Meesho App Kya Hai - Full Plan Hindi Mai -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Meesho App Kya Hai - Full Plan Hindi Mai

Meesho App kya hai ? मीशो ऐप क्या है ?


Meesho App भारत का सबसे बड़ा Reselling App हैं जिस पर इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट हैं मतलब यहां पर आपको कम दाम पर समान मिलता हैं जोकि काफ़ी सस्ता होता हैं जिसे बेचकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं Meesho App Hindi mai हम इसकी पुरी जानकारी देंगे आपको क्योकी अभी तक आपके मन में यही होगा की अख़िर Meesho App kya hai

Meesho App भारत का सबसे बड़ा Reselling App हैं जिस पर इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट हैं मतलब यहां पर आपको कम दाम पर समान मिलता हैं जोकि काफ़ी सस्ता होता हैं जिसे बेचकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं Meesho App Hindi mai हम इसकी पुरी जानकारी देंगे आपको क्योकी अभी तक आपके मन में यही होगा की अख़िर Meesho App kya hai


Meesho App एक best money earning reselller app है, जिसे 2015 में संजीव बरनवाल और विदित आत्रेय ने शुरू किया था इस meesho App में अमेज़न और फ्लिपकार्ट के तरह ही फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है जिन्हे आप सोशल मीडिया में प्रमोट करके घर बैठे आसानी से महीने के 10,000 से 25,000 हजार रूपए कमा है।

जैसे उदहारण के लिए आपने meesho App का कोई भी प्रोडक्ट सोशल मीडिया में किया, और यदि कोई भी ग्राहक इसे खरीदना चाहता है, तो वह ग्राहक आपसे संपर्क करेगा ।

यदि उस प्रोडक्ट की कीमत 1000 रूपए है, तो आप अपना मार्जिन ऐड करके ग्राहक को उस प्रोडक्ट का दाम पर सहमति बनती है, तो आप प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते है, आर्डर ग्राहक तक पहुंच जाने पर 7 दिन में आपका कमीशन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गए ।

Google se paise kaise kamaye 

Meesho App Download kaise kare


1 गूगल प्ले स्टोर से Meesho App इन्स्टॉल करे और अपना मोबाइल नो डाल कर साइन अप करे और प्रोडक्ट select करे और और अपना स्टोर बनाए और कैटलॉग, और प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जाने ।



2 अपने WhatsApp, Instagram, Facebook, पर अपने स्टोर के प्रोडक्ट share करे । और अपने दोस्तों और रिश्तेदारी में भी share करे Meesho के वन क्लिक share के साथ Facebook, WhatsApp पर बिक्री को आसान बनाया गया हे

3 एक बार जब आप एक ऑर्डर का अनुरोध प्राप्त कर लेते हैं, तो अपने बैंक खाते या ऑनलाइन वॉलेट में अपने ग्राहक से भुगतान एकत्र करें और अपना कमीशन जोड़ने के बाद मीशो ऐप पर उनकी ओर से एक आदेश दें। आप हर बिक्री पर एक लाभ मार्जिन जोड़कर मीशो के साथ कमा सकते हैं और अधिक ऑर्डर देकर साप्ताहिक नकद बोनस पुरस्कार प्राप्त करे

Meesho App mai Work kaise kare


दोस्तों आपको meesho App में जो Product रहेंगे वो Product अपने ग्राहक को Send करने हैं। आप यहां पर कोई भी Product ले सकते हैं और उस Product का रेट भी आप खुद ही Set कर सकते हैं। जितना चाहे उतना आप Profit Margin Add कर सकते हैं और उस रेट पर अपने ग्राहक को बेच सकते हैं वो भी COD facility के साथ।

उदाहरण के लिए अगर आप कोई भी ड्रेस बेच रहे है और उसका Base Amount Rs.200 है तो आप चाहे उसे 300, 400 जितना चाहे उतने में बेच सकते हैं। मान लिजिये इसमें आपने ड्रेस को 400 रुपये में बेचा तो आपका Profit Margin इसमें 200 रुपये होगा।

इसमें एक चीज का आप ध्यान रखें की उतना ही Profit Add करे जितना कि लोग उसको खरीद सके क्योंकि ये एक Drop-Shipping Business है तो इसमें अगर आप लोगों के बारे में सोचते तो उतना ही आपको Profit आपको होगा।
Meesho Products ki quality kaisi hoti hai

Meesho App की products के बारे में जो सबसे बढ़िया बात है वो ये की Meesho अपने प्रोडक्ट की quality को लेकर काफी strict है. ये अपने प्रत्येक चीज़ों को लेकर काफी standard maintain करते हैं जो की ग्राहको के लिए quality के नज़र से अच्छी बात है.

Meesho App में flexible exchange और return policy की सुविधा भी उपलब्ध हैं, यदि customers को products को लेकर यदि कोई problem होती है तब. Customers से regular feedback आने से ये Meesho की मदद करती है ये ensure करने के लिए की उनके products की quality हमेशा सर्वश्रेष्ठ हों!

Meesho app ke kya Fayde hai


Meesho app को खासकर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। इसकी मदद से आप घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते हैं। आप कोई भी नौकरी क्यों ना करते हो? या फिर आप एक ग्रहणी हो, या विद्यार्थी इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App की मदद से आप 20 से ₹25000 आराम से कमा सकते हैं क्योंकि आज हर व्यक्ति किसी ना किसी सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में आप अपने प्रोडक्ट्स को शेयर करके आशा कर सकते हैं।

Work from Home मैं कितनी भी प्रोडक्ट होते हैं उनमें से ज्यादातर ने पैसे लगाने होते हैं। और कौन सारे काम में आपको 4 से 5 घंटे देने पड़ते हैं। लेकिन इसमें आपको सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि इसमें कोई समय सीमा नहीं है। आप चाहे तो चार-पांच घंटे काम कर सकते हैं या फिर 10:15 मिनट में इसे निपटा सकते हैं।

यहां पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की कीमत फिक्स होती है जिसे होलसेल के हिसाब से तय किया जाता है। आप प्रोडक्ट की गुणवत्ता के हिसाब से अपना मार्जिन रख सकते हैं। उसे बेच सकते हैं।

Online Paise kaise kamaye 

क्या मीशो अप्प सुरक्षित है?


जी हाँ, मीशो अप्प बिलकुल सुरक्षित है, और यह कोई फ्रॉड नहीं है. यह एक Bengaluru-based social commerce platform है जो की दोनों resellers और emerging brands की मदद करता है उनके business को बढ़ाने में social media के सहायता से. इसने करीब $50 million की funding रेज की है Series C funding के दौरान इस round की अगवाई किया था new investors सुनवाई Capital, RPS Ventures और DST Partners ने वहीँ उनके मौजूदा investors SAIF Partners, Venture Highway, Y Combinator और Sequoia India में भी इसमें हिस्सा हुआ था

CONTACT US

For any queries/feedback, write to us at help@meesho.com or call us on 080-61799600
Our website is www.meesho.com
Like us on Facebook: www.facebook.com/meeshosupply

Meesho headquarters is located at 4th Floor, Affine Analytics Building, No. 98, 4th B Cross Rd, 5th Block, Bengaluru.


RELATED ARTICLES

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner