Kaise Kamaye - small business ideas in hindi -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Kaise Kamaye - small business ideas in hindi

Kaise Kamaye - small business ideas in hindi

दोस्तों आपके भी मन में यही सवाल होगा की Kaise Kamaye, और हो भी क्यों ना आख़िर पैसे कमाना किसको अच्छा नहीं लगता। परन्तु क्या काम करे और Kaise Kamaye की जानकारी ना होने के कारण बहुत लोग चाहकर भी नहीं कमा पाते।


आप गूगल पर सर्च करोगे तो Kaise Kamaye के बहुत टोपिक मिल जायँगे, क्योंकि बहुत लोग हैं। जो अपने ब्लॉग पर Kaise Kamaye के बारे में लिखते रहते हैं। परन्तु Mi Shoppy आपको बहुत ही यूनिक कमाने के तरीक़े के बारे में जानकारी देता हैं।


Kaise Kamaye - small business ideas in hindi


हमने अपनी वेबसाईट पर Kaise Kamaye के लगभग सभी तरीक़े लिखे हैं। जिनको पढ़ कर आपको पूरी जानकारी हो जायेगी की हमें करना क्या हैं। क्योंकि हमने चुन चुन कर गूगल पर बेहतरीन पोस्ट डाली हैं। और आपको Kaise Kamaye के इतने Business ideas कही भी नहीं मिलेंगे तो आइये इस पोस्ट में जानते हैं Small Business idea in Hindi।


1. Medical Store Se Kaise Kamaye


मेडिकल स्टोर एक बहुत ही बढ़िया काम है जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगी।


और इसकी अच्छी बात ये है कि, आप गांव में हो या शहर में हर जगह ये काम चलेगा। क्योंकि, आज का समय ऐसा है की दवा के बिना इंसान स्वस्थ नहीं रह सकते।


धरती पर जितने दिन इंसान रहेगा मेडिसिन बिजनेस की मांग भी बढ़ती ही रहेगी।


ऐसे में यदि आपके पास ख़र्च करने के लिए कुछ पैसे है तो इसमें ख़र्च कर सकते है।


फार्मेसी बिजनेस आप दो तरह से कर सकते है। किसी रिटेल फार्मेसी की फ्रेंचाइजी लेकर जैसे अपोलो, मेड प्लस, फ्रैंक रॉस


इस तरह की फ्रेंचाइजी में कुछ लिमिट होती हैं।आपको कंपनी के मुताबिक बिजनेस करना होगा।


और दूसरा सबसे अच्छा तरीक़ा है, आप अपना बिजनेस स्टार्ट करे।


अगर आप अपना बिजनेस शुरू करेंगे तो अपनी हिसाब से चला सकते है।


व्यवसाय शुरू करने के लिए फार्मासिस्ट के रेजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की जरूरत होगी।


इसके लिए आप किसी फार्मासिस्ट के साथ बात करके उनको अपॉइंट कर सकते है।


जब आपको रजिस्ट्रेशन मिल जाए तब आप  ड्रग कंट्रोलर आफिस में जाकर अपना ड्रग लाइसेंस निकाल सकते हैं।


इस तरह आप अपना मेडिकल फार्मेसी बिजनेस बहुत अच्छे से चला सकते है।


मेडिकल स्टोर एक छोटा बिजनेस ज़रूर हैं। लेकिन इससे आप हर महीने लाखों रुपये बहुत ही आसानी से कमा सकते है।


परंतु आपको ध्यान रखना हैं, यदि आपके पास दवा सम्बंधित अच्छी जानकारी है तो ही आप बिज़नेस शुरू करें।


इसके अलावा आप किसी अनुभवी फार्मासिस्ट को अपॉइंट करके भी बिजनेस शुरू कर सकते है।


 2. Automobile Repair Se Kaise Kamaye


आप जहाँ भी देखोगे आज के समय में ज्यादातर घर में मोटर बाइक, फोर व्हीलर आपको देखने को मिल ही जायगे और कुछ ही वर्षों में यह आंकड़ा कई गुना तक बढ़ जाएगा।


आपके लिए ऐसे में यह ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस जरूर साबित होगा।


आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं हैं। दस से बीस हज़ार के अंदर यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता हैं।


लेकिन यह बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इसे मरम्मत कैसे करते है यह सीखना बहुत ज़रूरी हैं और इसके लिए आपको कुछ समय ट्रेनिंग लेने के लिए ख़र्च करना पड़ेगा।


तभी आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू करके पैसा कमा सकते है और धीरे धीरे इसको बहुत बड़ा बना सकते है।


3. YouTube Se Kaise Kamaye


दोस्तों यह एक ऐसा काम है जिसको शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत नही पड़ती। आप मोबाइल से भी यह काम शुरू कर सकते हो


अगर आपको किसी भी टोपिक के बारे में जानकारी है, तो आप उस जानकारी को विडियो के द्वारा यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके बहुत पैसे कमा सकते हों।


यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर आदि.


और इसके अलावा आप अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते है। ब्रांडिंग के लिए आपको पैसो की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस बिजनेस के लिए आपको घर से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।


क्योंकि आप घर पर बैठकर ही लाखो रुपये कमा सकते हो, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगता है। उसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।


अधिक जानकारी के लिए YouTube Se Paise Kaise Kamaye पढ़िये



4. Wedding Planner Se Kaise Kamaye


आजकल हर कोई अपनी शादी बहुत अच्छे तरीके से आयोजित करना चाहता है लेकिन उनके पास ज्यादा समय न होने कारण वह वेडिंग प्लानर की मदद लेते है।


वेडिंग प्लानर का काम होता है कि शादी कैसे होगी उसके लिए प्लान करना और उसके लिए सभी जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था करना।


इसके बदले में उन्हें बहुत अच्छे पैसे मिल जाते है। वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपके पास 2 से 3 लोगो के एक छोटी सी टीम होना चाहिए नहीं तो काम संभालना मुश्किल हो जाता।


आजकल सभी वेडिंग प्लानर का बिजनेस, सिटी इलाकों में ज्यादा चल रहा है। लेकिन धीरे धीरे अब यह गांव में भी प्रचलित हो रहा है।


अगर आपके पास समय है तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको ज़्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती परंतु मुनाफ़ा बहुत अधिक होता है।


5. Social Media Se Kaise Kamaye


घर बैठे कैसे कमायें में सोशल मीडिया मैनेजर का काम एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इसको करने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।


इसमें आपको ज्यादा कुछ ख़र्च करने की भी जरूरत नही पड़ती हैं। अगर आपके पास एक लैपटॉप और मोबाइल है तो आप आसानी से यह काम कर सकते हो।


इस बिजनेस में आपको दूसरे लोगों के और कम्पनी के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्वीटर आदि को मैनेज करना पड़ता है।


अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में बहुत बढ़िया नॉलेज है तो आप किसी फ्रीलांसिंग साइट पर इसके लिए रजिस्टर करके अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है।


इस काम में आपको हर घंटे के हिसाब से पैसे मिलते है। अगर आप अच्छे तरीक़े से से यह काम करते है। तो आप यहां से हर महीने बहुत बढ़िया पैसे काम सकते हैं।


6. Golgappa Stall Se Kaise Kamaye


गोलगप्पे का बिजनेस, यह सुनकर शायद आपको यकीन नहीं आ रहा होगा। आपको शायद यह काम छोटा लगता हो, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा मुनाफ़ा होता है। जो आप सोच नहीं सकते।


इस बिजनेस में ज्यादा ख़र्च नहीं करना पड़ता हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पांच सौ से हज़ार रुपये ही बहुत है।


आप यह बिजनेस स्टॉल लगाकर या फिर किसी ठेले की सहायता से अलग अलग जगह पर ले जाकर ज्यादा इंकम कर सकते है।


स्कूल, कॉलेज, मेला, बाजार आदि में या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस में गोलगप्पे का यह बिजनेस बहुत ही तेजी से चलेगा।


इसमें आपको किसी प्रकार की कोई स्किल, या फिर बहुत ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं पड़ती, मगर कमाई बहुत है। इसलिए यह एक अच्छा और मुनाफ़े वाला बिजनेस हैं।


 7. Coaching Center Se Kaise Kamaye


भारत में आजकल सरकारी नौकरी की डिमांड बहुत ही शिखर पर है। लेकिन नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटर बहुत कम हैं।


यदि आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है और आपको प्रतियोगी एग्जाम के बारे में बहुत अच्छा ज्ञान हैं।


तो आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।


आप किसी भी सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट टीचर को नौकरी पर रख सकते हो। इससे स्टूडेंट को और भी अच्छे तरीक़े से पढ़ने में सहायता होगी।


इस बिजनेस में थोड़ी पब्लिसिटी की जरूरत होती है। लेकिन एक बार पब्लिसिटी होने के बाद आपको स्टूडेंट के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।


यूट्यूब चैनल शुरू करना कोचिंग सेंटर के लिए पब्लिसिटी करने का सबसे आसान तरीका है।


इसकी सहायता से आप बिना किसी ख़र्च के लाखो लोगों तक पहुंच सकते है।


और फिर बाद में अपना यूट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करके भी आप रोज़ पैसा कमा सकते है।


8. Educational Broker Se Kaise Kamaye


आपको कहीं न कहीं ऐसे बैनर देखे होंगे जिस पर लिखा होता हैं कि B.sc, M.sc, B.tech, M.tech, BBA, MBA, Pharmacy, MBBS इत्यादि कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें। वही Educational Broker होता हैं।


जिन लोगो को कोर्स करना होता है वह उस नंबर पर संपर्क करते है। और अपनी योग्यता के हिसाब से मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेते है। इसके बदले में उस Educational Broker को अच्छा कमीशन मिल जाता है।


इस व्यापार को शुरू करने के लिए एक भी रुपये की जरूरत नहीं पड़ेगी मगर आपके पास एक आफिस या दुकान होना बहुत ज़रूरी हैं।


इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्कूल कॉलेज के साथ लोगों के साथ भी संपर्क बनाए रखना होगा।


अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से करेंगे तो बहुत पैसे कमा सकते हो। क्योंकि इंडिया में लोग पढ़ाई में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करते है।


और आप Educational Broker बनकर यह काम शुरू कर सकते हो। और बहुत पैसे भी कमा सकते हों।


9. Nursery School Se Kaise Kamaye


किसी भी बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचपन की पढ़ाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मतलब नींव मजबूत होना बहुत ज़रूरी है।


अगर आपको छोटे छोटे बच्चे को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप एक Nursery School खोल सकते हों। और इस तरह आप अपने शौक़ के साथ पैसा भी कमा सकते हैं।


स्कूल खोलने के लिए आपको किसी भी बोर्ड मतलब स्टेट बोर्ड या फिर CBSC बोर्ड आदि के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा।


बोर्ड के अनुसार अलग अलग डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है वह सारे वेरिफाई होने के बाद आपको स्कूल शुरू करने की इजाजत मिलती है।


इसके बाद आप स्कूल खोल कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो, और धीरे धीरे स्कूल के स्टैंडर्ड बढ़ा सकते हो।


10. Catering Business Se Kaise Kamaye


कैटरिंग का बिज़नेस एक अच्छा ऑप्शन है। इस बिजनेस को संचालित करने के लिए एक टीम की जरूरत पड़ेगी।


कैटरिंग वालो का काम होता है, किसी भी अनुष्ठान या शादी समारोह में खाने पीने का दायित्व संभालना।


आजकल लोगो के पास ज्यादा समय न होने के कारण किसी भी त्यौहार हो या फिर धर्मानुष्ठान, खाने पीने के सारे काम कैटरिंग वालो को ही ठेके पर दे देते है।


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक छोटी टीम (5 से 7 लोगो) के साथ पांच से दस हज़ार रुपये इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।


इसके बदले में आप बहुत पैसा कमा सकते हों। लेकिन इसमें आपको थोड़ी पब्लिसिटी की भी जरूरत पड़ेगी।


पब्लिसिटी के लिए जगह जगह पर पोस्टर लगा सकते है और इसके साथ विज़िटिंग कार्ड भी बना सकते है।


11. Fast Food Se Kaise Kamaye


फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो शहर और गांव किसी भी जगह आंख मूंदकर किया जा सकता हैं।


जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे वैसे फ़ास्ट फूड खाने का चलन भी बढ़ रहा है।


इसका फायदा आप एक छोटा सा फ़ास्ट फ़ूड सेंटर खोलकर उठा सकते है। लेकिन दुकान शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में सीखना पड़ेगा।


नयें आइडिया के लिए आप गूगल और यूट्यूब की सहायता ले सकते है। वहां आपको बिल्कुल फ्री में नये आइटम बनाने का तरीका मिल जाएगा।


महिलाओं के लिए यह एक बढ़िया होम बिजनेस आइडिया है जो कि आप घर से ही शुरू कर सकते है।


12. Cyber Cafe Se Kaise Kamaye


आजकल सभी जानते है की भारत में ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहा है। वह चाहे पढ़ाई, एग्जाम, बैंकिंग, या फिर किसी दूसरे ऑफिसियल काम ही क्यों न हो।


धीरे धीरे करके कंप्यूटर का प्रभाव बढ़ रहा है। और आने वाला समय कहीं न कहीं कंप्यूटर का ही होने वाले है।


ऐसे में आप एक साइबर कैफे खोलकर व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसमें सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।


किसी भी मार्किट में छोटा सा एक रूम किराए पर लेकर इस व्यापार को शुरू किया जा सकता है।


दुकान शुरू करने के बाद ग्राहक को पहले थोड़ा डिकॉउंट देंगे तो, आपके बिजनेस के लिए बेहतर साबित होगा।


13. Yoga Training Center Se Kaise Kamaye


दोस्तों अच्छी सेहत हर इंसान का सपना होता है। परन्तु ऐसे में रासायनिक मिश्रित खाना और दूषित बातावरण की वजह से इंसान नार्मल लाइफ जी नहीं पाते।


इसलिए लोग स्वस्थ रहने के लिए योग व्यायाम करते रहते हैं। और स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए योगा एक बेहतरीन विकल्प भी है।


अगर आपको योगा के बारे में थोड़ा ज्ञान है, तो एक योगा ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर के अपने छोटा बिजनेस आइडिया को वास्तव में रूपांतरित कर सकते हो।


इसके लिए आपको कुछ भी पैसे इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। पहले अपने घर में ही शुरू कर सकते है।


14. Blogging Se Kaise Kamaye


ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन और सुरक्षित तरीका है। इसमें किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होती हैं।


अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और लोगों को सिखाने में मज़ा आता है तो, यह ब्लॉगिंग आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।


ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के साथ होम बिजनेस आइडिया भी है।


ब्लॉगिंग की शुरूवात दो से तीन हज़ार रुपये लगाकर घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं।


लेकिन इसमें धैर्य के साथ साथ आपको थोड़ा टाइम की भी देना पड़ता है। नहीं तो इस फील्ड में कभी भी सफलता नहीं मिलेगी।


अधिक जानकारी के लिए Blogging Kya Hai Kaise Kamaye पढ़िये


15. Grocery Shop Se Kaise Kamaye


किराना की दुकान एक एवरग्रीन छोटा बिजनेस आइडिया है। इसे गांव या शहर किसी भी जगह आरंभ किया जा सकता हैं।


लेकिन दुकान शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।


जैसे कि, आपके पास में कोई बड़ी किराना की दुकान न हो, और लोगों का ज्यादा आना जाना हो, रोड के आस पास हो तो बहुत ही अच्छा है।


इस बिजनेस आप 10 से 20 हज़ार रुपये इन्वेस्ट करके शुरू कर सकते है।


16. Tea & Coffee Cafe Se Kaise Kamaye


दोस्तों चाय और कॉफी कौन नहीं पीता और आजकल यह लोगो की एक आदत बन चुकी है।


इस मौके का फायदा आप एक चाय या कॉफी शॉप खोल कर उठा सकते है।


चाय या कॉफी कैफ़े स्कूल, कॉलेज, आफिस या किसी मार्किट में बहुत ही तेजी से चल सकता हैं।


17. Affiliate Marketing Se Kaise Kamaye


यह सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया में से एक है। लेकिन शुरू करने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है आपको समझना होगा।


“एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कामये” इसके बारे मैं एक बहुत शानदार आर्टिकल लिखा चुका हूं। वह आर्टिकल पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हों।


अगर आपके कोई भी प्रोडक्ट नहीं तो भी आप इस व्यापार से हर महीना घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते हों।


एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और सस्ता प्लेटफॉर्म है ब्लॉग और यूट्यूब।


इसके अलावा भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में एफिलिएट मार्केटिंग किया जा सकता है।


अधिक जानकारी के लियें Affiliate Marketing Kya hai पढ़िये


18. English Teacher Ban Kar Kaise Kamaye


इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज होने के कारण इसकीं डिमांड बहुत ज़्यादा है। मगर बहुत सारे लोगों को इसको बोलने और समझने में दिक्कत होतीं है।


ऐसे में, अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन ट्यूशन शुरू कर सकते है।


ऑनलाइन सिखाने के लिए skype, indeed, learn4good, remote.co आदि ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन साइट है जहाँ आपको रजिस्टर करना पड़ता हैं।


इस तरीके से आप घर बैठे पूरे विश्व के लोगो के साथ कनेक्ट होकर उन्हें इंग्लिश सीखा सकते है।


19. Gym Center Se Kaise Kamaye


दोस्तों पहले की तुलना में आज के समय में लोग बॉडी बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करते है।


और जिम एक ऐसा तरीका है जिस की सहायता से आप अपनी सेहत के साथ साथ दिल और दिमाग़ को भी स्वस्थ रख सकते हों


अगर आपको जिम करना अच्छा लगता है तो इसे आप लोगो को भी सीखा सकते है, और इस तरह जिम सेंटर के रूप में आप एक छोटा बिजनेस शुरू करके पैसा कमा सकते हों।


20. eBook Sale Se Kaise Kamaye


घर बैठे ऑनलाइन कमाने के लिए eBook selling एक बहुत अच्छा होम बिजनेस आइडिया है।


ई-बुक सेलिंग के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको पहले किसी भी टॉपिक के बारे में एक ई-बुक बनाना पड़ेगा।


अगर आपको उस टॉपिक के बारे में सही और पूरी जानकारी है तो आप खुद eBook बना सकते है या फिर किसी को हायर करके भी लिखवा सकते हों।


दूसरो से लिखाने के लिए आपको कुछ ख़र्च करना होगा। अगर आप खुद लिखेंगे तो इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


मगर एक बार eBook पब्लिश करने के बाद ज़िंदगी भर उसे online e-commerce site/ वेबसाइट/ सोशल मीडिया पर बिना किसी शिकायत के बेंच कर पैसा कमा सकते है।


अधिक जानकारी के लिए eBook Se Paise Kaise Kamaye पढ़िये


21. Freelancing Se Kaise Kamaye


आजकल मॉडर्न ज़माने में, फ्रीलांसिंग बेस्ट बिजनेस आइडिया में से एक है। फ्रीलांसिंग के लिए किसी प्रकार क्वालिफिकेशन की जरूरत नही पड़ती हैं।


अगर आपके पास कोई अच्छी स्किल है जैसे, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, ट्रांसलेटर, सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट आदि और भी कई सारे स्किल है।


अगर आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ, या फिर आपके पास थोड़ा समय है तो फ्रीलांसिंग की जॉब पार्ट टाइम शुरू कर सकते है।


इसके बाद धीरे धीरे आप इस बिजनेस को एक टीम बनाकर बड़ा कर सकते हों।


फ्रीलांसिंग काम के लिए Fiverr, Upwork, PeoplePerHour आदि बेस्ट भरोसेमंद साइट है।



22. Interior Designing Se Kaise Kamaye


दोस्तों घर की सजावट किसे नहीं पसंद। मगर घर सजाने के लिए लोगों के पास समय नहीं होता हैं। या फिर उनको सही तरीका नहीं पता होता।


इसलिए यह लोग घर सजाने के लिए किसी दूसरे लोगों को हायर करते है या फिर उनकी सहायता लेते है।


ऐसे में अगर आपको इस बिषय में जानकारी है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग के व्यापार को शुरू कर सकते है।


और नयें आइडिया के लिए आप यूट्यूब और गूगल पर सर्च कर सकते है क्योंकि गूगल पर हर चीज़ की जानकारी होती हैं।


23. Recycling Se Kaise Kamaye


प्लास्टिक वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। सरकार भी धीरे धीरे प्लास्टिक को बंद कर रही है।


और धीरे धीरे रीसाइक्लिंग वाले प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है।


परन्तु हमारे देश मे रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ज्यादा न होने के कारण, ज्यादा और गुणवत्ता सम्पन्न उत्पाद नहीं बन पाते है।


अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है तो बिना किसी झिझक के इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है।


क्योंकि इस बिजनेस में उज्वल भविष्य के साथ मुनाफ़ा भी बहुत अच्छा है।


24. Accountant Ban Kar Kaise Kamaye


यह भी घर बैठकर करने वाला छोटा बिज़नेस आइडिया है।


अगर आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है या फिर आपको अकाउंटेंट के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज है तो आप अकाउंटेंट का काम कर सकते हों।


अकाउंटेंट का काम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन किया जा सकता है।


ऑनलाइन में काम करने के लिए आप किसी भी विश्वसनीय फ्रीलांसिंग साइट जैसे Fiverr, PeoplePerHour, Upwork पर रजिस्टर कर सकते हों।


अकाउंटेंट का काम करने के लिए आपको ईमानदारी के साथ रेस्पोंसिबल होना चाहिए।


25. Rent Your Car Small Business Idea


अगर आप भी किसी कार के मालिक है? और सोच रहे कि इससे थोड़ा पैसा भी आ जाता तो अच्छा होता।


तो अब आप बिलकुल टेंशन मत लो क्योंकि आपको कम पूंजी में छोटा बिजनेस आइडिया देने के लिए ही तो हम यहाँ हैं।


कार से पैसा कमाने के लिए आप अपनी कार रेंट पर दे सकते है। इंटरनेट से यह काम अब और भी आसान हो गया है।


गूगल पर आपके लोकेशन देकर सर्च करते ही रेंट लेने वाली कंपनी या फिर लोगों का पता लग जाएगा।


इसके बाद एक विश्वसनीय कंपनी को अपनी कार रेंट पर देकर कार से पैसा कमा सकते है।


यह काम आप ऑफ़लाइन में भी कर सकते है। इसके लिए आपको जगह जगह पर पोस्टर लगाना होगा।


26. Flower Decoration Se Kaise Kamaye


हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है। यहां हर एक धर्म के लोग रहते है, और उनके संस्कार भी अलग अलग है।


इसलिए त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने वाले लोगों को आप कहीं न कहीं देख ही लोगे।


ऐसे में आप भी फ्लावर डिज़ाइनर बन कर फ्लावर डेकोरेशन का काम शुरू कर सकते है।


आपको आसानी से त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा।


नये और अच्छे डिजाइनिंग आइडिया के लिए आप गूगल या फिर यूट्यूब की सहायता ले सकते है। यहां आपको फ्री में नये आइडिया मिल जाएगे।


27. General Store Se Kaise Kamae


एक बात सोचिए, अगर आपको एक ही जगह सभी सामान मिल जाए तो क्या दूसरी जगह जाना पसंद करेंगे?


नहीं ना, इसलिए आप जनरल स्टोर शुरू करके कम लागत में एक छोटा बिजनेस खोल सकते है।


यह एक लांग टर्म बिजनेस है इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं। मगर मुनाफ़ा बहुत अच्छा मिल जाता है।


28. App Development Se Kaise Kamaye


घर बैठकर पैसा कमाने के लिए एक और बेस्ट बिजनेस आइडिया है एप्प डेवलपमेंट।


इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले, एप्प कैसे डेवलप करते है इस के बारे में सीखना पड़ेगा।


इसके लिए गूगल, यूट्यूब और Udemy की सहायता ले सकते है या फिर कोई कोर्स ले सकते है 


एप्प बनाने के बाद उसे गूगल प्ले स्टोर में या फिर एप्पल प्ले स्टोर में डालकर या किसी दूसरे लोगो को एप्प बेंच कर लाखो रुपये कमा सकते है।


29. Beauty Parlour Se Kaise Kamaye


हमारा भारत युवाओं का देश है यहां लगभग 65 प्रतिशत से भी ज्यादा युवा रहते है।


2020 के हिसाब से इंडिया में ब्यूटी पार्लर का मार्किट प्राइस था 90,370 करोड़। यह आंकड़ा कुछ ही सालों में और भी तेजी से बढ़ने वाले है।


ऊपर के दो आंकड़े देखकर आपको शायद समझ में आ गया होगा कि इंडिया में इस बिजनेस का कितना पोटेंशियल है।


यह एक ऐसा बिजनेस है जहां कभी भी कस्टमर की कोई कमी नहीं होती। क्योंकि लड़की हो या लड़का हर कोई अपने आपको सुंदर दिखाना चाहते हैं।


और भारत में 140 कोरोड़ लोगों के 65 प्रतिशत मतलब लगभग 90 कोरोड़ युवा है।


इसमें से अगर 2 प्रतिशत भी पार्लर में आये तो लगभग 2 करोड़ लोगो से भी ज्यादा होता है।


इन सभी आंकड़े को देखकर आपको अंदाजा हो रहा होगा कि ब्यूटी पार्लर बिजनेस एक छोटा बिजनेस आइडिया है।  परन्तु इसमें प्रॉफिट बहुत ज्यादा है।


ऐसे में आप ब्यूटी पार्लर खोल कर बहुत ज़्यादा पैसा कमा सकते है।


लेकिन पार्लर शुरू करने से पहले, किसी भी इंस्टीट्यूट से 3 से 6 महीने के एक ट्रेनिंग कोर्स करना हैं। तब यह आपके लिये बहुत ही अच्छा होगा।


30. Virtual Assistant Ban Kar Kaise Kamaye


बहुत बड़े बड़े बिजनेसमैन अपने व्यापार संभालने के लिए आभासी सहायक को किराये पर लेते है।


और virtual assistant घर बैठे उनके काम को कर देते है। इससे उनको काम के हिसाब से पैसा मिल जाता है।


आप यह सारे काम ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन करने के लिए Hubstaff Talent, Brickwork India, Ossisto आदि में रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।


धीरे धीरे एक टीम बनाकर आप इसे एक बिजनेस में रूपांतरित कर सकते है।


31. Vehicle Repairing Se Kaise Kamaye


Vehicle Repairing का बिजनेस शुरू करने के लिए कोई योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं।


आपको सिर्फ इसे सीखने में थोड़ा समय देना होगा और बाद में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होगे।


इसके बदले आप एक low investment long term business कर पाएंगे और हर महीने बहुत पैसा कमा सकेंगे।


32. Public Speaker Se Kaise Kamaye


आपको अंदाजा नहीं होगा की एक पब्लिक स्पीकर कितना कमा सकते।


पब्लिक स्पीकर बनने के लिए अच्छी और सही जानकारी होना जरूरी और इसके साथ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होना जरूरी है।


अगर आपके पास यह दोनों कला है तो क्या बात है, पूरे सोने पे सुहागा। बिना किसी देर किए इस बिजनेस में आप अपना हाथ आज़मा सकते हैं।


33. Voice Over Talent Se Kaise Kamaye


जितने भी कार्टून होते है उसमें वौइस् ओवर आर्टिस्ट के जरूरत पड़ती है।


इसके अलावा भी साउथ मूवी या इंग्लिश मूवी डब करने में वौइस् ओवर की जरूरत है।


अगर आपके आवाज़ में कुछ अनोखापन है तो क्यों सोच के समय नष्ट कर रही हो?


वौइस् ओवर आर्टिस्ट के लिए कोशिश कर सकते हो। इंडिया में इसका डिमांड काफी अच्छी है।


इसमें भी पैसो के जरूरत नहीं सिर्फ आपके टैलेंट को दिखाना पड़ता है।


34. Computer Repair Se Kaise Kamaye


आज की समय कंप्यूटर की अहमियत सबको मालूम है। शायद ही कोई काम कंप्यूटर के बिना होता होगा।


आप इस अवसर के फायदा उठा सकते है। कंप्यूटर रिपेयर का बिजनेस शुरू कर सकते हो परन्तु कंप्यूटर रिपेयर करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेनी होंगी।


ट्रेनिंग के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की हुई स्कीम प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की मदद ले सकते है या फिर किसी निजी संस्थान में भी आप सिख सकते है।


35. Book Store Se Kaise Kamaye


किताब कौन नही पड़ता? बच्चे से लेकर बूढ़े, हर कोई किताबें पड़ता है।


ऐसे में पुस्तक की दुकान करना एक अच्छी और कम लागत का छोटा बिजनेस आइडिया हो सकता है।


किताब की दुकान किसी स्कूल, कॉलेज, या फिर किसी इंस्टीट्यूट के आस पास हो तो अच्छा व्यापार चल सकता है।


और बुक सेलिंग में कमीशन भी ज्यादा मिलता है।


36. Computer Center Se Kaise Kamaye


जैसे जैसे कंप्यूटर का रुझान बढ़ रहा वैसे ही सबको कंप्यूटर सीखने का चाहत बढ़ रही है। इसलिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की भी डिमांड बढ़ रही है।


ऐसे में अगर आपके पास कंप्यूटर के बारे में नॉलेज है तो एक ट्रेनिंग सेंटर शुरू करके अपना छोटा बिजनेस आइडिया को प्रतिरूप दे सकते है।


नहीं तो किसी को हायर करके भी अपना काम चला सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक रूम के साथ कुछ कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी।


जब ज्यादा स्टूडेंट हो जाएगा तब रूटीन के माध्यम से पढ़ाना ही बेहतर रहेगा।


37. Event Management Se Kaise Kamaye


इंडिया, कभी न खत्म होने वाली त्यौहार की एक देश है। यहाँ हर महीने कोई ना कोई त्योहार आता ही रहता हैं।


ज्यादातर लोग अपने काम में व्यस्त होने के कारण किसी भी त्यौहार को मैनेज करने के लिए इवेंट मैनेजर को हायर करता है और वे लोग अपने काम बखूबी निभाते हैं।


अगर आपके पास भी इवेंट की अच्छी जानकारी है। इसके बारे में थोड़ा आपको मालूम है तो यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।


अगर आपको कोई नॉलेज नही हैं तो फिर आपको एक दो महीने सीखना पड़ेगा।


38. Build Software Small Business idea


सॉफ्टवेयर बनाने का बिजनेस हर किसी के लिए नहीं हैं। जिसको इसके बारे में जानकारी है उसे ही करना चाहिए।


अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो सॉफ्टवेयर बिल्डिंग का बिजनेस आपके लिए बेहतरीन हैं।


लेकिन अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर नही तो गूगल की सहायता ले सकते है या फिर किसी कोर्स की भी सहायता ले सकते हों।


जब आपको लगे कि आपको इस बिजनेस के बारे में नॉलेज आ गयी और आपको सब समझ में आ गया है तब इसमें कदम रखना ही बेहतर होगा।


सॉफ्टवेयर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट काफी ज्यादा होता है। परन्तु इस बिजनेस को समझने के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा।


39. Child Care Se Kaise Kamaye


आजकल एक ही फैमिली में मम्मी और पापा दोनों को काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है।


ऐसे में उनके बच्चे को संभालने के लिए किसी की जरूरत पड़ती है।


इस अवसर को आप एक बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते है।


इसके लिए आप अपने दिमाग उपयोग करके बहुत पैसा कमा सकते हों।


लेकिन ध्यान रहे, गांव में यह काम ज्यादा नहीं चलेगा। क्योंकि गांव अभी भी शहर की तरह डेवेलोप नहीं हुआ।


इसलिए यह बिजनेस शहर में करना ही अच्छा रहेगा।


40. Tower Installation Se Kaise Kamaye


टावर इंस्टालेशन एक बहुत शानदार बिजनेस आइडिया है। इसमें आपको पैसे लगाने का जरूरत नहीं हैं सारे काम कंपनी वाले ही करते है।


मगर टावर लगाने के लिए आपके पास उपयुक्त जगह होनी चाहिए। जहां टावर इनस्टॉल किया जा सके।


इसमें कंपनी आपके जगह कुछ वर्षों के लिए किराये पर लेकर उसमें टावर लगाते है।


इसके बदले में आपको बहुत पैसे देते है। इसके अलावा भी टावर देखरेख करने के लिए दो आदमियो को नौकरी देते है।


लेकिन एक बात ध्यान रखे कि, टावर इंस्टालेशन के नाम पर बहुत फ्रॉड हो रहा है, इससे बचें। कंपनी टावर लगाने के लिए किसी प्रकार चार्ज नही लेती हैं।


41. Car Washing Se Kaise Kamaye


फिलहाल यह व्यवसाय गांव और शहर किसी भी जगह चल सकता है। क्योंकि कार तो आपको हर जगह मिलेगी।


इसके लिए आपके किसी नॉलेज या ट्रेनिंग की जरूरत नही पड़ती और इस बिजनेस बहुत कम पैसो में शुरू किया जा सकता।


इसमें आपका ख़र्चा बहुत ही कम हैं और मुनाफ़ा अधिक है। यह भी एक बहुत अच्छा छोटा बिज़नेस आइडिया हैं।


42. Photography Small Business idea


अगर आपको फोटो खींचना में मजा आता और अच्छा लगता है और इसमें कैरियर बनाना चाहते तो आपके लिये यह कम पैसों में एक छोटा बिजनेस आइडिया हो सकता हैं।


इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता। अगर आपके पास एक कैमरा या अच्छा मोबाइल है तो भी यह काम आसानी से किया जा सकता।


अभी तो ऑनलाइन में बहुत सारे साइट पे भी फ़ोटो को बेचा जा सकता है। वहां आप अकाउंट बनाकर अपने फोटो बेंच कर पैसे कमा सकते है।


अधिक जानकारी के लिए Online Photo Kaise Sale Kare पढ़िये


43. Social Media Se Kaise Kamaye


जो लोग अपने प्रोडक्ट या किसी सर्विस को सोशल मीडिया या फिर वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करता है, उनको सोशल मीडिया मार्केटर कहते हैं।


अधिकतर यह लोग कैंपेन रन करते है, और किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी तैयार करते है।


यह बिजनेस एस्टेब्लिश करने में थोड़ा समय लगता लेकिन एस्टेब्लिशमेंट के बाद पैसों की कोई कमी नहीं होती हैं।


अगर आप ऑनलाइन में अपनी कैरियर बनाना चाहता है तो सोशल मीडिया मार्केटिंग आप के लिए अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।


44. Popcorn Making Se Kaise Kamaye


इस व्यापार के लिए ज्यादा पूँजी लगाने की आवश्यकता नहीं। 2 से 5 हज़ार रुपयों से इस व्यापार को शुरू किया जा सकता हैं।


पॉपकॉर्न का बिजनेस किसी सिनेमा हॉल, मार्किट, स्कूल, कॉलेज आदि के पास अच्छे तरीके से चल सकता है।


मेरे हिसाब से आप इसे साइड बिजनेस के रूप में ले सकते हो मतलब इसके साथ दूसरा बिजनेस भी शुरू कर सकते हो।


45. Tour Guide Se Kaise Kamaye


अगर आपका घर किसी पर्यटक स्थल के आस पास है। और लोगों के साथ कम्यूनिकेट करना आपको अच्छा लगता है तो, टूर गाइड बनके भी अच्छा पैसा कमा सकते हों।


गाइड बनने के लिए पर्यटक स्थल की हिस्ट्री के बारे में अच्छी और बिलकुल सही जानकारी होनी चाहिए।


क्योंकि आपको टूरिस्टों को उस जगह के बारे में अच्छे से और पूरा विस्तार से बताना पड़ेगा।


46. Home Tutor Small Business idea


हर कोई चाहता हैं उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई में अच्छा हो। इसलिए यह लोग स्कूल या कॉलेज के पढ़ाई के ऊपर कभी भी निर्भर नहीं करते।


इसलिए होम ट्यूटर को ज्यादा पैसा देकर हायर करते है।


अगर आपको किसी विषय में मास्टरी डिग्री हासिल है तो आप होम ट्यूटर के लिए अपना बिज़नेस कर सकते हैं।


47. Handicrafts Small Business idea


हस्तशिल्प के व्यापार एक छोटा बिजनेस आइडिया है।

इसमें इन्वेस्टमेंट लगभग न के बराबर ही हैं।


यहां सिर्फ आपको अपना टाइम और टैलेंट की जरूरत पड़ती है। हस्तशिल्प में बहुत सारे काम होते हैं। आपको जो काम अच्छे से आता हो आप वो कर सकते हों।


इनकी डिमांड आजकल बहुत ही ज़्यादा हैं। मशीन और हाथो से किए काम में फ़र्क़ होता हैं। हस्तशिल्प लम्बे समय तक चलते है और अपने मन पसंद डिज़ाईंन बना सकते हो इसमें भी पैसा बहुत हैं।


48. E-commerce Se Kaise Kamaye


Amazon, Flipkart, eBay आदि कंपनी में हर कोई सेल कर सकता है। ऐसे में अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो यह सभी साइट आपकी मदद कर सकती है आपके प्रोडक्ट को सेल करने में।


लेकिन अगर आपका कोई प्रोडक्ट नही तो किसी दूसरे जगह से कम पैसो से खरीद करके ई-कॉमर्स साइट पर सेल कर सकते हों।


यह आपके लिए एक कम पूँजी में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। और सभी E-commerce साईट आजकल बहुत ट्रेंड में हैं।


49. Program organizer Ban Kar Kaise Kamaye


प्रोग्राम आर्गेनाइजर को बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नही होती हैं।


इसमें सिर्फ प्रोग्राम पार्टी के साथ कांटेक्ट बनाये रखना पड़ता हैं।  इससे काफी अच्छी पैसा कमाया जा सकता है।


अपने बेंड बाजा और बारात फ़िल्म देखी होगी उसमें अनुष्का और रणवीर सिंह यही काम करते हैं। इसमें सब कुछ अच्छे से संभालना होता हैं। और इस से आप लाखों रुपये कमा सकते हो।


50. Travel Agency Se Kaise Kamaye


घूमना फिरना किसको पसंद नही? सभी को घूमने में बहुत मज़ा आता है। भाई मुझे तो बहुत मज़ा आता है घूमने में। और सभी घूमने फिरने के शौक़ीन होते हैं।


इसलिए आप एक ट्रैवेल एजेंसी खोलकर इसका फायदा उठा सकते है। इसमें ग्राहक को घूमने के मामले में सहायता करना पड़ता है।


जैसे कि, क्लाइंट को ट्रैवेल डेस्टिनेशन के बारे में एडवाइस देना, उनके ट्रांसपोर्ट, लॉजिंग, एंटरटेनमेंट आदि काम संभालना पड़ता है।


अगर आपको Travel के बारे में और अच्छी डेस्टिनेशन के बारे में अच्छी जानकारी हैं। तो आप यह बिज़नेस ज़रूर करे इसमें बहुत पैसा है।


क्योंकि इसमें ग्राहक आपके पास ख़ुद आता हैं। आप अपने ऑफ़िस के साथ साथ अपनी वेबसाईट भी बना सकते हो जहाँ पर डेस्टिनेशन और पैकेज के बारे में जानकारी हो।


51. Fashion Designer Se Kaise Kamaye


फैशन डिज़ाइन का बिजनेस एक Profitable business idea है।


फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है। कोर्स कम्पलीट होने के बाद फैशन डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करके बहुत पैसे कमा सकते है।


अपने देखा होगा की जितनी भी फ़िल्मों में हीरो हीरोईन जो शानदार कपड़े पहनते हैं। उसको Fashion Designer ही डिज़ाईंन करते हैं।


अगर आपको फ़ैशन के बारे में जानकारी हैं तो आप यह काम घर से शुरू कर सकते हैं क्योंकि आजकल के लड़की और लड़के फ़ैशनेबल कपड़े पहनते हैं।


इसमें आपको ज़्यादा पैसों की ज़रूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ़ आपके दिमाग़ में नयें नयें फ़ैशन आइडिया होने चाहिये


52. Stock Market Se Kaise Kamaye


ज्यादातर लोग सोचते है कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना मतलब खतरों का सामने करना।


यह बात उन लोगों के लिए सही है जिनको स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता हैं।


इसमें ज्यादा नुकसान होने का एक ही कारण है, बिना किसी नॉलेज के पैसा लगाना।


कुछ लोग ऐसा है जो कि, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके लाखो करोड़ों रूपये कमा रहे है।


उदाहरण के लिए Warren Buffet के बारे में जान सकते है, जो की बहुत ही अमीर हैं। जो कि शेयर मार्केट का एक बादशाह है।


इसमें पैसे लगाने से पहले शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसे समझना पड़ेगा। और इंटराडे ना खेले तो अच्छा हैं।


अधिक जानकारी के लिए Trading Se Paise Kaise Kamaye पढ़िये


53. Pop-up Shop Small Business idea


पॉपअप शॉप मतलब की वह दूकान जो की अस्थाई होकर प्रोडक्ट की मार्केटिंग के साथ प्रोडक्ट को भी बेचने का अच्छे से काम करे 


स्थाई दुकान और पॉपअप शॉप में यही अंतर होता है की पॉपअप शॉप बेस्ड और मॉडर्न टेक्नोलोजी वाली होती है। जबकि स्थाई दुकान ट्रेडिशनल तरीके से बनी होती है। 


जो की प्रोडक्ट तथा सर्विस के अनुसार बनाई जाती है। इस तरह के शॉप को बढ़ावा इसलिए दिया जा रहा है ताकि कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहे तो वह उसे उसी के लोकेशन पर मिल सके। 


और कोई ग्राहक वंचित न रह जाये। इसमें भी आप बहुत पैसे कमा सकते हो यह एक न्यू बिज़नेस आइडिया हैं।


54. Buy & Sell Domain Business idea


पिछले एक दशक से डोमेन का बिजनेस एक बहतरीन और कम पूँजी में ज्यादा फायदा देने वाला बिजनेस आइडिया है।


क्योंकि डोमेन खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा 350₹ से 700₹ की ही जरूरत पड़ती हैं।


इस 350₹ के डोमेन को लाखों करोड़ों रूपये में सेल किया जा सकता हैं।


insure.com नाम की एक डोमेन $16 मिलियन डॉलर में सेल हुआ था।


लेकिन Domain खरीदने से पहले आपको कुछ बात की जरूर ध्यान रखना होगा, जैसे की trademarks, easy to use आदि।


अधिक जानकारी के लिए Flippa Par Domain Kaise Sale Kare पढ़िये


55. Sell Used Electronic Se Kaise Kamaye


जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक का सामान सस्ता हो रहा हैं। वैसे वैसे यूज इलेक्ट्रॉनिक के सेल भी बढ़ रहा है।


ऐसे में आप यूज़ इलेक्ट्रॉनिक के सामान ख़रीद कर  उसे refurbished करके बढ़िया क़ीमत में olx, quikr आदि में बेंच सकते है।


यह आपके लिए एक और small business idea in Hindi हो सकते है।


56. Insurance Agent Ban Kar Kaise Kamaye


LIC एक ऐसी आर्गेनाईजेशन है जिसके ऊपर कोई भी लोग आंख बंद कर के विश्वास करता है।


और हर कोई चाहता है कि अपने लिए या फैमिली के लिए किसी न किसी कम्पनी का इन्शुरन्स करें जिस से उनका परिवार सुरक्षित रहे।


ऐसे में आप इन्शुरन्स एजेंट बनकर भी बहुत पैसा कमा सकते है। इसके लिए लिए आपको एक एग्जाम देना पड़ता है।


एग्जाम पास करने के बाद आपको LIC एजेंट बनने का लाइसेंस दे दिया जाता हैं।


इसमें आपको हर महीने कुछ सैलरी मिलता है और इसके साथ आप जितने भी LIC होल्डर बनायेंगे उसके कमीशन मिलेगा।


57. Candle Making Se Kaise Kamaye


खास कर महिला के लिए Candle Making का बिजनेस एक अच्छा होम बिजनेस आइडिया है। इसमें ज्यादा लागत की जरूरत नही पड़ती।


हमारे देश में मोमबत्ती की डिमांड भी काफी अच्छी है। क्योंकि, जन्म दिन हो या दीवाली कोई भी छोटा या बड़ा त्यौहार में इसका उपयोग किया जाता है।


इसलिए मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कम पूँजी में ज्यादा मुनाफा वाला व्यापार साबित हो सकता है।


और आजकल तो ख़ुशबू वाली मोमबत्ती बहुत ट्रेंड में हैं। आप अलग अलग ख़ुशबू की मोमबत्ती बना कर ऊँचे दाम में बेंच कर अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं।


इस काम को करने के लिए आपको थोड़ी जानकारी होना ज़रूरी हैं। इसमें पहले कच्चे माल जैसे वेक्स की जानकारी लेना उचित रहेगा।



58. ATM Installing Se Kaise Kamaye


अगर आपके किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में खाली जगह या दुकान है, तो वहां एटीएम लगाकर भी पैसा कमा सकते है।


इस बिजनेस में सारे खर्च कंपनी उठाती है। आपको ज्यादा इन्वेस्ट नही करना पड़ता।


आप चाहे तो एटीएम बिजनेस के फ्रेंचाइजी मॉडल के साथ भी जुड़कर अपना बिजनेस बड़ा करके लाखों रुपिया कमा सकते है।


एटीएम मशीन लगवा कर आप बिना कुछ किए पैसे कमा लेते हो यह सबसे अच्छा बिज़नेस आइडिया हैं। इन्वेस्ट कुछ नहीं पुरा प्रोफ़िट हैं इस काम मैं, और किसी जानकारी की ज़रूरत भी नहीं पड़ती।


59. Handmade Jewelry Se Kaise Kamaye


दोस्तों गहने सभी को बहुत ही पसंद होता है खास करके लड़कियों को। जो लड़की गहने पसंद नही करती ऐसी लड़की ढूंढना सूरज पर जीवन तलाश करने जैसा ही है।


इसलिए हस्तनिर्मित गहने का व्यापार आपके लिए best small business idea in hindi हो सकता है।


इस व्यापार को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता मगर थोड़ा समय लगाकर सीखना पड़ता है।


अगर आप एक बार Jewelry Design करना सिख जाते हो तो आप कही भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो।


जितने बेहतरीन डिज़ाइन आप तैयार करते हो उतनी ही आपकी डिमांड बढ़ेगी और इस बिज़नेस से आप लाखों रुपये कमा सकते हो।


60. Mobile Repairing Se Kaise Kamaye


आज की समय, किसी के पास मोबाइल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। और मोबाइल है तो मतलब खराब भी होगा।


ऐसे में मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।


मोबाइल रिपेयरिंग के काम सीखने के लिए लगभग 3 से 6 महीना की जरूरत पड़ता है।


और जब आप मोबाइल रिपेयरिंग सिख जाते हो तो किसी भी कम्पनी के सर्विस सेंटर पर जॉब कर सकते हो।


या फिर आप अपनी छोटी दुकान खोल सकते हो अगर आपके पास बड़ी दुकान हैं। तो आप मोबाइल रिपेयरिंग के लड़कों को रख कर ख़ुद का मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हो।


इस बिज़नेस में ज़्यादा पैसों की ज़रूरत नहीं होती हैं। परन्तु इसमें पैसा बहुत ही ज़्यादा हैं।


61. Podcast Se Kaise Kamaye


अगर आपको किसी विषय में बहुत शानदार जानकारी हासिल है और आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है तो आप पॉडकास्ट करके भी बहुत पैसा कमा सकते है।


पॉडकास्ट के माध्यम से आप अपना ब्रांड बना कर भी एक छोटे बिजनेस आइडिया को बड़ा बना सकते है।


पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आप Google podcasts, CastBox, Podcast Go, SoundCloud, Podcast Addict, Spotify, Scout FM आदि के माध्यम से शुरू कर सकते हो।


आजकल सभी लोग लगभग पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं। क्योंकि पॉडकास्ट में एक रीयल फ़ील आता हैं।


62. Courier Service Small Business idea


कूरियर सर्विस प्रोवाइडर एक छोटा बिजनेस आइडिया ही सही लेकिन इसमें काफी अच्छी ग्रोथ है। यह काम बहुत प्रोफ़िट वाला हैं।


इस व्यापार में आप घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते। कूरियर सर्विस में सामान्यतः पैकेज डिलीवर करना पड़ता है।


आप किसी कंपनी के कूरियर सर्विस पार्टनर बनकर और ज्यादा पैसा कमा सकते है।


पार्टनर बनने के लिए आपको उस कंपनी के फ्रेंचाइजी प्रोग्राम से जुड़ना होगा।


63. Ice cream Making Se Kaise Kamaye


बच्चे से ले कर बूढ़े आइस क्रीम सभीके बड़ी पसंदीदा खाना है।


यह बिजनेस स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल के आस पास या फिर भीड़भाड़ वाली जगह में काफी अच्छी चलेगा।


कम पूंजी के निवेश के व्यापारों में से एक व्यापार आइसक्रीम बनाने का भी है. आप आइसक्रीम बनाने के बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं।


वहीं जैसे ही आपको इस व्यापार में सफलता मिलने लगे तो आप इस व्यापार को बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं. लेकिन इस व्यापार को करने से पहले आपको ये पता होना जरुरी है कि आइसक्रीम के व्यापार की मांग हमारे देश में कितनी है।


64. Canteen Small Business Idea


कम लागत के कैंटीन का बिजनेस एक बहतरीन और छोटा बिजनेस आईडिया हो सकता है।


कैंटीन का बिजनेस स्कूल, कॉलेज, किसी आफिस में बहुत अच्छे से चलेगा।


कैंटीन में ज्यादा सेल के लिए सुबह के ब्रेक फ़ास्ट और दोपहर के लिए लांच के खाना बना के सेल कर सकते है।


अगर आपको कैंटीन का बिज़नेस करना हैं तो आपको एक टीम बनानी पड़ेगी। जिसमें कोई खाना बनाने वाला तो कोई सर्विस करने वाला इसमें कई तरह के काम होते हैं।


इस बिज़नेस में पैसों की लागत ना के बराबर ही हैं। अगर आप किसी कम्पनी का ठेका लेते हो तो बहुत बड़ा मुनाफ़ा कमा सकते हो।


65. Fish Farming Se Kaise Kamaye


अगर आप गांव में रहते, और आपके पास कोई तालाब है तो मछली पालन का व्यापार एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता हैं।


अगर आप खुद का बिजनेस करके एक अच्छा मुनाफा करना चाहते है तो आप यह काम मछली पालन यानी की मत्स्य पालन करके कर सकते है। 


इस बिजनेस में आप मछली पालते है और उनको बेचकर पैसे कमाते है। मछली पालन के लिए आपको ज्यादा बड़ा निवेश करने की जरुरत नहीं है।


और इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है उसके बाद आप अपना खर्च इसी बिजनेस से निकालने लगते है।


मछली पालन का एक ऐसा स्वरोजगार है, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा आप कमा सकते हैं। कम जगह में कई वैरायटी की मछलियां पाली जाती हैं और उन्हें बाजार में बेचकर लाभ कमाया जाता है।


66. Bakery Small Business idea


आज हमारे देश मे बेकरी में बने उत्पादों की खपत बढ़ रही है बेकरी के सामानों में डबलरोटी, बेकरी शॉप में मिलने वाले बिस्किट आदि शामिल है।


आज यह देखने में आ रहा है कि डबल रोटी की खपत दिनोदिन बढ़ती जा रही है खासकर बच्चों के लिए सुबह का पसंदीदा नाश्ते के तौर पर पसंद किया जाने लगा है।


इन सब वजहों के कारण आज बेकरी के उत्पाद गाँव, शहर और महानगरों सभी जगह काफी पसंद किए जाने लगे हैं लोगो की बेकरी उत्पादों की बढ़ती मांग एक नए बिजनेस के द्वार भी खोलती है।


आज बेकरी के उत्पादन के कई गरीबों की जीविका भी चल रही है यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बन सकता है इस उद्योग की कुछ विशेषताओं में से एक यह है इसे कम पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है


67. Vehicle Washing Se Kaise Kamaye


आने वाले कुछ ही सालों के अंदर आपको हर घर में एक गाड़ी देखने को मिल जायेगी।


और आप तो जानते ही है कि जो लोग पहले से बिजनेस का स्कोप का अंदाज़ा लगा कर बिजनेस शुरू कर देते है सबसे ज्यादा फायदा उन्ही को होता है।


खास बात तो यह है कि वेहिकल धोने के बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा लागत की जरूरत नही पड़ती।


इस बिजनेस को आप दस से बीस हज़ार रुपये से शुरू करके काफी आसानी से ऑपरेट कर सकते है।


इसलिए वाहन धोने  का बिजनेस कम लागत के एक Small business ideas in Hindi हो सकता है।


68. Poultry Farming Se Kaise Kamaye


स्वरोजगार से अच्छा कोई रोजगार नहीं है। पोल्ट्री फार्म भारत में उभरता हुआ स्वरोजगार है। भारत में अंडा और चिकन मीट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। 


जल्दी पैसे कमाने का सपना पूरा करने के लिए पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) स्वरोजगार का सबसे अच्छा विकल्प है। कम लागत में आप अधिक लाभ कमा सकते हैं। 


बस थोड़ी सी जानकारी और छोटी—सी पूंजी में आप मूर्गी पालन का स्वरोजगार शुरु कर सकते हैं। पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) के इस बिज़नेस को कम जगह पर भी शुरु किया जा सकता है। 


सरकारी योजनाएं भी आपको पोल्ट्री फार्म शुरू करने के लिए लोन व ट्रेनिंग भी देती हैं। पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) शुरू करने में लागत थोड़ी ज़्यादा लगती हैं।


69. Saloon Small Business idea


सैलून की बिजनेस की तो क्या कहना, सबसे कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है।


सैलून बिज़नेस आज कल बहुत ही प्रचलित बिज़नेस है और इसमे अच्छा स्कोप भी है. आज से कुछ समय पूर्व केवल लड़किया ही पार्लर जाकर मेकअप और अन्य चीजें करवाती थी। 


परंतु आज के समय में लड़को का रुझान भी इस ओर बढ़ने लगा है. तभी तो विभिन्न नामी कंपनिया भी खास इनके लिए प्रोडक्ट जैसे फेयरनेस क्रीम फॉर मेन, मेन्स फेसवाश आदि लांच कर रहीं है।


इसी प्रकार क्या आप भी अपना स्वयं का सैलून स्टार्ट करना चाहते है? तो थोड़ी ट्रेनिंग ले कर आप बहुत पैसे कमा सकते हो।


इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत और धैर्य की आवश्यक्ता है।


इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको इसमे संबंधित कामो की ट्रेनिंग लेनी चाहिये।


अगला और महत्वपूर्ण काम आपको अपने यहाँ उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के लिए प्राइस लिस्ट तैयार करनी होती है।


70. Mobile Fast Food Van Business idea


बच्चे हो या बूढ़े, आज कल हर कोई फ़ास्ट फ़ूड की दीवाने हो रहा है।


ऐसे में मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड की शॉप एक अच्छी व्यापार हो सकेगा।


अगर अपको खाना बनाना अच्छा लगता तो यह आपके लिए best business idea साबित होगा।


और Mobile Fast Food Van सर्विस अभी भारत में बहुत कम हैं। इसमें आपको एक खुली गाड़ी की ज़रूरत होती हैं उसी में सारा फ़ास्ट फ़ूड का सामान रख कर शहर के मेन चौक पर लगानी होती हैं।


इस van को आप कही भी ले जा सकते हो जहाँ आपको लगे की यहाँ बहुत भीड़ है। इस काम में आप बहुत पैसा कमा सकते हो।


Kaise Kamaye Small Business Idea in Hindi 


71. Animal Feed 
72. DJ Sound Service
73. Mushroom Cultivation
74. Gift Store
75. Pickle and Papad Making
76. Dairy Business 
77. Incense Stick Making
78. Laundry Service
79. Card Printing
81. Bag Making
82. Goat Farming
83. Juice Shop
84. Auto Spare Part
85. Driving School
86. Real Estate Agent
87. LED Bulbs 
88. Cloth store
89. Sports Shop
90. Paper Plate Making
91. Masala Business
92. Dry vegetable trade
93. LPG gas 
94. betel leaf Business
95. Petrol pump
96. agent Tailoring Shop
97. Mobile showroom
98. Honey Business 
99. Rice mill
100. Electronic showroom
101. Hardware Business


अधिक जानकारी के लियें Paise Kaise Kamaye पढ़िये


Conclusion :


दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Kaise Kamaye और पूरे 101 बिजनेस आइडिया – Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताने की कोशिश की हैं।


आप ऊपर दिये सभी बिज़नेस आप घर बैठे भी कर सकते है (Home Business Ideas in Hindi)


अगर आपके पास ऐसा कोई कम पूँजी के ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया है तो वह भी हमे कमेंट करके जरूर बताये।


और कोई सवाल या सुझाव है तो वह भी कमेंट सेक्शन में बताये। जिस से हम आपके लिए और भी बेहतरीन आर्टिकल ले कर आयें।


और अपने दोस्त के साथ भी यह आर्टिकल जरूर शेयर करें जिस से वह भी कैसे कमायें और Small Business ideas in Hindi के बारे में जानकारी ले सके।



NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner