Metaverse Kya Hai - What is Metverse Technology -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Metaverse Kya Hai - What is Metverse Technology

Metaverse Technology Kya Hai (What is Metverse Technology)


दोस्तों आपको जानकारी चाहिए की Metaverse kya हैं। और हम आपको Metaverse की पुरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं। आजकल हर किसी के मन में एक ही सवाल हैं। और हर कोई जानकारी चाहता है की Metaverse kya hai. दोस्तों Metaverse भविष्य की दुनिया हैं। आप कल्पना भी नही कर सकते की Metaverse से क्या क्या हो सकता हैं। पर आने वाले समय में Metaverse हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा होगा इसके बिना सब अधूरा सा लगेगा Metaverse हमें एक अलग ही दुनिया का अनुभव करायेगा। आज हम जानेंगे Metaverse information in hindi. तो चलिये शुरू करते हैं। की Metaverse Kya Hai.

Metaverse Kya Hai - What is Metverse Technology

Metaverse Kya Hai - What is Metverse Technolog

Metaverse Kya hai । Metaverse in Hindi


Metaverse भविष्य की टेक्नॉलजी हैं। जिसकी वजह से हम रियल दुनिया से वर्चूअल दुनिया में जुड़ जाते हैं। और हम रियल दुनिया में होते हुए भी वर्चूअल दुनिया का अहसास ले पाएँगे और जीं पायगे.

आज के समय में अभी हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से विडीओ कॉल पर बात करते हैं। और एक दूसरे को अच्छे से देख सकते हैं। पर Metaverse Technology की वजह से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से दूर होते हुए भी एक दूसरे को आमने सामने देख सकते हो जैसे हम रियल लाइफ़ में एक दूसरे के आमने सामने खड़े होते हैं। ऐसा लगेगा जैसे सब कुछ रियल हैं। और शायद आप उसको छूँ भी सकते हो उसके साथ बैठ कर बात भी कर सकते हो और शायद पार्टी भी कर सकते हो।

मतलब यह कि आप दूर होते हुए भी एक दूसरे के साथ होगे आपकी मिलो की दूरी Metaverse टेक्नॉलजी की वजह से ख़त्म हो जायेगी. और आप एक दूसरे के बिलकुल नज़दीक हो जायगे. Metaverse एक अलग ही दुनिया का अहसास करायगी और आप virtual identity के साथ इस दुनिया में आसानी से प्रवेश कर पायगे.

अपने कभी कोई गेम खेली होगी जैसे Free fire Game या PUBG Game वह एक तरह का सब कुछ virtual होता हैं। उसमें एक कार्टून होता हैं। जिसकी एक virtual id और एक virtual name होता हैं। और हम जब गेम खेल कर गेम का मज़ा लेते हैं हमें सब असली सा लगता हैं। हमारा कार्टून जब मर जाता हैं। या किसी को मारता हैं। तो हमें उसी प्रकार का अहसास होता हैं। उस समय हम रियल लाईफ़ में होते हुए एक virtual लाईफ़ को जीते हैं।

परंतु हम सिर्फ़ खेल सकते हैं पर हम गेम के अंदर प्रवेश नही कर सकते. हम अपने कार्टून करेक्टर के साथ सिर्फ़ गेम का आनंद ले सकते हैं। परंतु Metaverse Technology से आप virtual id के साथ डिजिटल दुनिया मे प्रवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी दुनिया होगी जहाँ हम घुम सकते हैं। शोपिंग कर सकते हैं। Metaverse Internet का अपडेट वर्जन हैं। अभी Metaverse हम सबके लिए ऐसा हैं। जैसा 1990 में हमारे लिये इंटरनेट था।अभी बहुत लोगों को नही पता हैं। की Metaverse Kya hai और इसके क्या फ़ायदे नुक़सान हो सकते हैं।

Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika - 20 आसान तरीके हिन्दी मै

Metaverse का हमारी ज़िंदगी में क्या प्रभाव पड़ेगा (How will Metaverse Technology impact your life)


Metaverse इंटरनेट का ही अपडेट वर्जन हैं। metaverse से हमारी ज़िंदगी में वही फ़र्क़ पड़ेगा जो इंटरनेट के आने के बाद हुआ हैं। अब हम डिजिटल ज़िंदगी जीते हैं। हमारे लाईफ़स्टाईल में बहुत फ़र्क़ पड़ा हैं। Metaverse से बहुत कुछ बदल जायेगा. अब हम इंटरनेट की सहायता से अपने दोस्तों रिश्तेदारों को विडियो काँल कर सकते हैं। और इंटरनेट की मदद से ही हम ओनलाईंन शोपिंग कर सकते है। देश के किसी भी कोने की ख़बर को पढ़ सकते हैं। देख सकते हैं। पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं। बहुत ऐसे काम हैं जो इंटरनेट के बिना नही हो सकता।

Metaverse भी हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन जायेगा अब हम सिर्फ़ लोगों से video call करके उसको देख सकते हैं। परंतु Metaverse Technology से आप उनके सामने खड़े हो कर बात कर सकते हो उनको महसूस कर सकते हो । देश के किसी भी हिस्से मे घुम सकते हो। Metaverse से आप अपने घर रह कर भी दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हों। और Metaverse एक 3D video की तरह आपको एक्सपीरियंस मिलेगा. अब सबको छू भी सकोगे।

अभी जब शिमला में बर्फ़ गिरती हैं। तो आप उसको यूटूब पर देख सकते हो पर आप देखने के अलावा कुछ नही कर सकते। परन्तु metaverse Technology से आप घर बैठे शिमला घुम सकते हो उस गिरती हुई बर्फ़ का आनंद ले सकते हो ख़ूब झूम सकते हो बिना वहाँ जाये। विश्व के किसी भी कोने में बिना वहाँ जायें घुम सकते हो। वहाँ के मौसम वहाँ की मार्किट को देख सकते हो घुम सकते हों।

यह कल्पना करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा पर यह उतना ही सच हैं। जितना इंटरनेट का आना. जब इंटरनेट हमारी लाईफ़ में नही आया था तो सब बोलते थे की हम दूर बैठे किसी दोस्त या रिश्तेदार को देख पायगे उस से आमने सामने बात कर पायगे पर किसी को यक़ीन नही था पर यह हुआ इंटरनेट आया और अब हम video call से दूर बैठे किसी से भी बात कर सकते हैं।

किसी को यक़ीन नही था ऐसा हो सकता हैं। पर यह हुआ इसी तरह Metaverse Technology हैं। जब Metaverse हमारी लाईफ़ में आयेगा तब हमारी ज़िंदगी और भी आसान हो जायेगी. अभी Metaverse के बारे में कल्पना करना अजीब लग सकता हैं। पर यह भी बहुत जल्दी ही होगा। और Metaverse भी हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होगा। जिस से ज़िंदगी बहुत ही आसान हो जायेगी। परंतु किसी भी टेक्नोलोजी के फ़ायदे और नुक़सान होते हैं। इसी प्रकार Metaverse के कुछ फ़ायदे हैं। तो कुछ नुक़सान भी हैं।

Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 10 Tarike

Metaverse के बारे में मार्क जुकरबर्ग का क्या कहना हैं (What Mark Zuckerberg has to say about the Metaverse)


मार्क जुकरबर्ग के द्वारा इसे एक प्रकार का वर्चुअल एनवायरमेंट बताया जा रहा है। इस इन्वायरमेंट पर मार्क जुकरबर्ग खुद एंट्री करना पसंद करते हैं। आज की दुनिया जिसे आप अपने आसपास देख रहे होंगे। लेकिन दूसरी तरफ मेटावर्स जिसको भविष्य की दुनिया माना जा रहा है।

मार्क जुकरबर्ग के अनुसार बताया जा रहा है यह एक प्रकार की ऐसी वर्चुअल कम्युनिटी है, जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोग आपस में मिल सकते हैं और एक साथ काम कर सकते हैं, एक साथ खेल सकते हैं। इसके अलावा इस वर्चुअल टेक्नोलॉजी के माध्यम से व्यक्ति हर प्रकार की डिवाइस यहां तक की गाड़ियां और मकान भी इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद पाएंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य की दुनिया जिसमें लोगों की पलक झपकते ही उनके सामने हर प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हो सकेगी और यह भी बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से वर्तमान की जिंदगी लोगों की निकल रही है, उसी प्रकार से वर्चुअल लाइफ में भी लोग आसानी से जी पाएंगे।

Metaverse के क्या फ़ायदे है (What are the benefits of Metaverse)


मेटावर्स की सहायता से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से वर्चुअली जुड़ पाएंगे।

मेटावर्स से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गेट टूगेदर भी कर सकते हैं।

मेटावर्स टेक्नोलोजी आपको शॉपिंग और बिजनेस करने की सुविधा और प्लेटफार्म भी प्रदान करेगी।

मेटावर्स की सहायता से आप अपना खुद का वर्चुअल अवतार बना पाएंगे जो कि एक 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा।

मेटावर्स टेक्नोलोजी से आप घर बैठे मीटिंग्स, गेम खेलना इत्यादि सभी चीजों को कर सकते हैं।

मेटावर्स से आपको रियल और वर्चुअल वर्ल्ड में बहुत ही कम फर्क नजर आता दीखाई देगा।

मेटावर्स टेक्नोलोजी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कुछ ऐप पर होगा जो कि एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की ओर हमारे जीवन को ले जा सकता हैं।

Metaverse के नुकसान (Metaverse Side Effects)


मेटावर्स टेक्नोलोजी भले ही लोगों को एक ऐसी दुनिया का अनुभव करा सकता हैं। जो असली दुनिया के जैसी ही दिखाई देगी परन्तु लोग अपने दिन का ज्यादा से ज्यादा समय इस पर लगा सकते हैं जिससे स्क्रीन टाइम भी बढ़ सकती है और निजी जिंदगी में भी इसके कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

यूजर इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर अटैक और पर्सनल डेटा का लाभ उठाकर गलत इस्तेमाल करेंगे।

Metaverse टेक्नोलॉजी काफी महंगी होने वाली है जिससे प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ उठाने में असफल होगा।

हमें रियल वर्ल्ड से वर्चुअल वर्ल्ड में परिवर्तित किया जायेगा। जिससे डिजिटल वर्ल्ड का अनुभव ख़तम हो जायेगा।

Metaverse का हिंदी में अर्थ – Metaverse Meaning in Hindi


मेटावर्स दो शब्दों से जुड़कर बना हुआ है Meta+Verse, जहां Meta का मतलब है ‘परे’ (Beyond) और Verse शब्द Universe से लिया गया है. जिसका मतलब है ‘ब्रह्मांड‘ (Universe).

इस तरह से मेटावर्स का हिंदी में अर्थ हुआ ‘ब्रह्मांड से परे’ (Beyond Universe). ये शब्द दिखाता है कि भविष्य में इंटरनेट और उससे जुड़ी चीजें कैसी होने वाली है.

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021-22

Metaverse शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई (How did the term metaverse originate)


नील स्टीफनसन जो अमेरिका के एक साइंस फिक्शन उपन्यासकार है, उन्होंने अपनी नोवेल “Snow Crash” में पहली बार मेटावर्स शब्द का उपयोग किया था. इस नोवेल में उन्होंने दिखाया था कि कैसे लोग अपनी असली दुनिया से वर्चुअल दुनिया में प्रवेश करते है.

इस नोवेल को 1992 में प्रकाशित किया गया था. साइंस फिक्शन से जुड़ी चीजों के बारे में जानने के लिए लोग आज भी इस नोवेल को पढ़ना पसंद करते हैं. इसके साथ ही इस नोवेल में साइंस के अलावा क्रिप्टोकरेंसी, धर्म और फिलॉसफी तथा कंप्यूटर से जुड़ी बातें भी बताई गई है.

Metaverse का आइडिया कहां से आया (Where did the idea for the Metaverse come from)


Metaverse का idea fiction novel snow crash से लिया गया है। इस नॉवेल के लेखक नील स्टीफनसन हैं। यह नॉवेल पूरी तरह से एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है।नील स्टीफनसन ने एक ऐसे दुनिया की कल्पना की है जो की पूरी तरह से वर्चुअल है। यह वर्चुअल दुनिया असल में exist नहीं करती है। यह नॉवेल एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कि काल्पनिक दुनिया में प्रवेश कर जाता है। इस वर्चुअल लाईफ़ में वह हर काम कर सकता है जो वह असली दुनिया में नहीं कर सकता। जैसे कि पानी पर चलना, हवा में उड़ना सितारों को हाथ लगाना आदि आदि। मेटावर्स के कांसेप्ट का आईडिया यहीं से लिया गया है।

Metaverse में उपयोग होने वाली टेक्नोलोजी (Technology Used in The Metaverse)


Metaverse में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली टेक्नोलॉजी है, एक्सटेंडेड रियलिटी extended reality (xr ) , ये तीन टेक्नोलॉजी से मिलकर बना है :

Augmented reality (AR)

Virtual reality (VR)

Mixed reality (MR)

Virtual Reality ( VR )


Virtual Reality ( VR ) टेक्नोलॉजी के द्वारा एक अलग ही काल्पनिक दुनिया को बनाया जा सकता है। जो की एक तरह की अलग ही काल्पनिक दुनिया होती है। इस दुनिया में प्रवेश करने के लिए VR headset का प्रयोग किया जाता है।

इस टेक्नॉलजी का प्रयोग मोबाइल में Games, video, Clips, Movies और 3D View में किया जाता है। इसके आलावा इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल और भी कई जगहों पर किया जाता है।

Augmented Reality ( AR )


Augmented Reality ( AR ) के द्वारा वर्चुअल दुनिया को रियल दुनिया से जोड़ा जाता है, जिसमें हम Virtual चीजों को रियल लाइफ में देख पाते हैं। इस टेक्नोलॉजी के द्वारा फ़ोन में चल रहे वीडियो व फोटो को रियल लाइफ में बाहर निकाल कर देखा जा सकता है।

जो आपके मोबाईल मे हैं। जिन्हे वर्चुअल इम्पैक्ट कहा जाता है। उसे आप अपने रियल लाइफ में महसूस कर पाएंगे।इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Hollywood मूवीज में अच्छे इंफ़ेक्ट को बनाने के लिए किया जाता है।

Google Map Se Paise Kaise Kamaye - Google Map Kya Hai

Virtual Reality ( VR ) और Augmented Reality ( AR ) में क्या अंतर है


Virtual Reality ( VR ) और Augmented Reality ( AR ) में सबसे बड़ा मुख्य अंतर यह है कि Virtual Reality से एक काल्पनिक दुनिया बनाई जा सकती है, जिसमे VR Headset के द्वारा प्रवेश किया जा सकता है। जबकि Augmented Reality वर्चुअल दुनिया का वास्तविक दुनिया से जोड़ता है। जिससे हमारे सामने एक Artificial View सामने आ जाता है।

कहना का मतलब यह है कि हम अपने मोबाईल में चल रहे वीडियो व फोटो को स्क्रीन से बहार निकालकर देख सकते हैं और ये सब Augmented Reality ( AR ) के द्वारा मुमकिन हो पाता है। इसके अलावा वीडियो के साथ-साथ आवाज को भी बहार लाया जा सकता है।

Metaverse की 3D दुनिया कैसी रहेगी (What will the 3D world of the Metaverse be like)


हम सभी ने बॉलीवुड की फिल्म अवतार जरूर देखी होगी, मेटावर्स की 3D दुनिया को अवतार फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. इस तकनीक को हकीकत में लाने के लिए बहुत सारे क्षेत्र की कंपनियां जैसे कि हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, बैंकिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि कंपनियों को मिलकर एक ईको सिस्टम डिवेलप करना होगा तब जाकर ये तकनीक इस्तेमाल करने योग्य होगी.

Metaverse के कुछ उदाहरण (Examples of Metaverse )


Fortnite : यह एक विडियो गेम है जिसे Epic Games द्वारा बनाया गया है और इसे 2017 में लांच किया गया था । पिछले कुछ समय से Fortnite के CEO Tim Sweeney इसे एक सामान्य गेम से बढ़कर बनाकर लोगो के सामने प्रेजेंट करने की कोशिश की है इसी कड़ी में Fortnite की ओर से आयोजित किए गए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में लगभग 12.3 मिलियन लोगो ने भाग लेकर अब तक का सबसे बड़ा गेम कॉन्सर्ट बना दिया ।

Ready Player One : हक़ीक़त में यह एक किताब है । जो की बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है , इसके लेखक ने इसमे Metaverse जैसे ही एक वर्चुअल दुनिया के बारे में बताया है। इस पर एक फ़िल्म भी बन चुकी है जिसका ट्रेलर आप YouTube में देख सकते है ।

Facebook’s Horizon : यह एक वर्चुअल वास्तविकता, ऑनलाइन वीडियो गेम है जिसमें एक इंटीग्रेटेड गेम डेव्लपमेंट यूनिट है जिसे मेटा प्लेटफॉर्म्स फॉर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और ओकुलस क्वेस्ट द्वारा विकसित और प्रकाशित किया गया है।

Metaverse कब तक संभव होगा (How long will the metaverse be possible)


अभी सिर्फ़ इसकी वर्चुअल दुनिया के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। यह अनुमान हकीकत में कब तक बदल सकता हैं। इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह अनुमान है की फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी बताया है कि इस टेक्नोलॉजी को आने में अभी काफी वर्ष लग सकते हैं।

क्या Facebook का नाम बदलकर Meta कर दिया गया है (Has Facebook been renamed to Meta)


मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक का नाम नही बदला है बल्कि उन्होंने अपनी पैरेंट कम्पनी का नाम बदल कर Meta कर दिया है। आप Facebook, WhatsApp, Instagram आदि सोशल मीडिया को उसी नाम से ही इस्तेमाल कर पाएगें इसमें कोई भी बदलाव नही किया गया है। लेकिन इन Apps के Footer में Facebook की जगह अब From Meta लिखा हुआ दिखाई देगा।

Metaverse में निवेश कैसे करें (How to Invest in the Metaverse)


मेटावर्स पूरी तरह से एक नया कॉन्सेप्ट है। इसलिए इसमें अभी बहुत ही कम कंपीटिशन है। जिस कारण बहुत सारे लोग इसकी तरफ आकर्षित हुए हैं। मेटावर्स में कई तरीकों से इन्वेस्ट किया जा सकता है। अभी तक मेटावर्स में इन्वेस्ट करने के लिए कोई सीधा तरीका नहीं है। इसमें केवल क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से इन्वेस्ट किया जा सकता है। रुपयों या डॉलर का इस्तेमाल करके इसमें निवेश संभव नहीं है।पहले आपको पैसों के द्वारा क्रिप्टो कोईंन खरीदने होंगे फिर इन कोईंन से मेटावर्स में निवेश करना होगा।

Kaise Kamaye - small business ideas in hindi

Metaverse संबंधित कंपनियों में पैसा निवेश करें (Invest Money in Metaverse related companies)


Metaverse को बनाने के लिए कई कम्पनियाँ मिलकर काम कर रही हैं। जब Metaverse को रिलीज़ किया जायेगा तब इन कम्पनियों की share value भी बढ़ेगी। इन कम्पनियों में इन्वेस्ट करके भी अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।(Metaverse kya hai)

3.1 NVIDIA– ये GPU बनाने वाली कंपनी है जो Metaverse के लिए एडवांस कंप्यूटर डिवाइसेज और सॉफ्टवेयर बनाएगी। एडवांस टेक्नोलॉजी के बिना मेटावर्स की कल्पना करना भी मुश्किल है। यह कंपनी 2019 में मेटावर्स के जैसा अपना प्लेटफार्म omniverse लांच कर चुकी है‌। omniverse में किसी भी व्यक्ति और चीजों की virtual copy बनाई जा सकती है। Nvidia के सीईओ का कहना है– “मेटावर्स इकोनॉमी हमारी करंट इकोनामी से भी बड़ी होगी ”

Unity software


Unity software 3D कंटेंट बनाने के लिए आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती है। इस कंपनी के बिना मेटावर्स की कल्पना नहीं की जा सकती। बहुत सारे निवेशक indirectly मेटावर्स में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए यूनिटी सॉफ्टवेयर के शेयर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं।

Metaverse Technology से भारत कीं पहले शादी (India's first marriage with Metaverse Technology)


तमिलनाडु का एक जोड़ा फरवरी 2022 में मेटावर्स टेक्नोलोजी से अपने हॉगवर्ट्स-थीम वाले शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करेगा। दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी अपने गांव शिवलिंगपुरम में शादी करेंगे, लेकिन एक वर्चुअल वेन्यू पर एक डिजिटल रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे जहां वे दुनिया भर के दोस्तों और परिवार से जुड़ेंगे। यह इंडिया की पहली मेटावर्स टेक्नोलोजी से की गयी शादी होंगी।

Metaverse app


Metaverse app भी आपको आने वाले समय मे दिखाई दे सकता हो जिस तरह से अपने बहुत से app देखे होगे उसी तरह metaverse app भी आने की सम्भावना है। अभी हम इंटरनेट के द्वारा video Call कर सकते हैं। video call के लिए बहुत आप आपको मिल जायेगी. उसी तरह metaverse App भी आपको आने वाले समय में दिखाई दे सकती हैं। और हो सकता हैं यह metaverse feature आपको Facebook या फिर whatsapp में भी दीखाई दे. अभी हम ज़्यादातर Facebook और whatsapp से video call करते हैं। हो सकता हैं। इसकी जगह metaverse ले ले। और शायद कोई Meraverse app या Software भी आ सकता हैं।

Trading Se Paise Kaise Kamaye - Trading Se Paise Kamane Ke Tarike

Metaverse से जुडे कुछ साधारण सवाल-जवाब – Metaverse FAQs


सवाल: #1 – फेसबुक का नाम कब बदला गया?


जवाब – 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक का नाम बदला गया.

सवाल: #2 – मेटावर्स के जरिए हम गेट टुगेदर कर सकेंगे?


जवाब – हां, इस तकनीक के जरिए हम एक दूसरे से दूर होकर भी एक साथ गेट टुगेदर कर सकेंगे.

सवाल: #3 – मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी की तरह ही काम करेगा?


जवाब – हां, मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी की तरह ही काम करेगा.

सवाल: #4 – मेटावर्स में खुद का अवतार बना पाएंगे?


जवाब – हां, मेटावर्स के जरिए खुद का अवतार बनाना संभव होगा.

सवाल: #5 – मेटावर्स शब्द किस नोवेल से लिया गया है?


जवाब – “Snow Crash” नोवेल से लिया गया है.

सवाल: #6 – क्या मेटावर्स सुरक्षित है.


जवाब – जी हां, मेटावर्स सुरक्षित है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत खतरा जरूर देखने को मिलेगा।

सवाल: #7 – मेटावर्स कौन सी टेक्नोलॉजी पर काम करता है ?


जवाब – मेटावर्स एक से अधिक टेक्नोलॉजी पर काम करता है जैसे की अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक्सटेंडेड रियलिटी XR ( ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR), मिक्स्ड रियलिटी (MR) )

मेटावर्स निष्कर्ष :- ( Conclusion )


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Metaverse क्या है ? Metaverse Technology की पूरी जानकारी हिंदी में इस पोस्ट के द्वारा आपको सही से मिल गयी होगी। हम आपके लिए बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिस से आपके दोस्तों को Metaverse क्या है अथवा इस टेक्नोलॉजी से क्या फ़ायदे और नुक़सान हैं। इसके बारे में जानकरी हासिल हों सके।

और हाँ अगर Metaverse Technology से सम्बंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके पूछे गए प्रश्न या टिप्पणी का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे क्योंकि हमें आपके द्वारा कमेंट की गयी टिप्पणी से लिखने और सुधार करने में आसानी रहती है

Online Photo Bechkar Paise kaise Kamaye - Photo Selling Website
metaverse, metaverse meaning, what is metaverse, facebook metaverse, metaverse company, metaverse facebook, metaverse gaming, metaverse crypto, metaverse game, metaverse games, metaverse nft, Start trial, roblox metaverse, metaverse coins, metaverse coin, metaverse chennai, metaverse examples, nft metaverse, metaverse roblox, metaverse apps, mark zuckerberg metaverse, the metaverse, metaverse app, meaning of metaverse, metaverse technology, metaverse etp, what is the metaverse, what is a metaverse, metaverse news, define metaverse, metaverse zuckerberg, metaverse events, sandbox metaverse, what is metaverse crypto, what is metaverse company, metaverse definition, metaverse crypto projects, metaverse stock, kurai metaverse, metaverse token, metaverse index, metaverse vr, metaverse property, metaverse 3d, metaverse wallet, metaverse virtual reality, vr metaverse, snow crash metaverse, metaverse images, metaverse etf, metaverse explained, metaverse snow crash, metaverse books, metaverse and nft, metaverse market size, metaverse company meaning, metaverse book, metaverse etp price, metaverse virtual world, metaverse marketing, crypto metaverse, metaverse coin price prediction, metaverse studio, metaverse image, metaverse healthcare, nft and metaverse, mine metaverse, metaverse in crypto, how to buy land in metaverse, fb metaverse, metaverse 2.0,metaverse real estate, ready player one metaverse, metaverse concept, black mirror metaverse, metaverse(etp), metaverse casino, metaverse meaning crypto, metaverse character creator, buy land in metaverse, roundhill ball metaverse etf, metaverse etf price, avatar metaverse, metaverse quotes, metaverse 5g, nfts and the metaverse, books on metaverse, metaverse universe, enjin metaverse, metaverse coin wallet, realm metaverse, what is nft metaverse, metaverse land, metaverse icon, metaverse keeper, nfts metaverse, etp metaverse coin, metaverse marketplace, metaverse nft index, etp metaverse, metaverse buy land

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner