LPG Gas Agency Kaise Khole Business Idea In Hindi -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

LPG Gas Agency Kaise Khole Business Idea In Hindi

एलपीजी गैस की एजेंसी कैसे खोलें


गैस एजेंसी खोलने का तरीका, डीलरशिप, खर्च, कमाई, बुकिंग, नियम, विज्ञापन (Gas Agency Dealership, Cost, Profit, Investment in Hindi)


दोस्तों बहुत से लोग नयें नयें बिज़नेस की तलाश में रहते हैं। हम आज आपके लिये एलपीजी गैस की एजेंसी कैसे खोलें की पुरी जानकारी ले कर आयें हैं। आप लोगों के जो भी सवाल है। उनके बारे में विस्तार से बताया गया हैं। जैसे लोगों के मन में आने वाले सवाल निम्नलिखित है :- 


रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले

इंडियन गैस एजेंसी डीलरशिप लेने का तरीक़ा

पंचायत लेवल गैस एजेंसी कैसे खोले

भारत गैस एजेंसी लेने का तरीका

भारत पेट्रोलियम गैस डीलरशिप केसे खोले

नई गैस एजेंसी लिस्ट 2021

भारत गैस एजेंसी डीलरशिप विज्ञापन 2021

INDRA Gas Agency dealershipKaise le

Bharat Gas Agency Kaise Le

Gas Agency dealership investment

Indane Gas agency dealership application form 2021

LPG Gas agency dealership lene ka Tarika


LPG Gas Agency Kaise Khole Business Idea In Hindi


भारत में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो जॉब तो करते हैं परंतु अपनी जॉब से ख़ुश नही रहते हैं. लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो खुद का व्यापार प्रारंभ करने में विश्वास रखते हैं. वे हरदिन दिन एक ऐसे नए आइडिया की खोज में रहते हैं जिससे वह एक अपना खुद का व्यापार प्रारंभ करके अपनी क़िस्मत चमका सकें. एक ऐसा ही बहुत फ़ायदेमंद व्यापार हैं हम जिस व्यवसाय के बारे में जानकारी देंगे वह हैं । एलपीजी गैस एजेंसी डीलरशिप केसे खोलें. जी हां वही गैस जो हम सबके घरों में प्रयोग होती है. ऐसा व्यापार जिस की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जायेगी, और ऐसा कोई भी समय नहीं आयेगा जहां पर इसकी डिमांड कम हो जाए. बल्कि दिन प्रतिदिन इसकी खपत बढ़ती ही जायेगी ऐसे में यह व्यापार करोड़ों रुपए कमाने के लिए जबरदस्त है. आप LPG Gas डिस्ट्रीब्यूटर बन कर आप अपनी गैस एजेंसी खोल सकते हैं. इसके लिए आपको भारत में मौजूद किसी भी एलपीजी गैस कंपनी से डीलरशिप लेनी होगी.


भारत में कौन सीं एलपीजी गैस कंपनियां हैं ?


भारत में ऐसी कुछ बहुत बड़ी नामी कंपनी है जो एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप देने का काम करती हैं. डीलरशिप लेने के बाद आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. एलपीजी गैस कंपनियों के नाम है –


  • एचपी गैस,
  • इंडेन गैस और
  • भारत गैस कंपनी आदि.


एलपीजी गैस की एजेंसी कैसे खोलें ?


भारत में गैस एजेन्सी लेना कोई आसान काम नही हैं। क्योंकि गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल होती है। इसको लेने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता तो होती ही है और अच्छा निवेश करने के बाद ही आप इस एजेंसी को ले कर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। जब भी कोई गैस एजेन्सी किसी क्षेत्र में नई डीलरशिप प्रदान करती है तो सबसे पहले वह इसका विज्ञापन देती है. यह विज्ञापन आपको उसकी अपनी खुद की अधिकारिक वेबसाइट या अखबार में देखने को मिल सकता है. और उस विज्ञापन में आपको सभी नियम और शर्तें भी देखने को मिल जायेगी या फिर आप ख़ुद एलपीजी गैस एजेन्सी की वेब्सायट पर जाकर सभी नियम शर्तें पढ़ सकते हो और कम्पनी अपनी एजेन्सी कहा कहा खोलना चाहती हैं ये भी आपको पता चल जायेगा। 


एलपीजी गैस एजेंसी के लिए पात्रता मापदंड ?


  • गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए भारतीय नागरिक होना ज़रूरी हैं। 
  • कम से कम 10 पास आवेदक ही गैस एजेंसी में आवेदन कर सकता हैं।
  • आवेदक स्त्री हो या पुरूष कोई भी गैस एजेंसी में आवेदन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • गैस एजेंसी की डीलरशिप में आवेदन के लिए निर्धारित उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिये।
  • जिस पुरूष या स्त्री ने आवेदन किया हैं उसके घर का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की ऑयल कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • जो व्यक्ति आवेदन कर रहा हैं, उसके अपर कोई भी किसी प्रकार का क्रिमिनल केस रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास गैस सिलेंडर स्टोरेज करने के लिए एक गोदाम होना चाहिए। जिसमें गैस सिलेंडर रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो।


एलपीजी गैस की एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?



एलपीजी गैस की एजेंसी में आवेदन करने से पहले आपको यह निर्धारित करना होगा कि भारत की तीन बड़ी गैस कम्पनी Indian, HP, Bharat गैस एजेंसी में से किसकी डीलरशिप आप लेना चाहते है। ये तीनों कंपनिया डीलरशिप के लिए विज्ञापन देती रहती हैं। आप इन कम्पनी की अधिकारिक वेबसाईंट पर जा कर भी डीलरशिप की जानकारी ले सकते हों। यहाँ से आपको हर वो जानकारी मिलेगी जो आप जानना चाहते हैं। आपको यहाँ से यह भी पता चल जायेगा की कौनसी गैस एजेंसी आपको कितने रूपयों में मिलेगी। ओनलाईंन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फोलो करे।


  • सबसे पहलें आप कम्पनी की अधिकारिक वेबसाईट पर जायें जिस की आपको डीलरशिप चाहिये।
  • वेबसाईट पर रजिस्टर करने के लियें आपको अपनी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर करना होगा।
  • जैसे ही आप ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालते हो आपको एक OTP आयेगा जिसके द्वारा ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाता हैं।
  • अब आपका अकाउंट उस वेबसाइट पर बनकर तैयार हो जाएगा और इस तरह आपको आवेदन फ़ार्म मिल जायेगा।
  • जब आप आवेदन करते हो तो आपको कुछ पेमेंट भी देना होता हैं। वहाँ आपको एक लिंक मिलता हैं जिस से आप पेमेंट कर सकते हो।


एलपीजी गैस की एजेंसी लेने में कितने पैसे लगते हैं ?


जब आप एलपीजी गैस की एजेंसी के लिए आवेदन करते हो तो उसके लिए आपको फ़ीस भी जमा करवानी होती हैं। और यह फ़ीस नॉन रिफंडेबल होती हैं। मान लिया जाये अपने आवेदन किया और किसी कारण से आपका फ़ार्म रिजेक्ट हो गया तो आपके द्वारा जमा की गयी फ़ीस आपको वापिस नही मिलती है।

यह फ़ीस सभी वर्गों के आधार पर अलग अलग होती हैं। जैसे जनरल के लियें 10000 और ओ॰बी॰सी॰ के लिए यह फ़ीस 5000 रूपए होती हैं। जबकि एस॰सी॰ और एस॰टी॰ के लिए यह फ़ीस 3000 रुपये होती हैं। चलिए अब जान लेते है की गैस एजेंसी का आवेदन करते समय कितने पैसे लगते हैं।


  • यदि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बात करे तो जनरल केटेगरी में आने वाले आवेदक को 10000 रुपये जमा कराने होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 8000 रुपये जमा कराने होते हैं।
  • यदि अवेदनकर्ता ओ॰बी॰सी॰ केटेगरी में आता हैं तो उसको 5000 रुपये जमा कराने होते हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 4000 रुपये जमा कराने होते हैं।
  • यदि कोई आवेदक एस॰सी॰ और एस॰टी॰ केटेगरी में आते हैं तो उनको 3000 रुपये की फ़ीस जमा करानी होती हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 रुपये जमा कराने होते हैं।


एलपीजी गैस की एजेंसी में कितनी सिक्योरिटी डिपाजिट जमा होती हैं ?


अगर अवेदनकर्ता का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं तो इसका मतलब हैं आपका सिलेक्शन हो गया है। और आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कराने होते है। और दस्तावेज़ जमा कराते समय आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करवाना होता हैं। और यह सिक्योरिटी नॉन रिफंडेबल होती हैं।


शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डीलरशिप लेते समय डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के लिए लगभग सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5 लाख रुपए है और वही अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाये तो सिक्‍योरिटी के लिए 4 लाख रुपये जमा करवाने होते हैं। और वही एस॰सी॰ और एस॰टी॰ के लिए यह सिक्‍योरिटी अमाउंट थोड़ा कम हो जाता हैं। आपको अपॅाइंटमेंट लेटर मिलने से पहले पुरा सिक्‍योरिटी अमाउंट जमा करवाना होगा।


एलपीजी गैस की एजेंसी लेते समय यह महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें ?


  • गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास 15 से 17 लाख रुपये होने चाहिये क्योंकि गोदाम और दुकान की इसमें आवश्यकता पड़ती हैं। अगर यह दोनो आपके पास है तो आपका 10 लाख रुपए में भी काम चल जायेगा।
  • जब आप आवेदन के लिए फ़ार्म भरते हो तो उसको सबमिट करने से पहले अच्छी तरह से चेक कर ले क्योंकि एक बार फ़ार्म सबमिट कर दिया तो आप उसको एडिट नही कर सकते।
  • जब आप गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए फ़ार्म भरते हो तो उसको आप सेव करके रख सकते हो और एक दो बार चेक कर सकते हो और ग़लती होने पर एडिट कर सकते हो परन्तु ध्यान रहे इसको अंतिम तारीख़ तक सबमिट करना होता हैं।
  • आप हर राज्य में अलग अलग जगह के लिए गैस एजेंसी डीलरशिप फ़ार्म भर सकते हो परंतु आपको हर जगह अलग अलग फ़ीस देनी पड़ेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो और हस्ताक्षर की भी एक फ़ोटो होनी चाहिये। इनकी ज़रूरत पड़ती हैं। इसलिए इनको पहले से तैयार करके रखे।


Conclusion 


गैस एजेंसी खोल कर आप बहुत पैसे कमा सकते हो यह ऐसा रोज़गार हैं जो कभी बंद नही होगा और इसकी खपत हमेशा बढ़ती ही रहेगी, परंतु अगर आप गैस एजेंसी खोलने जा रहे है तो ध्यान रहे आजकल फ़र्ज़ी काम बहुत हो रहे हैं। ये फ़र्ज़ी लोग विज्ञापन दे कर या काल कर कर आपको जाल मे फँसा सकते है। इनसे सावधान रहे।


एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोले FAQ


एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए क्या करना होगा ?


सबसे पहले आपको डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना होगा और फिर पैसा निवेश करना होगा


एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें ?


एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको भारत में जो गैस एजेंसी हैं उनकी डीलरशिप लेनी होगी.


कौन सी भारतीय कंपनी एलपीजी गैस की डीलरशिप देती हैं ?


भारत में इंडियंन गैस, एचपी गैस और भारत गैस आपको गैस एजेंसी खोलने के लिए डीलरशिप देती हैं।


एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए कितना पैसा लगता है ?


यह सभी वर्गों के लिए अलग अलग होता हैं। फिर भी आपके पास कम से कम 10 लाख होने चाहिये।


एलपीजी गैस एजेंसी कौन ले सकता है ?


भारतीय कोई भी व्यक्ति गैस एजेंसी ले सकता हैं उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष हो और कम से कम वह 10 पास हो


इंडियन गैस एजेंसी का नंबर ?


011-23481126


Amazon Easy Store Franchise Registration Full Detail Hindi Mai - New!

LPG Gas Agency Kaise Khole Business Idea In Hindi - New!

Notebook Making business idea in Hindi - New!

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner