Blogging se Paise Kaise Kamaye Full Detail blogging step by step -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Blogging se Paise Kaise Kamaye Full Detail blogging step by step

Blogging se Paise Kaise Kamaye Full Detail

Blogging se Paise Kaise Kamaye Full Detail blogging step by step


अगर आप Google में Search कर रहे हैं कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye,  Blog से पैसे कैसे कमाए  Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए, Website से पैसे कैसे कमाए, Website बनाकर पैसे कैसे कमाए तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

दोस्तों आज सारे लोगों के मन में एक सवाल आता है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो आज मैं आपको Blogging Ki Puri Jankari इस पोस्ट में दूंगा।


आप जानना चाहते होंगे कि Blogging क्या है, Blogging कैसे करते हैं और और सबसे बड़ा सवाल की हम Blogging Se Paise Kaise Kamaye और Blogging की सारी जानकारी।

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा और बड़ा तरीका है। आप Blogging से minimum 10 रूपए से लेकर लाखों रूपए कमा सकते हैं। आप जितनी मेहनत करेंगे आप उतने पैसे कमा सकते हैं।

Blog se paise kaise kamaye


Blogging से पैसे कैसे कमाए : Mi Shoppy आपको इस पोस्ट में बताएँगे कि Blogging से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए Blogger बनाकर पैसे कैसे कमाए, Website से पैसे कैसे कमाए, Website बनाकर पैसे कैसे कमाए।

Blog kya Hai


Blog बनाकर उस पर हर रोज नई पोस्ट पब्लिश करना औऱ ब्लोग को अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय टोपिक पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है


Blog गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की बिल्कुल वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है


जैसे हम Facebook या instagram पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है


Blogger kise kahte hai


ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो ब्लॉग बनाकर , अपना ज्ञान, अपने विचार और जो भी कुछ वो जानता हो, जिससे दूसरों की मदद कर सकता है लोगो तक पहुचता है , वे अपने ब्लॉग के माध्यम से, इसके लिए वे हर रोज़ लिखता है, हर वक्त लोगो को updates रखने के लिए नई-नई चीजों के खोज में लगा रहता हो, 


यानि की वो हर चीज़ जिसे लोग नही जानते उससे अपने ब्लॉग के जरिये से बताता है उसे ब्लॉगर कहते है। सीधे शब्दो में बोल सकते है जो व्यक्ति Blogging करता है, वह Blogger कहलाता है। जिस व्यक्ति का अपना खुद का कोई ब्लॉग होता है, उस व्यक्ति को हम ब्लॉगर कह सकते हैं।

Blog post kishe kahte hai

ब्लोग पर कोई भी information को एक आर्टिकल में लिख कर पब्लिश की जाती हैं उसको पोस्ट कहते हैं जिसको content भी कहा जाता हैं। इस पोस्ट मे कोई भी जानकारी हो सकती हैं किसी टोपिक के बारे में detail से सब कुछ लिखा हो उसको हम पोस्ट कहते हैं।

Blog ke fayade


  • आमतोर पर Blog बनाकर या Blogging करके हमें कोई नुकशान नहीं होता, बल्कि ब्लॉग से Benefits ही Benefits है। कुछ points यहाँ इस प्रकार दिया गया है। 
  • ब्लॉग एक ऐसा जरिया जहाँ पर आपको कुछ-न-कुछ न्यू जानकारीया मिलती रहती है। आप इसे सीखते भी है, ओर सिखाते भी है।
  • इन्टरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है।
  • अपनी ज्ञान को एक दुसरे से share करके यानि ब्लॉग में articles को लिखके, ब्लॉग से हम पैसे भी कमा सकते है।
  • ब्लॉग बनाना बहुत ही आसन है, simple ब्लॉग बनाने में हमें Technical Knowledge या coding की जानकारी जरुरत नही पड़ती।
  • ब्लॉग किसी भी भाषा में लिखा सकते है।  इसमें कोई रोक-टोक नही है।
  • ब्लॉग एक एसा जगह है, जहाँ आप अपनी बातों को कम समय में हजारों लोगो तक पंहुचा सकते हों।
  • सबसे बड़ी बात तो यह है की Blogging करके आपका ज्ञान कम नही होता, बल्कि ज्ञान बढ़ता है।
  • ब्लॉग बनाने के लिए कोई Technical पढाई जरुरी नही पड़ती, ब्लॉग कोई-भी आम-व्यक्ति बना सकता है। 
  • इस काम में आपको पैसा मिलता रहता है चाहें आप यह काम छोड़ ही क्यों न दें। जबकि जॉब या बिज़नेस में ऐसा नहीं है।

Blog se paise kaise milte hai


ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट से आपको कितने पैसे मिलेंगे इससे बारे में कहना मुश्किल होगा आप एक अंदाजा लगा सकते है लेकिन आपको एक फिक्स कमाईं के बारे में कोई भी नहीं बता सकता है

दोस्तों आपने Google Adsense का नाम तो सुना ही होगा और ये हिंदी ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट Owner में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और बहुत से ब्लॉगर और वेबसाइट Owner Google Adsense से हर महीने बहुत ज्यादा पैसे कमाते है

बहुत से बलोग्गेर कम्पनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बेचकर पैसे कमाते है लेकिन आप गूगल adsense से या अपना खुद का प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हों और google Adsense की Ads लगा कर भी आप ब्लोग से पैसे कमा सकते हो बलोग से कमाई करना बहुत आसान हैं 

Blog se kitna kama sakte hai


कुछ Blogger तो ऐसे है जो की जो पुरा दिन बलोग लिखते है और अपने ब्लॉग वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमाते है और कुछ ऐसे Blogger है जो हर महीने लाखो कमा रहे है तो दोस्तों ये बहुत ही अच्छी खरबर है आप सभी लोगो के लिए जो लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कामना चाहते है

दोस्तों ये काम तो इतना अच्छा है की कोई भी कंपनी में जॉब करके इतने पैसे नहीं मिलेगी जितना की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से कमा सकते हो

कुछ Blogger ब्लॉग वेबसाइट से लाखो कमा रहे है और कुछ इंग्लिश Blogger है जो अपने ब्लॉग से करोडो कमा रहे है और अच्छी बात तो ये है की उनकी Online Earning कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और हर महीने वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा रहे है अपने ब्लॉग वेबसाइट से

अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनें


जब भी कोई Blogging Start करना चाहता है तो वो यह सोचते है की किस Subject पर लिखूँ मेरे Blog का Topic क्या हो  Blog का Title क्या रखू कौन सा ज्यादा Earning करने वाली Blogging Niches Choose की जाये।

अपना ब्लॉग उस विषय पर बनाएँ जिसमें आपको रुचि और ज्ञान हो। जब आपको उस विषय का अच्छी तरह से ज्ञान होगा तो आप उस विषय के बारे में ज्यादा खुल कर अच्छी तरह से समझा सकेंगे। इसके अलावा अगर कोई उस विषय के बारे में सवाल भी करेगा तो आपको जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ब्लॉग के लिए सही Domain Name चुनें


अगर आप Blog के लिए Perfect Domain Name Select Choose करना चाहते हैं तो आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। आप अपने Blog के लिए ऐसा Niche चुनें जिसमे आपका Interest हो ताकि आप Blog में अच्छे से अच्छा Content लिख सकें।

उसके बाद अपने डोमेन नेम का चुनाव करना चाहिए। कुछ लोग ध्यान नहीं देते हैं और अपने Blog के लिए उल्टा सीधा Domain Name Select कर लेते हैं। जबकि हमें अपने Blog के लिए सही Domain Select करना चाहिए।

  • Domain Name Short होना चाहिए।
  • Unique Domain Name चुने और उसे ब्रांड बनाने की कोशिश करें।
  • Domain Name को आसानी से याद किया जा सके।
  • Blog का Domain Name अन्य Blog website से अलग होना चाहिए।
  • Niche से related डोमेन होना चाहिये
  • डोमेन नाम में keyword का प्रयोग होना चाहिए

