name, Account Number, IFSC Code इन सब डीटेल को आप सही तरीक़े से भरे।


Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login

Step 9: अब आपको नीचे Nominee का कालम दिखाई देगा. दिए गए Nominee Detail में अपने  Nominee कीं सभी Details को भरना हैं। जैसे Nominee Naam, Relation, और उनकी Age क्या हैं ठीक तरीक़े से भरे



Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login


Step 10: नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और उनको अच्छे से पढ़ें अगर आपको mi lifestyle Term and condition समझ में ना आयें तो हमने सबसे आख़िरी में इसी पोस्ट में आपको हिंदी में समझाया हैं।


Step 11: Registration Process पुरा करने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें।


Mi lifestyle Login
Mi lifestyle Login

Step12: आपको कंपनी द्वारा Verified किया जाएगा और आपका Account एक दिन के अंदर या उस से पहले ही Active हो जाएगा।


Mi Lifestyle Marketing Distributor Registration


यदि आप एक Distributor के रूप में Mi Lifestyle Marketing से जुड़ना चाहते हों तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़ कर Mi Lifestyle Registration को पुरा करे।


Step 1: सबसे पहले, Mi Lifestyle Global Private Limited के Official website https://www.milifestylemarketing.com/ पर जाएं


Step 2: अब आपको होम पेज पर Signup Button को क्लिक करना हैं।


Step 3: इसके बाद आप Mi Lifestyle के Application Page पर पहुंच जाएंगे।


Step 4: फिर आप Mi Lifestyle Distributor के रूप में रजिस्टर करें फिर Option पर क्लिक करें।


Step 5: इसके बाद, रजिस्टरेशन पेज स्क्रीन पर दीखाई देगा। और आपको Distributor Details को भरना होगा।


Step 6: Sponsor Name, एड्रेस, नाम, शहर, जेंडर, डी॰ओ॰बी॰, ई मेल और मोबाईल। नम्बर और पेन नम्बर को अच्छे से भरे


Step 7: अब आपको New Username और Password को सही से भरना हैं। अब दूसरे कालम में फिर से Password भरना हैं।


Step 8: अब आपको बैंक की जानकारी भरनी हैं। जैसे Payee Number, Bank Name, Account Number, IFSC Code इन सब डीटेल को आप सही से भरे।


Step 9: दिए गए Nominee Detail अपने  Nominee कीं Details को भरे। Nominee Naam, Relation, और उनकी Age क्या हैं सही से भरे


Step 10: अब आप नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और और सब कुछ अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही box पर टिक करे


Step 11: केपचा कोड मतलब Verification Code सही से देख कर भरे।


Step 12: अब यह आख़िरी स्टेप हैं Registration Process को पुरा करने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें।


Step 13: अब आपको कंपनी द्वारा Verified किया जाएगा जिसके लिये आपका थोड़ा समय लग सकता हैं और Mi lifestyle Team के द्वारा अपका  Account एक दिन के अंदर Active हो जाएगा।


Mi Lifeste Forgot Login Password  – Reset Login Password


यदि आप अपना Mi Lifestyle Login password भूल गए हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और और अपने पासवर्ड को रीसेट करे तभी आप mi lifestyle id login कर सकते हो।


Step 1: सबसे पहले Mi Lifestyle Private Limited के Official website पर जाएं:- https://www.milifestylemarketing.com/ForgotPassword.aspx 


Step 2: अब आपको होम पेज पर login Button पर क्लिक करना होगा।


Step 3: आपकी स्क्रीन पर Mi Lifestyle Login पेज खुल जायेगा।


Step 4: इसके बाद आपको Forget Password पर क्लिक करना होगा।


Step 5: अब आप अपनी Distributor ID को भरे और आगे बटन पर क्लिक करें।


Step 6: अब आप Verification Code को बहुत अच्छे से देख कर भरे।


Step 7: Login password के लिए अपना Email inbox में जायें वहाँ पर देखें।


Step 8: और इस तरह दिए गए Password का प्रयोग करके Mi lifestyle login करें।


Mi Lifestyle Login App


Mi Lifestyle Login app प्लेस्टोर में उपलब्ध है आप वहाँ से Distributor और Consumer aap डाउनलोड कर सकते हैं और नये नयें Products को अच्छे से देख कर उसकी जांच कर सकते हैं और Mi lifestyle Product Marketing कर सकते हैं।


नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार आप Mi Lifestyle Login app Download कर सकते हों।


• सबसे पहले अपने Apple या Android Mobile पर Play store या app store को ओपन करें।


• अब आप Search Button पर Mi Lifestyle को सर्च करके देख सकते हैं।


• उसके बाद अपने मोबाईल पर ऐप डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल बटन पर टेप करें।


• New Users App के माध्यम से अपना Registration करा सकते हैं। Registration Process Mi Lifestyle Website से कोई अंतर नहीं है।


• एक बार Registration Process पूरी हो जाने के बाद, आप ऐप में login कर सकते हैं और Product को ब्राउज़ करना शुरू कर सकते हैं।


• मेरे जीवन शैली आयुर्वेदिक Product, वजन घटाने के Product, बवासीर के लिए Product, और बहुत कुछ सहित कई Product हैं।


Mi lifestyle Products


दोस्तों किसी भी कम्पनी की नींव उसके प्रोडक्ट्स ही होते हैं। अगर आप mi lifestyle login करके उसमें जुड़ना चाहतें हों तो पहले सोचे की जिस कम्पनी में हम जुड़ने जाँ रहें हैं। वह कैसी कम्पनी हैं। उसमें क्या भविष्य हो सकता हैं और उनके प्रोडक्ट सही भी हैं या नही, आपको सबसे पहले Mi lifestyle Products के बारे में जानकारी लेने के बाद उसके बारे में अच्छे से विचार विमर्श करके तभी Mi lifestyle login करना चाहिये नही बिना जानकारी को आपको कोई फ़ायदा नही होगा


अगर आपको Mi lifestyle Company के बारे में और उसके बारे में पुरी और सही जानकारी चाहिये तो नीचे क्लिक करे


Safe Shop Login Product details


आपकी सुविधा के लिए हमने आपको नीचे Mi lifestyle Products Pdf दी हैं। जिसमें आपको सभी प्रोडक्ट्स की अच्छे से जानकारी मिल जायेगी। फिर आप Mi lifestyle Login कर सकते हों।


Mi lifestyle Products
Mi lifestyleProducts
Mi lifestyle Products
Mi lifestyle Products
Mi lifestyle Products
Mi lifestyle Login

Mi lifestyle Company की सबसे अच्छी बात यह हैं की Mi Lifestyle Products ख़रीदने के बाद समस्या होने पर आप 30 दिन में कंपनी को प्रोडक्ट वापस दे सकते है।यह रिफंड आपको ट्रांजक्शन फीस की कटौती के बाद मिलेगा। और इसी लिए Mi lifestyle और कम्पनी से बहुत बेहतर हैं।


Mi Lifestyle Business Plan के फायदे व नुक्सान


इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं की अगर प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलर से कोई नही ख़रीदता है तो वे खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है. वरना 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में ट्रांजक्शन चार्ज कटेगा) का इस्तेमाल कर सकते है. ये इसका थोड़ा सा नुक़सान हैं की ट्रांजक्शन चार्ज कट जाता हैं। इस तरह Mi lifestyle का थोड़ा सा नुक़सान हैं।


Mi lifestyle Company के प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट ख़रीद पर पुरी आजादी है. और इसमें डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है. इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है.


परन्तु Mi lifestyle Company में जुड़ने का फैसला आपका अपना होना चाहिए. किसी के बहकावे में आ कर ना जुड़े। इसीलिये इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद आपको फैसला करना हैं की हम Mi lifestyle Login करके जुड़े या नही।


Mi lifestyle legal Documants


जिस भी कम्पनी से कभी भी जुड़े ध्यान रहे उसके Legal Document होने बहुत ज़रूरी होते हैं इस लिए Mi lifestyle Login करने से पहले Mi lifestyle legal Documants

को ध्यान से देखे और इनकी अच्छे से जाँच पड़ताल करे क्योंकि हम सिर्फ़ कंपनियो के बारे में जानकारी देते हैं उनके जुड़ने के लिए कभी नही कहते तो आपको फ़ैसला करना हैं की Mi lifestyle Login करे या ना करे।


Mi lifestyle legal Documents
Mi lifestyle Legal documents

Mi lifestyle Legal Documents
Mi lifestyle Legal Documents


Mi Lifestyle Term and Condition


Mi lifestyle Term and Condition
Mi lifestyle Term and Condition

एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत रजिस्टर एक कंपनी हैं। और चेन्नई में इसका पंजीकृत कार्यालय है, जिसे इसके बाद "कंपनी "एमआई लाइफस्टाइल" के रूप में पुरे देश में जानी जाती है, कंपनी काम करती है व्हाइट गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कॉस्मेटिक्स, एफएमसीजी, हेल्थ प्रोडक्ट्स आदि जैसे विभिन्न उत्पादों की डायरेक्ट सेलिंग के व्यवसाय में, कंपनी विशेष रूप से वेबसाइट का उपयोग उत्पादों के की जानकारी, मार्केटिंग करने के लिये, बिजनेस को मॉनिटरिंग करने के लिये, करती है। कंपनी और उसके उत्पादों के बारे में जागरूकता पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मतलब के सभी लोग जो इनसे जुड़े हैं वही सभी लोगों को समझाते हैं।


कंपनी उत्पादों के बनाने और बिक्री के लिए देश भर में वितरकों की नियुक्ति करती है। इच्छुक व्यक्ति/बॉडी कॉरपोरेट्स गुणवत्ता और सेवाओं से संतुष्ट होने पर उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं, वे कंपनी के एक अलग अलग वितरक (इसके बाद "वितरक" के रूप में संदर्भित हो सकते हैं) बन सकते हैं, यदि वे इसके लिए आवेदन करके चाहते हैं। वे ज़रूरी दस्तावेज़ो को जमा कराये और कम्पनी की नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा। Mi Lifestyle कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लेता है और ग्राहक/पंजीकृत वितरक के रूप में नामांकित होने के लिए बिल्कुल मुफ़्त और आसान है। 


आवेदन पत्र भरने से पहले, इच्छुक व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन ऑर्डर देने के दौरान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में लिखी नियमों और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लें और ऐसे नियमों और शर्तों के अधीन अपने हस्ताक्षर निम्नलिखित द्वारा संलग्न करें। इसमें लिखी नियमों और शर्तों की स्वीकृति के रूप एक कॉलम दिया गया हैं। उस कालम को टिक करे।


परिभाषाएं


इन उपहारों में प्रयुक्त निम्नलिखित शब्दों का अर्थ नीचे परिभाषित किया जाएगा; 


ए। कंपनी – मतलब Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड। 


बी। उपभोक्ता - उपभोक्ता का अर्थ है और इसमें ऐसे व्यक्ति/निकाय कॉर्पोरेट (साझेदारी फर्म सहित) शामिल हैं जो कंपनी से उत्पाद खरीदते हैं। 


सी। स्वतंत्र वितरक - स्वतंत्र वितरक व्यक्तिगत व्यक्ति / निकाय कॉर्पोरेट (कंपनी / पार्टनर शिप फर्म, मालिकाना चिंता सहित) है, जो भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार अनुबंध में प्रवेश करने के लिए सक्षम है, बशर्ते ऐसे इच्छुक व्यक्ति ने कंपनी से उत्पाद खरीदे हैं और चुना है व्यापार के अवसर में भाग लें। 


डी। वह - कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करने वाले पुरुष, महिला और बॉडी कॉरपोरेट, पार्टनरशिप फर्म का मतलब होगा और इसमें शामिल होगा। 


इ। उत्पाद - इसका मतलब कंपनी द्वारा समय-समय पर विपणन किए गए सभी उत्पादों से होगा। 


एफ। निर्माता - समय-समय पर कंपनी द्वारा विपणन और बेचे जाने वाले उत्पादों के निर्माता शामिल हैं। 


जी। एमआरपी - इसका मतलब है और उत्पादों में संलग्न मूल्य टैग पर मुद्रित अधिकतम खुदरा मूल्य शामिल है। 


एच। सुविधा शुल्क - सुविधा शुल्क वह राशि/आय है जो एक स्वतंत्र वितरक कंपनी के उत्पादों के विपणन/संदर्भित करके अर्जित कर सकता है। 


जे। विशिष्ट आईडी - का अर्थ है कंपनी द्वारा उपभोक्ता/स्वतंत्र वितरक को जारी की गई विशिष्ट पहचान संख्या और स्वतंत्र वितरक को कंपनी के उत्पादों के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप की मांग करने वाले उसके आवेदन की स्वीकृति के प्रतीक के रूप में जारी की जाती है। 


क। पासवर्ड - पासवर्ड का अर्थ है, प्रत्येक उपभोक्ता/स्वतंत्र वितरक को कंपनी की वेबसाइट पर लॉग ऑन करने की अनुमति देने के लिए आवंटित अद्वितीय कोड।


 I. वेबसाइट का मतलब कंपनी की वेबसाइट www.milifestylemarketing.com, www.indiashoppe.com या कंपनी के आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से संचार की गई कोई आधिकारिक वेबसाइट (मोबाइल ऐप के माध्यम से) है। एमआई लाइफस्टाइल ने अपने भीतर व्यावसायिक ब्रांड विकसित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक अपने आप में एक अलग व्यावसायिक पहचान है - एमआई लाइफस्टाइल - डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस ऑपर्च्युनिटी (www.milifestylemarketing.com) इंडिया शॉप - उत्पाद विकास, खुदरा बिक्री और वितरण (www.indiashoppe.com)


नियुक्ति और समझ


ए। कंपनी आवेदन की जांच और सत्यापन पर आवेदक को कंपनी द्वारा विपणन किए गए उत्पादों के लिए "स्वतंत्र वितरक" के रूप में मान सकती है। स्वतंत्र वितरक ऐसी मान्यता के बाद निम्नलिखित विशेषाधिकारों का आनंद लेंगे।

 

i. उत्पादों के विपणन के लिए कोई क्षेत्रीय प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सीमित है भारत में। 


ii. कंपनी स्वतंत्र वितरक के बिक्री खाते को बनाए रखेगी और उनकी वेबसाइट के माध्यम से देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। 


iii. उनके संबंधित व्यवसाय खाते को देखने की सुविधा के लिए एक विशिष्ट आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।


iv.  कोई नहीं होगा विशिष्ट लक्ष्य; हालांकि आय स्वतंत्र वितरक द्वारा स्वयं या टीम के माध्यम से निर्धारित बिक्री की मात्रा के अनुपात में होगी। 


v. वितरक को बिना किसी जमा के विशेषाधिकार प्राप्त उपभोक्ता के रूप में सम्मानित किया जा सकता है, लेकिन शर्तों और अन्य शर्तों को स्वीकार करने के अधीन। 


vi. डिस्ट्रीब्यूटरशिप संभावित कमाई की संभावनाओं के संदर्भ में कंपनी से किसी प्रतिबद्धता/या वादे के बिना प्रदान की जाती है। स्वतंत्र वितरक, जहां कहीं भी नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए कहता है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन के माध्यम से पुष्टि करने और पुष्टि करने के लिए टिक मार्क के माध्यम से अपना हस्ताक्षर संलग्न करने पर, वितरक को स्वतंत्र वितरक के रूप में स्वीकार किया जाता है और इसके द्वारा अनुबंधों के रूप में माना जाएगा कि वह स्पष्ट रूप से व्यवसाय के अवसर, विपणन कार्यक्रम, क्षतिपूर्ति योजना, इसकी सीमाओं और शर्तों को समझ गया है और, वह किसी भी प्रतिनिधित्व या वादों पर भरोसा नहीं कर रहा है जो इस नियम और शर्तों या अन्य आधिकारिक रूप से मुद्रित या प्रकाशित सामग्री में निर्धारित नहीं है। 


कंपनी।


ii. एक स्वतंत्र निकाय के रूप में कार्य करेगा और किसी भी प्रकृति की कंपनी पर कोई दायित्व/दायित्व पैदा करने के लिए कोई दुर्व्यवहार या दुर्भावना नहीं करेगा। 


iii. एक स्वतंत्र वितरक कंपनी या उसके सेवा प्रदाताओं का एजेंट/कर्मचारी या कोई अन्य कानूनी प्रतिनिधि नहीं है।


iv. उन्होंने वयस्कता की आयु प्राप्त कर ली है और "भारतीय अनुबंध अधिनियम" में प्रदान किए गए अनुबंध में प्रवेश करने के लिए सक्षम हैं। कंपनी द्वारा आवश्यक होने पर इसके आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत किए जाएंगे। 


v. स्वतंत्र वितरक इसके द्वारा उत्पादों को खरीदने के लिए उनके द्वारा पेश किए गए किसी भी नए उपभोक्ता से नकद स्वीकार नहीं करने और अपनी टीम के सदस्यों को किसी भी खरीदार या अन्य वितरकों से नकद स्वीकार करने से हतोत्साहित करने का वचन देता है।


III. सामान्य नियम


I. कंपनी किसी भी परिस्थिति में उत्पाद की बिक्री के लिए नकद भुगतान स्वीकार नहीं करेगी। द्वितीय. कंपनी संग्रहण/वितरण सेवाओं के लिए किसी तीसरे पक्ष को नियुक्त कर सकती है। 


|| इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर को समय-समय पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस तरह की अपॉइंटमेंट जानने और उनके आउटलेट्स में वॉक इन करने और भुगतान करने और उनसे एक वैध रसीद और उत्पाद लेने जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने की आवश्यकता होती है। 


III. उत्पादों को हमारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है और "एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड" के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भुगतान, चेन्नई में देय, हमारे अधिकृत आउटलेट पर भेजा / जमा किया जाना है, जिसके खिलाफ उत्पाद का आदेश दिया गया है क्रेता/अधिकृत व्यक्ति को सुपुर्द किया जाएगा। यदि भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान गेटवे प्रक्रिया का उपयोग करके या टर्मिनल स्वाइपिंग मशीन के माध्यम से किया गया है, तो उत्पाद की डिलीवरी के समय उसी की या सामने की ओर की फोटो कॉपी आईडी प्रूफ के साथ प्रस्तुत करनी होगी, क्रेता द्वारा या तो डिलीवरी आउटलेट से उत्पाद एकत्र करते समय या क्रेता के वितरण पते पर उत्पाद वितरित करते समय। उत्पाद को ई-वॉलेट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। 


iv. ऑनलाइन ऑर्डर करने या भुगतान करने से पहले सभी उपभोक्ताओं/स्वतंत्र वितरकों को सलाह दी जाती है कि वे हमारे स्थानों पर डेमो/डिस्प्ले के लिए उपलब्ध उत्पादों को भौतिक रूप से देखें और महसूस करें, जैसे कि कंपनी की वेबसाइट/मुद्रित सामग्री या किसी अन्य माध्यम से दिखाए गए चित्र। कंपनी द्वारा केवल संदर्भ के लिए है और वास्तविक उत्पाद भिन्न हो सकते हैं। 


v. एमआई लाइफस्टाइल की व्यवसाय योजना में भाग लेना न तो अनिवार्य है और न ही अनिवार्य है और जो खरीदार व्यवसाय में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान "निःशुल्क और वैकल्पिक व्यवसाय विकल्प" बॉक्स को चेक करके ऐसा करने का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, आप, प्रत्यक्ष / नामांकनकर्ता विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है (जिसके बिना उत्पादों को खरीदा नहीं जा सकता क्योंकि ऐसी कंपनी खरीदार को कंपनी, उत्पादों, नीतियों आदि के बारे में समझने के लिए हर संभव कदम उठाती है, और यह भी सुनिश्चित करती है कि खरीदार ठीक से है एमआई लाइफस्टाइल उत्पादों को खरीदने के लिए या एमआई लाइफस्टाइल बिजनेस ऑपर्च्युनिटी में प्रवेश करने से पहले निर्देशित) और ऐसे खरीदार को "उपभोक्ता" कहा जाएगा। 


vi. स्वतंत्र वितरक 'ग्राहक पंजीकरण प्रक्रिया' के माध्यम से नए ग्राहकों को संदर्भित कर सकते हैं। हालांकि, ये ग्राहक मौजूद नहीं होंगे व्यापार अवसर प्रणाली (वंशावली/वितरक) नेटवर्क। ग्राहक दिए गए एमआरपी मूल्य पर अपनी पसंद के उत्पाद खरीदेंगे; संबंधित बीवी को उनके स्वयं के बीवी के रूप में हिसाब किया जाएगा वितरक का परिचय उपभोक्ता कंपनी से किसी भी सुविधा आय या मौद्रिक लाभ का हकदार नहीं है, लेकिन एक उपभोक्ता के रूप में उनके पास सभी अधिकार होंगे और एक पंजीकृत उपभोक्ता होने के नाते विशेषाधिकार होंगे। 


vii. एक उपभोक्ता जिसने एमआई लाइफस्टाइल से उत्पादों को खरीदा है, वह व्यापार के अवसर में मुफ्त में शामिल होने का विकल्प चुन सकता है, जिसे वह अपने बिजनेस सेंटर लॉगिन से पुष्टि करके ऐसा कर सकता है (जहां पहुंच 30 दिनों के लिए प्रदान की जाएगी, जिसके भीतर उन्हें आवश्यकता होगी पुष्टि करें और उसके बाद उसे अपने व्यापार केंद्र को फिर से सक्रिय करने के लिए अपनी सभी खरीद जानकारी के साथ कंपनी के ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क करने की आवश्यकता है, ताकि यह समझ सके कि उपभोक्ता को कंपनी में प्रवेश करने से पहले कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी मिली है या नहीं। एक व्यापार अवसर)। 


viii. स्वतंत्र वितरक कंपनी द्वारा समय-समय पर तैयार किए गए पात्रता मानदंडों के अधीन, उसके द्वारा किए गए उत्पादों / व्यवसाय की बिक्री की मात्रा के अनुसार सुविधा शुल्क या आय के लिए पात्र होगा। कंपनी केवल कंपनी का "वितरक" बनने के कारण वितरक को किसी भी सुविधा शुल्क या आय की गारंटी/आश्वासन नहीं देती है। 


ix. वितरक को कंपनी के साथ अपने सभी लेन-देन और पत्राचार में विशिष्ट आईडी का उल्लेख करना होगा। एक बार चुनी गई विशिष्ट आईडी को किसी भी समय बदला नहीं जा सकता है। 


x. यूनिक आईडी और बुनियादी जानकारी के बिना किसी भी संचार पर विचार नहीं किया जाएगा, यदि वह ऑनलाइन लॉग इन करने के अलावा कंपनी से संपर्क कर रहा है। वेबसाइट पर लॉग इन करने से पहले वितरक आईडी को ठीक से सुरक्षित रखेगा। 


xi. भुगतान करते समय प्रचलित मानदंडों के अनुसार कंपनी द्वारा टीडीएस और किसी भी अन्य लागू शुल्क की कटौती की जाएगी। 


xii. वे डिस्ट्रीब्यूटर्स जो पिछले 12 महीने से अपनी न्यूनतम मासिक खरीद दायित्व को प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उक्त डिस्ट्रीब्यूटरशिप को समाप्त/अवरुद्ध कर दिया जाएगा। 


xiii. स्वतंत्र वितरक कंपनी द्वारा बनाई गई नीतियों, प्रक्रियाओं, नियमों और विनियमों का पालन करने का वचन देता है। 


xiv. वितरक कंपनी और उसके सह-वितरक के प्रति वफादार होगा और कंपनी की अखंडता और मर्यादा को बनाए रखेगा और अन्य वितरकों और अन्य ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा। वितरक समझता है कि, कंपनी वितरक बनने के लिए उसके आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र होगी। 


xv. एक्सवी कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के नियमों और शर्तों, उत्पादों, योजनाओं, व्यापार और नीतियों को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है। इस तरह का नोटिस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित किया जा सकता है, और ऐसा कोई भी संशोधन / संशोधन लागू होगा और ऐसे प्रकाशन की तारीख से वितरक पर बाध्यकारी होगा। 


xvi. कंपनी कोई सदस्यता शुल्क या पंजीकरण शुल्क नहीं लेती है।


कीमतें / भुगतान


ए। अद्यतन उत्पाद और उनकी मूल्य सूची कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और भुगतान की जाने वाली राशि (वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण/सुविधाओं से पूर्ण संतुष्टि के बाद ही और यदि संभव हो, तो खरीदार द्वारा उत्पाद का भौतिक सत्यापन किया जा सकता है) हमारे अधिकृत आउटलेट पर जाकर) "एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड" के पक्ष में बैंक डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से "चेन्नई" पर देय या ऑर्डर देते समय ऑनलाइन भुगतान गेटवे या स्वाइपिंग मशीन विकल्प या ई-वॉलेट के माध्यम से। 


बी। यह पारस्परिक रूप से सहमत है पार्टियों के बीच कि उपभोक्ता/स्वतंत्र वितरक उत्पाद पैकेज के बारे में संतुष्ट होने पर यह सुनिश्चित करता है कि ऐसे उत्पाद की राशि ऑनलाइन ऑर्डर करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर कंपनी की शाखा/अधिकृत आउटलेट तक पहुंच जानी चाहिए। यदि उत्पाद खरीदार ऐसा करने में विफल रहता है कंपनी को उपरोक्त 30 दिनों की अवधि के भीतर भुगतान, यह कंपनी के विवेक पर निर्भर है कि या तो पिछले मानदंडों पर भुगतान स्वीकार किया जाए उस समय बीमार होना या यह समझौता समाप्त हो गया है और इसे शून्य और शून्य माना जाएगा। 


सी। यहां दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक रूप से सहमति हुई है कि कंपनी भविष्य में इस समझौते के तहत देय उत्पाद लागत की मात्रा को बदलने/संशोधित करने के लिए स्वतंत्र है या कंपनी द्वारा निर्धारित की जाने वाली अतिरिक्त लागत पर अतिरिक्त उत्पाद/सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वतंत्र है। 


डी। कंपनी भुगतान की प्राप्ति की तारीख से 30 दिनों की मनी बैक गारंटी प्रदान करती है, उत्पाद से असंतुष्ट होने की स्थिति में, बशर्ते कि यह अप्रयुक्त स्थिति में और रिटर्न पॉलिसी के अनुसार हो। 


इ। उत्पाद की दरें और विनिर्देश भी परिवर्तन के अधीन हैं और समय-समय पर भिन्न हो सकते हैं। 


एफ। वेबसाइट में दिए गए वेब लिंक, पेमेंट गेटवे, टाइपोग्राफिकल त्रुटियों आदि में किसी भी तकनीकी त्रुटि के कारण होने वाली किसी भी हानि या क्षति के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।


निषेध


वितरक को किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन फ़ोरम पर किसी भी उत्पाद को सूचीबद्ध करने, विपणन करने, विज्ञापन करने, प्रचार करने, चर्चा करने या बेचने पर प्रतिबंध है, जो बिक्री के एक मोड के रूप में नीलामी की पेशकश करता है। पूर्ण विवरण के लिए कृपया हमारी वितरक नीतियों और प्रक्रियाओं की आचार संहिता देखें। 


ii. एक बार डिस्ट्रीब्यूटरशिप समाप्त हो जाने के बाद, वह कंपनी के किसी भी परिसर/बैठक के स्थान में प्रवेश नहीं कर सकता है और उसका सुविधा शुल्क/उसका नाम हटा दिया जाएगा और वह तुरंत आगे कोई शुल्क प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा। 


iii. वितरक एतद्द्वारा कंपनी से उत्पाद खरीदने या कंपनी के वितरक बनने के लिए किसी भी झूठे बयान/वादे के साथ किसी भी व्यक्ति को मजबूर या प्रेरित या गुमराह नहीं करने का वचन देता है।


कर्तव्य और गोपनीयता


पार्टियों को कंपनी की जानकारी के संबंध में गोपनीयता बनाए रखना चाहिए, जिसमें कंपनी की नीतियां, उत्पाद विवरण, सुविधा शुल्क आदि शामिल हैं, लेकिन सीमित नहीं है, उत्पादों की बिक्री को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सीमा को छोड़कर;


विशेष स्थिति


यहां बताई गई या प्रदान की गई किसी भी बात के बावजूद, कंपनी किसी भी तरीके से नियमों और शर्तों को संशोधित करने, बदलने या बदलने का अधिकार सुरक्षित रखती है और आधिकारिक वेबसाइट या अन्य मोड के माध्यम से सूचित किया जाएगा जैसा कि कंपनी उचित और उचित समझ सकती है। इस तरह के संशोधन पर कोई मतभेद होने पर कंपनी को इस तरह के संशोधन की तारीख से 7 दिनों के भीतर लिखित रूप में सूचित/सूचित किया जाएगा। ऐसी निर्धारित अवधि के भीतर लिखित आपत्ति, यदि कोई हो, की प्राप्ति के अभाव में, समझौते में ऐसे सभी संशोधनों को सहमति से किया गया माना जाएगा और उसके बाद किसी भी आपत्ति/अंतर को बिना शर्त माफ/समर्पण के रूप में माना जाएगा।


टर्मिनेशन


कंपनी किसी भी कारण से डिस्ट्रीब्यूटरशिप को समाप्त करने के अपने अधिकार सुरक्षित रखती है, जो यहां निर्धारित शर्तों के उल्लंघन तक सीमित नहीं है।


अप्रत्याशित घटना


कंपनी अपने दायित्वों को निभाने में किसी भी विफलता के लिए उत्तरदायी नहीं होगी, जहां ऐसी विफलता प्रकृति के अधिनियमों (आग, बाढ़, भूकंप, तूफान, तूफान या अन्य प्राकृतिक आपदा सहित), युद्ध, आक्रमण, विदेशी दुश्मनों के कार्य, शत्रुता के कारण हुई है। (चाहे युद्ध घोषित हो या नहीं), गृहयुद्ध, विद्रोह, क्रांति, विद्रोह, सैन्य या सत्ता हथियाना या जब्त करना, आतंकवादी गतिविधियाँ, राष्ट्रीयकरण, सरकारी मंजूरी, रुकावट, प्रतिबंध, श्रम विवाद, हड़ताल, तालाबंदी या रुकावट या बिजली की विफलता।


संसाधन और कानूनी प्रयोज्यता


पूर्वगामी पैराग्राफों में निर्धारित नियम और शर्तें भारत में लागू कानूनों के अनुसार शासित होंगी। विवाद, यदि कोई हो, चेन्नई में न्यायालयों के अनन्य क्षेत्राधिकार के अधीन होंगे। 


यदि इन उपहारों से या इनके संबंध में कोई विवाद या मतभेद उत्पन्न होता है, तो उसे कंपनी द्वारा नियुक्त एकमात्र मध्यस्थ के पास भेजा जाएगा। इस तरह की घटना में मध्यस्थता "मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996" के अनुसार समय-समय पर संशोधित किया जाएगा। ऐसे मध्यस्थता का स्थान चेन्नई होगा और भाषा अंग्रेजी होगी। घोषणा/पुष्टि सत्यनिष्ठा से निम्नलिखित की पुष्टि और घोषणा करता है: 


1. कि मैंने कंपनी के 'स्वतंत्र वितरक' के लिए नियम और शर्तों को पढ़ और समझ लिया है। 


2. मैंने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, मुद्रित सामग्री, ब्रोशर और इसके बारे में आश्वस्त किया है। व्यवसाय और मैंने अपनी मर्जी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया है। 


3. मैं घोषणा करता हूं कि मुझे कंपनी या उसके वितरकों द्वारा मेरे द्वारा किए गए उत्पाद की खरीद के कारण किसी भी आय के बारे में कोई आश्वासन या वादा नहीं दिया गया है। हालांकि मुझे यह समझा गया है कि मैं शर्तों के अनुसार मेरे द्वारा किए गए व्यवसाय की मात्रा के आधार पर आय/सुविधा शुल्क के लिए पात्र होऊंगा और कंपनी किसी भी समय व्यवसाय योजना को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखती है। 


4 किसी को गुमराह करने या प्रेरित करने के लिए मैं किसी को गुमराह नहीं करूंगा और उन्हें कंपनी में शामिल होने के लिए वितरक बनने के लिए नियम और शर्तों से अवगत कराऊंगा। 


5 आवेदन पत्र के साथ और जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, उपभोक्ता के रूप में उत्पाद खरीदने/डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यवसाय करने के लिए सहमत होने के लिए। 


6. मैं कंपनी के नियमों और शर्तों के अनुसार सभी विवादों को मध्यस्थता के लिए प्रस्तुत करने के लिए सहमत हूं।

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner