Business idea in Hindi - 100+ Unique Business Ideas -->

फ़ॉलोअर

मंगलवार

Business idea in Hindi - 100+ Unique Business Ideas

Business idea in Hindi - 100+ Unique business ideas


जितने बिजनेस आइडिया है वह सभी गांव शहरों में चलने वाले Business Ideas है अगर आप गाँव रह कर बिजनेस करना चाहते है तो यह नये बिजनेस शुरू कर सकते है।


बहुत लोग सोचते है की में अपना ख़ुद का कोई बिजनेस होना चाहिये, बिजनेस शुरू करना अच्छी बात है। सिर्फ, सोचने से ही नहीं होगा, उसके लिए आपको बिजनेस पर पूरी तरह लग्न से करना होगा। कई सारे लोग सोचते है की जिसके पास ज्यादा पैसा है वही बिजनेस कर सकता है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है, भारत के कुछ बिजनेस है जिससे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। कुछ Business idea है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है।


इन बिजनेस आईडिया की सबसे बड़ी बात यह हैं की बहुत कम लागत में यह बिज़नेस किया जा सकता है और इसके लिए विशेष तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। 


Business idea in Hindi -  200 सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस
Business idea in Hindi 

Business idea in Hindi, 200 सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिज़नेस


1. Agarbatti making business idea in Hindi


अगरबती बनाने का बिज़नेस कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस है। इसके लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत Rs. 50,000 से Rs. 60,000 तक हो सकती है।


अगरबती बनाने का बिज़नेस Raw Material Charcoal Powder, Wood Powder Roll, धुप एवं अन्य सुगन्धित सामग्री का Mixture लेना होगा। खरीदी गयी मशीन द्वारा आप आसानी से अगरबती बनाने का बिज़नेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगरबती का प्रयोग हर पूजा-आर्चना में किया जाता है।


2. Pickle making industry business idea in Hindi


यह बात तो सभी जानते है जब भी अचार की बात आती है तो सभी के मुहं में पानी भर जाता है, कई लोग है जो यह बिज़नेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा रहे है क्योंकि यह बिज़नेस कम लागत में किया जा सकता है और यह बिज़नेस घर बैठे किया जा सकता हैं।


अचार बनाने के लिए आप, मिर्च, आम, आवंला आदि ले सकते है। उसके बाद नज़दीक के बाजार में बनाया गया अचार बेच सकते हों। और एक बात ध्यान रहे जब भी हम कोई बिज़नेस शुरू करते है तो वह एक दम से नहीं चलता है उसके लिए मार्केटिंग करना पड़ता है।


3. Namkeen making business idea in Hindi


अगर में महिलाओं के लिए घर बैठे महिला बिजनेस का काम देखा जाए तो उनसे एक है नमकीन बनाने का काम, नमकीन खाना सबको पसंद आता है। बाजार में कई सारे नमकीन वस्तुए आपको मिल जाएगी लगभग वो सब घर से बनाये जाते है। अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते है तो आलू का चिप्स, मुंग दाल, चना आदि बना करके अच्छा मुनाफ़ा कमा कर दे सकते है। इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो कमेंट करे इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।


अगर कोई माता बहन अपने लिए घर बैठे काम करना चाहती है तो यह महिलाओं के लिए घरेलू बिज़नेस सबसे अच्छा है।


4. Soap making business idea in Hindi


साबुन अधिक उपयोग होने वाले वस्तु में से एक है। इसकी मार्किट भी बहुत बड़ी है, साबुन बनाने का बिज़नेस कोई भी कर सकता है। कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाले बिज़नेस आईडिया की बात करे तो साबुन बनाने का बिज़नेस उन में से एक है।


साबुन बनाने के लिए कास्टिक सोडा,तेल, एसेंस आटा आदि समग्री की जरुरत पड़ती है। इसको मिलकर साबुन तैयार किया जाता है। बिज़नेस खोलने से पहले जिल्ला उद्योग केंद्र द्वारा 3 से 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। महीने की ३० से 40 हजार रूपये कमाँ सकते हैं।


5. Pottery making business idea in Hindi


मिट्टी के बर्तन बनाने का काम प्राचीन काल से चल रहा है। पिछले कुछ साल पहले यह माना जाता था की इस बिज़नेस को सिर्फ एक जाति के व्यक्ति ही कर सकते हैं। जिनको कुम्हार कहते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है, इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति से हो वी शुरू कर सकता है।


मिट्टी का बर्तन को कई सारे काम में प्रयोग किया जा सकता है, पानी पिने के लिए, पूजा याचना में, घर सजाने के लिए, मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए कई लोगो में एक कला होता है नहीं तो आप सिख भी सकते है।


बिज़नेस शुरू करने के बाद आपके द्वारा बनाये हुए वस्तुए अपने नज़दीक के बाजार में बेच सकते है और अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है।


6. Papad making business idea in Hindi


पुराने समय में इन small scale industries को अपने हाथ से चलाते थे और आज भी चल रहा हैं। ज्यादातर मार्किट में जो भी पापड़ बिकता है वो घर से ही तैयार किया होता है। इसको शुरू करने के लिए 20 से ३० हजार लग सकता है, मुंग दाल, उड़द दाल के द्वारा तैयार किया जाता हैं। पापड़ की मार्किट में काफी डिमांड भी है और महीने में आप ३० से 40 हजार आसानी से कमा सकते हैं।


7. Cow, sheep or goat rearing business idea in Hindi


आप एक Small Business idea से कई सारे प्रॉफिट कमा सकते है। गाय, भेड़ या बकरी पालन करके कई तरीके से मुनाफ़ा कमा सकते है जैसे: अच्छी नस्ल की गाय पालन करके उसकी दुध और दूध से बनने वाली वस्तुए जैसे, दही, मक्खन, घी व छाछ बेच के अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है।


इस बिज़नेस के लिए सरकार के तरफ से भी लोन दिया जाता है जिस से आपको गाय, भेड़ या बकरी पालन करने में मद्दत मिलती है। अब आप भी सरकार की तरफ़ से मिलने वाले Small Business के लिए लोन ले कर उस से फायदा उठा सकते है।


8. Tiffin service business idea in Hindi


हम लोग अपने घर का खाना पसंद करते लेकिन कई लोग अपने काम और पढाई के कारण घर से दूर हों जाते है वहा पर घर का खाना मिलना मुश्किल होता है और मज़बूरी में बाहर का खाना पड़ता है। यही पर आपके लिए अच्छी Opportunities उभर कर आती है। अपने घर में तैयार खाना टिपिन में बंद करके Home Delevery से उसको घर तक पंहुचा सकते है। यह आसानी से किये जाने वाले Small Business idea में से एक है।


इस बिज़नेस में आपको इन्वेस्टमेंट न के बराबर लगती है, और आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हों। टिफिन सर्विस (Tiffin Services) दे करके महीने की Rs.20,000 से Rs.30,000 असानी से कमा सकते है घर बैठे।


इसके अलावा बहुत सारे Best Food Business Ideas है जिसपर आप काम कर सकते है।


9. Sarees and clothes business idea in Hindi


एक अच्छी साड़ी और कपडे बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीन चाहिए लेकिन आपको मशीन खरीदने की कोई जरुरत नहीं आपको एक अच्छे डिजाईन की कपड़े और साड़ी कम दामों में खरीद् कर बेचनी है।


सुरत, अहमदाबाद और बनारस की साड़ी भंडार से आप सस्ते दामों में कपड़ो और साड़ी होलसेल में खरीद के अपने लोकल बाज़ार मार्किट में सेल कर सकते है। यह बिज़नेस कम-से-कम दामों में शुरू करने वाले बिज़नेस में से एक है और आप चाहे तो Amazon and Flipkart में अपना सेलर अकाउंट बना कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हों। मार्जन में ख़रीदे गये कपड़ो और साड़ी को सेल कर के कमा सकते है।


10. Spice making industry business idea in Hindi


अगर आप मासाला बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह महिलाओं के लिए घरेलू बिज़नेस में से एक है व भी अपने घर से करने के लिए। जिन वस्तुओं से मासाला बनता है। वह वस्तु कम दाम में आपके गाँव और शहर में उपलब्ध है, खासकर गाँव से कोई वस्तु खरीदते है तो अच्छा रहता है।


धनियाँ, मिर्ची, हल्दी आदि वस्तुये गाँव से खरीद के आपने मसाले की मशीन जहा लगायी है वहा ले जा कर और मासाला बनाकर और एक अच्छे पैकिंग में पैक करके अपने गाँव और शहर में बेंच सकते है।


चाहे तो आप विभिन्न प्रकार के मसाले अपने घर से तैयार कर के बाजार में बेच कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस के लिए Small Business मशीन मसाला पिसने की चक्की की अवश्कयता पड़ेगी। अच्छे से मार्केटिंग करके महीने के Rs. 30 से Rs 40 हजार कमा सकते है।


घर बैठे महिलाओं के लिए काम है जिसे वह कर सहती है।


11. Furniture making industry business idea in Hindi


लोग अपने घर को सजाने के लिए अच्छे-से अच्छे फर्नीचर वस्तुए खरीदते है। टेबल, कुर्सी, पलंग एवं अन्य छोटे मोटे लकड़ी के बने वस्तुए शामिल है। अच्छे-से अच्छे फर्नीचर वस्तुए बनाने के लिए लकड़ी पर काम करना पड़ता है आप किस प्रकार लकड़ी प्रयोग में लेते है। यह आप पर निर्भर करता हैं। कलाकृति में आप निपुण है तो फर्नीचर बनाने का बिज़नेस शुरू करके मुनाफ़ा कमा सकते है।


12. Beauty parlor business idea in Hindi


हमारी माता और बहन कोई महिला गृह उद्योग पर काम करना चाहती है तो उनके लिए सबसे अच्छा है ब्यूटी पार्लर खोलना। जितनी माता-बहन है वो सब अपने शरीर की सुन्दरता बढ़ाने के लिए कई सारे तरीके अपनाती रहती है और समय-समय पे ब्यूटी पार्लर जाती रहती है।


ब्यूटी पार्लर की डिमांड शादी के सीज़न में बहुत ज़्यादा रहती है यहाँ तक की कई बड़े-बड़े शादी समारोहों में ब्यूटिशियन को अपने घर पर बुलाती है शरीर को सौंदर्य बनाने के लिए।


ब्यूटी पार्लर बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है जो की 4 महीने का होता है और इसके लिए 10वीं पास होना आवश्यक है।


ग्रामीण लोगों के लिए रोजगार तरीके अगर आप करना चाहते है तो कर सकते है।


13. Ice cream making business idea in Hindi


अगर आप चाहते है की घर बैठे Small Business की जानकारी दी जाये तो आप आइस्क्रीम बनाना शुरू कर सकते है। आइस्क्रीम सभी वर्ग के लोग पसंद करते है। दूध-दही, क्रीम, मक्खन और अंडे से बनाई गयी आइस्क्रीम सबको बहुत पसंद होती है, कम लागत में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो अपने घर से आइस्क्रीम बनाने का बिज़नेस शुरू कर के आय का साधन बना सकते है।


आइस्क्रीम की डिमांड गर्मी के मौसम में काफी होती है, ऐसा नहीं है की सिर्फ गर्मी के मौसम में ही इसकी डिमांड रहती है। हर महीने रहती है मगर गर्मी में थोड़ी ज्यादा रहती है। क्योंकि गर्मी से राहत पाने के लिए लोग आइस्क्रीम को गर्मी के मौसम ज्यादा पसंद करते है।


घर के बनाये गए आइस्क्रीम इतना स्वादिष्ट होते है की कुछ कह नहीं सकते इसलिए लोग ज्यादा पसंद करते है। अगर आप चाहे तो अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर आइस्क्रीम बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।


14. Poultry farming business idea in Hindi


पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) और मुर्गी पालन करना Small Business idea  list में से एक फायदेमंद बिज़नेस है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन की राय के तहत भी हर व्यक्ति को 1 साल में 180 अंडे और 11 किलोग्राम चिकन मीट खाना चाहिए, जबकि साल भर में हर व्यक्ति केवल  53 अंडे और 2.5 किलोग्राम चिकन मीट ही खा पाता है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते है की पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालन करना चाहिए की नहीं।


यह व्यवसाय करने के लिए आप अच्छी नस्ल की मुर्गिया ले सकते है, उसके बाद उनके लिए करनी, पिंजरे, दाने आदि की व्यवस्था करनी होगी। और समय-समय से टिके लगवाने का ध्यान रखना होगा। यह सब ध्यान में रख कर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करते है तो लगभग 20,000 से 50,000 रूपए की लागत आ सकती है उसके बाद अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है।


15. Restaurant or bakery corner business idea in Hindi


जब से हमने  मार्किट और और बिज़नेस के बारे में पढना शुरू किया तब से रेस्टोरेंट या बेकरी कार्नर बिज़नेस करने की इच्छा रही है। लेकिन किसी कारण अभी तक शुरू नहीं कर पाये हैं, लेकिन, अगर आप चाहते है तो यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। कहते है ना एक भूखे को उसकी भूख मिटाना सबसे पुण्य: का काम होता है। यह बिज़नेस करके पैसे के साथ-साथ पुण्य: भी कमा सकते है।


Business Ideas in Hindi


16. Coaching center business idea in Hindi


आज शिक्षा का युग है, ऐसे में अगर आप इन बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर शुरू करते हैं तो यह आपके जीवन का सबसे बड़ा फैसला हो सकता है।


इसके लिए आपके लिए सही विषय और कक्षा के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, तभी आप एक सफल बिज़नेस में आगे बढ़ सकते हैं। आप इस बिजनेस को होम बिजनेस आइडिया के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


अगर आप भी ऑनलाइन छात्रों की पढ़ाई शुरू कर देते हैं, तो यह आपके लिए एक खुशी की बात हो सकती है। आप ऑनलाइन कोचिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।


17. DJ sound service business idea in Hindi


डीजे साउंड सर्विस आजकल बहुत लोकप्रिय है। किसी खास मौके पर एंटरटेनमेंट डीजे जरूर बजाएं। डीजे बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।


डीजे व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपको डीजे टूल और 2-3 लोगों की आवश्यकता होगी जो आपके साथ काम करेंगे

आजकल कोई भी प्रोग्राम हो आजकल बिना डीजे के रौनक़ नही होती पार्टी शादी जन्मदिन पर डीजे हर किसी को चाहिये यह एक फ़्यूचर बिज़नेस हैं।


18. Flower shop business idea in Hindi


आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उस क्षेत्र में एक मंदिर होना चाहिए और भगवान को देखने के लिए हर दिन कई भक्त मंदिर में आते हैं। ऐसे क्षेत्र में माल्यार्पण की दुकान आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकती है।


आप मंदिर के आसपास फूलों की माला की दुकान स्थापित कर सकते हैं। क्योंकि मंदिर में सबसे ज़्यादा फूल ही चढ़ाये जाते हैं। जितने भी भक्त आते हैं हर कोई फूल ज़रूर ख़रीदता हैं। यह बिज़नेस बहुत समय से चला आ रहा हैं।


19. Kulhad tea business idea in Hindi


क्या आपने कभी कुल्हड़ की चाय पी है? अगर आप नहीं पीते हैं तो एक बार जरूर पिएं।


यह चाय मिट्टी के बर्तन में बनाई जाती है। चाय बनाने के बाद अगर आप इसे किसी खाली गर्म मिट्टी के बर्तन में डालेंगे तो इसका स्वाद मिट्टी जैसा लगता है। जो बहुत प्रसिद्ध भी है।


अगर आप किसी शहर या कस्बे में कुल्हड़ चाय का बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आप इस स्मॉल बिज़नेस योजना को यूनिक फ्यूचर बिजनेस आइडिया के साथ कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।


ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुल्हड़ चाय का कारोबार शुरू करना बेहतर होगा।


इस विशिष्ट लाभदायक और सफल बिज़नेस को करते समय ध्यान रखने योग्य बातें यहां दी गई हैं -


इस चाय की कीमत कम रखें।

अद्भुत प्राकृतिक वातावरण के अनुसार दुकान का निर्माण करें।

आप चाहें तो बांस या लकड़ी से अपनी दुकान बना सकते हैं।

यदि आपके पास एक छोटा बजट है, तो आप एक कार्ट सेट कर सकते हैं।

यह व्यवसाय भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शुरू किया जा सकता है।


20. Special food corner business idea in Hindi


स्पेशल फ़ूड कॉर्नर का मतलब है कि आप अपने बिज़नेस के हिस्से के रूप में अपने स्टोर में सबसे अच्छा कोई भी खाना रख सकते हैं।


जैसे कुछ खास फूड कॉर्नर के नाम-


भाभी की कचौरी

सरदार समोसे वाला

चाची का ज़ायक़ा

ब्रांड अंकल चाप आदि।


इन नामों से विदित होता है कि यह छोटा-सा बिज़नेस और झंझटरहित बिज़नेस एक निश्चित भोजन के सन्दर्भ में रचा गया है। इससे आप धीरे-धीरे अन्य खाद्य पदार्थों को अपने भविष्य के बिज़नेस में शामिल कर सकते हैं।


21. Plant shop business idea in Hindi


पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण लोग अपने आसपास पेड़-पौधे लगाते हैं। ऐसे में अगर आप पेड़ पोधो की दुकान खोलते हैं तो इससे आपको अच्छी आमदनी होगी।


आप अपने घर में एक पेड़ पौधे की दुकान खोल सकते हैं, जगह की कमी होने पर आप एक दुकान किराए पर ले सकते हैं। उसके बाद आपको कुछ पौधे खरीदने हैं।


पौधे का बिजनेस एक बिजनेस कॉन्सेप्ट है जो कम निवेश में ज्यादा पैसा कमाता है।


22. Car parking business idea in Hindi


कार पार्किंग बिजनेस के लिए आपके पास जगह होना बहुत जरूरी है, अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आप किराये में जमीन ले कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।


कार पार्किंग का कारोबार गांव से बेहतर शहर में चलेगा। शहर में लगभग सभी के पास कार है और कार पार्क करने के लिए बहुत कम जगह है। ऐसे में आप पार्किंग के लिए अलग से जगह ले सकते हैं।


कार पार्किंग बिज़नेस निष्क्रिय आय अर्जित करने का एक अच्छा तरीका है। पार्किंग न होने पर भी आप पैसे कमाते हैं।


23. Vegetable business idea in Hindi


सब्जी का बिज़नेस भी एक बारहमासी बिज़नेस है क्योंकि लोग स्वस्थ रहने के लिए सब्जियां खाते रहेंगे। आप इस बिज़नेस को गांव या कस्बे में कहीं भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


आप सब्जियों का व्यापार एक अंशकालिक बिज़नेस के रूप में कर सकते हैं। शाम के 4 से 5 घंटे से आप अपने बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कृषि बिज़नेस आइडिया के रूप में सब्जी बिज़नेस एक अच्छा लाभदायक बिज़नेस हो सकता है।


24. Fish farming business idea in Hindi


मछली पालन बिज़नेस चलाने के लिए आपको एक अच्छी जगह की आवश्यकता होती है जहाँ आप एक तालाब का निर्माण कर सकते हैं और मछली की खेती कर सकते हैं। मछली पालन बिज़नेस गाँव के लिए सबसे अच्छे बिज़नेस आईडिया में से एक है।


लगभग सभी गाँवों में नदियाँ हैं, आप नदी से छोटी-बड़ी मछलियाँ लाकर तालाब में रख सकते हैं। बाजार में मछलियां बेचकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।


मछली पालन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, शुरुआत में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।


25. Milk dairy business idea in Hindi


स्वस्थ रहने के लिए लोग दूध से बने उत्पादों जैसे दूध, दही, घी, पनीर आदि का सेवन करते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व भी होते हैं।


डेयरी बिज़नेस चलाने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी पड़ती है, आप चाहें तो इस बिज़नेस को घर पर भी कर सकते हैं और फिर बाजार से दूध और दुग्ध उत्पादों को अपनी डेयरी में रख सकते हैं।


आप चाहें तो पशु मालिकों से संपर्क कर अधिक दूध प्राप्त कर सकते हैं और फिर मशीन के माध्यम से अन्य दुग्ध उत्पाद बना सकते हैं। डेयरी बिज़नेस एक उच्च लाभ वाला बिज़नेस है।


26. Button business idea in Hindi


बटन परिधान उद्योग में उपयोग किए जाने वाले सबसे आवश्यक ट्रिमिंग्स में से एक हैं और इनमें बाजार की बड़ी संभावनाएं हैं। प्लास्टिक से लेकर कपड़े और स्टील के बटन तक, इस स्पेस में कई तरह के सेक्शन हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। आप या तो एक जगह किराए पर ले सकते हैं या लगभग 30,000-40,000 रुपये के मूल निवेश के साथ घर शुरू कर सकते हैं


27. Designer lace business idea in Hindi


फीता आमतौर पर कपड़ों और शिल्प में प्रयोग किया जाता है। यह बिज़नेस का एक पारंपरिक रूप है और इसे घर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है। उभरते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ तरह-तरह के लेस की डिमांड बढ़ गई है। फीता का निर्यात कई देशों में किया जाता है, जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है जो छोटी शुरुआत करना चाहते हैं। जब आप ऑपरेशन के पैमाने पर निर्णय लेते हैं तो फीता को बॉबी मशीन या पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत मशीन के माध्यम से मैन्युअल रूप से डिजाइन किया जा सकता है। इस बिजनेस को आप करीब 25,000-50,000 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं।


28. Shoe lace business idea in Hindi


चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा फुटवियर उत्पादक है। देश द्वारा बनाए गए जूतों को खेल, औपचारिक, आकस्मिक और अन्य श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। जूते के फीते की अत्यधिक मांग है और जूते के फीते बनाना एक आकर्षक स्मॉल बिज़नेस आइडिया बन गया है। जूतों के फीते एक बैंड को बुनकर और एग्लूटाइट (फीता के कठोर किनारे) को बांधकर बनाए जाते हैं। साधारण, बुना हुआ बैंड आमतौर पर कपास, पॉलिएस्टर, नायलॉन, पॉलीप्रोपाइलीन आदि से बनाया जाता है, और एगेट प्लास्टिक से बना होता है। फीता और सुलेमानी के लिए सामग्री के अलावा, जूते का फीता ब्रेडिंग मशीनों की भी आवश्यकता होती है। वे प्रति मिनट कुछ मीटर फीता बुन सकते हैं, फिर बुना हुआ बैंड बांधने के लिए एसीटोन का उपयोग किया जा सकता है। आप जिस प्रकार के उपकरण स्थापित करना चाहते हैं, उसके आधार पर आप इस बिज़नेस को लगभग 25,000 रुपये के छोटे से निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।


29. Ice cream cone business idea in Hindi


आइसक्रीम के लिए हर कोई चिल्लाता है, आज सबसे लोकप्रिय डेसर्ट में से एक है। आइसक्रीम के बढ़ते इस्तेमाल ने आइसक्रीम कोन की मांग बढ़ा दी है। इसलिए, यदि आप छोटी शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह आईडिया एक लाभदायक बिज़नेस आईडिया हो सकता है। आप लगभग 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के निवेश से एक छोटी सी जगह में आइसक्रीम कोन निर्माण इकाई शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, यदि आप उच्च-शक्ति वाले उपकरणों के साथ बड़े पैमाने पर काम करना चाहते हैं, तो निवेश की लागत थोड़ी अधिक हो सकती है।


30. Chocolate business idea in Hindi


चॉकलेट खाने की बात करें तो भारत इस सूची में सबसे ऊपर है। मीठा हो या कड़वा, चॉकलेट मूड बढ़ाने वाली और स्ट्रेस बस्टर है। मिंटेल के मुताबिक, भारतीय खुदरा बाजार में चॉकलेट कन्फेक्शनरी की बिक्री 2015 से 2016 के बीच 13 फीसदी बढ़ी है। इसलिए, यदि आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है, तो चॉकलेट बनाना एक आकर्षक अवसर हो सकता है। आरंभ करने के लिए आपको एक उत्पाद लाइन विकसित करने की आवश्यकता है। कच्चे माल और पैकेजिंग की खरीद के लिए 40,000 से 50,000 रुपये की अनुमानित पूंजी की आवश्यकता होगी। हालांकि, यदि आप बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपकरण का एक टुकड़ा स्थापित करना चाहते हैं, तो लागत 2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक हो सकती है। मिक्सिंग, कुकिंग और कूलिंग टूल्स आपके वॉल्यूम प्रोडक्शन को आसान बना देंगे। उपकरण के प्रकार का चयन करें जो आपके ऑपरेशन के पैमाने पर फिट बैठता है।


31. Cotton business idea in Hindi


कपास की कलियों का बाजार प्रति व्यक्ति खपत, स्वच्छता जागरूकता में वृद्धि, जनसंख्या वृद्धि आदि से संचालित हो रहा है। कपास की कलियों के छोटे निर्माताओं को धुरी / छड़ी, शोषक सामग्री (कपास) और पैकेजिंग के लिए एक स्रोत की आवश्यकता होती है। उत्पाद। कच्चा माल फिर स्वचालित कपास की कली बनाने की मशीन में जाता है, जो कई उत्पादों को पैकेज भी करता है। उद्यमी की गुणवत्ता और उत्पादन आवश्यकताओं के अनुसार मशीनें उपलब्ध हैं। कपास की कलियाँ बनाने का बिज़नेस 20,000-40,000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है।


32. Tempered glass for smartphone business idea in Hindi


सिकुड़ते वैश्विक बाजार के बावजूद भारत का स्मार्टफोन बाजार बढ़ रहा है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के अनुसार, 2019 की पहली तिमाही में 32 मिलियन यूनिट्स को भारतीय बाजार में शिप किया गया था। टेम्पर्ड ग्लास जैसी स्मार्टफोन एक्सेसरीज भी काफी डिमांड में हैं। इन्हें उच्च तापमान वाली मशीनों में बनाया जाता है, जहां कांच को गर्म किया जाता है और फिर जल्दी ठंडा किया जाता है। टेम्पर्ड ग्लास को हार्डनेस टेस्ट, ब्रेकिंग टेस्ट और डायमेंशन टेस्ट भी पास करना होता है। टेम्पर्ड ग्लास में सिलिकॉन, अतिरिक्त सुरक्षा और गोंद भी होता है। चिपकने वाला, जो स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टेम्पर्ड ग्लास से चिपक जाता है, उत्पाद का एक अनिवार्य घटक है। कम क्षमता वाले टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन की कीमत लगभग 75,000 रुपये और उच्च क्षमता वाले टेम्पर्ड ग्लास की कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है।


33. Envelope and file business idea in Hindi


इस तथ्य के बावजूद कि संचार डिजिटल है, स्कूलों, कॉलेजों, कॉरपोरेट्स आदि में कागज के लिफाफे और फाइलों की भारी मांग है। खरीदारों की आवश्यकताओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के कागज जैसे मैपलथो पेपर या स्क्रैप पेपर का उपयोग किया जा सकता है। गोंद और गोंद भी बाजार से खरीदे जाते हैं। लिफाफा बनाने वाली मशीनों की कीमत 1.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है। जब इन मशीनों में कागज डाला जाता है, तो इसे एक निश्चित आकार में काटा जाता है। गोंद लगाने के बाद, लिफाफे को सुखाया जाता है और पैकेजिंग के लिए भेजा जाता है। इन उत्पादों को डिपार्टमेंट स्टोर, सुपरमार्केट या सीधे स्कूल, कॉलेज और कॉर्पोरेट कार्यालयों में बेचा जा सकता है।


34. Business idea of ​​noodles in Hindi


नूडल्स, विशेष रूप से झटपट किस्म, भारत में ग्रामीण और शहरी बाजारों में एक लोकप्रिय व्यंजन है। नूडल्स बनाने की प्रक्रिया सरल है और इसके लिए मूल सामग्री जैसे गेहूं का आटा, नमक, चीनी, स्टार्च, मसाले, वनस्पति तेल आदि की आवश्यकता होती है। बाजार में सेमी-ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों तरह की नूडल बनाने की मशीनें उपलब्ध हैं। नूडल्स बनाने की प्रक्रिया में आटा, स्टार्च और सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाकर, आटे को मिलाकर एक मशीन के माध्यम से भेजना शामिल है। नूडल्स को मनचाहे आकार और आकार में काटा जाता है, सुखाया जाता है और पैक किया जाता है। कम बिजली की नूडल बनाने की मशीन की कीमत 40,000 रुपये से अधिक है और प्रीमियम कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है।


35. Coconut oil business idea in Hindi


आजकल लोग प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक हो गए हैं। जब स्वास्थ्य और सुंदरता की बात आती है, तो बहुत से लोग गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने में संकोच नहीं करते हैं। इसलिए, नारियल के बाल तेल इकाई शुरू करना एक अच्छा स्मॉल बिज़नेस आईडिया हो सकता है। इस कम लागत वाली व्यावसायिक अवधारणा के लिए लगभग 1 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता है आप या तो एक छोटे से खेत को किराए पर लेकर शुरू कर सकते हैं या अपने क्षेत्र के किसानों के साथ काम कर सकते हैं।


36. Disposable plates and cups business idea in Hindi


भारत में कार्यक्रमों, समारोहों, पिकनिक आदि के दौरान डिस्पोजेबल फूड-ग्रेड प्लेट और कप का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वे सड़क विक्रेताओं और फेरीवालों द्वारा भी व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं। चूंकि इनका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और लंबे समय तक बनाने के लिए सस्ते होते हैं, इसलिए बाजार परिपक्व हो गया है। ये आमतौर पर कागज से बने होते हैं, जो प्लास्टिक, स्टील, कांच आदि के विकल्प के रूप में उभरे हैं। पेपर प्लेट और कप बनाने के लिए स्थानीय कबाड़ की दुकानों से कागज कम दामों पर उपलब्ध हो जाता है। निवेश का मुख्य हिस्सा डिस्पोजेबल प्लेट बनाने वाली मशीनों का अधिग्रहण है। उनकी क्षमता के आधार पर इनकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक है।


37. Jute bag business idea in Hindi


इस बायोडिग्रेडेबल और पुन: प्रयोज्य 'गोल्डन फाइबर' का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। दुनिया के साथ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जूट बैग बनाने का बिज़नेस एक बढ़िया विकल्प है। जूट बैग बनाने की प्रक्रिया सरल है। विभिन्न प्रकार के बैग बाजार में लोकप्रिय हैं और कई उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये के छोटे निवेश की आवश्यकता होती है आप लगभग 500 वर्ग फुट के छोटे से क्षेत्र से शुरुआत कर सकते हैं।


38. Main pin business idea in Hindi


स्टेपलर का व्यापक रूप से स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों और जहां कहीं भी कागजी कार्रवाई होती है, में उपयोग किया जाता है। स्टेपलर पिन के बिना स्टेपलर काम नहीं कर सकते हैं और पिन आमतौर पर सफेद जस्ती लोहे के तार से बने होते हैं। एक अच्छी गुणवत्ता वाले लोहे का उपयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पिन मजबूत और टिकाऊ हों। स्वचालित स्टेपल पिन बनाने की मशीन निर्माण प्रक्रिया को सरल बनाती है। मशीन लोहे के गोल तार को समतल करती है और पूर्व निर्धारित लंबाई के पिन बनाती है। एक स्टेपल पिन बनाने वाली मशीन जो प्रति मिनट 350 पिन बना सकती है, उसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से अधिक है।


39. Paper making business idea in Hindi


कागज निर्माण एक कम लागत वाली व्यावसायिक अवधारणा है। कागज का इस्तेमाल हर जगह होता है। स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और बड़ी कंपनियों में कागज का इस्तेमाल तय है। यह दुनिया के डिजिटल होने के बावजूद इस उत्पाद की मांग में तब्दील हो जाता है। A2, A3 और A4 शीट से लेकर छोटी प्रतियों तक, कागज बनाने के उद्योग में भी विस्तार के कई अवसर हैं। हालांकि, उच्च परिवहन लागत से बचने के लिए आपको उत्पादन स्थान चुनने में विवेकपूर्ण होने की आवश्यकता है। आपको उपकरण स्थापित करने और बिज़नेस शुरू करने के लिए कच्चा माल प्राप्त करने के लिए लगभग 2 लाख-2.5 लाख रुपये की आवश्यकता है


40. Clothing Embroidery Business Idea in Hindi


मौजूदा समय में अगर सिलाई-कढ़ाई का हुनर ​​है तो हर कोई अच्छे कपड़े पहनता है। तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप इस बिज़नेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में निवेश काफी कम है। आप सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट को प्रमोट करके इस बिजनेस के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।


40. Bee keeping business idea in Hindi


मधुमक्खी पालन मधुमक्खी पालन बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप 2000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और लाखों तक कमा सकते हैं। दोस्तों आप सर्दियों (नवंबर-दिसंबर) के दौरान मधुमक्खी पालन शुरू कर सकते हैं, इससे बहुत लाभ होगा।


इसमें मधुमक्खियों को रखने के लिए एक बॉक्स है ताकि मधुमक्खियां मधुमक्खियां रख सकें। आप शुरुआत में एक बॉक्स से शुरू कर सकते हैं, फिर आपके पास एक ही बॉक्स से कई बॉक्स होंगे और आप इन बॉक्स को बेच भी सकते हैं।


अगर डिब्बा है तो 10 डिब्बे भी होंगे तो 10×4=40 टिन शहद और एक टिन में 13-15 किलो शहद होगा, साल में लगभग 3-4 टिन शहद आता है। अलग सोच।


बाजार में शहद बेचोगे तो 280-400 रुपए किलो मिलेगा। तो तदनुसार

40 × 13 = 520 किग्रा

520 × 280 = 145,


अगर मधुमक्खी की देखभाल पर 800 रुपये, साल में 2 हजार रुपये भी खर्च किए जाएं तो काफी मुनाफा होगा। साल में 10 बक्सों में 1 लाख मिलेगा, 100 डिब्बे हैं तो 10 लाख तो सोचिए कितना मुनाफा होगा।


41. Fruit juice business idea in Hindi


सभी लोग चाहे वे बच्चे हों या बुजुर्ग, अपने स्वास्थ्य और सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं और वे इसमें बहुत प्रयास करते हैं और वह फलों का रस पीकर अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करते है। 

 

और आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं और फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस के माध्यम से आप अन्य औषधीय रस जैसे एलोवेरा, आंवला या गाजर को अपने स्टोर में रख सकते हैं, क्योंकि वयस्कों को इस रस की बहुत आवश्यकता होती है।


42. Masala tea shop business idea in Hindi


भारत में चाय की भरमार है आजकल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को चाय पीना पसंद होता है। और कई ऐसे हैं जो चाय के बिना नहीं रह सकते। जिससे कई लोग चाय की दुकान खोलकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।


और आप इसका लाभ उठा सकते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ आपको कुछ अलग-अलग प्रकार की चाय (जैसे मसाला चाय, नींबू चाय, तुलसी चाय, आदि) पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि दूर-दूर से लोग आएं। चाय पिलाने के लिए अपनी एक जगह बनाओ। आप चाय के क्षेत्र में अपनी खुद की पहचान बना सकते हैं, और खूब पैसा कमा सकते हैं।


43. Namkeen making business idea in Hindi


अगर आपको मसालेदार खाना पसंद है, और तरह-तरह के स्नैक्स खाते रहें। और नमकीन के बारे में अच्छी समझ है। और अगर आपको लगता है कि आप बेहतर स्नैक्स बना सकते हैं, तो यह क्षेत्र भी बहुत अच्छा है।


देश में कई ऐसी लोग हैं जो अपने खाना पकाने के कौशल के आधार पर अद्भुत और स्वादिष्ट चीजें बना रहे हैं और इसके आधार पर बहुत पैसा कमा रहे हैं। तो अगर आपके पास ऐसा कोई हुनर ​​है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। और अन्य लोगों की तरह आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।


44. Fruit and vegetable salad business idea in Hindi


यह बिजनेस भी बहुत अच्छा है, जिसके तहत आप लोगों को फल या सब्जी का सलाद बेच सकते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो फिट रहना चाहते हैं और फिट रहने के लिए फल या सब्जी का सलाद खाते हैं।


तो लोगों की डिमांड को देखते हुए आप भी फ्रूट और वेजिटेबल सलाद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, बस एक बात का ध्यान रखें इस बिजनेस को साफ-सफाई के साथ करें। और बहुत अच्छे ताजे फल और सब्जी का सलाद बनाएं।


45. Home Canteen Business Idea in Hindi


कई बच्चे घर छोड़कर बड़े शहरों में पढ़ने चले जाते हैं। वे खाना बनाना नही जानते हैं यह एक आम समस्या है! और इसलिए वह एक टिफिन सेवा शुरू करना चाहता है, लेकिन आज भी बड़ा शहर अच्छा खाना नहीं देता है, यही वजह है कि बच्चे बाहर का खाना नहीं चाहते।


लेकिन अगर आप खाना बनाने में कुशल हैं और बहुत सफाई से खाना बनाते हैं तो आप घर पर ही अच्छा खाना बना सकते हैं और बच्चों को टिफिन परोस सकते हैं। और आप इस बिजनेस को घर पर ही शुरू कर सकते हैं और इनकम का अच्छा जरिया बना सकते हैं। अगर आप बहुत स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं और किसी बड़े शहर में रहते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।


46. Washing and pressing business idea in Hindi


बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों में पढ़ने या काम करने जाते हैं। ऐसे लोग अकेले रहते हैं, और वे अपना काम खुद नहीं करना चाहते, जैसे कपड़े धोना। क्योंकि जब भी कोई आदमी कुछ करने के बाद आता है तो वह बहुत थक जाता है और छोटे-छोटे काम करने में बहुत आलसी हो जाता है।


तो आप बाहर से आने वाले लोगों के कपड़े धोकर और प्रेस कर के इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। यह बिजनेस आप अपने घर में भी कर सकते हैं। यह एक छोटे बिज़नेस की तरह लग सकता है, लेकिन एक बार हो जाने के बाद, यह आपको बहुत जल्दी अमीर बना सकता है। तो यह एक और बिजनेस है जिसे आप घर पर ही कर सकते हैं।


47. Internet cafe business idea in Hindi


अभी भी बहुत सारे ऑनलाइन कार्य हैं जो आप मोबाइल पर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है, उदाहरण के लिए, एक दस्तावेज़ बनाने के लिए, एक डिज़ाइन या प्रस्तुति तैयार करने के लिए या किसी वेबसाइट पर जाकर कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए।


यह सब काम सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही किया जा सकता है, लेकिन हर किसी के पास कंप्यूटर नहीं होता। और वे सोचते हैं कि अगर हमें किसी का कंप्यूटर मिल जाए तो हम कर सकते हैं। तो आप अपने घर में एक कंप्यूटर हॉल स्थापित कर सकते हैं, और आप वहां के लोगों के लिए इंटरनेट सेवाओं के साथ अच्छी आय भी कर सकते हैं।


48. Aadhar banking business idea in Hindi


आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि अब हम आधार कार्ड के जरिए बैंक से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं. अगर आप किसी गांव में रहते हैं, और आपके गांव में बैंक आदि नहीं है तो आप आधार बैंकिंग के जरिए यह बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है,


अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो यह बिजनेस कर सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास एक बॉयोमीट्रिक डिवाइस होना चाहिए, जिसे आप बाजार से रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसे केवल 1000 या 2000 रुपये में कर सकते हैं। तो अगर आप किसी गांव में रहते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।


49. CSC kendra business idea in Hindi


गांव में रहने वाले साक्षर व्यक्ति के लिए यह बिज़नेस करने का बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है। सीएससी सेंटर का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर है, इस केंद्र की मदद से नागरिक विभिन्न योजनाओं के फॉर्म भरकर ऑनलाइन काम कर सकते हैं।


तो अगर आप थोड़े पढ़े-लिखे हैं, और आपको कंप्यूटर का भी ज्ञान है, तो आप इस सेंटर को खोल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सीएससी सेंटर कैसे खोलें, आप www.mishoppy.com पर सर्च कर सकते हैं, वहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, सीएससी सेंटर कैसे खोलें।


50. Photocopy business idea in Hindi


अगर आपकी कॉलोनी, इलाके या गांव में फोटोकॉपी की दुकान नहीं है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। फोटोकॉपी आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे इसकी आवश्यकता न हो। छोटे से लेकर बड़े तक काम करें, उसे फोटोकॉपी की जरूरत होगी। तो अगर आपके आसपास ऐसी कोई दुकान नहीं है।


जो एक फोटोकॉपी का काम करता है तो आप अपने घर में एक फोटोकॉपी मशीन रख सकते हैं। और इसके जरिए आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह फोटोकॉपी मशीन मात्र 15 हजार रुपए में मिलेगी, मल्टी-फंक्शन फोटोकॉपी मशीन लेने पर यह 20000 रुपए में मिल जाएगी।


51. Car washing business idea in Hindi


वाहनों का क्रेज भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर। हर कोई जिसके पास कार है, वह इसे साफ रखना चाहता है। कार को अच्छी स्थिति में रखने के लिए वह बहुत सारे काम करता है, जैसे कार को पेंट करना, समय-समय पर कार को धोना आदि।


और इस मौके का फायदा उठाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आप छोटी सी दुकान के जरिए लोगों से कार साफ करवा सकते हैं, और कार धोने के लिए पैसे ले सकते हैं, तो कार धोने का बिज़नेस भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।


52. E-rickshaw business idea in hindi


क्या आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ बहुत सारे कॉलेज हैं या ऐसी जगह है जहाँ लोग घूमने आते हैं? तो आप ई-रिक्शा का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, ई-रिक्शा एक ऐसा रिक्शा है जिसे हम बिना पेट्रोल के बैटरी चार्ज करके चला सकते हैं। आप लोगों को अपने ई-रिक्शा में बिठाकर पैसे कमा सकते हैं और इस ई-रिक्शा के बिज़नेस से आप बिना ज्यादा खर्च किए बहुत अच्छी आमदनी कर सकते हैं।


53. Play station business idea in Hindi


बच्चों में कंप्यूटर गेम खेलने का क्रेज भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पहले बच्चे मैदान पर खेलते थे, लेकिन अब बच्चे मैदान पर कम और मोबाइल/कंप्यूटर पर ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। आप बच्चों के इस पागलपन को अपने कंप्यूटर गेमिंग के लाभ के साथ अपने लाभ के लिए ले सकते हैं।


कंप्यूटर गेम को हम PlayStation के नाम से भी जानते हैं। कंप्यूटर पर 1 घंटे गेम खेलने के लिए आप 20 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। तो अगर आपके क्षेत्र में या आपके क्षेत्र में बहुत सारे बच्चे हैं और वे मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलना पसंद करते हैं, तो आप इस गेमिंग बिजनेस आइडिया को शुरू कर सकते हैं।


54. Furniture business idea in Hindi


घर को सजाने में फर्नीचर का बहुत महत्व होता है, हम जो कुछ भी करते हैं, घर के लिए हो या व्यापार के लिए, व्यापार के लिए फर्नीचर की जरूरत होती है। तो फर्नीचर की इस मांग को देखते हुए आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।


आप कई तरह के फर्नीचर बना सकते हैं, जैसे कंप्यूटर टेबल, ऑफिस टेबल, चेयर और होम टेबल। अगर आपको लगता है कि आप फर्नीचर का इस्तेमाल करके खूबसूरत चीजें बना सकते हैं। तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए सही साबित हो सकता है।


55. Mobile application business idea in Hindi


हरबालाईफ़, एमवे, मोदीकेयर, गूगल रिवार्ड आदि कई ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन हैं, जो आपको पैसे कमाने का मौका देते हैं, अगर आपकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, तो आप इन्हें बढ़ावा देकर रेफरल प्रोग्राम के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 


नोट - आप इसे एक बिज़नेस के रूप में नहीं ले सकते क्योंकि यह आपको बिज़नेस की तरह पैसा नहीं बना सकता है। यदि आप तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं और व्यापार लाइन में नहीं जाना चाहते हैं, तो यह पैसा कमाने का विकल्प हो सकता है।


56. Popcorn business idea in Hindi


अगर आप गांव से हैं और शहर में रहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा है यह बिजनेस काफी फायदे का रहने वाला है।


यह एक छोटे बिज़नेस की अवधारणा के अंतर्गत आता है और आप एक बिज़नेस शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल यह गाँव से शहर में बहुत आम है, इसलिए आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। और बहुत ही कम लागत में आप इस बिज़नेस को बहुत बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं और भारी मुनाफा कमा सकते हैं।


57. Building and house painting ideas in Hindi


आजकल लोग त्योहारों और शादियों के लिए हमेशा अपने घरों को सजाते हैं। खासकर दिवाली के मौके पर लगभग सभी लोग अपने घर में रंग-रोगन करते हैं। फोटोग्राफी आपके लिए बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इस बिजनेस को आप बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं।


वहीं इस बिजनेस के लिए आप कुछ लोगों को हायर कर सकते हैं। या आप स्वयं कर सकते हैं। और आपको इस से बहुत काम मिलेगा, जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।


58. Cooking class business idea in Hindi


हमने सीखा है कि अपना बिज़नेस कैसे शुरू करके, हम एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। कुकिंग क्लास भी एक अवसर हैं? तो दोस्तों शुरू करने के लिए आपके पास जानकारी होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास यह जानकारी नहीं है, तो कुछ समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपने स्टार प्लस पर आने वाला शो मास्टरशेफ देखा है, तो आप जानते होंगे कि ऐसे शो की लोकप्रियता का क्या संकेत मिलता है, तो भारत में कुकिंग क्लासेस एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।


इसके लिए बहुत सारे छोटे निवेश बिज़नेस आईडिया की आवश्यकता होती है लेकिन यह अच्छा लाभ कमा सकता है। आपको बस एक रसोई और उपकरण, संबंधित बुनियादी ढाँचा, कच्चा माल और खाना पकाने की सामग्री स्थापित करने की आवश्यकता है। जो कोई भी इस बिज़नेस की क्षमता में विश्वास करता है, उसे बहुत छोटा प्रारंभिक निवेश करना चाहिए। वे अपने छोटे बिज़नेस के विचारों के लिए बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। एक बार कुकिंग क्लास स्थापित हो जाने के बाद, मालिक एक ही सुविधा में कई बैच चला सकता है। इस प्रकार कैपेक्स निवेश सीमित है, और उद्यम को लगातार चलाने के लिए छोटा कार्यशील पूंजी निवेश पर्याप्त होगा।


conclusion


Small Business Idea In Hindi


ऊपर जितने बिज़नेस बताये है वह बिज़नेस शुरू करने से पहले भारत सरकार की सभी नियमों के बारे में जान ले खासकर खाने के उत्पादों का बिज़नेस शुरू करने से पहले, क्यों की खाद्य बिज़नेस शुरू करने से पहले FSSAI से अपने बिज़नेस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होता है उसके बाद ही आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।


उम्मीद करता हूँ की ऊपर जितने Small Business idea बताए गए है वह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है, जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन Family Member और दोस्तों को जरुर Share करे जो इस तरह की बिजनेस करने की सोच रहे हैं।


Tags

business ideas, small business ideas, new business ideas, best business ideas, online business ideas, business ideas in hindi, business ideas in india, best business ideas in india, small business ideas in india, business ideas for women, unique business ideas
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner