Network Marketing Full Course Hindi Mai -->

फ़ॉलोअर

Network Marketing Full Course Hindi Mai

Network marketing Mlm ( multi level marketing) क्या है


Network marketing Mlm ( multi level marketing) क्या है

Multi-Level Marketing (MLM) या नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेल का एक ऐसा Process है जिसमे ग्राहक सीधे कंपनी से जुड़ता है. इसमें ग्राहक स्वयं डिस्ट्रीब्यूटर होता है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है. MLM या Network Marketing में प्रोडक्ट के साथ एक बिज़नेस प्लान जुड़ा होता है ये बिज़नेस प्लान ग्राहक को प्रोडक्ट के साथ फ्री में दिया जाता है, और इसी बिज़नेस मॉडल को एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को बताता है, दूसरा और लोगों को प्रोडक्ट बेचता है और प्लान बताता है, इस प्रकार दोस्तों एक श्रंखला बन जाती है.

और प्रोडक्ट सेल्स का जो भी Commission होता है वो इसी नेटवर्क में जुड़े लोगो में बांट दिया जाता है. नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर प्रोडेक्ट (उत्पाद) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।लेकिन इसके लिए मेहनत और ईमानदारी बहुत जरुरी है


Network Marketing Kya Hai Part - 1 
Network marketing (mlm) में प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से शुरुआत करें। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि प्रॉडक्ट्स अच्छे हैं और उनकी सचमुच तारीफ़ की जा सकती है।
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 2
निपुण Network Marketer सचिन गर्ग के अनुसार सही मार्केटिंग योजना के साथ प्रॉडक्ट के लिए जुनून इस बिज़नेस में सफलता की पहली शर्त है।
Continue Reading 


Network Marketing Kya Hai Part - 3
Network marketing में हमेशा एक ऐसा माहौल बनाएँ, जहाँ आपके प्रॉस्पेक्ट को किसी तरह का कोई जोखिम महसूस न हो। उससे बातें करते समय अपने ऑर्डर/रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म को किसी दिखाई देने वाली जगह
पर रखने की कोशिश करें।
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 4
Network Marketing में हो सकता है आपका सबसे अच्छा मित्र सबसे अच्छा प्रॉस्पेक्ट साबित न हो! दरअसल अच्छे मित्र अंततः प्रेरणा ख़त्म करने में सबसे आगे रहते हैं और आपको हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं।
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 5
Network Marketing में कुछ मित्रों या पड़ोसियों को अपने घर पर प्रस्तुति (presentation) देखने के लिए आमंत्रित करें।अगर आप आरामदेह महसूस करते हों, तो यह काम खुद करें।
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 6
आप उसे सोचने पर मजबूर करते हैं और उसके रुचि लेने की बेहतर संभावना बनती है और benefits of network marketing का लाभ उठा पायगे अपना प्रोस्पेक्टस उनको अच्छे से समझाये 
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 7
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में MLM (Multi Level Marketing) की पूरी जानकारी देंगे जिसे कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग (Networking Marketing) कहते 
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 8
Network marketing के ज़रिये किसी Product को बहुत से लोगो के समूह द्वारा market में पहुँचाया जाता है. इसमें काम करने वाले सभी व्यक्ति एक दूसरे से जुड़े रहते है तथा सभी लोगों का विकास एक दूसरे के सहयोग से ही सम्भव होता है
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 9
अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स की श्रेणियाँ बना लें बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए यह अनिवार्य है। Network marketing आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप विभिन्न श्रेणियों के डिस्ट्रिब्यूटर्स को उचित मात्रा में समय देने में कितने सफल होते हैं।
Continue Reading 

Network Marketing Kya Hai Part - 10
अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स की श्रेणियाँ बना लें बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए यह अनिवार्य है। Network marketing आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप विभिन्न श्रेणियों के डिस्ट्रिब्यूटर्स को उचित मात्रा में समय देने में कितने सफल होते हैं।
Continue Reading 


नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास (History of Network Marketing) network marketing future in india


network marketing future in india

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


विद्वान कहते हैं कि Network Marketing ही इकलौती Industry है जहाँ पर लोगों को बिना पैसे लगाये लखपति ही नहीं करोड़पति बनाया जा सकता है. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं और लाखों कमाना चाहते हैं तो Network Marketing ही करना चाहिए. Network Marketing Future going to Shine. तो जाने माने लोगों के नज़रिए से ये तो पता चलता है कि Network Marketing Industry एक बहुत की अच्छी Industry है और भविष्य में भी बहुत आगे बढ़ने वाली है. इसका मतलब है की Network Marketing Future बहुत ही उज्जवल है.

नेटवर्क मार्केटिंग के इतिहास के बारे में बात करी जाये तो सबसे पहले भारत में ही इसकी शुरुवात हुई थी | लेकिन ये इतना प्रसिद्ध हुआ की ये भारत से निकल कर कई और देशो में गया और वहाँ पर इसे प्रोडक्ट बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा भारत में सन 1830 में ही नेटवर्क मार्केटिंग का जन्म हो चूका था

भारत ही नेटवर्क मार्केटिंग का जन्म दाता है भारत में बीमा बेचने के लिए इसका उपयोग किया गया और धीरे – धीरे पुरी दुनिया में छा गया सन 1996 में मोदीकेयर नाम से एक कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग मोडल पर रन कर रही थी | लेकिन लोंगो को ये बताया जाता है की सन 1998 , में भारत में विदेशी प्रोडक्ट बेस कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर भारत आयी जो की एक झूट है |जबकि सन 1996 में ही भारतीय कंपनी मोदीकेयर कंपनी प्रोडक्ट को लेकर तेजी से कम कर रही थी |
जैसे जैसे भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का व्यापर बढता गया वैसे वैसे और भी कंपनी भारत में खुलती चली

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत अमेरिका में 1930 में हुई अमेरिका के महान रसायनज्ञ कार्ल रेनबॉर्ग (Carl Rehnborg) ने पहली बार उन्होंने खाने में आहार पूरक (Supplement) के उपयोग से स्वास्थ्य में होने वाले फायदे को बताया, और Supplement पर आधारित कैलीफोर्निया विटामिन कंपनी नाम की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी शुरू की। जहां से नेटवर्क मार्केटिंग का आरंभ हुआ। और उस कैलीफोर्निया विटामिन कंपनी का नाम 1939 में बदल कर न्यूट्रालाईट (Nutralite) रख दिया गया। आज नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा व्यवसाय बन चुका है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फ़ायदे
Benefits of network marketing 


benefits of network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग मे अन्य व्यापार से कम पैसे मे बिज़नेश की शुरुवात किया जा सकता है और इसमे नुकसान के बहुत कम चांस होते है नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां कम समय और कम उम्र मे बहुत कुछ पाया जा सकता है

नेटवर्क मार्केटिंग मे आप शुरुवात मे जितनी मेहनत करेंगे आपको आगे चल कर उतना अधिक मुनाफा और आराम मिलने लगता है | आप एक बार इसमे कामयाब हो गए तो आराम से बैठ कर खा सकते है लेकिन फिर भी अगर आपको उचाई के शिखर पर जाना है तो मेहनत तो करनी पड़ेगी

अगर आप शर्मीले है और स्टेज पर बोलने मे हिचकिचाते है तो आपको इस बिज़नस से जुड़ना चाहिए क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेश लाईन है जहा पर आपको मोटीवेशन ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही आपके अंदर इतनी सारी कवालिटी भर दी जाती है कि आप 10 20 क्या हजारो लोगो के बीच अपनी बात कह सकते है और समझा सकते है

अगर आप एक अच्छे MLM कंपनी से जुड़े है और आप असफल हो जाते है तो आप MLM कंपनी से मिले ज्ञान के दम पर आप काही न कही अपने जीवन मे कामयाब बन जाएँगे

अपनी इनकम खुद तय करना ( Set your own income)
सुरक्षित काम (work safe )
कम लागत तथा अधिक मुनाफ़ा ( Low cost and high profit )
समय की स्वतंत्रता ( Freedom of time )
ओपन मार्केट ( Open market )
मेकिंग रिलेशनशिप ( Making relationship )
अधिक सम्मान ( More respect )
अधिक लाभ ( More profit )

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करे
Why do network marketing


नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपको पैसिव इनकम करने का मौका देता है | नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपको कुछ साल की मेहनत के बाद आपको पीढ़ी दर पीढ़ी कमाई करने का अवसर देता नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपको देश विदेश घूमने का मौका प्रदान करता है | क्यों हर व्यक्ति को बिज़नेस करना चाहिए नेटवर्क मार्केटिंग इसलिए भी काफी चलने वाला है क्योंकि इसलिए लिए आपको किसी प्रकार कि ऑफिस कि या फिर किसी कर्मचारी कि जरुरत पड़ती है ये आपका अपना बिज़नस होता है

आप इसको कहीं से भी कैसे भी कर सकते है | जैसा कि आपकी नार्मल नौकरी में होता है अगर आप काम नहीं करते है तो आपकी सैलरी रुक जाती है या कम हो जाती है इसमें ऐसा नहीं है, इसमें अगर आप रुक जाते है आपकी कमाई नहीं रूकती बल्कि और लोगो के द्वारा ये अपने आप ही बड़ा दी जाती है | और ये भी पता चला है कि आप एक सिंपल नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के द्वारा इनकम के साथ साथ टैक्स में भी 3000 से 9000 तक कि छूट पा सकते है | 

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो का आने का सबसे बड़ा कारण, इन्टरनेट भी है | पहले जहाँ फोन कॉल करने पड़ते थे मेल्स करने पड़ते थे और भी पता नहीं क्या क्या करना पड़ता था किसी भी व्यक्ति तक पहुचने के लिए, आजकल इन्टरनेट और सोशल नेटवर्क के द्वारा लोगो का लोगो तक पहुचना आसान हो गया है | इससे वो अपना काम और अपना सर्किल बड़ा सकते है

इस बिज़नेस में आप दूसरे लोगो की हेल्प करके भी उनको  भी जीवन जीने का तरीका सिखाता है

आजादी जमीनी सीमाओं से यानी कोई ऑफिस की जरुरस्त नहीं , अपने ही घर से स्टॉर्ट कर सकते है

ज्यादा पड़ा लिखा होना जरुरी नहीं है इस बिज़नेस को कम वादे लिखे लोग भी स्टार्ट कर सकते है

अपने समय को multiply  करके चालीस साल की सफलता इस बिजनेस में आप चार साल में हासिल कर सकते है

एक बड़ा फायदा यह की यहाँ आपके ही जैसी बड़ी और सकारात्मक सोच रखने वाले लोगो के साथ काम करने का मौका मिलता है

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों ना करे
Why not do network marketing


अगर हम देखें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही बेहतरीन  बिजनेस प्लान है। परंतु कुछ झूठे और धोखेबाज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के कारण नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम हो गया है। कुछ MLM कंपनियां लोगों के पैसे लूटकर घोटाला कर देती है जिसके कारण सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का नाम बदनाम होता जा रहा है।नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर प्रोडेक्ट (उत्पाद) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।लेकिन इसके लिए मेहनत और ईमानदारी बहुत जरुरी है

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को नकारात्मक तरीके से देखे जाने के मुख्य कारण – लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से क्यों जुड़ना नहीं चाहते

कई कंपनियां आती हैं अपने बाइनरी प्लान(चैन सिस्टम प्लान) लोगों को दिखा कर उन्हें लुभाती है और रातों-रात उनके पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाती है।

दूसरे वह लोग जिन्हें नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों मैं असफलता मिली होती है वह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से अलग होने के बाद ऐसे कंपनियों के विषय में नकारात्मक बातें करते हैं और निंदा भी क्योंकि वह सफल नहीं हो पाए

Network marketing companies in india


Network marketing companies in india

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


  • Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
  • Amway India
  • Herballife
  • Forever Living
  • Modicare
  • RCM
  • Vestige
  • OriFlame
  • Avon
  • Future Maker
  • 4Life
  • DXN India
  • NASWIZ
  • K-Link Healthcare (India) Pvt Ltd

ये सभी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी हे कोई भी कंपनी में जोईन होने के लिये पहले उस कम्पनी के बरे मे अच्छे से जाने कम्पनी को समझे एकदम से कोई ग़लत निर्णय ना ले सोच समझकर फ़ैसला ले की कौनसी कम्पनी आपके लिए सही हे क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग मे हर फ़ैसला सोच समझ कर ही लेना चाहिए
क्योंकि ग़लत निर्णय और ग़लत कम्पनी का चुनाव से आपको नुक़सान हो सकता हे वैसे आजकल Network marketing online course free में भी होता हे वो कर सकते हे या नीचे हमने अपनी पोस्ट के लिंक दिये हे उनको पढ़कर आप अच्छे से नेटवर्क मार्केटिंग सिख सकते हो 

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स
Network marketing courses


Free Online Marketing Courses:

वैसे तो दोस्तों इंडिया और देश विदेश मे free online network marketing सिखाई जाती हे पर हम लोगों को अच्छी वेब ढूँढने मे बहुत टाईम लग जाता हे इस लिए आपके लिए कुछ link दिए हे यहा से भी आप Online network marketing सिख सकते हो और जो आपके दोस्त Network Marketing ( MLM Multi level marketing ) सिखना चाहतें हैं उनको ये पोस्ट ज़रूर Share करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 

Delivered by FeedBurner