सबसे ज्यादा लोग इसी बात में कंफ्यूज रहते हैं। कि हमे अपने Domain Name के लिए Extension कौन सा select करें। तो मैं आपको बता देता हूँ जहाँ तक हो सके आप .com extension हीं लें

Blog Kaise banaye

सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ब्लॉग बनाने के लिए New Blog पर क्लिक करें।

अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपने नयें ब्लॉग की details add करनी है, जैसे 

Title : टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉग का नाम Mi Shoppy है ऐसे आप भी अपने ब्लॉग का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।

Address : यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है. कोई अच्छा नाम चुन कर URL सेट करे

Theme : अपने ब्लॉग के लिए एक template चुने। अभी आप कोई भी Theme सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो। gooyaabi से फ़्री में बहुत सारे templates मिल जायगे

setting करने के बाद create blog पर क्लिक करें। अब आपका ब्लोग create हो चुका हैं।

अब आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।

ब्लॉग के लिए Hosting खरीदें


वैसे तो आपको इंटरनेट मे फ्री होस्टिंग मिल जाएगी कुछ कंपनी है जो आपको फ्री होस्टिंग आपको देती है लेकिन उन होस्टिंग मे कुछ कमियाँ होती है कहते है ना अपनी चीज़ तो अपनी ही होती है बहुत से न्यू ब्लॉगर फ्री होस्टिंग चुनते है वैसे तो Blogspot बहुत ही अच्छा हैं लेकिन :-


अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो फ्री होस्टिंग गलती से भी प्रयोग ना करे आप सीरियस ब्लॉगिंग करना चाहते है तो कुछ पैसे खर्च करे यकीन मानिये आपको आगे जा कर बहुत फायदा होगा इसमे आपको बहुत से एडवांस्ड फीचर मिलेंगे

ब्लॉग के लिए जरूरी पेज बनाएँ


आपके ब्लॉग में 4 पेज जरूर बनाने होंगे नहीं तो आप अपने ब्लॉग से Earning नहीं कर पाएँगे। ये 4 पेज कुछ इस तरह से होते हैं –

1. About Us : इसमें आपको अपने और अपने ब्लॉग के बारे में संक्षेप में बताना होगा।


2. Contact Us :  इसमें आपको अपनी Contact डिटेल्स देनी होंगी जिससे कि कोई आपसे सम्पर्क कर सके।


3. Disclaimer : इसमें आपको अपनी Disclaimer डिटेल्स देनी होंगी।


4. Privacy Policy : इसमें आपको अपने ब्लॉग की Privacy Policy के बारें में बताना होगा।

ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें


नये blogger को क्या पोस्ट लिखनी है कैसे लिखनी है उन्हें यह पता नहीं होता है। क्योंकि उनके दिमाग में जल्दी से कोई सुझाव नहीं आता है की आखिर उन्हें क्या लिखना  चाहिए इसीलिए आप पहले ही research कर ले की आपको क्या लिखना है 

और धीरे धीरे आपको अपने आप ideas मिलते जायेंगे। अगर फिर भी समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने बारे में बताइये लोगो को की आप उन्हें किस विषय के बारे में सिखाना चाहते है ऐसे में आपकी अगली पोस्ट का भी इंतज़ार करेंगे।

आप अपने ब्लॉग पर अपने किसी टॉपिक के अनुसार पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। और पोस्ट लिखते समय ध्यान रहे कि पोस्ट कम से कम 1000 शब्दों में लिखें। और आसान भाषा में हो, जिससे कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी को हर कोई समझ सके। किसी की पोस्ट को copy ना करे

ब्लॉग का SEO करें 


Search Engine Optimization एक ऐसा तरीका है. जिसका प्रयोग करके article को Search Engine के पहले पेज पर लाया जा सकता है. अपने लेख को सर्च इंजन में रैंक प्राप्त करने के लिए तयार करना Search Engine Optimization कहलाता है, SEO का हिंदी में मतलब “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” होता है

SEO की मदद से वेबसाइट का organic Traffic increase होता है इससे वेबसाइट की Value बढती है

हम Search Engine Optimization इसीलिए करते है ताकि हमारी वेबसाइट Search Engine में पहले पेज पर list हो,

अगर हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का अच्छी तरह से SEO करते है तब हमारी साईट पर काफी ट्रैफिक आता है 

हमारी वेबसाइट सर्च इंजन में पहले पेज पर show होती है 

पहले पेज पर आने के लिए SEO बहुत जरूरी है इस से हमारी वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू भी INCREASE होती है 

SEO (Search Engine Optimization) के बारे में अभी detail में बताना सम्भव नहीं है क्योंकि यह बहुत ही लम्बा टॉपिक है। इसके लिए में आपके लिए अलग से पोस्ट लिखूँगा

ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाएँ


अगर आप अपनी पोस्ट को अच्छी तरह से लिखते हैं और उसका अच्छी तरह से SEO (Search Engine Optimization) करते हैं तो 3 से 4 महीने में आपके ब्लॉग पर ट्रेफ़िक आना शुरू हो जाएँगा 


आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Quora, Pinterest पर भी शेयर कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा लोग आएँगे। और आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगी। जितनी ज्यादा आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

ब्लॉग को Adsense से जोड़ें


दोस्तों ब्लोग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को Adsense से जोड़ना होगा। और अपने ब्लॉग को Adsense से जोड़ने के बाद ही आप अपने ब्लॉग से कुछ कमाई कर सकते हैं।


Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए आप को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं और अगर आप जानना चाहते हैं वह कौन से स्टेप्स हैं जिन को फॉलो करना है और


Google Adsense एक एडवरटाइजिंग कंपनी है जो ads पर क्लिक करने के पैसे देते है। जब ब्लॉग बन जाता है तो उस पर ads लगाये जाते हैं और जब कोई उन ads पर क्लिक करते है तो उस के आपको पैसे मिलते हैं. Google Adsense गूगल के कमाईं का एक बढ़ियाँ सोर्स भी है।

Blog par kaisi post likhe


बलोग से पैसे कमाने के लिए आपकी पोस्ट content बहुत ही बेहतरीन होने चाहिए जिस से लोगों की help हो या उनको कोई अच्छी जानकारी मिले कुछ पोस्ट में आपको बताने वाला हुँ जैसे मेरा टोपिक हैं की Paise Kaise Kamaye


Blog se Paise kaise kamaye hindi mai


Blog Write : आप बलोग लिख कर भी कमा सकते हो और किसी और के लिए भी किसी टोपिक पर बलोग लिख कर अपना artical बेंच सकते हों


Affiliate : आप अपना बलोग बना कर और उस पर किसी भी company जैसे Amazon, Flipkart, alixpress के प्रोडक्ट अपनी site पर उसके बारे में अच्छें से लिख कर और उस में Affiliate के लिंक लगा सकते। हो




Own product :  आप अपने बलोग पर ख़ुद के प्रोडक्ट बेच सकते हो और उनको sale करने के लिए Facebook, या किसी भी social site पर उसके लिंक share कर सकते हो जिस से अपके प्रोडक्ट sale होने की बहुत संभावना हैं।

Job site : आप अपने बलोग पर सरकारी और private जोब के बारे मे लिख सकते हो इस पर बहुत ज़्यादा विज़िट होती हैं। और इस पर आप अपने या affiliate के लिंक लगा सकते हो जिस से प्रोडक्ट sale हो जातें हैं private ads ले सकते हो जिस से आप Per click से कमा सकते हो

Conclusion

हमें पुरा विश्वास है कि हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आपको अपने इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे मिलते हैं, Blog से पैसे कैसे कमाते हैं, Blog से पैसे कमाने का तरीका

Blog से पैसे कैसे कमाए अब आप इस पोस्ट को Share ज़रूर करे जिस से और लोग भी बलोग से पैसे कैसे कमायें सीख पायगे

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner