Trading Se Paise Kaise Kamaye - Trading Se Paise Kamane Ke Tarike -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Trading Se Paise Kaise Kamaye - Trading Se Paise Kamane Ke Tarike

Trading Se Paise Kaise Kamaye - Trading Se Paise Kamane Ke Tarike

दोस्तों आजकल सब कम समय में ज़्यादा पैसा कामना चाहते हैं। और सबसे जल्दी अमीर होने का फ़ार्मुला हैं ट्रेडिंग करना, बहुत से लोग ये जानकारी चाहते हैं की Trading से पैसे कैसे कमायें आजकल के सभी लोग trading करके बहुत ज़्यादा पैसे कामना चाहते हैं। 

Trading Se Paise Kaise Kamaye - share market Kya Hai

शायद आपको नहीं मालूम पर मैं आपको बता दूँ की Trading मैं बहुत ज़्यादा पैसे कमाए जाँ सकते हैं। Trading से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी लेना बहुत ज़रूरी हैं। 


हर कोई सोचता है काश में बहुत अमीर होता और कोई ऐसा काम मिल जाए में रातों रात अमीर हो जाऊँ और हमारी यही कोशिश रहेगी की हम आपके सपने पूरे करने में आपका साथ दे और थोड़ी जानकारी जो हमें पता हैं आप लोगों के साथ शेयर करे



Trading Account Kaise Banaye


अगर आपको share market में काम करना हैं तो आपके पास एक Trading Account होना चाहिए जिसे हम सब Demat account भी बोलते हैं यह होना बहुत ज़रूरी होता हैं। इसी के द्वारा आप Share को ख़रीद बेच सकते हो 


इस Demat account मैं आप पैसे जमा भी कर सकते हो और निकाल भी सकते हो इस अकाउंट मैं पैसे जमा करने के बाद आप सभी तरह के सभी बड़ी बड़ी कम्पनी के share ख़रीद सकते हो Demat account खोलने की app होती हैं कुछ app अकाउंट खोलने के पैसे लेती हैं और कुछ फ़्री में अकाउंट खुलवा देती हैं। 


Angel Broking

Upstock

Zirodha


ये सब सबसे बढ़िया आप हैं Demat Account खोलने की में Angel Broking इस्तेमाल करता हुँ क्योंकि यह फ़्री में अकाउंट खुलवा देती हैं।


फ़्री अकाउंट खोलने के लिए लिंक :- https://tinyurl.com/yxvl3xmn



Trading Kitne Parkar Ki Hoti Hai


आपको Trading की कुछ जानकारी तो मिल गयी होगी की Trading क्या हैं पर यह कई तरह की होती हैं। ये सब तरीक़े एक दूसरे से थोड़े अलग होते हैं पर share ख़रीदने बेचने का तरीक़ा एक ही होता हैं। और अगर आप Trading करना चाहते हो तो इनके बारे में ज़रूर जाने



Trading Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों आपको ट्रेडिंग करने से पहले में समझा दूँ की ट्रेडिंग का मतलब होता हैं। शेयर मार्केट में अपने पैसे लगाना और जैसे ही शेयर मार्केट में उछाल आ जाता है, आपके पैसे भी बढ़ जाते हैं।


शेयर मार्केट ही एक ऐसा साधन हैं। जहाँ पर आपके ख़रीदे हुए शेयर के दाम इतने ज़्यादा हो सकते हैं की आपके पैसे डबल भी हो जाते हैं। इसमें आपको बस थोड़ा दिमाग़ लगाना हैं की आप वो शेयर ले जो Trending में हो जिस से बहुत ज़्यादा पैसे कमायें जाँ सके 


आप google पर Best Share in India सर्च करोगे तो पुरी लिस्ट आ जाएगी उनके से आपको जो अच्छा लगे उसके बारे में जानो अच्छे से फिर उसको ख़रीद लो सभी शेयर का दाम कम या ज़्यादा मतलब अलग अलग होता हैं।


शेयर मार्केट में एक ही दिन में शेयर ख़रीदने बेचने को Intraday कहा जाता हैं। Intraday में आप शेयर मार्केट में अपने पैसे एक दिन के लिए ही लगा सकते हो और दोपहर तक आप मुनाफ़ा कमा चुके होते हो


Intraday ट्रेडिंग का मतलब ये नहीं होता है, कि आप long-term के लिए पैसे यूज करके उसको इन्वेस्ट करें । बस उसका मकसद यही होता है कि 1 दिन में आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके।



Positional Trading 


अगर कोई ट्रेडर एक दिन के लिए कोई अच्छा सा स्टॉक ख़रीदे और उसको उसी दिन ना बेच कर 1 या 1 सप्ताह तक होल्ड करके रखे और शेयर का दाम बढ़ने पर बेचे तो उसको ही Positional Trading कहते हैं।


ऐसा सब कुछ करने के लिए ट्रेडर को उस स्टॉक को Delivery में लेना पड़ता हैं। और इसमें जितना स्टॉक ख़रीदते हैं। उसका पूरा भुगतान Broker को चुकाना पड़ता हैं।


भुगतान करने के बाद वह स्टॉक जिसको आप ख़रीदते हो वह आपके डीमैट अकाउंट में आपकी Position में दिखाई देने लगेगा, अब ज़माना डिजिटल है तो आपको उसमें जितना प्रोफ़िट या नुक़सान होता है दिखाई देने लग जाता हैं।


उसके बाद जब भी उस स्टॉक का दाम बढ़ जायें या आपको अच्छा मुनाफ़ा हो तो उसको बेच कर प्रोफ़िट बूक कर सकते हैं। Positional Trading में जोखिम बहुत कम होता हैं। लेकिन इसमें Overnight Risk तो होता ही हैं


Overnight Risk जैसे की बाज़ार बंद होने के बाद किसी अच्छी या बुरी न्यूज़ की वजह से पूरा बाज़ार या कुछ स्टॉक बहुत ऊपर या नीचे चले जाते हैं जिसमें कई बार बहुत फ़ायदा तो कई बार नुक़सान भी हो जाता हैं।



Scalping Trading


Scalping Trading में ऐसा होता हैं कि किसी स्टॉक को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक रखकर बेच दिया जाता है इसमें मार्किट में जो छोटे-छोटे मूवमेंट आते है उनका फायदा उठाया जाता है और पुरा दिन मार्केट के बंद होने तक बहुत सारे ट्रेड किये जाते है।


Scalping Trading एक ट्रेड फ़ॉलोइंग स्ट्रेडजी है जिस दिशा में ट्रेंड हो उसी दिशा में ट्रेड लिए जाते है Scalping में बहुत ज़्यादा पैसा इन्वेस्ट किया जाता है और छोटा-छोटा प्रॉफिट निकाला जाता है


मान लीजिये कोई शेयर है जिसकी Current Price 200 रुपये है और उसके 20000 शेयर आपने खरीद रखे है अब जैसे ही वो शेयर 200 रुपये से बढ़ कर 200.50 पैसे हो जाता है तो आप वह 20000 शेयर बेच देते है तो इससे आपको 10000 रुपये का प्रॉफिट होगा इसे ही Scalping Trading कहते है। 


शेयर मार्किट में Scalping Trading में पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा अनुशासन की आवश्यकता होती है क्योंकि एक गलत ट्रेड बहुत सारे छोटे ट्रेड के लाभ को खत्म कर सकता है और आपको नुक़सान हो सकता हैं।



Swing Treding


स्विंग ट्रेडिंग एक बहुत अच्छा सिस्टम हैं। यह सभी ट्रेडिंग का राजा ही होता है यह मान लेने में कोई हर्ज नहीं हैं। स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर चार्ट एनालिसिस और इंडिकटेर को अच्छे से समझ कर उसके पेटरन को देखकर उस स्टॉक में ट्रेड करते हैं। और यहाँ आवश्यकता के आधार पर फ़ंडामेटल एनालिसिस का प्रयोग भी करते हैं। 


यह पर कोई स्टॉक कंसोलिडेट कर रहा हैं तो उसके ब्रेकआउट होने तक का इंतज़ार किया किया जाता हैं। स्टॉक जिस दिशा में ट्रेड हो उसके अनुसार ही ट्रेड बनाये जाते हैं। स्विंग ट्रेडिंग के लिए 1 घंटा या फिर 30 मिनट के सुपरट्रेड इंडिकटेर का प्रयोग एंट्री और एग्ज़िट के लिए किया जाता हैं। 


स्विंग ट्रेडिंग एक बहुत ही लोकप्रिय शैली हैं। जो कि एक से अधिक दिन या कुछ हफ़्तों तक चलती हैं। इस आप्शन या स्टॉक में उतार चढ़ाव आने पर कुछ प्रोफ़िट को पाने का प्रयास किया जाता हैं।



Intraday Trading 


Intraday ट्रेडिंग में यह होता है की जिस दिन भी आप किसी कम्पनी के स्टाक ख़रीदते हो उसको उसी दिन शेयर मार्केट बंद होने से पहले बेचना होता हैं। शेयर मार्केट में 3.15 बजे से पहले आपको स्टाक बेचना होता हैं 


अगर आप उसको नहीं बेचते हैं तो ब्रोकर अपने आप उस शेयर को बेच देते हैं। शेयर मार्केट 3.30 मिनट पर बंद हो जाती हैं।


इंट्रॉडे ट्रेड जोखिम भरा है, आपने जो शेयर ख़रीदा उसके पैसे उस दिन बढ़ेंगे या नहीं ये कोई नहीं कह सकता इसलिए इंट्रॉडे ट्रेड करने वाले ज़्यादातर फ़ुल टाईम इन्वेस्टर होते है. जो हर वक़्त मोबाईल और कम्प्यूटर पर नज़र रखते हैं, शेयर के दाम को predict करने की कोशिश करते है.



Share Market Me Trading Kaise Kare


दोस्तों ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक डिमैट अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट भी ओपन करना पड़ेगा । फिर उसके बाद  अगर आपको अच्छी नॉलेज है तो आप Broking app की मदद से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 


सही और अच्छा स्टॉक चुनने के लिए इन चीजों को ध्यान में रखें


1  बेकार और फेंक स्टॉक को इग्नोर करें


2  हमेशा लिक्विड स्टॉक में ही ट्रेडिंग करें


3  मार्केट रेट के विपरीत कभी भी ना जाए।


4  शेयर को सिलेक्ट करने से पहले बाजार का ग्रॉफ़ जरूर देखें और उस शेयर का मार्केट रेट भी देख ले।


5  पूरी रीसर्च जरूर करें कि आपको कौन सा शेयर खरीदना है। और जब आपको एक बार पुरा विश्वास हो जाए तभी शेयर खरीदें।


6  शेयर खरीदने से पहले यह जरूर सोच ले कि आपको कौन से शेयर खरीदने हैं और आपको उसका टारगेट कितना रखना है।


7  जैसे ही टारगेट आपका पूरा हो जाए आप अपने प्रॉफिट को Withdraw कर सकते हैं।



Trading Me Kitna Investment Kare


ट्रेडिंग में आप कितने भी पैसों का स्टॉक खरीद सकते हैं । यह सब आप पर निर्भर करता है । इंट्राडे ट्रेडिंग का नियम यह होता है, आपको शुरू के पहले दिन में ही सारे पैसे नहीं इन्वेस्ट करने होते हैं।आपको 2 दिन का टाइम मिलता है।


आपको इन 2 दिनों में सारे पैसे का भुगतान करना होता है। परंतु पहले दिन आपको आपकी जो पैसा है, उसका 30% हिस्से का इन्वेस्ट करना होता है। आप अपनी इच्छा के हिसाब से कितने भी पैसे का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।



Profit Kaise Book Kare


दोस्तों कुछ दिनों पहले शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव हुआ था और Apollo Tyres के शेयर को 20% से भी ज्यादा की तेजी आ गई थी । अगर उस दिन कोई इंट्रॉडे में ट्रेड करता तो उसको 20% का प्रोफ़िट होता और आप 1 दिन में कई बार स्टॉक को ख़रीद बेच कर प्रोफ़िट बूक कर सकते हो


आपको फायदा इस तरह से होता है कि 1 दिन में अगर आपके शेयर बहुत ज़्यादा उतार चढ़ाव में हैं तो आपका प्रॉफिट बहुत ज्यादा होता है। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जानकारी ले और जांच पड़ताल कर ले नहीं तो आपको नुक़सान भी हो सकता है ।



Intraday Trading Ke Rules


वैसे तो इंट्रॉडे ट्रेडिंग में जितना फ़ायदा होता हैं उतना नुक़सान भी हो सकता हैं। फिर भी इंडिया में बहुत लोग हैं जो ट्रेडिंग करते हैं। जो लोग हर रोज़ ट्रेड करते है वो बहुत ज़्यादा नहीं कमा पाते हैं। क्योंकि वो सिर्फ़ यही सोचते है की जिस शेयर में ज़्यादा तेज़ी हैं। उसी में पैसा लगाये और वह शेयर बहुत ज़्यादा गिर भी सकता है। आपको पूरे ध्यान के साथ पैसा लगाना हैं की कौनसा शेयर आपको मुनाफ़ा दे सकता हैं।


जब भी इंट्रॉडे ट्रेडिंग करे तो सबसे ज़्यादा लिक्विड शेयर में ट्रेड करे और जहाँ तक हो निफ़्टी 50 के अंडर आने वाली कम्पनी में इन्वेस्ट करे तो ज़्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि इनके बहुत ज़्यादा उतार चढ़ाव होता हैं। intraday के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।


यह भी हमेशा ज़रूरी नहीं होता की सिर्फ़ बड़े ब्राण्ड के शेयर में ही उतार चढ़ाव होता हैं। कई बार बहुत छोटे शेयर भी बहुत तेज़ी दिखा देते है जिनका अपने नाम भी नहीं सुना होगा कभी कभी ये छोटे स्टॉक आपके पैसे को बहुत ज़्यादा प्रोफ़िट में ला देते है जितना हमने सोचा भी नहीं होगा intraday मे हम सुबह पैसे इन्वेस्ट करते है और दोपहर तक अपना प्रोफ़िट बूक कर लेते है।

इंट्रॉडे की समय अवधि 3:15 तक की ही होती है।


ट्रेडिंग के लिए सबसे जरुरी होता है हमारा इमोशन अगर हमने अपने इमोशन पर कंट्रोल करना सिख लिया तो, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने से हमें कोई नही रोक सकता है। इमोशन पर कण्ट्रोल रखने का मतलब बहुत ज़्यादा ख़ुश होना या डरना नहीं हैं । अपने लालच और डर को हमें कंट्रोल करके रखना होता है।


क्योंकि ट्रेडिंग के इतिहास में ये कहा जाता है की अगर आपने ट्रेड करते वक़्त अपने इमोशन पर कण्ट्रोल करना सिख लिया तो 80% ट्रेडिंग आपने सिख लिया। और बाकि के 20% में टेकनिकल अनालिसिस, इंडिकेटर और थोडा सा फ़ंडामेंटल आता है, जिसे आपको बहुत अच्छे से सीखना पड़ता है। 


Conclusion:


आज के समय में हर कोई ट्रेडिंग से पैसे कमाने की सोचता हैं। क्योंकि यह बहुत आसान तरीक़ा हैं पैसे कमाने का इसमें बहुत कम समय में ज़्यादा पैसे कमायें जाते हैं। शेयर मार्किट में कम पैसों से ज़्यादा कमाने के लिए लोग intaraday Trading करते हैं।


पर आप लोगों से मेरा सुझाव हैं कि बहुत ज़्यादा सावधानी से और पूरी जानकारी ले कर ही इन्वेस्ट करे जब आपको शेयर मार्किट की बहुत अच्छी समझ हो जायेगी तब आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और अगर आपको हमारी यह पोस्ट Trading se Paise Kaise kamaye पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को ज़रूर Share करे


दोस्तों Intraday बहुत जोखिम भरा हैं अगर आप intraday Trading ना करो तो ही अच्छा हैं। Mi Shoppy आपको किसी भी तरह की ट्रेड करने की सलाह नहीं देता हैं। अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करे हम सिर्फ़ आपको जानकारी देते हैं


People Read Now :


Facebook se paise kaise kamaye

Paise kaise kamaye

Google se paise kaise kamaye




NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner