Bank Se Paise Kaise Kamaye 50000 Month Hindi Mai -->

फ़ॉलोअर

सोमवार

Bank Se Paise Kaise Kamaye 50000 Month Hindi Mai

Bank Se Paise Kaise Kamaye

Bank Se Paise Kaise Kamaye, Mini Bank Se Paise kaise Kamaye, Bank se Paise kamaye in Hindi, Bank se paise kamane ki jankari, Bank kaise khole, Khud ka Bank khole, Bank se Kamaye, Bank mitr Kaise Bane, SBI Youth Fellowship Program, Mini Bank kya Hai

दोस्तों आज के इस दौर में सब यही सोचते हैं की Paise kaise kamaye पर उनको अपने सवाल का जवाब नही मिलता हमारी Website पर पैसे कैसे कमायें के लगभग सभी तरीक़े हैं पर में आज आपको Bank se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी दूँगा, 

दोस्तों आज के समय में नौकरी से सिर्फ़ हम गुज़ारा कर पाते है। और हम अपने सपनो को वो उड़ान नही दे पाते जो हम सोचते है। इस लिए आजकल के युवा नोकरी से ज़्यादा बिज़नेस की तरफ़ भागते है। पर बिज़नेस के लिए पैसे चाहिए और इसी कारण से बहुत से नौजवान अपने सपनो को मार लेते है। और देश में बेरोज़गारी बढ़ती रहती है बेरोज़गारी का एक और कारण हैं, सही दिशा निर्देश ना होना


Bank Se Paise Kaise Kamaye, Mini Bank Se Paise kaise Kamaye, Bank se Paise kamaye in Hindi, Bank se paise kamane ki jankari, Bank kaise khole, Khud ka Bank khole, Bank se Kamaye, Bank mitr Kaise Bane, SBI Youth Fellowship Program, Mini Bank kya Hai



दोस्तों अपने दुनिया मे काम तो बहुत हैं बस हमें पता नही होता इसी लिए हम आपके लिए बैंक से पैसे कैसे कमाये का जवाब ले कर आयें है। दोस्तों बैंक से पैसे कमाने के लिए आप खुद का बैंक खोल सकते हैं। चौंक गये ना ? पर यह सत्य हैं। आप बैंक मित्र बन कर खुद का बैंक खोलकर पैसे कमा सकते हो और बहुत पैसे कमा सकते हो हर रोज़, Bank se paise kaise kamaye ये कोई सपने जैसा है। बहुत लोगों के लिए पर ये सपना सच हो सकता हैं। क्योकी मै आपको Bank se paise kaise kamaye की जानकारी हिन्दी मै देने वाला हूँ। जिस से आप आसानी से समझ सके

दोस्तों इस योजना क़ो मिनी बैंक या बैंक मित्र बोल सकते है मिनी बैंक ( बैंक मित्र ) खोलने का अवसर आपको जन धन योजना के तहत मिलता है। जिस से आप गाव या शहर में मिनी बैंक ( बैंक मित्र ) की सर्विस दे सकते हो, और सबसे अच्छी बात हैं की आप हर महीने बैंक से पैसे कमा सकते हो वो भी फ़िक्स सेलरी के साथ,रोज़ पैसे कमा लोगे वो अलग, तो चलिए समझाते हैं की Bank se paise kaise kamaye

जब से इंडिया मे जन धन योजना की शुरुआत हुई है। सभी बैंक ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर अपने साथ जोड़ने के लिए मिनी बैंक की नियुक्तिया कर रही है। इसी का लाभ आप भी उठाइये मिनी बैंक खोलकर बैंक मित्र बन कर या फिर कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोल कर, कस्टमर सर्विस प्वाइंट में कई मिनी बैंक (बैंक मित्र) जुड़े होते है जिनके ज़रिए आप बैंक से पैसे कमा सकते हो

Google se paise kaise kamaye


मिनी बैंक से दो तरह से होगी कमाई


दोस्तों मिनी बैंक खोल कर, बैंक मित्र बन कर आपकी  2 तरीक़े से कमाई होगी, एक तो आपके द्वारा जो भी बैंकिंग सर्विसेज कस्टमर को मिलेगी उस पर आपका कुछ कमीशन होगा, और दूसरा आप जिस बैंक के साथ जुड़कर मिनी बैंक खोलते हो उस बैंक से आपको फ़िक्स सेलरी मिलेगी, इस तरह से आप बहुत आसानी से हर महीने 25 से 30 हज़ार रुपये बैंक से कमा सकते हो 

मिनी बैंक कहा खोल सकेंगे


दोस्तों कस्टमर सर्विस प्वाइंट या मिनी बैंक खोलने के लिए आपके पास गाव, शहर, कस्बों सभी जगह मौक़ा है। गाव में ये एरिया के आधार पर खोले जाते हैं और शहर में ये वार्ड के हिसाब से कस्टमर सर्विस प्वाइंट और बैंक मित्र सेलेक्ट करते हैं।

मिनी बैंक में कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट


100 या 150 वर्ग फुट का स्पेस हों
बैंक मित्र खोलने या कस्टमर सर्विस प्वाइंट बनने के लिए आपके पास कम से  कम 100 से 150 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए। इसके अलावा आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड या डांगल) स्कैनर, प्रिंटर में इन्वेस्टमेंट के लिए 50-60 हजार रुपए होने चाहिए तभी आप बैंक से पैसे कमा सकते हों

मिनी बैंक के लिए कितना मिलेगा लोन


मिनी बैंक या कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए बैंक आपको लोन भी देता हैं। इसके तहत कुल 1.25 लाख रुपए का लोन आपको मिलेगा। जिसमें ये 3 लोन शामिल होंगे

कैटेगरी लोन अमाउंट

1  लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर 50 हजार रुपए

2  वर्किंग कैपिटल 25 हजार रुपए

3  व्हीकल 50 हजार रुपए

Facebook se paise kaise kamaye



मिनी बैंक में किन चीजों की होगी जरुरत


बैंक मित्र के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वह कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोल सकता है, कोई भी बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन दे सकता है। इसके लिए आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी

बिजनेस एड्रेस प्रूफ (इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलिफोन बिल)
10 वीं की मार्कशीट

आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईडी )
रेजिडेंशियल प्रूफ

कैरेक्टर सर्टिफिकेट (पुलिस द्वारा वैरिफाइड)
बैंक अकाउंट डिटेल, पासबुक, कैंसिल्ड चेक
दो पासपोर्ट साइज फोटो

मिनी बैंक में ये सर्विसेज दे सकेंगे आप


1  सेविंग बैंक अकाउंट खोलना

2  कैश डिपॉजिट और विदड्रॉल सर्विस

3  आरडी और एफडी अकाउंट

4  किसान क्रेडिट इश्यू करना

5  ओवरड्रॉफ्ट सर्विस

6  पेंशन अकाउंट

7  इन्श्योरेंस प्रोडक्ट और म्युचुअल फंड प्रोडक्ट की बिक्री

Bank Se Paise kaise kamaye


मिनी बैंक में बिल पेमेंट सर्विस का भी मौका


दोस्तों मिनी बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक के साथ-साथ  प्राइवेट सेक्टर के साथ आप जुड़ सकेंगे। बिल पेमेंट सर्विस बैंक और सर्विस देने वाली कंपनी के साथ हुए टाईअप के आधार फ़िक्स होती है। बिल पेमेंट सर्विस अलग-अलग बैंक के अनुसार ही फिक्स होती है। इसके द्वारा ये सर्विसेज दी जा सकती हैं

1  पोस्ट पेड और लैंड लाइन फोन बिल पेमेंट

2  मोबाइल रिचार्ज

3  डाटा कार्ड रिचार्ज

4  इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट

5  पैन कार्ड सर्विस

6  डीटीएच रिचार्ज

7  टिकट बुकिंग

भी व्यक्ति मिनी बैंक या कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलना चाहता है, या वह बैंक मित्र बनना चाहता है, तो उसे बैंक से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना होगा।सभी तरह के इन्श्योरेंस के प्रीमियम का कलेक्शन बैंक से जुड़े होते हैं

मिनी बैंक से कितनी होगी कमाई


मिनी बैंक खोलने, बैंक मित्र बनने या फिर कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने पर आपको बैंकों के तरफ से एक फिक्स सैलरी मिलेगी। जिसके अनुसार ज्यादातर बैंक 5000 रुपए महीने तक का वेतन देते हैं। और इसके अलावा बैंक अकाउंट खोलने पर और हर ट्रांजैक्शन पर आपको कमीशन मिलता है। स्टेट बैंक आफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के हिसाब से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से 25-30 हजार रुपए मिनी बैंक खोल कर, बैंक मित्र बनकर कमा सकता हैं। Bank se paise kaise kamaye अब आपको ये सोचना नही हैं। बस करना हैं

दोस्तों आप SBI Bank (State bank of India) के साथ जुड़ कर भी बैंक से पैसे कमा सकते हो SBI Bank के Sbi Youth Fellowship Program के साथ जुड़कर यहा आप 15000 रू हर महीने कमा सकते हो। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट Bank se paise kaise कमायें पसन्द आयी हो तो हमें Comment Box में बताये, और जो आपके दोस्त बैंक से पैसे कैसे कमाये जानना चाहतें है। उनको ये पोस्ट Share करे

ये पोस्ट भी पढ़ें :-
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner