Quora Partner Program Kya Hai (QPP) क्योरा के फायदे हिन्दी मै -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Quora Partner Program Kya Hai (QPP) क्योरा के फायदे हिन्दी मै

Quora Partner Program Kya Hai (QPP)Quora se Paise Kaise Kamaye 


Quora Partner Program Kya Hai (QPP) और इससे पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money from Quora Partner Program in Hindi, Quora Kya hai, quora app


दोस्तों इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि Quora Partner Program Kya Hai (QPP) और इससे पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money from Quora Partner Program in Hindi, Quora Kya hai, quora app 

दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने के 1000+ तरीक़े हैं। पर हम सबको बहुत कम online पैसे कैसे कमायें का तरीक़ा मालूम हैं। आज मै आपको Quora के बारे में जानकारी दूँगा, कि Quora क्या हैं। और Quora से पैसे कैसे कमायें, दोस्तों जैसे आप WhatsApp, Facebook से पैसे कमा सकते हो उस तरीक़े से थोड़ा अलग हैं Quora से पैसे कमाना, और यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा हैं।  और यह दुनिया की 81 नम्बर की पोपुलर साईट हैं। और Quora एक Quora Partner program चलाती हैं। और इसी से आप Quora से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो Quora से पैसे कमाने के लिये हमे Quora partner program मे शामिल होना पडता हैं quora partner program के बाद ही हम Quora से पैसे कमा सकते है।

Quora kya Hai


बहुत से लोगों का सवाल होता है की Quora क्या हैं ? दोस्तों Quora Question Answer website हैं। जहाँ पर सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं। इसमें इसके उपयोगकर्ता द्वारा सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं,  यह एक तरह का monetization program है जैसा की बाकि के सभी Ad network पर होता है. जिस तरह से blog, YouTube या Mobile App होने के बाद ही हम AdSense के लिए apply कर सकते है ठीक उसी तरह इस partner program से जुड़ने के लिए user के पास quora account होना चाहिए Quora की हिंदी version site के लिए hi.quora.com और main site के लिए quora.com visit करें 

और Alexa rank के हिसाब से Quora 8 करोड़ से ज़्यादा Organic Keyword Google पर रैंक करते हैं। 15 करोड़ के आस पास Organic Traffic है। और Quora value 5 करोड़ 45 लाख UDS हैं। जो बहुत ही ज़्यादा हैं। Quora पहले एक छोटी कम्पनी थी जहां आप सवाल पुछ सकते थे और जवाब भी दे सकते थे। Quora पर हम सबको अपने उन सवालो का भी जवाब मिल जाता हैं। जो हमारे मन मै हैं। Quora 2009 में पब्लिश हुई थी और इसके 2 चेयरमेन हैं। Adam D’Angelo, Charlie Cheever ये दोनो कभी Facebook में भी काम करते थे और फिर इन्होंने अपनी कम्पनी Quora बनाईं, पहले Quora सिर्फ़ English में ही थी अब यह बहुत सारी भाषा में हैं। आपको इसका हिंदी version भी मिलेगा

Google se paise kaise kamaye 

Quora Partner Program Kya Hai (QPP)


Quora लोगों को एक अवसर देता है कि वह Quora से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Quora Partner Programs को Join करना होगा जिसके बाद आप पैसा कमा सकते हैं। जब आप Quora पर active रहने लगेंगे तो Quora खुद आपको Email भेजेगा जिससे कि आप Quora Partner Programs से जुड़ सकते हैं।

Quora Partner Program पर अलग तरह की कटेगरी में अधिक से अधिक प्रश्नों को पूछने के लिए Quora द्वारा शुरू किया गया एक प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम से जुड़े व्यक्ति को Quora पर प्रश्न पूछने के लिए पैसे देता हैं। इसका मक़सद Quora पर Quality Questions को उपलब्ध करना है जिस से अधिक से अधिक लोग Quora से जुड़ सकें।

Quora Partner Program की खासियत है कि लोगों को इसमें invite किया जाता है मतलब आप चाहकर भी इसका हिस्सा नहीं बन सकते है, जब तक Quora Partner Program Team आपको आमंत्रित न करें। अगर आप Quora पर ज़्यादा एक्टिव रहते है। तो इसका आमंत्रण आपको मिल जाता है तो आप विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछकर पैसे कमा सकते है।

Quora Partner Program Create Account 


दोस्तों सबसे पहले आप Quora.com open करे
Quora Partner Program Kya Hai (QPP) और इससे पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money from Quora Partner Program in Hindi, Quora Kya hai, quora app

इसके बाद आपके सामने sign up का बटन होगा उस पर click करे

आप Quora पर Facebook, Google mail से sign up कर सकते हों

Quora Partner Program Kya Hai (QPP) और इससे पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money from Quora Partner Program in Hindi, Quora Kya hai, quora app

अब आपके सामने एक फोर्म open होगा उसमें नाम ई मेल और पासवर्ड डालकर account बना ले ध्यान रहे एक व्यक्ति एक ही account बना सकता हैं। 

अब आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से 10 टोपिक चुने जैसे General Knowledge, History, Technology etc 

अब आपका account बन चुका हैं। अब आप अपने Quora account profile को अच्छे से भर ( fill ) ले 

अब अपने टोपिक के हिसाब से आप Quora पर सवाल पुछ सकते हो ऐसे सवाल पुछे जो Quora पर अभी तक पूछा ना गया हो तभी आप Quora से पैसे कमा पायगे

Facebook se paise kaise kamaye 

Quora Partner Program se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों जब आपको Quora Partner Program के लिए आमंत्रित किया जता है। तब आपके Quora Profile में Partner नाम से एक नया Menu दिखाई देगा आपको इस पर click करना हैं। ये आपको Quora Partner Program Term and Condition पर ले जायगा आप उस को पढ़कर Next click करे आप Quora Partner Program Dashboard पर पहुँच जायगे
Quora Partner Program Kya Hai (QPP) और इससे पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money from Quora Partner Program in Hindi, Quora Kya hai, quora app

आपको यहा पर Quora से पैसे कैसे कमायें की पुरी जानकारी मिलती हैं। आपको Quora से पैसे कैसे कमायें की जानकारी अच्छे से पढ़ लेनी हैं। और उनके नियमो का पालन करना हैं। जब आप Quora Partner Program में शामिल हो जाते हैं। तो आपको सिर्फ़ Quora पर अलग अलग तरह के सवाल पुछने हैं। ऐसे सवाल जिनकी जानकारी सभी के काम आये आप Quora Partner Program पर उल्टे सीधे सवाल ना पुछे वर्ना Quora आपको Quora Partner Program से निकाल भी सकता हैं। फिर आप Quora से पैसे नही कमा पाओगे।

Quora Partner Program (QPP) से ज्यादा पैसे कमाने के तरीक़े


1  ऐसे सवाल पुछे जो सबके काम आए जिनके जवाब और कोई भी जानना चाहतें हो

2  ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें लेकिन उनमें क्वालिटी भी रखें।

3  सिर्फ सवालो के पैसे नहीं मिलते है, उन पर जवाबों का भी आना जरूरी है। जिस प्रश्न के उत्तर पर जितने ज्यादा view उतने ज्यादा पैसे मिलते हैं।

4  आप एक दिन में सिर्फ़ 20 से 25 सवाल ही पुछ सकते हैं।

5  एक सवाल से आप 100$ से ज़्यादा नही कमा सकते इस से ज़्यादा आपको नही मिलेंगे

6  जब आपके account में 10$ हो जाते है। तो महीने के पहले सोमवार को PayPal द्वारा पैसे दिए जाते हैं।

Quora se paise kaise kamaye


Blog या website बना कर  अपनी पोस्ट के लिंक Quora पर डाल सकते हो जैसे कोई सवाल करता हैं। Quora से पैसे कैसे कमायें। या Bank से पैसे कैसे कमायें, और अपने ब्लोग पर यही पोस्ट लिखी हो तो इनके लिंक डालकर आप उनको सवालो के जवाब दे सकते हों और आप भी Adsense और Quora से पैसे कमा सकते हो

Affiliate marketing करके भी आप Quora से पैसे कमा सकते हो जैसे किसी ने सवाल किया affiliate program क्या हैं। तब आप उसके सवालो के जवाब दे कर उसमें अपने affiliate product link लगा सकते हो जैसे अगर उनको कोई प्रोडक्ट पसंद आ गया और ख़रीद लिया तो आप भी पैसे कमा सकते हो 

Quora ऐसा platform है। यहा तरह तरह के सवाल पुछे जाते हैं। अगर आपको किसी टोपिक की अच्छी नालेज है। तो आप उनके सवालो के जवाब साथ साथ अपने लिंक भी लगा दे जिस से आपको भी फ़ायदा होगा क्योकी Quora पर करोड़ों व्यक्ति visit करते हैं। आप अपनी कम्पनी अपनी दुकान, अपनी website etc किसी भी चीज का parmiton कर सकते हो और Quora पर लगातार update रहते हो तो Quora से भी पैसे कमा सकते हो

आप अपने YouTube Channel का लिंक जो आपके जबाब से मिलता जुलता हो, उसका लिंक आप अपने जबाब में छोड़ सकते हैं। जिससे आपकी YouTube Channel में Traffic बढेगा जिनसे आप पैसा कमा सकते हो। और Quora से आपको बहुत ज़्यादा Traffic मिलेगा जो आपकी रैंक भी बहुत ज़्यादा बढ़ा देते हैं। और यहा से आपको hi quality Backlink प्राप्त होते हैं। और आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा पायगे

Online Paise kaise kamaye 


Quora ke fayde


1  Quora से आपको बहुत ज़्यादा जानकारी मिलती हैं। जो आपको नही पता हैं। और यहा हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता हैं।

2  Quora के अनेक फ़ायदे हैं आप इसके Quora Partner Program (QPP) में अगर जोईन हो जाते हैं। तो आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।

3  Quora से आपको प्रसिद्धि मिलती हैं और आप यहा अपने followers बना सकते हैं जितने ज़्यादा followers होगे उतने ही ज़्यादा आप पैसे कमा सकते हो 

4  अगर आप एक ब्लोग चलाते हो या फिर कोई YouTube channel हैं तो आप बहुत ज़्यादा traffic यहा से ले सकते हो आप अपने जवाब में ब्लोग या YouTube के लिंक डाल कर अपने view बढ़ा सकते हो

5  आप Quora से अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते हो इसको लोगों तक पहुँचा कर पैसे कमा सकते हो

6  अगर आपका कोई ब्लोग है और आप affiliate भी करते है तो Quora के जवाबों में अपने लिंक डालकर पोस्ट कर सकते हैं। इस से आपकी site की ranking भी बढ़ती हैं। और आप पैसे भी कमाते हों

7  Quora के प्रयोग से आप अपनी website पर backlink प्राप्त कर सकते हो जो आपके seo के लिए बहुत अच्छा हैं इस से आपकी website hi rank करती हैं। Quora से बहुत फ़ायदे हैं। और आप बहुत ज़्यादा पैसे भी कमा सकते हो

दोस्तों आप Quora Partner Program के साथ जुड़कर पैसे कमल सकते हो और दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो आप अपने दोस्तों जो Quora Partner Program से पैसे कमाना चाहतें हैं उनको भी share करे और Quora के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए हो तो हमें comment box में लिखे


ये पोस्ट भी पढ़ें :-


Bank Se Paise kaise kamaye 
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner