WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में Smartphone तो सबके पास ही हैं और सभी लोग whatsApp तो ज़रूर चलाते ही हैं।पर क्या आपको पता है की whatsApp Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों यह बिल्कुल सच हैं। मै आज आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
जिस से आप, WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के सबसे बेहतरीन तरीक़ों के बारे में जान पाओग़े वैसे तो पैसे कमाने के बहुत तरीक़े इंटरनेट पर मिल जायगे पर यह WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का सबसे अच्छा आर्टिकल हैं।
दोस्तों हम सबको मालूम ही है की WhatsApp सबसे ज़्यादा प्रयोग किया जाने वाला App हैं। यही कारण है की WhatsApp Se Paise कमाना बहुत आसान हो गया हैं।
परंतु WhatsApp की तरफ़ से आपको कोई ऐसा feature नही मिलता है जिस से आप WhatsApp से पैसे कमा सको,
परंतु WhatsApp se Paise Kamane ke tarike बहुत हैं। आप WhatsApp से जितना चाहो उतने पैसे कमा सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो
ये पोस्ट भी पढ़ें :-
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए हमें कुछ ज़रूरी सामान की आवश्यकता पड़ेगी जो बहुत ही ज़रूरी हैं।
तभी हम WhatsApp से पैसे कमा सकते है। तो इन्ही की जानकारी आपको देने वाला हूँ।
1 सबसे पहले हमारे पास Smartphone होना चाहिए
2 हमारे पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
3 एक WhatsApp Group होना चाहिए
4 एक Gmail Account होना चाहिए
Important Note :- बहुत ज़्यादा WhatsApp नम्बर होने चाहिए।
इसके लिए आप WhatsApp Group भी जोईन कर सकते हो।
जितने ज़्यादा नम्बर होगे उतने ज़्यादा ही हम WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास ऊपर बताया गया पुरा सामान है। तो आप WhatsApp से पैसा कमाना शरू कर सकते है।
अब आपको क्या करना होगा जिस से आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हो, इन्ही सवालों के जवाब मै आपको देने वाला हूँ।
जिसकी सहायता से आप घर बैठे WhatsApp से पैसे कमा सकते हो वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत तरीक़े हैं।
पर जो तरीक़े मै आपको बताने वाला हूँ वो आसान और ज़्यादा प्रोफ़िट वाले हैं। इस से आप ज़्यादा पैसे कमा सकते हो
WhatsApp Se Paise Kamane Ke Tarike
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye - Affiliate Marketing
ये समझना बहुत जरुरी है Affiliate Marketing का मतलब होता है की किसी online shopping site पर Affiliate program के लिए join करे
तथा उसके product को किसी भी social Network या WhatsApp के माध्यम से प्रमोट कर के उसके sales को बढ़ाना होता है
जिससे प्रमोट करने वाले को उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ percent कमिशन के रूप में मिलता है
जिसको Affiliate Marketing कहा जाता है।
Best Affiliate Program site1 Flipkart Affiliate2 Amazon Affiliate3 Snapdeal Affiliate4 eBay Affiliate5 Clickbank Affiliate6 Commision Junctionहमें इन Website पर अपना Registration करना हैं। और इनके प्रोडक्ट के लिंक को WhatsApp से प्रमोट करके प्रोडक्ट को sale करना हैं।
जितनी sales हमारे लिंक से होती हैं उसका कुछ % हमें कमिशन के रूप में मील जाता हैं
WhatsApp Se Paise Kaise kamaye - PPD Network
PPD का पूरा नाम Pay Per Download होता है. जैसा की नाम से ही पता चल जाता है इसमें आपको प्रत्येक डाउनलोड के पैसे मिलते है
अगर आपके पास भी कोई अच्छा WhatsApp Group है जिस पर हर दिन बहुत ज़्यादा ट्रैफिक आता है
तो आप भी PPD नेटवर्क से अच्छी कमाई कर सकते है।
PPD Web पर अपना अकाउंट बनाकर आप किसी भी फाइल को अपलोड कर सकते हों और उसका डाउनलोड लिंक अपने WhatsApp Group पर शेयर कर सकते है
जब भी कोई विजिटर आपके लिंक से वो फाइल डाउनलोड करेगा तो आपको उसका पैसा मिलेगा,
आप किसी भी प्रकार की फाइल जैसे – videos , text, image आदि फाइल अपलोड कर सकते हों
इसके अलावा आप इन साइट्स के रेफेरल प्रोग्राम से भी WhatsApp के द्वारा पैसे कमा सकते होBest Pay Per Download (PPD) Sites1 DollarUpload.com2 Up-load.io3 Usercloud.com4 Uplod.org5 Uploadocean.com
WhatsApp Se Paise Kaise kamaye - Link Shortner
अगर आप इंटरनेट पर website link sharing का काम करते हैं तो आपको Link short करने की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं की आप उस पर पैसा भी कमा सकते हैं. कई ऐसी Best Link shorten Website हैं।
जो आपको Link short करने पर पैसा कमाने का भी मौका देती है।
Link Short करके पैसा कमाने के लिए आपको उनकी Website से Link को short करना होगा. इसके बाद आपको short Link copy करके WhatsApp Group पर Share करना होगा.
उस short Link पर जितने लोग क्लिक करते हैं उस दौरान वह वेबसाइट अपने Advertisement दिखाएगी और आपको पैसा देगी
इस आसान से तरीक़े से आप WhatsApp Se Paise कमा सकते हो Best Link Shortner Websitehttps://adyou.me/https://al.ly/https://shorte.st/https://www.linkbucksmedia.com/
Link Shortner Per Account Kaise Banaye
1 Open Website.
2 Click On Sign Up.
3 Fill Your Registration Details.
4 Login.
5 Show Option.
6 Shorten Your Link.
7 Get Your Short Link.
8 Share And Earn Money
ये पोस्ट भी पढ़ें :-
Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye - Referand Earn
WhatsApp पर आपको कभी न कभी आपके किसी दोस्त ने एक ऐसे App का लिंक जरूर भेजा होगा जिसमे sign in करने के बाद आपको कुछ पैसे मिलते है
और दूसरे लोगो को उसमे जुड़ने के भी अलग से पैसे मिलते है। जिसे Refer Program कहते है ये लिंक किसी website या App का भी हो सकता हैं।
जिसको download करने से आपको और आपके दोस्त जिसने भी लिंक share किया हो उसको भी पैसे मिलते हैं
Refer and Earn करने के लिए आप play store से आसानी से App download कर सकते हो। बहुत से लोग Refer and Earn के बारे में search करते रहते है
और आपको Refer and Earn क़े बारे में बहुत सी जानकारी मिल जाती है।
पर यहाँ पर आपको 100% सटीक जानकारी दी जायेंगी।
Refer and Earn से आप घर पर बैठ कर पैसे कमा सकते हो इसमें आपको केवल दोस्तों को app का link भेजना हैं। आपके दोस्त जब app download करते है तो आपको पैसे मिलते है।
दोस्तों अगर आप Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हो तो
हम आपको कुछ ऐसे Refer and Earn App के बारे में बताएँगे
जिन से आप WhatsApp द्वारा पैसे कमा सकते हों
3 MPL Game
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye - Event Blogging
कम समय में सबसे जल्दी पैसे कमाने का तरीक़ा हैं Event Blogging, और WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान और शानदार तरीक़ा Event Blogging ही हैं।
ये सबसे ज़्यादा चलने वाला तरीक़ा हैं। इसमें Share के चाँस बहुत ज़्यादा होते हैं। अख़िर Event Blogging क्या हैं। तो दोस्तों इसके बारे में आपको पुरी जानकारी मिलेगी।
दोस्तों अपने अपने WhatsApp पर ऐसे बहुत सारे msg देखे होंगे जिसमें लिखा होता हैं। आपके लिए special Gift हैं
click करे या फिर, अशोक कुमार ने आपके लिए कुछ भेजा हैं ( किसी का भी नाम हो सकता हैं) Blue line को click करे,
जब आप link पर क्लिक करते हों तो आपको Enter your name bola जाता है।और ऐसे करके आपको अपना नाम Stylish तरीके से दिखाते है। उसमें बहुत सारी शुभकामनाएँ लिखी होती है
जैसे HAPPY HOLI, HAPPY DEEPAWALI बहुत प्यारे डिज़ाईन में लिखा होता हैं और अंत मै Share WhatsApp का बटन होता हैं
इसी को Event Blogging बोलते हैं इस से आप बहुत आसनी से WhatsApp से पैसे कमा सकते हों
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye - Whatsapp Status
जैसा कि अपने देखा होगा की पहले WhatsApp पर सब Status Write करते थे पर अब ऐसा नही हैं। अब WhatsApp पर Status write के साथ Video Status का ट्रेण्ड हैं।
और हर कोई Status लगाता हैं। और दूसरों के Status देखना पसंद करते हैं। और आज के दौर में यह WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीक़ा हैं।
तो चलिये जानते हैं। WhatsApp Se Kaise Kamaye
ऐसी बहुत सारी वेब हैं जो आपको WhatsApp Status पोस्ट करने का मौक़ा देती हैं। जिस से आप घर बैठे WhatsApp से पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों इसके लिए आपको Whatsstatus.com पर जाना होगा फिर इस से पैसे कमाने के लिए आपको इस Website पर signup करके account create करना होगा
और Click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिस पर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है नीचे देखे
WhatsApp Status Account kaise Banaye
1 Name -यहाँ अपना नाम लिखे
2 Email id – अपनी email id likhe
3 Mobile Number- मोबाइल नंबर लिखे
4 Password -कोई 8 अंको का passward चुने
5 Date of birth-जन्मतिथि लिखे
6 Country–अपनी कंट्री का नाम लिखे
7 इसके बाद खाली बॉक्स में Tick Kare
8 अब sign me Up पर tap करेदोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको शुरूआत में 1 स्टेटस /1 रूपये के हिसाब से दिए जायेंगे
लेकिन जब आप 200 स्टेटस का आकड़ा पार कर लेगे तो आपको 1 स्टेटस /2 रूपये मिलने शुरू हो जायेंगे इस प्रकार आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हो
ये पोस्ट भी पढ़ें :-
WhatsApp Se Paise Kamane Ke fayde
1. आप शाम को 2 -3 घंटे काम करके भी कमा सकते हैं
2. लोग हर घंटे में अपना WhatsApp चेक करते हैं ऐसे में आपके काम बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है
3. जो Whatsapp ग्रुप आपने पहले से बना रखे हैं उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं
4. Whatsapp तो आप चलाते ही हैं तो इससे एक साइड income भी आती रहेगी
5. सिर्फ लिंक शेयर करने हैं, किसी से किसी भी प्रकार की request भी नहीं करनी पड़ती
Conclusion :-
अगर आपको यह पोस्ट Whatsapp se Paise kaise kamaye पसन्द आयी हो तो हमें Comment Box में बताये, और जो आपके दोस्त WhatsApp से पैसे कैसे कमाये जानना चाहतें है। उनको ये पोस्ट Share करे और मुझे पुरा यक़ीन हैं की WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का जवाब आपको मिल गया होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें