Nexmoney App Kya Hai - Nexmoney Business Plan in Hindi -->

फ़ॉलोअर

मंगलवार

Nexmoney App Kya Hai - Nexmoney Business Plan in Hindi

Nexmoney Kya Hai


NexMoney App एक Multi level Marketing Company हैं। Nexmoney ने इंडिया में मोबाइल और डाटा रिचार्ज करने के लिये एक आसान तरीका बनाया है। और नेक्समनी एप्प एक b2b बिजनेस है जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। और इस से ओनलाईंन शॉपिंग भी कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको पेटीएम की तरह बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं और ओनलाईंन शॉपिंग की बात करें तो इससे इंडिया की बेस्ट 25 कम्पनियाँ जुड़ी हुई है जैसे Flipkart, Amazon, Jabong, Myntra, Paytm Mall जैसी बहुत सारी online shopping website आपको मिल जाती है जिससे आप अपना मनपसंद चीजें माँगा सकते है। इस पोस्ट जो पढ़ने के बाद आपको Nexmoney Kya hai की पुरी जानकारी मिल जायेगी।


Nexmoney


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम NexMoney Plan in Hindi क्या है और NexMoney Se Paise Kaise Kamaye और NexMoney को क्यों ज्वाइन करना चाहिये। इन सभी की जानकारी देने वाले हैं। हम आपको Nexmoney के बारे में पुरी और सही जानकारी देंगे। जिसके कारण यह पोस्ट थोड़ी लंबी ज़रूर होगी लेकिन अगर आप Nexmoney से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में जो भी जानकारी हैं वह आपके बहुत काम आने वाली हैं। Nexmoney के बारे में इतनी जानकारी आपको कही नही मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं और NexMoney के बारे में जान लेते हैं।

NexMoney एक ऐप है जिसकी मदद से आप लाखों करोड़ों तो नही पर बहुत रुपए कमा सकते हों। और आज मैं इसी Nexmoney App के बारे में आपको पूरी और सही जानकारी देने वाला हूँ। इसकी हिस्ट्री से लेकर पैसे कमाने तक का सफ़र आपका कैसे हो सकता हैं इसके बारे में समझायगे


Nexmoney App Kya Hai - Nexmoney Business Plan in Hindi

People Also Read now

IRCTC एजेंट कैसे बने । ई टिकट बूक़ कैसे करे


Nexmoney App


दा नेक्स मनी इन्वेंटिव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड" कंपनी का ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है और यह भारत सरकार से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी के पास सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है 11 दिसंबर 2013 में लांच किया गया था और जनवरी 2017 में इसे पूरे भारत में लॉन्च कर दिया गया NexMoney app के सीएमडी मिस्टर अभिषेक कुमार बर्मन है इनको गूगल की तरफ़ से सबसे यंग चेयरमैन की लिस्ट में रखा है। और Nexmoney को बेस्ट सेलिंग अवार्ड दिया गया हैं। अगर आप इनके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इनकी अधिकारिक वेबसाईट पर भी विजित कर सकते हैं।


Nexmoney plan in hindi


दोस्तों आपको Nexmoney Plan के साथ जुड़ने के लिए आपको Nexmoney plan की मेम्बरशिप लेनी होगी जिसके लिए आपको 1500 रुपए और 18% जी॰एस॰टी॰ जो 270 होती है वह देने होंगे यानि की आपको कुल मिलाकर 1770 रुपये का भुगतान करना होगा जो की सिर्फ़ एक बार देना हैं और ज़िन्दगी भर आप इसके मेम्बर बने रहेंगे। तो आइए दोस्तों अब हम आपको इसके प्रीमियम कस्टमर बनने से क्या फ़ायदा हो सकता हैं। उसकी जानकारी इस Nexmoney Plan in hindi में देंगे।


अगर आप Nexmoney Company के प्रीमियम कस्टमर बन जाते हैं तो आपको १५०० रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते है जिनका प्रयोग आप बुकिंग, रिचार्ज, शॉपिंग और भी बहुत जगह दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप Paytm App प्रयोग करते हो, मतलब की आप को डिस्काउंट दिया जाता है उसमें से आप इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इसका प्रीमियम कस्टमर बनने पर कुछ प्रतिशत की छूट जाती है जो कि आपके लिए फायदे का सौदा है.


Nexmoney App Se Paise Kaise Kamaye


NexMoney app से पैसे कमाने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नही करना हैं सिर्फ़ Nexmoney app को दोस्तों के पास रेफेर करना होता हैं मतलब जैसे ही आप Nexmoney app को ज्वाइन करते हो तो उसके अंदर आपको एक  रेफेर करने के लिये लिंक मिलेगा और उस लिंक को ही आप शेयर करके आप इसे रेफेर करोगे और इसके कुछ लेवल होते हैं और हर मेंबर जोड़ने पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है जैसे:-


Nexmoney App Se Paise Kaise Kamaye


Nexmoney app लिंक अपने रेफ़र किया तो और उस लिंक से किसी ने जोईंन कर लिया तो आपको पैसे मिलते हैं। जीतने मेंबर आप बनाते जाओगे उतने ही ज़्यादा आपके पैसे आयेंगे। तो आइए आपको इन सभी लेवल के बारे में जानकारी देते हैं और आपको कितना पैसा मिल सकता है इसके बारे में भी आपको अच्छे से समझाते हैं।


Nexmoney Referral income Plan


दोस्तों पहले लेवल में आपको हर रेफर पर ३०० रूपये दिए जाते हैं.


Commission details up to 10 LEVEL (10 लेवल तक इनकम मिलती है जो इस तरह है):


  • LEVEL: 1 - 300 Rs
  • LEVEL: 2 - 30 Rs
  • LEVEL: 3 - 45 Rs
  • LEVEL: 4 - 60 Rs
  • LEVEL: 5 - 75 Rs
  • LEVEL: 6 - 90 Rs
  • LEVEL: 7 - 105 Rs
  • LEVEL: 8 - 120 Rs
  • LEVEL: 9 - 135 Rs
  • LEVEL: 10 -150 Rs

Nexmoney Referral income Plan को अच्छी तरह समझने के लिए आप ध्यान दीजिये की जब आप अपने ID से 5 लोगो को ज्वाइन करवाते है तो आपको हर जवाईंन पर Nexmoney कंपनी आपको 274 रुपये देती है और आप Level-1 तक पहुँच जाते हो। और जब वो 5 लोग 5-5 लोगो को ज्वाइन करवाते है तो आप level-2 तक पहुँच जाते हों। और अगर आपकी टीम हो जाती है 25 लोगो की तो आपकी इनकम 750 रुपये की हो जाती है।


आप निचे दिए गए लेवल के हिसाब से समझ सकते है की  Nexmoney Plan जोईंन करने से आप कितना कमा सकते है।


1st Level - 5 x 300 = Rs. 1500


2nd Level - 25 x 30 = Rs. 750


3rd Level - 125 x 45 = Rs. 5,625


4th Level - 625 x 60 = Rs. 37,500


5th Level - 3125 x 75 = Rs. 2,34,375


6th Level - 15625 x 90 = Rs. 14,06,250

7th Level - 78125 x 105 = Rs. 82,03,125

8th Level - 390625 x 120 Rs. 4, 68,75,000

9th Level - 1953125 x 135 = Rs. 26,36,71,875

10th Level - 9765625 x 150 = Rs. 146,48,43,750.


Nexmoney Referral income Plan

Nexmoney Referral income Plan


यह हिसाब हर मेंबर द्वारा 5 लोगों को जोईन कराने की हैं, लेकिन आप यहाँ चाहे तो अनलिमिटेड मेम्बेर्स जोइन कर सकते हैं। और अपनी इंकम बढ़ा सकते हैं।


People Also Read now

Crorepati kaise bane - Crorepati banne ka Tarika


Nexmoney Registration Income


दोस्तों जब आप अपने किसी अपलाईन का रेफ़रल यूजर ID का प्रयोग कर के पहली बार साईंनउप करते है और अपनी ID को 1770 रुपये से अपग्रेड करके prime membership लेते है तो आपके Reward Point Wallet में तुरंत Rs.1500 का रिवॉर्ड पोईंट के रूप में मिल जाता है आप उसे अपने शोपिंग में या रीचार्ज करते समय इस्तेमाल कर सकते हो।


Nexmoney Royalty income


रोयल्टी इंकम अगर आपने किसी 5 लोगों को रेफर किया है जिसके आपको पैसे मिल गए हैं लेकिन अभी और 5 लोगों को रेफर करते हैं तो उसका भी आपको एक पर्सेंट कमीशन मिलता है. इसके बारे में हमने आपको पहले भी जानकारी दी हैं। यहाँ आप कितने कमा सकते हैं इसका कोई हिसाब नही हैं। लोग कहते हैं की Nexmoney Company से करोड़ों कमा सकते है। पर हम कहते हैं। करोड़ों का तो पता नही पर अगर आप मेहनत करोगे तो लाखों ज़रूर कमा सकते हों।


Nexmoney Royalty income

Nexmoney Royalty income



सिल्वर रोयल्टी

जब आपके डायेक्ट 5 एक्टिव मेम्बर ओर आपकी 2-10 लेवल तक हर लेवल मे एक- एक मेम्बर अपग्रेड होता है तो आप यह अचीव करते है।


गोल्ड रोयल्टी

जेसे ही आपके डायरेक्ट मे 5 मेम्बर सिल्वर बन जाते है तो आप गोल्ड अचीवर बन जाओगे।


डायमण्ड स्टार

जब आपके  किसी भी 5 लेवल मे एक एक गोल्ड बनता है तो आप डायमण्ड बन जाते हो।


ओटो बायनरी

आपको जानकर खुशी होगी कि आपको यहा बचत के साथ सामान खरीददारी पर बायनेरी इनकम आती है।


Per Pair 20% आय

अगर आपी टीम मे 100000 की खरीददारी होती है तो 10000 आपकी कमाई हो जाती है।


कम्पनी रोयल्टी

आपको पूरी कम्पनी के ट्रनोवर का 1% हिस्सा मिलेगा।

Ex- अगर कम्पनी का 1 करोड का ट्रनओवर होता है तो आपकी आय 1 लाख रू होगी।


लीडरशीप बोनस

यह आय आपको इसलिऐ मिलती है क्योकि आप अपनी टीम को मजबुत बना रहै हो।

आपके डायरेक्ट के  5 मेम्बर की कमाई का 10% आपको मिलेगा।

अगर आपके लीडर 5 लाख कमा  रहै है तो कम्पनी आपको 50,000 आय देगी।


आपका1770रु 30 से 50 दिनों में 17700 महीना आने लगेगा।


Nexmoney Repurchase Income


Nexmoney Repurchase Income के तौर पर आपको सभी टाइप के 10 लेवल तक 25 % का Cashback मिलता है

NexMoney App का प्रयोग आप निम्नलिखित तरीक़ों से कर सकते हैं।


  • Own usage
  • IMPS
  • Redeem
  • Wallet to Wallet


Own Usage:

आप Nex Money wallet का प्रयोग आप Mobile Recharge, Bill Payment और दूसरे अन्य कामों के लिए भी कर सकते हों।


IMPS:

अगर आप instent मतलब उसी समय हाथों-हाथ पैसा भेजना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 1% का चार्ज अलग से देना होगा और आप कम से कम 500रु तक ट्रांसफ़र कर सकते हैं.


Redeem:

दोस्तों जब आपके Nexmoney wallet में 500 हो जाते हैं। उसके बाद आप इसे सीधा अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जो 3 या 4 दिनों में आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है.


Wallet to Wallet:

दोस्तों अगर आपका कोई दोस्त exMoney Join करता है और उसे पैसे की जरूरत है तो आप अपने #Nex Money वॉलेट से ही अपने दोस्त के #Nex Money वॉलेट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.


People Also Read now

Vestige products की सच्चाई जान लो नही तो पछताओगे


Nexmoney Business Plan pdf in hindi


NexMoney Business plan pdf में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे की इसके vision,mission और ये कैसे काम करती है।


NexMoney Pdf Plan डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे प्लान pdf आपके कंप्यूटर या मोबाईल में होगा। बाक़ी आप नीचे Pdf Plan देख सकते हैं।


Nexmoney Pdf Plan


Nexmoney Login


पहले आप Play Store से NexMoney App को Install कर लें।


जब Nexmoney App Install हो जाए तो App को open करें।


Nexmoney Login



Nexmoney App जब आप Open कर लोगे तो आपको कुछ इस तरह का Interface दीखाई देगा।


Nexmoney Login

Nexmoney Login



इस App में कुछ न कुछ नया अपडेट हमेशा आता रहता है

आप OK पर Click कर दें।


यहां पहले आपको इसमें Login करना पड़ता है यहां भी आप OK पर Click कर दें


Nexmoney Login



अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमें आपको SIGN UP पर Click करना है अगर आप नये यूजर हैं।


Nexmoney Login



आगे आपको नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कुछ Details भरना होता है जैसे


Enter Referral Name:- यहाँ आप बड़े अक्षरों में जो nexmoney में पहले से जवाईंन हो उसकी आई॰डी॰ डालें।


Mobile Number:- यहाँ पर आपको अपना Mobile Number डालना हैं।


Email:- यहाँ पर आपको अपना Email id/gmail id डालना हैं।


User Name:- आप User name में अपना नाम भी डाल सकतें हैं।


Full Name as per PAN card details:- यहाँ आप अपना वह नाम डालें जो कि आपके PAN CARD में हैं।(आप यहाँ वह नाम भी डाल सकतें है जो आपके Aadhar card में है)


Create Password और  Confirm Password:- यहां आप कम से कम 8 अंको का पासवर्ड डालें जिसमें (alphabet, number, spacial character) मिक्स हो।

जैसे- Mishoppy@2018


उसके बाद आप terms & conditions के सामने box पर tick करें।


उसके बाद आपको SIGN UP पर Click करना होगा।


Nexmoney Login



जो mobile number आपने दिया था उस पर एक OTP आया होगा उस ओ॰टी॰पी॰ को यहां डालें।


Nexmoney Login



अब यहां पर एक नया पेज खुलेगा यहां पर आप अपना User name और password डाल सकते हैं। और लॉगिन कर सकते हैं।


Nexmoney Login



अब आप Nexmoney App की उन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है जो PAYTM, GOOGLE PAY, PHONE PE आदि  App नही देती है।


NexMoney wallet Me Paise Kaise add करे ?  


NexMoney के Wallet में पैसा Add करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।


1. Wallet वाले बटन पर क्लिक करें।


2. Wallet Open होने के बाद Add Money पर क्लिक करें।


3. दिए गए सेक्शन में अमाउंट डाले और फिर Add Money पर क्लिक करें।


4. अब आपके सामने 3 से 4 ऑप्शन आएगा उसमे से ICICI Pay पर क्लिक करें।


5. अब अपने मन चाहे ऑप्शन से पेमेंट कर सकते है। 


Nexmoney KYC Kaise Update Kare ?


नेक्समनी में KYC update करने के लिए nexmoney app को Open करे और ध्यान से देखे की आपके बाई तरफ सबसे ऊपर 3 line दीखाई देगी उस पर  क्लिक करे। जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक Menu List Open हो जायेगी फिर उसके बाद आप देखेंगे की लिस्ट के 4th नंबर पर Update Your KYC लिखा हुआ दीखाई देगा उस पर क्लिक करे और अपने document upload करें। 


अपने Document अपलोड करने के लिए आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड का अपने मोबाइल से फोटो खींच कर और उसका नंबर लिख कर सबमिट करना है उसके बाद आपकी KYC update हो जायेगी।


Nexmoney Me ID kaise Lagaye ?


अगर आप इस नेक्समनी ऐप को अपने मोबाईल में install कर चुके है तो आपको वही स्टेप फॉलो कर सकते है जो ऊपर नेक्समनी लोगिन में बताया गया है। 


नेक्समनी में आई॰डी॰ कैसे लगायें का मतलब ये है की आप अपने नेटवर्क में लोगो को जोईंन करा रहे है या अगर आप खुद पहली बार इस नेक्समनी ऐप को इस्तेमाल कर रहे है तो आप किसी के  नेटवर्क में डाउनलाइन के रूप में ज्वाइन हो रहे है। तो मतलब एक ही है। की इसमें नेक्समनी में जोईंन कैसे करें तो वही स्टेप फॉलो कर सकते है जो ऊपर Nexmoney Login में बताया गया है।


Nexmoney Company Legal/Fake


नेक्समनी कंपनी लीगल है या फैंक है इसकी जांच आप इसके दस्तावेज़ो से कर सकते है जो इसके वेबसाइट पर उपलबध है।


जहा तक मुझे पता है किसी भी कंपनी की ligality की जांच उसके दस्तावेज से ही की जा सकती है।


आप जब तक आप पुरी तरह संतुष्ट ना हो तब तक इसमें ज्वाइन ना करें। हम कभी भी किसी भी कंपनी में जुड़ने के लिए नही बोलते हैं। हम सिर्फ़ आपको कंपनी की जानकारी देते हैं। आगे भविष्य में कंपनी लीगल हैं या फ़ेक हम इसके बारे में कुछ नही कह सकते।


Nexmoney Legal Documents


Nexmoney Legal Documents

Nexmoney Legal Documents

Nexmoney Legal Documents


Nexmoney company Kaha ki Hai ?


NexMoney Company Pune Based IT कंपनी है जिसका नाम NexGen Inventive Information Technology Pvt. Ltd  है। इस कंपनी के के बारे में जानने के लिए आप Google पर सर्च कर सकते है या फिर आप  इनकी अधिकारिक  Website: https://nexmoney.in पर जा कर पढ़ सकते है।


नेक्स मनी कंपनी को क्यों शुरू किया गया ?


Nex Money Company को भारत में इसलिए लांच किया गया जिस से इंडिया के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और वह ख़ुद के मालिक बन सके तथा डिजिटल इंडिया को और आगे ले जा सके अगर डिजिटल इंडिया की बात करें तो नेक्समनी ऐप में भी आपको वह सभी सुविधाएँ मिलेगी जो पेटीएम में मिलती हैं जो एक अच्छे और बढ़िया वॉलेट एप में होनी चाहिए जैसे:-


  • MOBILE RECHARGE (ALL NETWORKING GET 2% COMMISSION
  • DTH, DATA CARD (Get 2% commission)
  • INSURANCE (2% Get commission)
  • E.B BILL (free service)
  • GAS BOOKING (free service)
  • You can redeem your referral income (minimum withdraw limit Rs. 500/-)
  • IMPS (Bank Money transfer)
  • Bus ticket booking cashback 5%
  • Flight booking get 3% cashback
  • Hotel booking get 8 to 10% Discount
  • Movie ticket booking get 10% cashback
  • Online shopping (Amazon, Flipkart, eBay, Myntra, etc get 2% cashback)

Nexmoney App Kya Hai - Nexmoney Business Plan in Hindi


यहां आप सभी नेटवर्क रिचार्ज कर सकते हैं और डाटा कार्ड DTH रिचार्ज कर सकते हैं, इंश्योरेंस जमा और गैस बुकिंग कर सकते हैं. यहाँ आप बिजली और पानी का बिल भी जमा कर सकते हैं इतना ही नहीं आप यहाँ बस,ट्रेन,मूवी और फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं. होटल बुकिंग भी कर सकते हैं।


Nexmoney Awards And Achievements


नेक्समनी के पास बहुत से अवॉर्ड भी हैं। जिनकी लिस्ट आपको नीचे दी गयी हैं।


  • Bankok Award
  • Dubai Award
  • Rajiv Gandhi Shiromani Award
  • Best Android App Development Award
  • Digital Women Award
  • Golden Leaf Award

People Also Read now

AWPL Login करने से पहले ये सच जान लेना? वरना पछताओगे


Conclusion :-


दोस्तों कैसी लगी आपको नेक्समनी क्या हैं। की यह जानकारी कमेंट करके जरूर बताएं और इस नेक्समनी क्या हैं जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके


हम किसी भी एम॰एल॰एम॰ प्लान से जुड़ने की सलाह नही देते हैं। हम सिर्फ़ आपको कम्पनी की जानकारी देते हैं। आप इन्वेस्ट सोच समझ कर करे। आपके फ़ायदे और नुक़सान का Mi Shoppy ज़िम्मेवार नही होगा।


nexmoney plan kya hai, nexmoney reviews, app details, nexmoney ka plan, Nexmoney plan in hindi, Nexmoney customer care, Nexmoney new update, Nexmoney official website, Nexmoney business plan pdf, Nexmoney fake or real, Nexmoney join kaise kare, Nexmoney legal documents pdf, Nexmoney wikipedia in hindi

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner