E-Book se paise kaise kamaye, E-book kya hai, E-book Hindi mai, ebook se paise kamane ke Tarike Hindi mai, e-book se paise kamaye
Ebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आजकल इंटरनेट पर पैसे कैसे कमाए के हजारो विकल्प मौजूद हैं। हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज में आपको पैसे कमाने का बहुत ही शानदार तरीक़ा बताने वाला हूँ। कि Ebook से पैसे कैसे कमायें दोस्तों आज का ज़माना digital हो गया हैं। अब लोग पहले की तरह किताबें लेकर नही चलते पहले की तरह किताबें नही पढ़ते, अब लोग Ebook पढ़ना पसंद करते हैं। और इन्ही लोगों के द्वारा घर बैठे Ebook से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों Ebook से पैसे कैसे कमायें ये पोस्ट आपके लिए बहुत शानदार होने वाली हैं। क्योकी आपके अंदर अगर लिखने की कला हैं। या आप एक लेखक ( writer ) हैं। तो आप ebook से पैसे कमा सकते हो आज हम आपको पूरी तरह से इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं। यहां पर आपको Ebook क्या है और ebook बनाकर कहाँ बेचे ताकि आप पैसे कमा सके उसकी पूरी जानकारी मिलेगी । Google se paise kaise kamaye जानने के लिए हमारी website पर पोस्ट पढ़ें
Ebook kya Hai
दोस्तों ebook को Electronic Book भी कहा जाता हैं। यह E + Book दो शब्दों से बना हैं। दोस्तों इस Ebook में article, कम्पयुटर मोबाईल के द्वारा Notebook में लिखा जाता हैं। फिर उसको PDF file में Convert किया जाता हैं। फिर इसको हम सब आसानी से ebook के रूप में पढ़ सकते हैं। या ऐसा कह सकते हैं। किसी भी शब्द को digital रूप में पढ़ना, इसमें एक किताब की तरह ही पन्ने होते हैं। इसको अपने हिसाब से डिज़ाईन कर सकते हैं। ये हमारे मोबाईल में आसानी से Download हो जाती हैं। हम इसको कही भी कभी भी पढ़ सकते हैं।
Ebook se Paise kamane ke Tips
अपकी ebook का पोस्टर attract करने वाला हों और ebook को अच्छें से डिज़ाईन कर ले
Ebook ऐसे लिखो की आपकी value बने आपका ब्रांड बने और ग्राहक आपका नाम देख कर book ख़रीद ले
Ebook launch करते वक़्त शुरू में price कम रखे
E-book में ज़्यादा से ज़्यादा महत्वपूर्ण चीज़ें लिखे जो ग्राहक को पसंद आये और उनको ebook से ज्ञान भी मिले जो वो चाहतें हैं। जैसे Bank se paise kaise kamaye
Ebook se paise kaise kamaye
Ebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक ebook लिखनी पड़ेगी और आपके पास इंटरनेट होना चाहिए। Ebook उसी विषय पर लिखनी हैं जिसके बारे में आपको अच्छे से सब पता हो आप किसी भी भाषा में ebook लिख सकते हो और ऐसा टोपिक चुने जिसकी ज़रूरत ज़्यादा से ज़्यादा हो, इस से Ebook ज़्यादा बिकेंगी और आप ebook से ज़्यादा पैसे कमा पाओगे टोपिक की जानकारी आपको अच्छें से हो और उसको अच्छे से लिखें जैसे कि online पैसे कैसे कमायें ये टोपिक हर कोई पढ़ना चाहेगा
Kindle par Ebook Sell Kar Ke Paise Kaise Kamaye
Ebook से पैसे कमाने के लिए आपको ebook तैयार होने के बाद उनको sale करना हैं। वैसे तो ebook sale करने के लिए बहुत सी website हैं। पर सबसे बेस्ट amazon Kindle हैं। क्योकी kindle largest book selling website हैं। जहाँ आप अपनी ebook से पैसे कमा सकते हो kindle पर आपको price के हिसाब से Comission मिलता हैं। वो भी dollar मैं, अगर आप ebook price 3$ रखते हो तो आपको 30% Comission मिलता हैं। और अगर आप 3$ से कम price रखते हो तो 70% commission मिलता हैं।
Play Store par ebook Sell Kar Ke Paise Kaise Kamaye
सबसे पहले दोस्तों आपको चेक करना हैं। कि Google play store पर ebook sale करने के लिए आपकी country eligible हैं या नही
दोस्तों फिर Google Play Store पर आप अपना Google Book Partner account Create करे
फिर next step में आपसे ISBN पुछेगा अगर आपके पास ISBN no नहीं हैं। तो This book doesn’t have an ISBN or other identifier” तो यह select करना हैं।
Next step में आपको ebook Title, ebook sub Title, ebook Description और author के बारे में भरे
फिर आपको अपने Content को Upload कर देना हैं। आप ebook को pdf format या epub format में upload कर सकते हैं।
अब आपको अपनी ebook का price set करना हैं। जो price आप रखना चाहो वो रख सकते हों
फिर आपको अपनी सारी detail ध्यान से एक बार फिर check कर ले कोई गलती तो नही फिर Next पर Click करके Ebook Publish करे
आप अपनी ebook को Google Play store और Google book Store दोनो जगह पब्लिश कर सकते हो
Ebook को live होने में कुछ दिन का समय लग सकता हैं। उसके बाद ही कोई ebook को Download या Purchase कर पाएगा
आप अगर चाहे तो अपनी ebook को Google play Store पर Free में offer कर सकते हो, इसके लिए आपको Meta Data Setting क़े Priview Setting में 100% करना होगा और Priview detail चुन कर PDF Download Allow करना होगा
आपकी ebook Google Play Store या Book Store पर live होगी तब आपका कम से कम payment threshold केवल $1 होगा इसी तरह आप ebook से पैसे कमाते रहोगे
दोस्तों आज आपको ebook से पैसे कैसे कमायें की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी हमें पुरा यक़ीन हैं की आपको इस पोस्ट में ebook से पैसे कमाने का तरीक़ा मिल गया होगा अगर आपके दोस्त जो online पैसे कमाना चाहते है। उनको ये पोस्ट ebook से पैसे कैसे कमायें Share करे
ये पोस्ट भी पढ़ें :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें