Paise Kamane Ke Galat Tarike - 2 number ka paisa -->

फ़ॉलोअर

गुरुवार

Paise Kamane Ke Galat Tarike - 2 number ka paisa

Paise Kamane Ke Galat Tarike - पैसे कमाने के ग़लत तरीके


आजकल की भागदौड़ में सब जल्दी और ज़्यादा पैसे कमाना चाहते हैं। इस लिए बहुत लोग Paise Kamane Ke Galat Tarike खोजते रहते हैं। इन्होंने तो गूगल बाबा को भी नहीं छोड़ा और गूगल पर Paise Kamane Ke Galat Tarike खोजते रहते हैं। पर में आपको बता दूँ हमेशा पैसे कमाने के आसान तरीक़े खोजने चाहिये. क्योंकि  पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े से लोग मुसीबत में फँस जाते हैं। और यह पैसे कमाने का ग़लत तरीक़ा होता हैं।


10th और 12th के स्टूडेंट ऑनलाइन पर पैसे कमाने के तरीक़े खोजते रहते हैं। और जब उनको कोई पैसे कमाने का तरीक़ा नहीं मिलता तो वे निराश हो जाते हैं। और कई बार उन्हें इंटरनेट पर पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े मिल जाते हैं। और उनको अनुभव ज़्यादा नहीं होता हैं। इस लिए उनको पता नहीं चलता की कौनसा तरीक़ा सही हैं या ग़लत हैं। और उन्हें कई बार काम करने के बाद भी पैसे नहीं मिलते. इस लिए हम आपको पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े की लिस्ट नीचे दे रहे हैं। जिस से आपको जानकारी मिल जाएगी की Paise Kamane Ke Galat Tarike कौनसे हैं और आप उन तरीक़ों से बच सकते हो और आपके साथ ग़लत नहीं होगा।


Paise Kamane Ke Galat Tarike


Online Gambling - Paise Kamane Ka Galat Tarika



बहुत से लोग एकदम से बहुत अमीर बनने के लिए जुआँ खेलते हैं। क्योंकि वे सोचते हैं। की जुआँ उनको रातों रात करोड़पति बना देगा. परंतु अगर आप अपने आस पास देखोगे तो आपको समझ में आ जायेगा की जुआँ खेलकर कोई आमिर नहीं बना हो सकता हैं। कभी कभी कोई जीत भी जाए पर अंत में हार निचित हैं। हमने ऑनलाइन गेंबलिंग (जुआँ) के चक्कर में लोगों को बरबाद होते देखा हैं।


ये बहुत ख़राब लत होती हैं. शुरू में सब इसको मज़े के लिए खेलते हैं। पर बाद में सब इस जुए के ग़ुलाम बन जाते हैं। क्योंकि शुरू शुरू में वह कभी कभी जीत जाते हैं। और उनको ये पैसे कमाने का आसान तरीक़ा लगता हैं। परंतु उनको शायद ये मालूम ही नहीं हैं कि यह पैसे कमाने का सबसे ग़लत तरीक़ा हैं


आजकल इंटरनेट के प्रयोग को देखते हुए बहुत सारे गेंब्लिग प्लैटफ़ार्म एप आ गए है। जिससे जुआँ खेलना बहुत आसान हो गया हैं। और ऑनलाइन जुआँ तो ज़्यादा ख़तरनाक माना गया हैं। क्योंकि इसको आपको फ़्री डेमो में खेलना सीखाया जाता हैं। जब कोई जीत जाते हो तो वह सोचते हो काश में पैसे लगा के खेलता तो जीत जाता और वह पैसे लगा कर खेलता हैं। और अंत में सब कुछ हार कर बैठ जाता हैं।


ये भी ज़रूर पढ़ें :-


Pirated material - Paise Kamane Ka Galat Tarika


वैसे तो पायरेटेड मेटेरियल जैसे की e-books , CD और Movie इन सब को डाउनलोड करना या बेचना क़ानून के ख़िलाफ़ हैं। यह सब चीज़ें आपको मुसीबत में डाल सकती हैं। रिलीज़ होने से पहले फ़िल्मों की सी॰डी॰ डीवीडी बना कर बेचना बहुत बड़ा अपराध हैं। इस से आपको जेल भी हो सकती हैं। 


पायरेटेड मेटेरियल बेचना बहुत आसान होता हैं। इस लिए बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए Paid e-book और गेम को डाउनलोड करके बेचते हैं। ये लोग पैड वर्ज़न की Security हटा कर बेचते रहते हैं। किसी वेब्सायट बना कर न्यू मूवी को डाउनलोड करके अपनी साइट पर पब्लिश करना भी पायरेटेड कहलाता हैं। यह भी अपराध की श्रेणी में आता हैं। अपने देखा होगा हम कई बार न्यू मूवी डाउनलोड कर लेते हैं। कुछ समय बाद वह वेबसाईट ओपन नहीं होती हैं। क्योंकि यह अपराध हैं।


Fake Review - Paise Kamane Ka Galat Tarika


आप जब कभी कुछ सामान ख़रीदते हैं किसी शोपिंग साईट से तो आप उनके रिव्यू पढ़ते हो अगर ख़राब है तो आप उस सामान को नहीं ख़रीदते और अगर रिव्यू अच्छे है तो आप उस प्रोडक्ट को ख़रीद लेते हो. पर क्या आपको मालूम हैं कि ये सब रिव्यू fake भी हो सकते हैं। बहुत सी ऐसी वेबसाईट हैं जो आपको Fake review लिखने के पैसे देती हैं।


मान लो अगर आपको कोई प्रोडक्ट ओनलाईंन ख़रीदना या  बेचना हैं। जैसे Amazon या Flipkart या फिर Shopclues पर तो आप उसके रिव्यू देखते हो इसी तरह हर कोई प्रोडक्ट ख़रीदने से पहले रिव्यू देखता हैं। तब प्रोडक्ट ख़रीदता हैं। 


बहुत सी साईट है जो आपको fake रिव्यू लिखने के पैसे देती हैं। इन fake review से कम्पनी को बहुत फ़ायदा होता हैं. क्योंकि अपने रिव्यू लिखा आपको उसके एक बार पैसे मिलेंगे पर वह रिव्यू हमेशा उस वेबसाईट पर लिखा रहेगा जिसको देख कर लोग प्रोडक्ट ख़रीदते रहेंगे. 


यह पैसे कमाने का ग़लत तरीक़ा हैं। क्योंकि हर कोई एक विश्वास के साथ रिव्यू को पढ़ते हैं और जब वह रिव्यू पढ़ कर सामान ख़रीद लेता हैं। और वह प्रोडक्ट जैसा उसने सोचा था वैसा नहीं निकलता और उनके साथ धोखा हो जाता हैं।अगर आप Fake Review लिखते है तो आप लोगों के साथ धोखा कर रहे हो


Survey Fill - Paise Kamane Ka Galat Tarika


दोस्तों अपने देखा होगा की कुछ advertisement कम्पनी ऑनलाइन सर्वे भरने के आपको $2 या $3 रुपये तक देती हैं। और आपको इंटरनेट की दुनिया में ऐसी हज़ारों कंपनिया मिल जायेगी जो आपको Survey fill करके पैसे देने का वादा करती हैं।


पर ये सारी सुविधा टियर 1 कन्ट्रीज के लिए है. टियर 1 कन्ट्रीज वो कन्ट्रीज होती हैं जहाँ पर गूगल ads के अच्छे पैसे देता है जैसे की Australia, Belgium आदि. टियर 3 कन्ट्रीज में इंडिया आता है यह ads के और सर्वे के बहुत कम पैसे मिलते हैं।


ज़्यादातर पैसा कमाने के तरीक़े बताने वाली साईट आपको सर्वे फिल करने को कहती हैं पर ये पैसा कमाने के गलत तरीके में ही आता है आप इससे दूर रहे क्योंकि आप को एक सर्वे पूरा करने के बहुत ही कम पैसे मिलेंगे. और अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्स्फ़र करने के लिए आपको कम से कम 20$ कमाने होते है। ये उनकी कंडीशन हैं और 20 $ कमाते कमाते आपको महीनो लग जायगे.


Fake Profile - Paise Kamane Ka Galat Tarika


दोस्तों Fake Profile बना कर बेचना भी ऑनलाइन पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े में आता हैं। ये भी एक अपराध की श्रेणी में आता हैं. क्योंकि जब भी हम कोई अकाउंट फ़ॉलोअर के साथ ख़रीदते हैं. तो इसमें आपके साथ बहुत बड़ा धोखा हो सकता हैं।


मान लो आपने अफ़िलीयट मार्केटिंग के लिए कोई अकाउंट ख़रीद और आप सोचते हो की अब में इस अकाउंट पर मार्केटिंग करूँगा तो आपको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला. क्योंकि अपने किसी से अकाउंट ख़रीदा वो फ़्रॉड भी हो सकता हैं। मान लो अपने जो अकाउंट ख़रीदा उस अकाउंट पर वह व्यक्ति लड़कियों की गन्दी फ़ोटो डाल डाल कर फोलोवर बढ़ा रहा हो और आप उस पर अफ़िलीयट मार्केटिंग करेंगे तो आपको कोई फ़ायदा नहीं होगा क्योंकि फोलोवर लड़कियों के दीवाने हैं।


Online investment - Paise Kamane Ka Galat Tarika 


आजकल बहुत सारी कंपनियां ऐसी भी होती है जो आपको कम पैसे इन्वेस्ट करने के बदले बहुत सारे पैसे कमाने का दावा करती हैं। आपको ऐसे कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करने से बचना चाहिये या फिर पहले उन कंपनियों के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए क्योंकि आज के दौर में ऐसे ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कराने वाली कंपनियां अधिकतर फ्रॉड होती हैं 


और लोग जल्दी करोड़पति बनने के चक्कर में उनमें फँस जाते हैं। यह सब उन कंपनियो की चाल होता है। वह सबसे पहले तो आप से ज्वाइन होने के लिए पैसे इन्वेस्ट करवाती है और फिर आपको यह भी कहा जाता है कि आप और लोगों को जोड़ें और उनसे भी इन्वेस्ट कराएं, आपको इसके लिए बोनस मिलेगा। और लालच में आ कर वह अपने दोस्तों के पैसे भी इन्वेस्ट करवा देते हैं। जिनसे उनके दोस्त भी फ़्रॉड कम्पनी के चक्कर में फँस जाते हैं।


और इस तरह से यह कंपनियां सभी लोगों के ढेर सारे पैसे इकट्ठे करने के बाद गायब हो जाती हैं और आप को कुछ नहीं मिलता है। और उनकी साईट भी नहीं खुलती हैं। और इस तरह से आपका और आपके दोस्तों का पैसा डूब जाता है। 


इसलिये जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ऐसी कंपनियों के चक्कर में ना फँसे और ऐसे पैसे कमाने के ग़लत तरीकों से दूर रहे। क्योंकि यह MLM कंपनिया ज़्यादातर फ़्रॉड ही होती हैं। और बहुत सी कम्पनी तो भारत सरकार के नियमों का पालन भी नहीं करती हैं। और सबको लूट कर भाग जाती हैं।


Email Reading - Paise Kamane Ka Galat Tarika


ईमेल पढ़ कर पैसे कमायें बहुत सारी ऐसी कंपनिया हैं। जो आपको बोलती हैं। की आपको डेली पैसे कमाने के लिए ईमेल पढ़नी पड़ेगी. और वह कंपनिया आपको रोज़ाना 100 ईमेल भेजती हैं। आपको ईमेल खोलकर पढ़ना है और उस ईमेल में आयी हुई लिंक पर क्लिक करना है जिसमें ऐड होती हैं।जिससे प्रत्येक ईमेल के आपको 5 रुपये या 7 रुपये मिलेंगे।


इसमे आपको पैसे देने की कई टर्म एंड कंडीशन रखी जाती है कि जैसे ही आपके अकाउंट में 500 रुपये हो जाएगे उसके बाद आपको पैसे दिए जाएंगे या फिर एक महीने के बाद आपको पैसे देने का दावा किया जाता हैं. और फिर इसी चक्कर में आप दिन रात मेहनत करते हो।


और आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए दिन रात ईमेल पढ़ते हो और जब पैसे मिलने का समय आता हैं। तो पता चलता हैं. हम जिसके लिए काम कर रहे थे वह कम्पनी फ़्रॉड हैं।

आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता हैं और आपका विश्वास भी उठ जाता हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़ों से. यह ईमेल पढ़कर पैसे कमाने या फिर ईमेल भेजकर पैसे कमाने वाले सभी तरीके ग़लत ही होते है।इन पर काम करने से आपको कोई पैसे नही मिलते हैं।इसलिए ईमेल से पैसे कमाने के तरीक़े से दूर रहे।


Facebook Page Sell - Paise Kamane Ka Galat Tarika 

 

बहुत से लोग Facebook Page से कमाने का तरीक़ा अपना रहे हैं। पर क्या आपको पता है की बहुत से लोग जिसके followers ज़्यादा होते हैं उनका फ़ेसबूक पेज ख़रीद लेते हैं. और फिर उस पर affiliate link डाल कर पैसे कमाते हैं।


आप भी अपने Facebook page से पैसे कमा सकते हैं. और आप भी अपना पेज बना कर कमाना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छी बात हैं। पर आप कभी भी अपना फ़ेसबूक पेज बना कर ना बेचें क्योंकि आपको नहीं मालूम की आपकी प्रोफ़ाईल पर किस तरह के विज्ञापन दिखाने वाला हैं।


ये तरीका बहुत ही अच्छा भी है अगर आप इस का सही तरीक़े से इस्तेमाल करे परंतु आपको शायद ये मालूम नहीं यह पैसा कमाने के गलत तरीके में भी आता है अगर आप सिर्फ प्रोफ़ाईल बेचने के लिए बनाते हे तो आप इस तरह के कोई भी ग़लत काम ना करे इनसे रेप्युटेशन ख़राब होती हैं।.


SMS Sending - Paise Kamane Ka Galat Tarika


Paise Kamane Ke Galat Tarike


दोस्तों अपने कभी ना यह सुना होगा की मोबाईल से लोगों को  SMS Send करके पैसे कमायें. बहुत कम कंपनिया होती हैं जो आपको SMS send करने के पैसे देती हैं। और बहुत सी कम्पनी आपसे SMS तो सेंड करवा लेती हैं पर आपको पैसे नहीं देती. ये कंपनिया फ़्रॉड होती हैं। इनसे बच कर रहे तो अच्छा हैं।


ये फ़्रॉड बहुत सालों से चल रहा हैं। क्योंकि कोई भी कम्पनी आपको SMS send करने ज़्यादा पैसे नहीं देती हैं। ये कंपनिया आपको Reward देने का भी वादा करती हैं। और रजिस्ट्रेशन के नाम से आपसे 2500 से 5000 रुपये ले लेती हैं। 


और जब आप रजिस्ट्रेशन करवा लेते हो तो या फिर पैसे देने से मना कर देते हो तो वो आपको कभी दोबारा कॉल नहीं करेंगे और आप उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाओगे अगर अपने पैसे देने से मना किया तो उनका कॉल नहीं आयेगा. और पैसे दे दिए तो आपका उनसे कांटेक्ट नहीं हो पायेगा.


Share Markit - Paise Kamane Ka Galat Tarika


दोस्तों शेयर मार्केट का नाम तो सुना होगा पैसा ही पैसे ऐसा लगता हैं। सब कुछ मुट्ठी में हो जायेगा सपने पूरे करने वाला तरीक़ा हैं शेयर मार्केट. और जब से बाज़ार और स्कैम 1992 फ़िल्मे आयी हैं शेयर मार्केट में लोगों का क्रेज़ बढ़ गया हैं।


और यह शेयर बाज़ार पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका है, 

शेयर मार्केट की कम जानकारी रखने वाले लोग सोचते हैं की इस से रातों रात करोड़पति बन सकते हैं। पर इसमें जितना फ़ायदा हो सकता हैं उतना ही नुक़सान भी हो सकता हैं। 


अगर आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने हैं तो शेयर मार्केट की पूरी जानकारी ले. और इसको सीखने में अपना समय दे और शेयर मार्केट की बारीकियों की सिखे. कैंडल चार्ट की जानकारी ले तभी आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हो. और अगर आप बिना सिखे पैसे लगाते हो तो आप बहुत बड़ा नुक़सान कर सकते हो. शेयर मार्केट में इंट्रॉडे खेलना पैसे कमाने का ग़लत तरीक़ा हैं।


ये भी ज़रूर पढ़ें :-



Affiliate Marketing - Paise Kamane Ka Galat Tarika


दोस्तों आप सोच रहे होंगे की अफ़िलीयट मार्केटिंग तो पैसे कमाने का सही तरीक़ा हैं. पर में आपको बता देता हूँ बहुत लोग तो अफ़िलीयट से कमा भी रहे हैं। पर बहुत लोग दिन रात मेहनत करके भी एक रुपया नहीं कमा पाते. अपने पढ़ा होगा Affiliate Program Kya hai और उसमें कमाने के बहुत तरीक़े लिखे होते हैं। 


जब आप कोई अफ़िलीयट प्रोग्राम ज्वाइन करते हो तो कई बार अप्रूवल नहीं मिलता हैं. और तरह तरह के उलटे सीधे प्रोग्राम में फँस जाते हैं. बहुत सी ऐसी फ़्रॉड कम्पनी हैं. जो एक ही प्लैट्फ़ॉर्म पर आपको सभी कम्पनी के अफ़िलीयट प्रोग्राम देने का वादा करती हैं. और आप उनके लिंक कमाने के चक्कर में कही कही सेंड करते हो और अंत में आपको अपने अकाउंट में कोई पैसा नहीं मिलता हैं।


और आप इन कम्पनी के लिंक इतनी जगह डाल आते हो की आपको ख़ुद भी नहीं पता होता की हमने लिंक कहा कहा डाला हैं। उस लिंक से कंपनी तो कमायेगी पर आप नहीं कमा पाओगे. मान लो अपने Amazon का अफ़िलीयट मिल गया और काम शुरू कर दिया तो Amazon की कंडिशन हैं। 3 महीने में आपको 1 प्रोडक्ट लिंक से सेल करवाना होता हैं। 


मान लो अपने कोई प्रोडक्ट लिंक से सेल करवा भी दिया तो आपको अफ़िलीयट अकाउंट में कई बार वह दिखाई भी नहीं देता हैं। update होने में बहुत समय लगता हैं। और 3000 रुपये से से कम आप ट्रान्स्फ़र नहीं कर सकते और आप काफ़ी समय बाद जब अकाउंट खोलते हो तो अपका अकाउंट खुलेगा ही नहीं मेरे हिसाब से अफ़िलीयट प्रोग्राम पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े में आता हैं। 


PTC Sites - Paise Kamane Ka Galat Tarika


इस तरह की बहुत वेबसाईट है जो Pay Per Click के पैसे देती हैं। मेरा ख़ुद का अनुभव हैं कि ये जितनी भी साईट हैं। 99% फ़्रॉड ही हैं। मैंने काफ़ी समय काम करके देखा दिन में 3 से 4 घण्टे बर्बाद किए क्लिक के पैसे बहुत काम हैं जैसे की 0.01 पैसे ही मिलते थे और और विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद 7 से 10 सेकंड ओपन होने में मिलता हैं। 


मैंने 5 दिन में 1$ कमाया था फिर मुझे लगा इतना समय देने के बाद इतने कम पैसे इस से ज़्यादा की तो आँख ख़राब हो जाएगी. इस तरह की वेबसाईट को हम PTC SITES भी कहते है। इन पर काम करना अपना समय बर्बाद करना है और काम करके कोई पैसे नही मिलेंगे।


क्योंकि हिसाब से आपको 1000 Clicks करने से $1 मिलेगा।

जिसमे आपको Click करके और 5 सेकंड से 10 सेकंड तक इंतज़ार करना होता है जिसके बाद आपको एक विज्ञापन दिखता है आपको उस विज्ञापन को देखने के $0.001 मिलता है। 


आप कोशिश भी करोगे कमाने की और कुछ पैसे कमा भी लिए तो ये साईट आपको देगी नहीं क्योंकि 50$ की इनकी कंडीशन होती हैं। उस से पहले ही आप काम छोड़ दोगे. इसी लिए PTC Sites से कमाना पैसे कमाने का ग़लत तरीक़ा हैं।


2 number ka paisa kaise kamaye


Paise Kamane Ke Galat Tarike


दोस्तों 2 नम्बर से पैसे कमाने का तरीक़ा सट्टा बाज़ार हैं। लोग आजकल जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गूगल पर 2 number ka paisa kaise kamaye खोजते रहते हैं। और यह सट्टा लगाना गैरक़ानूनी हैं। इस से आप बर्बाद तो होते ही हैं। और फँस भी सकते हो क्योंकि सट्टा खेलना और खिलाना दोनो ही गैरक़ानूनी हैं।


सट्टा बाज़ार में लगभग सभी लोग अंत में सब कुछ लुटा चुके होते हैं। बहुत कम लोग सट्टा खेल कर अमीर बने हैं। जैसे मटका किंग कल्याणजी भगत. रतन खत्री आदि इन लोगों ने ही मुंबई में सट्टा बाज़ार की शुरुआत की थी. इस खेल में 100 अंक में से आपको कोई भी 1 अंक चुनना पड़ता हैं। अगर आपकी क़िस्मत अच्छी हुई और वो नम्बर निकाल आया तो आपको 1 रुपये के 90 रुपये के हिसाब से मिलता हैं।


कुछ लोगों के कमा लेने से यह सट्टा बाज़ार अच्छा नहीं हो जाता

अपने भी कुछ लोगों को सट्टे में जीतते हुए देखा होगा पर वो हारते ज़्यादा हैं। और जीतते कभी कभी हैं। यह 2 no ka kaam हैं। इस से दूर ही रहे तो अच्छा हैं। इस से ज़्यादा बर्बाद ही होते हैं। मेरी हिसाब से ही नहीं बल्कि बहुत लोगों के हिसाब से यह सट्टा पैसे कमाने का ग़लत तरीक़ा हैं।



पोस्ट से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)


क्या ये खोजना ठीक है की ग़लत तरीक़े से पैसे कैसे कमायें?


हाँ ये खोजना ठीक हैं की ग़लत तरीक़े से पैसे कैसे कमायें. जिस से हम उन सब ग़लत तरीक़ों से दूर रहे और मुसीबत में ना फँसे.


पैसे कमाने के तरीक़े क्या क्या हैं?


पैसे कमाने के तो बहुत आसान तरीके है जिनको हम Mi Shoppy पर लिखते रहते है, तो आप विजिट करते रहे और जानकारी लेते रहे


जल्दी पैसे कमाने का मंत्र क्या हैं?


पैसे तो हर कोई कमाना चाहता है, पर इसमें जल्दी नहीं करनी चाहिए. और दोस्तों जल्दी पैसे कमाने का मंत्र सिर्फ़ मेहनत हैं। मेहनत करते रहे किसी मंत्र की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि मेहनत करना ही सबसे बड़ा मंत्र हैं।


जल्दी पैसे कमाने का तरीका क्या है?


दोस्तों जल्दी पैसे कमाने का कोई अच्छा तरीका नहीं है। और अगर आपको जल्दी पैसा कमाना है तो गैरकानूनी काम करना पड़ेगा जो नहीं करना चाहिए। इस से आप मुसीबत में फँस सकते हो।


पैसे कमाने का सरल उपाय क्या हैं?


पैसा कमाने का कोई सरल उपाय नहीं होता है, लेकिन आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़े से बेंच सकते हो क्योंकि आजकल ऑनलाइन काम बहुत बढ़ गया हैं।


कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए?


कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ऑनलाइन वर्क करना होगा


जैसे – फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर अपनी छोटी से छोटी सर्विस और प्रोडक्ट आप आसानी से बेचकर कम समय में ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं।


तेजी से पैसा कैसे कमाए?


तेजी से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ा बहुत पैसा होना चाहिए। आप शेयर मार्किट में बड़ी कम्पनी के शेयर ख़रीद कर रख सकते हैं। और जब उनके दाम बढ़ जाए तो उनको बेंच दे शेयर मार्किट में दाम कम या ज़्यादा होते रहते हैं। जिसके द्वारा आप अधिक से अधिक धन कम समय में कमा सकते हैं।


Conclusion :-


आज अपको पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े के बारे में जानकारी मिल गयी होगी. क्योंकि बहुत लोगों के मन में यह सवाल था की आख़िर पैसे कमाने के सही और ग़लत तरीक़े कौन से होते हैं। इसी लिए हमने आपको पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े के बारे में समझाया हैं। और मुझे पूरी उम्मीद है आपको ये सभी पैसे कमाने के तरीक़े समझ में आयें होगे और मुझे पुरा विश्वास है कि आप पैसे कमाने के ग़लत तरीके को प्रयोग नहीं करोगे


दोस्तों ज्यादा पैसे कमाना हर किसी की तमन्ना होती है, पर अब आपको  जानकारी मिल गयी होंगी कि जल्दी अमीर बनने के चक्कर में आप पैसे कमाने के गलत तरीक़ों को ना चुने। आप अपने दिमाग़ से काम ले. और अपना और अपने लोगों का पैसा डूबने से बचाए। हमने आपको पैसे कमाने के ग़लत तरीक़े के बारे में समझाया अब आपका भी फ़र्ज़ बनता हैं की लोगों को इसके बारे में समझाए हमारी पोस्ट को शेयर करके.


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner