Online Photo Bechkar Paise kaise Kamaye - Photo Selling Website -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Online Photo Bechkar Paise kaise Kamaye - Photo Selling Website

Online Photo Bech kar Paise kaise Kamaye

दोस्तों अपने सुना तो बहुत होगा की Online Photo Bech kar paise kamaye या फिर ऑनलाइन फ़ोटो कैसे बेचे. अगर आपको फ़ोटो क्लिक करने का शौक़ हैं। तो आप भी Online Photo Bech Kar Paise kamaye. अब आप अपने शौक़ के ज़रिये पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको बहुत अच्छी क्वॉलिटी की फ़ोटो क्लिक करनी होती हैं। और उस फ़ोटो को ऑनलाइन बेंच कर पैसे कमा सकते हो. आज हम आपको जानकारी देंगे की आप Online photo kaise Beche


Online Photo Bechkar Paise kaise Kamaye - Photo Selling Website

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं। जिनके अंदर फ़ोटो क्लिक करने का हुनर होता हैं। वैसे तो एक परफ़ेक्ट फ़ोटो dslr कैमरा से आती हैं। पर आप मोबाईल से फ़ोटो क्लिक करके भी Online Photo bech kar paise kamaye. इसके लिए आपकी फ़ोटो यूनिक होनी चाहिये और एक परफ़ेक्ट फ़ोटो होनी चाहिये तभी आप फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो तो आइये जानते हैं। की Online Photo kaise beche


Also Read Now


Google Map Se Paise Kaise Kamaye - Google Map Kya Hai


Online Photo Bech kar Paise Kamaye


अपने सुना होगा कि Photo Dekh kar Paise Kaise kamaye फ़ोटो देख कर तो आप पैसे नहीं कमा सकते परंतु Photo bech kar paise kaise kamaye हम आपको अच्छे से समझा सकते हैं। और आप पैसे कमा सकते हो. पैसे कमाने के तरीक़े तो बहुत हैं। परन्तु फ़ोटो बेंच कर पैसे कमाने का तरीक़ा बहुत यूनिक और अच्छा हैं। तो आइये जानते हैं। पैसे कमाने का आसान तरीक़ा


Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye


Click Photo :- सबसे ज़रूरी हैं। की आप बहुत अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो को क्लिक करे तो बहुत शानदार और यूनिक हो।


Photos Selling Website :- और अब आपको Photo sell Website पर अपना एक Contributor अकाउंट खोलना हैं।


Upload Photo :- अब अपने जो फ़ोटो क्लिक की थी उस फ़ोटो को जिस साईंट पर अकाउंट बनाया हैं। उस पर Upload करे


कुछ अच्छी वेब्सायट के लिंक हमने नीचे दिए हैं।


Photo Earning :- जब भी किसी को अपकी फ़ोटो पसंद आती हैं। तो वह साईंट से आपकी फ़ोटो ख़रीद लेगा और वेबसाईंट आपको अपना कमीशन काट कर आपको पैसे ट्रान्सफ़र कर देती हैं। इस तरीक़े से आप फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो। यह image sell करके कमाने का तरीक़ा हैं।


Photo Bech kar kaise kamate hai


आपको केमरे से या मोबाईल से बहुत ही बेहतरीन क्वॉलिटी की फ़ोटो क्लिक करनी हैं। अपने देखा होगा बहुत से बड़े बड़े फ़ोटोग्राफ़र अपनी फ़ोटो को किसी वेबसाईंट पर अपलोड करके 1000$ या इस से ज़्यादा में बेचते हैं। आप भी अपनी फ़ोटो उस प्लेटफ़ार्म पर अपलोड कर सकते हो और अपनी फ़ोटो को 10$ या 100$ में बेंच सकते हो 


बहुत से लोग और कम्पनी अपनी प्रमोशन और ads के लिए कोई logo के लिए कोई बिज़नेस के लिए कोई फ़ोटो किसी को पसंद आती हैं। तो वह उस फ़ोटो को ख़रीदेगा और जिसके बदले में आपको कम्पनी अपना कुछ कमीशन रख कर आपको पैसे देगी और इस तरह आप online फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो


Photo Selling Top Website


Adobe Stock Par Photo Bech kar Paise kamaye


दोस्तों Adobe Stock Photo Sell करने की एक बहुत ही शानदार वेबसाईंट हैं। जहाँ पर आप अपनी फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो Adobe Stock आपको आपकी हर फ़ोटो का 20% से 60% तक का हिस्सा देती हैं। Adobe Stock बहुत ज़्यादा फ़ेमश हैं। क्योंकि जो फ़ोटो आप Adobe Stock पर बेचते हो उस को आप किसी दूसरे प्लैट्फ़ॉर्म पर भी बेंच सकते हो


क्योंकि अन्य Photo Selling Website अनुमति नहीं देती हैं। की जो फ़ोटो अपने उनकी साईंट पर अपलोड की हैं। वो फ़ोटो आप किसी दूसरे प्लैट्फ़ॉर्म पर नहीं बेंच सकते. परन्तु Adobe Stock कोई इस तरह की कोई शर्त नहीं रखता हैं। जिस से आप अपनी फ़ोटो को कही और भी बेंच सकते हो. 


Also Read Now


जब आप Adobe Stock पर अपनी फ़ोटो बेचने के लिए अपलोड करते हो तो वह फ़ोटो Stock library के अंदर अपलोड हो जाती हैं। और आपकी फ़ोटो Adobe Stock site पर दिखाईं देने लगेगी. इस तरह आप Adobe Stock पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो और सबसे अच्छी बात Adobe Stock फ़ोटो ख़रीदने और बेचने का सबसे बड़ा प्लाट्फ़ोर्म हैं।


Alamy Par Photo Bech kar Paise kamaye


हम Alamy पर पर अपना अकाउंट बना कर और फिर फ़ोटो अपलोड करके Alamy पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका अनुभव फोटोग्राफ़री में कम हैं। तो आप Alamy Foto Selling Website में अपना अकाउंट बनाये. यह बहुत आसान वेबसाईंट हैं। इसमें आपको अकाउंट को अपरूव करने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता हैं। 


यहाँ आप अपनी फ़ोटो को बेंच कर आसानी से 50% तक की कमाईं कर सकते हो. Alamy किसी अन्य फ़ेमस वेबसाईट जितनी बेहतरीन तो नहीं हैं। यह एक औसत वेबसाईंट हैं। बहुत से लोगों ने यहाँ फ़ोटो बेंच कर लाखों कमायें हैं यह भी Adobe Stock की तरह अच्छी वेबसाईट हैं। आप Alamy पर जो फ़ोटो अपलोड की हैं किसी दूसरी जगह भी डाल सकते हो और इस तरह आप Alamy Par Photo Bech kar Paise कमा सकते हो.


Sutterstock Par Photo Bech kar Paise kamaye


फ़ोटो बेंच कर पैसे कमाने की सबसे बेहतरीन साईट Sutterstock हैं। क्योंकि Foto sell website के जगत में यह सबसे पुरानी कम्पनी हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा Sutterstock पर ही फ़ोटो बेचीं गयीं हैं। Sutterstock पर लोगों ने Photo sell karke karodo kamaye हैं। Sutterstock पर 200 मिलियन से ज्यादा image/Photo देखने को मिल जायगे. अब आप सोच सकते हो आपके पास फ़ोटो बेंच कर कमाने का कितना बड़ा प्लैट्फ़ॉर्म हैं।


अगर आपकी बहुत ज़्यादा शानदार और Hi Quality Photo हैं तो आप Sutterstock पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो यह बहुत Trusted Photo Sell Website हैं। यहाँ आपको फ़ोटो बेंच कर 20% या 30% कमीशन काट कर आपको पैसे ट्रान्स्फ़र कर दिये जाते हैं। Sutterstock पर फ़ोटो बेंच कर कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप इसमें आसानी से फ़ोटो अपलोड कर सकते हो और  Sutterstock पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो


istock Par Photo Bech kar Paise kamaye


istock पर फ़ोटो अपलोड करके आप फ़ोटो बेंच कर बहुत पैसे कमा सकते हो और और यह पर आप अपना बोर्ड्ज़ बना सकते हो यह कनाडा की कम्पनी हैं। यह भी बहुत पुरानी Photo Selling Website हैं। लगभग 20 साल पुरानी वेबसाईंट हैं। और Bruce Livingstone इसके फ़ाउंडर हैं। इसमें आपको अकाउंट बना कर वेरिफ़ाई करना पड़ेगा तब आप IStock पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो 


जब istock पर अकाउंट बना लेते हो तो आप अपना बोर्ड्ज़ बना सकते हो और फ़ोटो अपलोड कर सकते हो बहुत देशों में यह बहुत लोकप्रिय साईंट हैं। यहाँ आपको बहुत ही Hi Quality फ़ोटो देखने को मिलती हैं।और यहाँ बहुत लोग अपने फ़ोटो क्लिक करके बेंच रहे हैं। istock पर जब भी आपकी फ़ोटो को कोई ख़रीद लेता हैं तो istock अपना 20% कमीशन निकाल कर आपको पैसे ट्रान्स्फ़र कर देता हैं। और इस तरह आप istock पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो।


Images Bazaar Par Photo Bech kar Paise kamaye


दोस्तों images Bazaar एक Indian Foto Selling Website हैं। और यह भारत के मोटिवेशन स्पीकर संदीप माहेश्वरी की वेबसाईंट है। अगर आप इंडियन फ़ोटोग्राफ़र हैं। तो बहुत ही अच्छी बात हैं। यहाँ पर आप इंडिया में क्लिक की हुई फ़ोटो अपलोड करके images Bazaar पर फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो यह वेबसाईंट संदीप माहेश्वरी ने बनाईं हैं। ज़ाहिर सी बात हैं। की की यह इंडिया की कम्पनी हैं। 


इंडियन कम्पनी होने का यह फ़ायदा हैं। की यह ज़्यादातर फ़ोटो भारतीय कंपनी द्वारा ख़रीदी बेचीं जाती हैं। अगर भारत में ही फ़ोटो बेचना चाहते हैं। तो आपको images Bazaar पर काम करना चाहिये। यहाँ पर फ़ोटो ख़रीदने बेचने के लिए अलग अलग अकाउंट बनाये जातें हैं। अगर आप images Bazaar पर फ़ोटो बेंच कर कमाना चाहतें हैं। तो तो आपको images Bazaar पर Contributor Account बनाना होगा। जिस से आप फ़ोटो अपलोड करके images Bazaar पर बेंच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।


Also Read Now


Google se paise kaise kamaye hindi mai


Photo Selling Website list :-


हमने आपको ऊपर के बारे में जानकारी दी की आप किस तरह ऑनलाइन फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो उनके अलावा हमने नीचे आपको कुछ अन्य वेबसाईंट के नाम दिए हैं। जहाँ पर आप फ़ोटो बेंच सकते हो और ऑनलाइन फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हो नीचे दी गयी साइटों पर आप Contributor Account बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।


Fotomoto

Pixels

Pixabay

123RF 

Dreamstime 

500px

Stocksy 

Crestock


Conclusion :-


दोस्तों अगर आपको फ़ोटो क्लिक करने का शौक़ हैं। तो आप All Photo selling Website पर फ़ोटो अपलोड कर सकते हो और इस पोस्ट में हमने आपको Online Photo Bech kar Paise kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी हैं। अब आपके मन में ये नहीं रहेगा की Online photo kaise Beche अगर फिर भी आपको फ़ोटो बेचने के तरीक़ों के बारे में और जानकारी चाहिये तो हमें कॉमेंट करे और इस पोस्ट को Share करे


Post Related Q&A


फ़ोटोग्राफ़ी से पैसे कैसे कमायें?


फ़ोटोग्राफ़ी से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत अच्छी अच्छी फ़ोटो क्लिक करनी होगी और उनको ऑनलाइन बेचना होगा


फ़ोटो बेंच कर पैसे कमा सकते हैं?


जी बिलकुल कमा सकते हैं। आप hi quality की फ़ोटो क्लिक करके और फ़ोटो selling website पर बेंच सकते हैं।


फ़ोटो बेंचने पर कितने पैसे मिलते हैं?


आपको फ़ोटो बेचने पर रुपये डॉलर में मिलते हैं। और अपकीं फ़ोटो के हिसाब से आपको 10$ से 100$ तक मिल जाते हैं।


क्या फ़ोटो बेचने वाली वेबसाईंट ट्रस्टेड होती हैं?


जी हाँ Adobe Stock और Sutterstock बहुत ही ट्रस्टेड साईट मानी जाती हैं। और फ़ोटो बेचने वाली साईट ट्रस्टेड ही होती हैं। क्योंकि जितने आपके फ़ोटो बिकेंगे उनको भी फ़ायदा होता हैं। 


क्या मोबाईल से क्लिक की गयी फ़ोटो बेंच सकते हैं?


जी बिलकुल बेंच सकते हैं। बस आपकी फ़ोटो की क्वॉलिटी बहुत अच्छी होनी चाहिये 


क्या हम कोई भी फ़ोटो बेंच सकते हैं?


जीं कोई भी फ़ोटो बेंच सकते हैं। फ़ोटो यूनिक होनी चाहिये और लोगों को पसंद आनी चाहिये


फ़ोटो देख कर पैसे कैसे कमायें?


फ़ोटो देख कर पैसे नहीं कमायें जाते फ़ोटो बेंच कर पैसे कमायें जाते हैं।


फ़ोटो बेचने की वेबसाईट कौनसी हैं।


Fotomoto. Pixels. Pixabay. 123RF. Dreamstime. 500px. Stocksy.  Crestock. Alamy. Adobe Stock. Sutterstock etc.


फ़ोटो बेचने की सबसे बेस्ट वेबसाईट कौनसी हैं?


Sutterstock और Adobe Stock


फ़ोटो बेंच कर लाखों कमायें जा सकते हैं?


जी बिलकुल फ़ोटो बेंच कर लाखों कमायें जाँ सकते हैं


Paise Kaise Kamaye
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner