Housewife Ke Liye 10 Best Tarike Ghar Baithe Kamane Ke Liye
Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ये सवाल बहुत महिलाओं के मन में है। की कैसे घर के काम के साथ साथ वो कुछ अलग काम करके पैसे भी कमा ले हुनर हर किसी के पास होता हैं। हाउसवाइफ घर के चूल्हे चौके में उलझ कर रह जाती हैं। और अलग से काम करने के लिए उनके पास समय नहीं होता हैं।इसी लिए हमने कुछ ऐसे कामों की लिस्ट बनायी हैं। Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
अब हाउसवाइफ भी घर पर रह कर अपने शौक के जरिए पैसा कमा सकती है।डाटा एंट्री,क्रेच का बिजनेस, फ्रीलेंसिंग, रिक्रूटमेंट सर्विस, ट्रांसक्रिप्शन, बेकिंग और कैटरिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लोगिंग वर्क और इनश्योरेंस एडवाइजर का शौक रखने वाली महिलाएं काम करके या वेबसाइट बनाकर वेबसाइट फलिप्पा पर बेचकर घर बैठे 20 हज़ार रुपए से एक लाख रुपए तक हर महीने कमा सकती हैं।
Mi Shoppy आपको ऐसे टॉप बिज़नेस के बारे में बता रहा है। जिसको घर बैठे महिलाएं शुरू कर सकती हैं। और ई-कॉमर्स पोर्टल पर प्रोडक्ट सेल करने से प्रत्येक प्रोडक्ट पर10% से 15% का प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। ये बिज़नेस कम से कम 2000₹ से शुरू कर सकती हैं। और अपने प्रोडक्ट Amazon, Flipkart पर बेच सकती है। अगर आप भी यह काम करना चाहती हैं तो आप यह काम करके महीने में एक लाख रुपए तक कमा सकती है। इस पोस्ट में पढ़े, Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 10 Tarike
1.क्रेच का बिजनेस
क्रेच का बिजनेस बाकि क्रेच जैसा नहीं जो आप अपने मन में सोच रही हैं। इसके लिए आपको एक कोर्स करने की जरूरत होती हैं। जो बहुत सी वेबसाइट फ्री में भी ऑफर करती हैं। सभी पैरेट्स चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छा Childminder मिले जो उनके बच्चे को पूरा और सही समय दे सके। भारत में अच्छी क्वालिटी वाले क्रेच की संख्या बहुत ही कम है इसलिए अगर आप डिग्री लेती हैं तो आपको बहुत ही अच्छे पैसे मिल सकते हैं।इसके लिए आपको सारा दोपहर देना होगा और खुद का फ़ीस चार्ज सेट कर सकते हैं।
2.डाटा एंट्री जॉब
अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हैं तो आपके लिए नौकरी के कई विकल्प खुले हैं जिसमें आप पैसे भी अच्छी तरह से कमा सकते हैं। डाटा एंट्री जॉब में आपको डाटा टाइप करना होता है जहां से भी आपको समझाया जाएगा और कभी कभी डाटा एंट्री में आपको एक जगह से दूसरी जगह सिर्फ कॉपी पेस्ट करना होता है। अगर आप कम्प्यूटर के अच्छे ख़ासी जानकारी हैं तो आप Spreadsheets का भी काम कर सकती हैं। इसमें तो आपको दिन भर में 3-4 घंटा देने की जरुरत होती है और आप बहुत पैसे भी कमा लोगे यह बहुत आसान काम हैं।
3. फ्रीलेंसिंग जॉब
फ्रीलेंसिंग जॉब बहुत ही आसान और बढ़िया काम हैं। महिलाओं के लिए घर बैठे करने का फ्रीलेंसिंग अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।अगर आप ग्लोबल क्लाइंट बनाते हैं तो आप डॉलर में भी पैसे कमा सकती हैं अगर आपका काम बहुत शानदार है।अगर आप अच्छा लिख सकते हैं तो बहुत से क्लाइंट आपको शब्दों के हिसाब से पैसे देंगे। और अगर आप आईटी फील्ड से हैं तो भी कई क्लाइंट चाहते कोड्स जल्दी लिखना चाहते हैं। अगर आपके Statistics में डिग्री है तो कई स्टूडेंट थिसिस में आपकी मदद चाहेंगे। यहां तक कि पॉवर प्वाइंट भी कई बार मायने रखती है।कई फ्रीलेंसिंग वेबसाइट है जो असाइनमेंट देती है और उसके बदले प्रतिशत में आपका मुनाफा होता है।
4.इनश्योरेंस एडवाइजर
अगर आप एक बहुत अच्छी एडवाइजर हैं। या किसी भी चीज़ के बारे में अच्छे से समझा सकती हैं। तो इंश्योरेंस कंपनी हमेशा ऐसी औरतों को खोजते रहते हैं जो अच्छी इंश्योरेंस एडवाइजर हों। इसके लिए आपको जो भी जरुरी ट्रेनिंग होगी वो आपको सही से समझाई जाएगी। ये एडवाइजर फील्ड अब काफी ग्लैमरस भी हो गया है और कमीशन भी अच्छी खाशी मिल जाती है। और आप बहुत पैसे कमा सकते हो इसमें आपको घर से बाहर निकल कर लोगों से मिलना जुलना पड़ता हैं।नेटवर्किंग बढ़ानी होगी और अगर पहले से अच्छे जानकार है तो और भी अच्छी बात है।
5.रिक्रूटमेंट सर्विस
अगर आपने कभी भी जॉब की हैं तो आप जानती होंगी कि रिक्रूटमेंट क्या हैं।कैसे किया जाता है। अगर आप लिंकडीन जानती हैं तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो रिक्रूटमेंट कोर्स कर लें तो आप इसमें काफी आगे जा सकती हैं। इसके लिए थोड़ा धीरज रखने की जरूरत होती है। इसमें नेटवर्क बनाने में समय लगता है लेकिन आखिर में आपका बड़ा अमाउंट में कमीशन आता है। और आप ऐसे घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
6.ट्रांसक्रिप्शन जॉब
अगर आप विदेशी भाषा (Foreign accent) का ऑडीओ सुनकर उसको सही से टाइप कर सकते हैं तो ये नौकरी आपको पसंद आएगी। इसके लिए क्लाइंट लंबे समय़ तक जो लोग काम कर सकें उन्हें देखती है। इसके लिए आपको कही ज्यादा नौकरी भी नहीं ढूंढनी पड़ेगी।अगर आप मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कर सकते हैं तो और भी अच्छी बात है। ये थोड़ा टेक्निकल काम होता है और विज्ञान की पढ़ाई कर चुके लोगों के लिए ये बहुत अच्छी जॉब है। इसमें पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
7.बेकिंग और कैटरिंग
आजकल यह काम बहुत ज़्यादा ट्रेंड में हैं। ये एक ऐसा काम है जो आप तभी कर सकते हैं।जब आपकी खाना बनाने में रुचि हो इसको शुरू करने के लिए कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो आपकी पैकिंग में मदद करते हैं और डिलिवर भी करते हैं। जैसे zomatto और Swiggy जहां तक बेकरी की बात है तो हमेशा घर के बने केक की डिमांड की जाती है जिसमें मक्खन डाला गया हो लेकिन कॉर्मशियल बटर नहीं।जो लोग बाहर जॉब करते है वो घर जैसा खाना चाहते हैं इसलिए ये काम बहुत चलता है।
8. एम ऐल एम प्लान
हाउसवाइफ MLM प्लान ज्वाइन करके पैसे कमा सकती हैं। इसमें किसी डिग्री या ज़्यादा अनुभव की ज़रूरत नहीं होती हैं। इसमें आप और भी हाउसवाइफ जो काम करना चाहती हैं। उनको अपने साथ जोड़ना हैं। इसी तरह आप एक ग्रूप बना ले और सभी को प्लान ज्वाइन करवाये इसमें आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो घर बैठें, यह काम मोबाईल से आसानी से कर सकते हों इसमें टेक्निकल ज़्यादाँ कुछ नहीं हैं। और इसमें कमायी बहुत ज़्यादा होती हैं।
Facebook se paise kaise kamaye
Online paise kaise kamaye
Google se paise kaise kamaye
9. ब्लोगिंग वर्क
हाउसवाइफ ख़ाली समय में ब्लॉगिंग भी कर सकती हैं। बहुत सी महिलायें हैं। जो ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाती हैं। इसमें ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता इसमें अपने किसी भी प्रकार के अनुभव को लिख कर लोगों तक पहुँचाना होता हैं। जितना ज़्यादा अच्छा आप लिखोगे उतने अधिक लोग आपको पसंद करेंगे और आपके ब्लॉग पर आयगे, इसमें सिर्फ़ आपको किसी भी विषय की नॉलेज हो उसको लिखना हैं। यह बहुत अच्छा काम हैं। सभी हाउसवाइफ के लिए और पैसे कमाने का शानदार तरीक़ा हैं।
10. एफिलिएट मार्केटिंग
सभी महिलाओं के लिए बहुत अच्छा हैं। एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी सोर्स, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या आर्गेनाईजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है या रिकमंड करता है। जैसे ऐमज़ान फ्लिपकार्ट, इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देती है। हाउसवाइफ घर बैठ कर फ़ैशबूक वट्सएप पर लिंक शेयर करके बहुत पैसे कमा सकती हैं। आप ऐमज़ान एफिलिएट से शुरू कर सकते हो
Conclusion
नोट:- वैसे तो पैसे कमाने के हज़ारों तरीक़े हैं। हर कोई ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ज़रूरत होती हैं। सही मर्गदर्शन की इसी लिए मैंने Mi Shoppy पर ऐसे अनेक तरीक़े लिखे हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हो, Mi Shoppy का यही मक़सद हैं की लोगों को अच्छी और सही जानकारी दे जिस से किसी को भटकना ना पड़े, आपको यहाँ एक ही वेबसाईंट पर पैसे कमाने के हज़ारों तरीक़े मिलेंगे
मैं आशा करता हूं कि ये आइडिया Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आपके काम आएंगे और खाली समय में अगर आप कुछ पैसे कमा लेती हैं तो इसमें बुराई क्या है। और आप क्या आपके फ़्रेंड्स भी घर बैठे पैसे कमा लेंगे तो और भी अच्छा हैं ना तो जल्दी से यह पोस्ट अपने फ़्रेंड्स को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें