Daily Paise Kaise Kamaye - How To Earn Money -->

फ़ॉलोअर

Daily Paise Kaise Kamaye - How To Earn Money

Daily Paise Kaise Kamaye -  How To Earn Money



पैसे कमाने का तरीक़ा कोई भी हों सब ये चाहते है। हम Daily Paise Kaise Kamaye और हम अपने गाँव में पैसे कैसे कमाये. यही सोच कर सब Google पर Daily Paise Kaise Kamaye. और गाँव में पैसे कमाने के आसान तरीक़े हिन्दी मै सर्च करते रहते है।


लेकिन इंटेरनेट से पैसे कमाने के तरीक़े बहुत मिलते है। पर Daily Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी हिंदी में अच्छे से नही मिल पाती और वो सब इंटरनेट से पैसे कमाने का सपना छोड़ देते है। सही मर्गदर्शन ना मिलने से वो डेली पैसे नही कमा पाते। 


Daily Paise Kaise Kamaye सुनने में ही कितना अच्छा लगता है। और अगर आप सच मै पैसे कमाने के तरीक़े जान लो तो ज़िंदगी कितनी सुख से कटेगी, अगर आपको गाँव में पैसे कमाने क़े आसान तरीक़े मील जाये तो...


जी हाँ दोस्तो आज में आपको Daily Paise Kaise Kamaye की जानकारी हिंदी में दूँगा और साथ ही गाँव में पैसे कमाने के तरीक़े के बारे मे अच्छे से जानकारी दूँगा,


दोस्तो Mi Shoppy पर आपको Kaise Kamaye Small Business idea भी मिल जायगे उसके लिए आप www.mishoppy.com पर विजिट करे, पर अभी में आपको गाँव में पैसे कमाने के आसान तरीक़े हिन्दी में समझाने की पुरी कोशिश करूगाँ


Wikipedia और Google search पर जो टोपिक ज़्यादा सर्च होते है। वो है। Daily Paise Kaise Kamaye, घर बैठें कैसे कमाये, इंडिया में इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये, और में आपको इनकी पुरी जानकारी हिन्दी में देने वाला हूँ।


Daily Paise Kaise Kamaye - गाँव में पैसे कमाने के तरीक़े
Daily Paise Kaise Kamaye - गाँव में पैसे कमाने के तरीक़े


Google Map Se Paise Kaise Kamaye - Google Map Kya Hai


Computer Institute Se Paise Kaise Kamaye


कम्प्यूटर आज के तकनीकी युग में बहुत ज़रूरी हैं। आज के युग में कम्प्यूटर सिखना हर किसी की ज़रूरत हैं। आज कंप्यूटर पर प्राइवेट, गर्वनेंट और बिजनेस सेक्टर सभी की निर्भरता बढ़ गई है

क्योंकि कम्प्यूटर से काम बहुत आसानी से हो जाता हैं। इसमें हम किसी भी चीज़ का रिकॉर्ड आसानी से रखा जाता हैं। 


आज के मॉडर्न युग में विकास बहुत तेज़ी से हो रहे हैं। इस लिए कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ गया हैं। कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी हर किसी को होनी चाहिये इस लिए आजकल बड़े बड़े कम्प्यूटर सेंटर खुल गए हैं। आप भी अपना कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट खोल कर कम्प्यूटर से पैसे कमा सकते हो


कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट में बच्चों को या हर किसी को हम कम्प्यूटर चलाना सिखाते हैं। कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट  खोलने के लिए सही जगह और सही नाम का चुनाव करे आपके सेंटर का नाम एक ब्राण्ड लगना चाहिये, अच्छा फ़र्निचर होना चाहिए और 10 कम्प्यूटर कम से कम हो और आपको कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट खोलने के लिए सक्षम और योग्य ट्रेनिंग टीचर की नियुक्ति करनी हैं। और मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स का चुनाव करना हैं। और अपना कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट रेज़िस्टर्ज़ करवाना हैं। इस तरह आप कम्प्यूटर इन्स्टिटयुट से पैसे कमा सकते हो



Online Form Filling Se Paise Kaise Kamaye


अब हम आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है । जिस में सिर्फ़ मुनाफ़ा ही होगा क्योंकि इसकी बाज़ार में बहुत डिमांड हैं। और यह बिज़नेस हैं। ऑनलाइन फ़ार्म फ़िलिंग का आजकल बहुत स्टूडेंट स्कूल कालेज और सरकारी नौकरी फ़ॉर्म भरते रहते हैं। और ओनलाईंन फ़ॉर्म फ़िलिंग से आप पैसे कमा सकते हो और आप इसमें फ़ोटो काँपी का भी काम कर सकते हो फ़ोटो काँपी से भी बहुत पैसे कमाये जाते हैं


ओनलाईंन फ़ॉर्म फ़िलिंग और फ़ोटो कापी दुकान करने के लिए आपके पास एक कम्प्यूटर और प्रिंटर और फ़ोटो कापी मशीन होनी चाहिये और दुकान खोलने के लिए बैंक, स्कूल, कालेज, कोर्ट, पोस्ट ऑफ़िस या भीड़ भाड़ वाले स्थान का चुनाव करे क्योंकि सबसे ज़्यादा ग्राहक इन जगह पर ही होते हैं।


अगर अपने स्कूल और कालेज के पास ऑनलाइन फ़ॉर्म की दुकान खोली तो समझो काम चल गया क्योंकि सभी स्टूडेंट लगभग सरकारी नौकरी मतलब government Job के लिए फ़ॉर्म ज़रूर भरते हैं। जितनी ज़्यादा सरकारी नौकरी निकलेगी उतना ज़्यादा आपका काम बढ़ेगा और सरकारी नौकरी के अपडेट पाने के लिए आप JobSarkar.in. Free Job Alert या Sarkari Result को फ़ॉलो कर सकते हो


क्योंकि इन साईटों पर सरकारी नौकरी की अपडेट आती रहती हैं। ओनलाईंन फ़ॉर्म फ़िलिंग के काम में बहुत कमाई हैं। अगर आप अपनी दुकान कोर्ट, बैंक, या पोस्ट ऑफ़िस और भीड़ भाड़ वाले स्थान पर खोलते हो तो आपका फ़ोटो कापी का काम बहुत ज़्यादा चलेगा आपको इस काम में कम पैसे लगा कर ज़्यादा कमाई करने का मौक़ा मिलता हैं।


YouTube se Paise Kaise Kamaye । Hindi Mai


Dona Pattal Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों कम पूँजी में ज़्यादा मुनाफ़ा चाहिए तो आपको डोना पत्तल का व्यापार करना चाहिये क्योंकि आजकल डोना पत्तल बहुत ज़्यादा प्रयोग होने लगे हैं। अपने अक्सर किसी प्रोग्राम में या शादी में डिस्पोज़ल देखे होगे ये कई तरीक़े के होते हैं। इन को ही डोना पत्तल कहते हैं। ये ज़्यादातर थर्माकोल के बने होते हैं। 


डोना पत्तल व्यापार के लिए इसकी पूरी जानकारी होना ज़रूरी हैं। इनके कारीगर होते हैं जो इनको डिज़ाइन करके बनाते हैं। यह काम करने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर कोई फ़ैक्टरी या खुली जगह देखनी होगी जहाँ से माल आसानी से लाया ले जा सके इस व्यापार को शुरू करने से पहले जिस नाम से आप डोना पत्तल बनाओगे उसको रेजिस्टर ज़रूर करवा लेना हैं।


पत्तों से डोना पत्तल बनाने के लिए कच्चे माल की ज़रूरत होती हैं। आप छोटी जगह पर मशीन लगा कर शुरू कर सकते हो पत्तों से बने पत्तलों के लिए सबसे पहले आपको केले के बड़े पत्तों की ज़रूरत होंगी और फिर मशीन की सहायता से आप डोना पत्तल बना सकते हो इनमे अलग अलग तरह की मशीन आती हैं। पर आजकल ऐसी मशीन मार्केट में हैं जिस से सब कुछ बनाया जा सकता हैं। 



Chai Patti Se Paise Kaise Kamaye


चाय के बिना बहुत से लोग नहीं रह पाते और चाय बिना लगभग सब लोगों की आदत हैं। यह एक बहुत बड़ा व्यापार हैं। चाय पत्ती से आप पैसे कमा सकते हो बहुत ज़्यादा अगर आप सही तरीक़े से चाय पत्ती का व्यापार करो तो लाखों कमा सकते हो क्योंकि चाय पत्ती की खपत बहुत ज़्यादा होती हैं।


चाय पत्ती से कमाने का तरीक़ा हैं। थोक में चाय पत्ती खरीदना और पैकेट में पैक करके बेचना परंतु आपको अच्छा मुनाफ़ा कमाने के लिए इस पर अपना ब्राण्ड नाम लिखना होगा इस से मार्केट में आपकी पहचान बनेगी, चाय पत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको चाय पत्ती बेचने के लिए Fssai से लाइसेंस लेना होगा 


इसके बाद आपको अपने ब्रांड को रजिस्टर कराना होगा जिस ब्रांड के नाम से आप चाय पत्ती बेचना चाहते हैं. फिर अपकी चाय की टेस्टिंग होगी, की जो चाय आप बेच रहे हो वो नुक़सान तो नहीं करती इसके बाद आप मार्केट में अपनी चाय पत्ती बेच सकते हो और ओनलाईंन Flipkart, Amazon पर भी अपने ब्राण्ड की चाय पत्ती लिस्ट करके बेच सकते हो इस से आप पूरे भारत में चाय पत्ती की सप्लाई कर सकते हो 



General Store Se Paise Kaise Kamaye


जनरल स्टोर को किराना स्टोर भी कहते हैं। यह काम देखने में छोटा हैं पर कमाईं बहुत अच्छी हो जाती हैं। जनरल स्टोर का व्यापार घर से भी शुरू कर सकते हैं। शुरू शुरू में इसमें थोड़ी दिक्कत आती हैं। जैसे जैसे ये पुराना होगा आप मालामाल होते जाओगे आप जितनी अच्छी और बड़ी दुकान खोलते हो उतना ज़्यादा मुनाफ़ा आपको होगा और आप जनरल स्टोर से पैसे कमा सकते हो


अगर आप घर से जनरल स्टोर की शुरुआत करते हो तो आपका ख़र्च 20 से 25 हज़ार रुपये आयेगा और अगर अलग से दुकान करते हो और कोई लड़का मदद के लिए रखते हो तो ख़र्चा बढ़ जायेगा अगर आप जनरल स्टोर की छोटी दुकान करते हो तो शुरू में 20 से 25 हज़ार कमा सकते हो, और बड़ी जनरल स्टोर की दुकान खोलते हो तो 35 से 40 हज़ार आराम से कमा लोगे


अगर आप जनरल स्टोर खोल रहे हो तो इस बात का ख़याल रखे सभी सामान बहुत बढ़िया क्वालिटी का हो, अपनी दुकान में साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखे और आप अपने जनरल स्टोर को गूगल बिज़नेस पर रजिस्ट्र कर सकते हो इसके आपकी दुकान को नयी रफ़्तार मिलेगी, अपने जनरल स्टोर में आप डिजिटल पेमेंट भी एक्टिव रखे आजकल सब डिजिटल ही होता है और आपकी दुकान पुरानी होने पर आप जनरल स्टोर से बहुत ही ज़्यादा पैसे कमा सकते हो


Bank Se Paise Kaise Kamaye 50000 Month Hindi Mai


Flower Buissnes Se Paise Kaise Kamaye


फूलों का हमारी ज़िंदगी में बहुत महत्व हैं क्योंकि कोई भी ख़ुशी हो त्योहार हो शादी हो हम फूलों का बहुत ज़्यादा प्रयोग करते हैं। और इसी लिए आप इसका व्यापार भी कर सकते है क्योंकि इसमें बहुत ज़्यादा कमाईं हैं। इसके लिए आपको ज़्यादा रुपयों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी 


फूलों का व्‍यापार शुरू करने के लिए आपको पहले अपने क्षेत्र के बेहतर फूल सप्‍लायर और माली से बात करने की ज़रूरत होती है। आपको इन लोगों से व्‍यापार के लिए अच्‍छे किस्‍म के फूल प्राप्‍त होंगे। इसके बाद आपको उन स्‍थानों में बात करनी होती हैं जहां पर आप अपने फूलों का व्‍यापार कर सकें। कोई दुकान या घर से भी शुरू कर सकते हैं।



Medical store Se Paise Kaise Kamaye


मेडिकल स्टोर एक बहुत ही बेहतरीन व्यापार हैं। क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण इंसान के स्वास्थ्य पर असर पड़ता हैं इन्फ़ेक्शन हो जाता है जिसके लिए दवाई लेनी ही पड़ती हैं। और वह मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने ज़रूर जाता हैं।इसी लिए मेडिकल स्टोर एक बहुत फ़ायदे का सौदा हैं।


मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको कोर्स की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इंसान के स्वास्थ्य का ध्यान ज़रूरी हैं


B.pharma (bachelor of pharmacy)  का कोर्स करना होगा जो कि 2 साल का होता


D. Pharma ( diploma in pharmacy)  का कोर्स करना होगा जो कि 3 साल का कोर्स होता है


M. Pharma (master of pharmacy)  का कोर्स करना होगा

इसके बाद pharmacy council में रजिस्ट्रेशन कराना होगा 


इनमें से कोई भी कोर्स को करने के लिए कम से कम 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की ज़रूरत होती हैं। मेडिकल स्टोर के लिए इसके बाद दूसरा ज़रूरी क़दम लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन का होता है।



Mobile Store Se Paise Kaise Kamaye


आप मोबाईल की दुकान खोल कर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो आज के ज़माने में किसी के पास कुछ हो ना हो मोबाईल ज़रूर मिलेगा मोबाईल आज के ज़माने में सबसे अच्छा दोस्त बन गया है इंसान का क्योंकि कोई भी मोबाईल के बिना एक दिन नहीं रह सकता इस लिए मोबाईल का बहुत बड़ा व्यापार हैं।


आजकल महँगे मोबाईल रखना एक स्टैट्स बन गया हैं। हर कोई हर 3 महीने में मोबाईल बदल लेते हैं। इस लिए आप मोबाईल की दुकान खोलने पर विचार कर सकते हैं। मोबाईल शाप के साथ साथ आप रिपेयरिंग भी कर सकते हैं। 


और मोबाईल की एसेसरीज भी रख सकते हैं। इसने आपको बहुत ज़्यादा मुनाफ़ा होगा और जब आप मोबाईल की दुकान खोलते हो तो कम्पनी आपको हेल्प करती हैं। advertisement के लिए जिस से ग्राहक आपके पास ज़्यादा आयेंगे



Water Atm machine Se Paise Kaise Kamaye


आज में आपको ऐसे काम के बारे में बताने वाला हुँ जो बहुत ही ज़्यादा यूनिक और कमाई करके देने वाला हैं। यह पानी का व्यापार हैं। आप सोच भी नहीं सकते की एक दिन में इंडिया में कितना पानी बिकता हैं। क्योंकि शुद्ध पानी बहुत जगह नहीं मिलता हैं। और आप Water Atm मशीन लगाकर बहुत पैसे कमा सकते हो 


Water Atm मशीन 2 तरह की होती हैं।

Fix Water Machine

Movable Water Machine


इन दोनो मशीन में पानी फ़िल्टर और ठंडा निकलता हैं। जैसे बिसलेरी में आता हैं। यह ऑटोमैटिक होती हैं।


फ़िक्स वॉटर मशीन को आप एक जगह फ़िक्स कर सकते है जहाँ बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक हो भीड़ भाड़ वाले इलाक़े जैसे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, बीच बाज़ार में यहाँ पानी की खपत ज़्यादा होती हैं। और आप पानी से पैसे कमा सकते हो 


Movable Water Machine इस मशीन को आप हर जगह ले जा सकते हो जहाँ आपको सही लगे कभी बाज़ार में, कभी किसी मेले में, भीड़भाड़ वाले स्थान पर ले जा कर पानी बेच सकते हो इसमें नुक़सान की कोई समभावना नहीं होती हैं। सिर्फ़ प्रोफ़िट होता हैं। क्योंकि लागत सिर्फ़ मशीन की हैं।


Trading Se Paise Kaise Kamaye - Trading Se Paise Kamane Ke Tarike


Masala Buissnes Se Paise Kaise Kamaye


मसाला हर दिन हर घर में प्रयोग होता हैं। क्योंकि इस से खाने का स्वाद बढ़ जाता हैं। ग़रीब हो या आमिर सब्ज़ी में मसाले हर कोई डालेगा इस लिए इसका व्यापार हर दिन ऊँचाइयाँ छूँ रहा हैं। आप भी घर पर मसाले तैयार करके बेच सकते हैं। और मसाले के काम से पैसे कमा सकते हो


इसको आप घर से ही शुरू कर सकते हो मसाले का काम करने के लिए रॉ मटेरियल के रूप में केवल वही कच्चे मसाले लगते हैं। जैसे हल्दी, काली मिर्च, सूखी मिर्ची, जीरा, धनिया आदि है. इस काम के लिए और इन मसालों को पीसने के लिए कुछ मशीन की ज़रूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से मसालों की क्वालिटी को मेंटेन किया जाता हैं।


इस काम में पैकिंग का बहुत ध्यान रखा जाता हैं। हम पैकिंग के लिए डब्बों और पैकेट का प्रयोग कर सकते हो आप इन पर अपने ब्राण्ड का सटिकर लगा सकते हो जिस से अपनी पहचान बनेगी, अब इसके लिए आपको थोड़ी सी मार्केटिंग करनी पड़ेगी

आप थोक या रीटेल में मसाले बेच सकते हो आप छोटी दुकानो पर बहुत आराम से अपने मसाले बेच सकते हो ये बहुत ज़्यादा चलने वाला काम हैं। कम पैसे में भी इसको शुरू कर सकते हैं।



Oil Mills Se Paise Kaise Kamaye


Oil मतलब तेल इसका प्रयोग बहुत कामों में किया जाता हैं। इस लिए हर तरह के तेल की डिमांड रहती हैं। यह सबसे ज़्यादा चलने वाला व्यापार हैं। इस लिए आप oil mills खोल कर पैसे कमा सकते हो मिल खोलने से पहले पता कर ले मिल को कैसे खोला जाता हैं और किस तरह की बीजों से oil निकाला जाता हैं। 


सभी घरों में खाना बनाने के लिए अलग अलग तरह के oil का प्रयोग किया जाता हैं। कुछ लोग ज़ैतून का oil तो कुछ लोग सरसों का oil प्रयोग करते हैं। और तिल के oil को पूजा में प्रयोग करते हैं। या फिर सिर पर लगाने के लिए और ये सभी तेल हर घर में ज़रूर प्रयोग होते हैं। अब आपको चुनाव करना हैं। आपको किस तरह से ये काम करना हैं।


Oil Mills के ज़रिये बीजों को अच्छे से पीस कर उनका oil निकाला जाता हैं। फिर उस तेल को छान कर बोतलों में या पैकेट में भरा जाता हैं। किसी भी oil की mills के लिए हर दिन टन के हिसाब से oil निकाला जाता हैं। इस oil mils को आप लघु स्तर या बड़े पेमाने पर कर सकते हो


आप oil निकालने के लिए सरसों, सूरजमुखी, कपास इत्यादि बीजों में से आप जिस बीज का oil निकालना चाहते हैं। उस बीज को अपने किसानो या बीज भंडार वाली दुकान से ख़रीदना होगा इस काम के लिए लाइसेन्स भी लेना पड़ता हैं। इस लियें oil Mills खोलने से पहले अच्छे से जानकारी ज़रूर ले


Instagram se Paise Kaise Kamaye Asaan Tarike Hindi mai


Wedding Decoration Se Paise Kaise Kamaye


आजकल का ज़माना बहुत ही ज़्यादा फ़ास्ट हो गया हैं। और शादी जैसे प्रोग्राम में बहुत ही ज़्यादा काम होता हैं। इस भाग दौड़ की दुनिया में सब बस ये सोचते हैं। काम अच्छे से हो जाए हमें ज़्यादा सोचना ना पड़े और शादी में बहुत सारे काम होते हैं। और शादी जितनी ज़्यादा बड़ी होती हैं। उतना ही उसका decoration का भी ख़र्च आता हैं। यह बिज़नेस बहुत अच्छा हैं। आप Wedding Decoration से पैसे कमा सकते हो


कुछ शादियाँ छोटे बजट की होती हैं। और कुछ बड़े बजट की सभी में डेकोरेशन तो होती ही हैं। दूल्हा दुल्हन के स्टेज से ले कर स्वागत द्वार तक सब कुछ डेकोरेशन होता हैं। शादी का मंडप इसके बहुत ज़्यादा अहम होता हैं लोग स्टेज और मंडप पर दिल खोल कर ख़र्च करते हैं। बहुत शादियों में लड़कियाँ स्वागत पर फूल और सेंट आने वाले मेहमान पर छिड़कती हैं। और भी बहुत काम होते हैं।


Wedding Decoration के लिए वैसे तो कोर्स होते हैं। पर आप बिना कोर्स के भी कर सकते हो इसमें इतना ज़्यादा पैसा नहीं लगता, बस आपका काम ऐसा हो की देखने वाला देखता रहे क्या डेकोरेशन हैं। बस काम पसंद आना चाहिये उसके बाद आपके पास काम की कोई कमी नहीं होंगीं आप अपनी वेब्सायट भी बना सकते हो जिस पर बहुत सारे शादियों के डेकोरेशन वाले डिज़ाइन हो आप अपनी टीम बना कर बहुत अच्छा काम कर सकते हो फिर भी काम शुरू करने से पहले Wedding Decoration की अच्छे से जानकारी ले



Post Office Se Paise Kaise Kamaye


आप लोगों ने पोस्ट ऑफ़िस मतलब डाक विभाग का नाम तो सुना ही होगा, और इसी पोस्ट ऑफ़िस से आप पैसे कमा सकते हो आपको बता देता हूँ की डाक विभाग में फ्रेंचाइजी योजना होती है कोई भी इच्छुक व्यक्ति डाक विभाग की फ्रेंचाइजी ले सकता हैं। और किसी दुकान या घर से अपना डाक घर खोल सकता हैं। फ्रेंचाइजी लेने वाला व्यक्ति ग्राहकों को रजिस्ट्री, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट और टिकट बेच सकता हैं, और साथ में पेमेंट बैंकिंग की सुविधा भी दे सकता हैं. इस काम के बदले में आपको कमीशन दिया जाता है


डाकघर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 10 रुपये सिक्यरिटी के रूप में जमा करवाने होते हैं। और आवेदन करने वाले की आयु 18 साल होनी चाहिये. शहर या गाँव आप कही भी डाकघर खोल सकते हो. फ्रेंचाइजी की बस यही शर्त है जहाँ भी आप डाकघर खोलना चाहते हो उसके 3 किलोमीटर के आस पास दूसरा डाकघर ना हो. डाक विभाग से फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको लगभग 1 से 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे. जिन लोगों का चयन फ्रेंचाइजी देने के लिए होता हैं। उनको 5 से 10 हज़ार रुपये जमा करवाने होते हैं।


डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेने लिए आपको डाक विभाग की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Content/Franchise_Scheme.aspx पर जाना होगा. इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करना है. या फिर आप पोस्टल डिविशनल ऑफिस से जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं. और वहाँ जाकर आपको और भी ज़रूरी जानकारी मिल जायेगी



Milk Se Paise Kaise Kamaye


हम सभी के लिए milk मतलब दूध बहुत ज़रूरी हैं। और लगभग हर कोई दूध पिता हैं। इस से स्वास्थ्य अच्छा रहता हैं। और आप Milk बेंच कर पैसे कमा सकते हो क्योंकि दूध हर घर की ज़रूरत हैं इस व्यापार की ख़ास बात हैं इसको कोई भी कर सकता हैं। इसमें किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं पड़ती दूध की क्वालिटी आपको अच्छी रखनी हैं। अगर क्वालिटी अच्छी हैं। तो दूध अपने आप बिकता हैं। और आप milk से पैसे कमा सकते हो


आप दूध को डेरी बना कर या घर घर जा कर बेंच सकते हो अगर अगर घर घर जा कर दूध बेचते हो तो उसमें आपको सबके घरों में जाना पड़ता हैं। और दूध की क्वालिटी अच्छी हैं तो अपके ग्राहक बनते हैं। और अगर डेरी खोलते हो तो उसमें फ़ायदा यह हैं। आस पास के सभी ग्राहक आपके पास आयेंगे और डेरी में आप एक साथ ज़्यादा दूध भी बेंच सकते हो जैसे कोई त्योहार या शादी हो आस पास. 


दूध का काम शुरू करने के लिए आपको बहुत जगह चाहिये जहाँ आप गाय भैंस पाल सको. अगर आपको डेरी नहीं करनी तो आप वीटा, अमूल, मदरडेरी, का बूथ खोल कर Mill Se Paise Kama sakte ho. इसके लिए आपको इन कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेनी होगी इसमें आपको सिर्फ़ बूथ में बैठ कर दूध बेचना हैं। सुबह दूध बूथ पर अपने आप मिल्क पैकिंग में आ जाएगा जिसको अपने बेचना हैं. अमूल, मदरडेरी, वीटा का Milk ख़रीदने लोग अपने आप आपके पास आयेंगे और इनकी फ्रेंचाइजी लेने से पहले इनके बारे में अच्छे से जानकारी ले


Wikipedia Kya Hai Wikipedia se Paise Kaise kamaye


Repairing Centre Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों गाँव हो या शहर जितनी तरक़्क़ी होती हैं उतने ही उपकरण बनते हैं लोग ख़रीदते हैं। और जब कोई उपकरण जैसे Kent Ro. Aquaguard Ro. Air Conditioner. LED Refrigerator ये वह उपकरण हैं जो आजकल हर घर में होते और जब तक यह उपकरण गारंटी में होते हैं सभी लोग कम्पनी से ठीक करवाते हैं। गारण्टी ख़त्म होने पर अगर दिक्कत आती हैं तो वह अपने आस पास रिपेयरिंग की दुकान ढूँढते हैं या फिर ओनलाईंन Repairing Centre Near Me सर्च करते हैं। और मैकेनिक को घर बुलाकर या दुकान पर प्रोडक्ट ले जा कर ठीक करवाते हैं।आप भी Repairing Center खोल कर पैसे कमा सकते हो


दोस्तों इसके लिए आपको ख़ुद काम आता हैं तो ठीक नहीं मेकेनिक भी रख सकते हो और आपके पास एक अच्छी सी दुकान होनी चाहिये या तो आप किसी एक प्रोडक्ट जैसे Kent Ro. Air Conditioner या फिर सभी प्रोडक्ट को रिपेयर करने की दुकान खोल सकते हो. क्योंकि यह काम पूरे साल फ़ायदे में ही चलता हैं। गरमी में आपके A.C रेफ़्रिजरेटर का बहुत काम चलता हैं। और RO का काम पूरे साल चलता हैं। आप रिपेयरिंग करके बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो. क्योंकि आपके आस पास का काम आपके पास ही आयेगा अगर काम अच्छा करते हो.


आप रिपेयरिंग सेंटर को अच्छा नाम दे कर ब्रांड भी बना सकते हो और अपनी website भी बना सकते हो जिस से दूर दूर तक हर कोई आपको जानेगा. आप इस रिपेयरिंग सेंटर को Google Bussiness Site पर भी लिस्ट कर सकते हो जिस से आपको बहुत ज़्यादा ग्राहक मिलेंगे. क्योंकि आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया हैं. और लोग Google पर सर्च करके जैसे :-


Best Repairing Center Near Me

Best Ro Repairing Center Near Me

Best AC Repairing Center Near Me

Best Refrigerator Repairing Center


Google से लोग सर्च करके एक अच्छे रिपेयरिंग सेंटर का नम्बर निकाल कर मैकेनिक से Contect करते हैं. क्योंकि लोग घर बैठे मैकेनिक बुला कर अपने उपकरण को ठीक करवाते हैं

इस काम में बहुत पैसा हैं। यह काम आपको बहुत अमीर बना सकता हैं।



अतिरिक्त सलाह (CONCLUSION)


अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों से डेली पैसा कमाना चाहते है तो काम शुरू करने से पहले एक बार काम के बारे में पूरी जानकारी लेना ज़रूरी है।


पैसे कमाना मुश्किल काम नही है बहुत आसान है। सभी काम मे से कोई भी काम करके डेली पैसे कमा सकते है।


हमें यक़ीन है कि यह पोस्ट Daily Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आई होंगी और इसको पढ़कर आप गाँव में रह कर पैसे कमा पाएंगे।


यदि आप पैसे कमाने की अधिक जानकारी लेना चाहते है तो Mi Shoppy का पैसे कैसे कमायें पेज को जरुर देखें।


आपके मन में कोई भी सवाल इस पोस्ट को लेकर या गाँव में पैसे कैसे कमाए से सम्बन्धित है तो आप हमें कमेंट करके पुछ सकते है।


डेली पैसे कैसे कमाए कि यह पोस्ट अगर आपको पसंद आयी हों तों अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे ।


Google se paise kaise kamaye hindi mai


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 

Delivered by FeedBurner