School College Students Part Time Online Paise Kaise Kamaye -->

फ़ॉलोअर

रविवार

School College Students Part Time Online Paise Kaise Kamaye

स्टूडेंट के लिए घर बैठे ओनलाईन पैसे कमाने के 10 बहुत ही आसान तरीक़े

Student Online Paise Kaise Kamaye ये सवाल बहुत स्टूडेंट के मन में है। की कैसे पढ़ाई के साथ साथ वो कुछ अलग काम करके पैसे भी कमा ले दिमाग़ और हुनर हर किसी के पास होता हैं। स्टूडेंट का पढ़ाईं लिखाई में ही सारा समय निकल जाता हैं।और काम करने के लिए उनके पास ज़्यादा समय नहीं होता हैं। 


क्योंकि पढ़ाई तो बहुत ही ज़रूरी हैं ज़िंदगी में और स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं।इस लिए हमने कुछ ऐसे कामों की लिस्ट बनायी हैं। जिस से स्टूडेंट घर पर आराम से इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। Student Online Paise Kaise Kamaye


Student Online Paise Kaise Kamaye



अब स्टूडेंट भी पढ़ाई करने के बाद कुछ समय निकाल कर पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं तो ओनलाईन पैसे कमा सकते हो जिस से आप अपना पढ़ाईं का ख़र्चा निकाल सकते हो हम यहाँ स्टूडेंट के लिए पार्ट टाईम और फ़ुल टाईम ओनलाईन पैसे कैसे कमायें के तरीक़े बतायगे. जिस से आप पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे कमा कर अपना ख़र्च निकाल पाओगे


हर स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कमाने की सोचते है। और वह इंटरनेट पर ओनलाईन पैसे कमाने के तरीक़े खोजते रहते है। परंतु उनको किसी के बारे में भी सही से जानकारी नहीं मिलती जिस से स्कूल स्टूडेंट और कोलेज स्टूडेंट पैसे नहीं कमा पाते सिर्फ़ समय बर्बाद कर लेते हैं। अगर इन स्टूडेंट को सभी जानकारी अच्छे से मिले तो यह ओनलाईन पैसे कमा सकते हैं। इस लिए हमने स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कैसे कमायें के बारे में पुरी जानकारी हिन्दी में लिखीं हैं। 


अगर आप गूगल पर सर्च करके यहाँ तक आयें हो तो ज़ाहिर हैं आप एक स्टूडेंट हो और ओनलाईन पैसे कमाना चाहते हो इस पोस्ट में स्टूडेंट के लिए ओनलाईन पैसे कमाने के तरीक़े बहुत अच्छे ढंग से समझाये गये हैं। जिस से सभी स्टूडेंट आसानी से घर बैठे ओनलाईन पैसे कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं की स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कैसे कमायें


स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कैसे कमायें 10 आसान तरीक़े


1  स्टूडेंट कैप्चा से पैसे कैसे कमायें


अगर आपको कैप्चा से पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले अपको पता होना चाहिये की कैप्चा क्या हैं तभी आप कैप्चा से पैसे कमा सकते हो. कैप्चा एक ऐसा प्रोग्राम हैं जो सिर्फ़ टेस्ट के लिए बनाया जाता हैं। इसको कंप्यूटर या कोई मशीन पास नहीं कर सकती सिर्फ़ मनुष्य ही पास कर सकता हैं अपने देखा होगा की कब हम किसी वेबसाईट पर विज़िट करते हैं तो वहाँ हमें वेरिफ़िकेशन के लिए कुछ वर्ड डालने होते हैं ये इसी को कैप्चा कहते हैं


कैप्चा से पैसे कमाने के लियें हमें कैप्चा बेबसाईंट पर एक आँकाऊनट बनाना होता हैं वहाँ पर आपको कुछ कैप्चा दिए जाते हैं आपको उनको हल करना होता हैं आपको 1000 कैप्चा हल करने पर 2$ मिलते हैं। आप जितने ज़्यादा कैप्चा हल करोगे उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और जितनी ज़्यादा आपकी टाईप स्पीड ज़्यादा होगी उतने ज़्यादा आप पैसे कमा सकते हो ज़्यादा जानकारी के लियें यह पोस्ट पढ़ें : कैप्चा से पैसे कैसे कमायें


2  स्टूडेंट बैंक से पैसे कैसे कमायें


सभी सटूडेंट बैंक से जुड़ कर पैसे कमा सकते हैं इस योजना को मिनी बैंक या बैंक मित्र बोलते हैं आपको मिनी बैंक खोलने का अवसर जन धन योजना के अंतर्गत मिलता है। और आपको बैंक के साथ कमाने का मौक़ा मिलता हैं और सबसे अच्छी बात इसमें आपको एक फ़िक्स सेलरी भी मिलती हैं। और यह सेलरी 20 से 25 हज़ार हो सकती हैं ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ें : बैंक से पैसे कैसे कमायें


और अगर आप घुमने के फिरने का शौक़ हैं तो आप स्टेट बैंक आँफ इंडिया (SBI) बैंक से भी पैसे कमा सकते हो और SBI बैंक आपको 20 हज़ार रुपये सेलरी देता हैं। इनका एक प्रोग्राम हैं SBI Youth Fellowship Program आपको यह प्रोग्राम जोईंन करना होगा इसमें स्टूडेंट सनातक पास होना ज़रूरी हैं। इस प्रोग्राम में अनुभवी एनजीओ के साथ समाज सेवा करने का मौक़ा भी मिलता हैं और आपको पैसे भी मिलते है मतलब समाज सेवा के साथ साथ आप पैसे भी कमा लेते हो इसके बारे में पुरी जानकारी : SBI बैंक से पैसे कैसे कमायें


3  स्टूडेंट IRCTC एजेंट बन कर पैसे कैसे कमायें


आप IRCTC के एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते हो इसमें स्टूडेंट 12 पास होना ज़रूरी हैं और 25 हज़ार ख़र्च करने की क्षमता होनी चाहिये इसमें आपको लोगों की टिकट बूक करना होता हैं। और इसके बदले में रेलवे आपको पैसे देता हैं। आपको एजेंट बनने के लिए इनकी वेबसाईंट पर एक फ़ार्म भरना होता हैं


और आपको अपने कुछ ज़रूरी काग़ज़ात भी सबमिट करने होते हैं। और इसके बात आपके काग़ज़ात को वेरिफ़ाई किया जाता हैं। सब कुछ वेरिफ़ाई होने के बाद आपको रेलवे एजेंट बना देता हैं और आपको एक किट दी जाती हैं इसके लिए आपको थोड़ी इंटरनेट की भी जानकारी होना ज़रूरी हैं तभी आप टिकेट बूक कर पाओगे इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिये तो आपको IRCTC एजेंट कैसे बने पुरा पढ़ना होगा


4  स्टूडेंट एम एल एम से पैसे कैसे कमायें


मल्टी लेवल मार्केटिंग यानि की MLM आपके द्वारा सीधे तौर आज़ाद रूप से प्रोडक्ट बैचने का एक महत्वपूर्ण नेटवर्क है। इसके साथ ही यह बिजनेस पैसा कमाने का एक माध्यम बन गया है। यह स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा तरीक़ा हैं पैसे कमाने का मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का ऐसा व्यापार जिसमे, जिसे ठीक तरीक़े से करें किया जाए तो जिस से रातो रात तक़दीर बदल सकती है। 


और एक महत्वपूर्ण बात इस व्यापार को करने के लिए पुरा दिन नही चाहिए होता है। बल्कि इस बिजनेस को अपनी पढ़ाईं के साथ साथ पार्ट टाइम भी कर सकते है। इस बिजनेस में कुछ फर्जी लोग भी सक्रिय है, जो कि अलग अलग तरीके की फर्जी स्कीम लाते है और लोगो को भ्रम में डाल कर कर उनको ठगी का शिकार बनाते है। इसमें आपको अपना लक्ष्य आपको ख़ुद ही तैयार करना होता हैं कुछ बेस्ट MLM प्लान है


Mall 91

Mi lifestyle

Rozdhan

Dreamy drosky

Ysense

24 mudra 


5  स्टूडेंट युटयूब और ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमायें


कुछ समय से ब्लोगिंग और युटयूब का ट्रेंड भारत में बहुत ही  तेजी से बढ़ रहा है। और जियों के कारण इंटरनेट यूजर की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है और लगभग सभी लोग इंटरनेट पर सभी तरह की जानकारी और मनोरंजन ढूंढ़ते है।


आप भी इसका फ़ायदा एक क्रिएटर बनकर उठा सकते है। आपको युटयूब पर अपनी वीडियो अपलोड करनी है और ब्लॉगिंग में आपको वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होंगे।


यहाँ आपको बहुत कुछ सिखने का मौक़ा भी मिलेगा और युटयूब और ब्लोगिंग से बहुत ज़्यादा आप कमाई कर सकते हो आप सोच भी नहीं सकते इस से अपकी ज़िंदगी बदल सकती है इन दोनो में जो भी आपको ज़्यादा सही लगे वही करे इसमें आप पैसे गूगल ऐंडसेंस और अफ़्फ़ीलेट प्रोग्राम से कमाते हो अगर इन दोनो के बारे में जानकारी चाहिये तो इसे पढ़ें :

युटयूब से पैसे कैसे कमायें

ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमायें


6  स्टूडेंट LIC एजेंट बन कर पैसे कैसे कमायें


अगर आप एक बहुत अच्छे एडवाइजर हैं। या किसी भी चीज़ के बारे में बहुत ही अच्छे से समझा सकते हैं। तो इंश्योरेंस कंपनी और एलआईसी हमेशा ऐसे स्टूडेंट को खोजते रहते हैं जो बहुत ही शानदार इंश्योरेंस एडवाइजर हों। इसके लिए आपको जो भी जरुरी ट्रेनिंग होगी वो आपको एलआईसी सही से समझा देगी ये एलआईसी एडवाइजर फील्ड अब काफी ग्लैमरस भी हो गया है और कमीशन भी अच्छी खाशी मिल जाती है। 


और आप लोगों और अपने जानकारो की एलआईसी करके बहुत पैसे कमा सकते हो और इसमें आपको घर से बाहर निकल कर लोगों से मिलना जुलना पड़ता हैं।नेटवर्किंग जान पहचान बढ़ानी होगी और अगर पहले से अच्छे जानकार है तो और भी अच्छी बात है। यह काम आप युटयूब चेनल बना कर उस पर एलआईसी के सभी प्लान लोगों को समझा सकते हो स्टूडेंट के लिए ये एक बहुत शानदार काम हैं।


7  स्टूडेंट अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग से कैसे कमायें


अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग का मतलब होता है की किसी ओनलाईन शोपिंग साईट पर अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग के लिए ज्वाइन करे तथा उसके सामान प्रोडक्ट को अपने युटयूब चेनल या अपने वेबसाईट या बलोग के द्वारा से प्रमोट करके उसके सेल्स को बढ़ाना होता है जिससे प्रमोट करने वाले को उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है जिसको अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग कहा जाता है। स्टूडेंट इस काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं


इस से आपको पैसे कमाने के लिये अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग ज्वाइन करना होगा मान लो अपने अमाज़ोन का अफ़्फ़ीलेट ज्वाइन किया हैं। तो आपको अमाज़ोन सभी प्रोडक्ट के अलग अलग कोड देता हैं ये आप ख़ुद बना सकते हो और उसी कोड को आपको प्रमोट करना होता हैं। आप किसी भी तरीक़े से प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो। अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग कोर्स फ़्री में करने के लिए पढ़ें : अफ़्फ़ीलेट मार्केटिंग क्या हैं


8  स्टूडेंट फ़ोटोग्राफ़ी से पैसे कैसे कमायें


आज के समय में फ़ोटो शूट करने का लगभग हर किसी को बहुत शौक़ होता है। क्या पता आपको भी इसका शौक़ हो।तो आपको बता दे कि आप फ़ोटोग्राफ़ी करने के साथ साथ अपने फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ से अच्छी इनकम भी कर सकते है। जी हाँ यदि आप अच्छा फ़ोटो शूट करते है। तो उसे ओनलाईन इंटेरनेट पर भी बेच सकते है। और आप अपने फोटो की बहुत ही अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी साइट है। जहां आप साईन उप करके अपनी पेंटिंग, फ़ोटो को बेच कर पैसे कमा सकते है। हमने नीचे कुछ साईंट के नाम दिए जहां पर आप अपने द्वारा खिंचे गये फ़ोटो बेच कर धन कमा सकते है।


COMEBAY

FOTOLIA


9  स्टूडेंट एप बना कर पैसे कैसे कमायें


अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास एप बनाने की अच्छी जानकारी है तो आप इंटरनेटकी मदद से काफी अच्छी कमाईं कर सकते है। प्ले स्टोर का नाम तो आपने ज़रूर सुना ही होगा की यह एप डाउनलोड करने का कितना बड़ा स्टोर है। यदि आपके पास अंडरोईड मोबाईल है। तो आपने इस प्ले स्टोर से कोई ना कोई एप डाउनलोड किया होगा। जिसमे काफी अच्छी जानकारी वाली एप होंगी। 


मतलब ये है कि आप एक ऐसा एप बना सकते है। जिससे सामने वाले को काम आने वाली जानकारी मिले जानकारी के लिए बता दे। की एप डाउनलोड करने के लिए पैसे और समय दोनों की बहुत ही ज़रूरत होती है। तो हर स्टूडेंट के पास ये काफी अच्छा तरीका है। इंटरनेट की मदद से डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का।अगर अपकी एप मार्केट में चल जाती हैं तो आपको आमिर होने से कोई नहीं रोक सकता जैसे वटस एप और पेटीएम ये भी किसी के द्वारा बनायी गयी एप हैं।


10  स्टूडेंट डबिंग करके पैसे कैसे कमायें


अगर आपको तरह तरह की आवाज़ निकालने का बहुत ही ज़्यादा शौक़ हैं तो आप अपनी आवाज़ से भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ ये बिलकुल सच हैं Mi Shoppy कभी किसी को ग़लत जानकारी नहीं देता आप तो फिर भी एक सटूडेंट हो भारत का भविष्य हों. दोस्तों अपने बहुत सी होलीवुड फ़िल्म देखी होगी और आपको पता भी होगा सभी फ़िल्म इंग्लिश में होती हैं। फिर भी वह फ़िल्म अपने हिन्दी में देखी होंगी इसी को डबिंग कहा जाता हैं 


जितनी भी होलीवुड फ़िल्म डबिंग होती हैं उसको हिन्दी में आप जैसे लोग ही डबिंग करते हैं। और अपनी आवाज़ देते हैं और अपने टी वी पर कार्टून भी देखे होगे वो सब ज़्यादातर होलीवुड की काँपी होती हैं। जैसे छोटा भीम, डोरेमून, बेन10, जंगल बूक इन सब कार्टून का इंडिया में बहुत ज़्यादा ही क्रेज़ हैं  और बहुत लोग इनमे अपनी आवाज़ दे कर लाखों कमाते हैं। आप भी अपनी आवाज़ की क़ीमत पा सकते हैं voice123.com पर आकाऊँट बना कर और अपनी आवाज़ उपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं।


Conclusion


नोट : आप जितने भी स्टूडेंट हैं में कहना चाहूँगा की पैसे कमाने के हज़ारों तरीक़े हैं और एक पोस्ट में इतने तरीक़े में लिख नहीं पाऊँगा इस लिए आप हमारी साईट www.mishoppy.com के होम पेज पर विज़िट करे यहाँ आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े मिलेंगे जो आप अच्छी तरह से पढ़ कर जो आपको अच्छा लगे वो करे, पैसे कमाना बहुत आसान भी नहीं हैं और बहुत मुश्किल भी नहीं हैं अगर सही मरगदर्शन करने वाला हो तो कोई काम मुश्किल नहीं इसी लिए हमारी यही कोशिश रहती हैं की हम सबको अच्छी और सही जानकारी ही दे 


मैं आशा करता हूं कि पैसे कमाने के तरीक़े स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कैसे कमायें आपके काम आएंगे और पढ़ाईं के बाद खाली समय में अगर आप कुछ पैसे कमा लेते हैं तो इसमें बुराई हीं क्या है। इस से आपकी पढ़ाईं का ख़र्चा तो निकल ही जायेगा और आप क्या आपके फ़्रेंड्स भी घर बैठे पैसे कमा लेंगे तो और भी अच्छा हैं ना, तो जल्दी से यह पोस्ट स्टूडेंट ओनलाईन पैसे कैसे कमायें अपने फ़्रेंड्स को शेयर करे जिस से वो भी घर बैठे ओनलाईन पैसे कमा सकें


Paise Kaise Kamaye

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner