INR Expert Kya Hai - Business Plan -->

फ़ॉलोअर

बुधवार

INR Expert Kya Hai - Business Plan

INR Expert Kya Hai - Business Plan


हम आज इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि INR Expart Kya Hai?  अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं या इस से जुड़ना चाहते हैं और INR Expert Business Plan के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं क्योंकि इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि इस प्लान में हम अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं|


INR Expert Kya Hai - Business Plan

INR Expart Kya Hai?  और कैसे काम करता है और INR Expert Join कैसे करे, INRExpert से पैसे कैसे कमाये हम इसकी जानकारी आपको बिल्कुल आसान तरीक़े से देंगे और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट INRExpert Kya Hai में दी गई जानकारी बहुत पसंद आएगी


INR Expert Kya Hai 


inr expert मोबाईल और डाटा रिचार्ज करने का बहुत आसान तरीका है, और INR Expert एक b2b बिजनेस है जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग करने तक सभी चीजें कर सकते हो. आपको पेटीएम की तरह ही इसमें बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं। शॉपिंग के लिए इसमें आपको Myntra, Ebay से लेकर सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं जो कि एक b2b (Business To Business) प्रक्रिया है। इसके साथ ही यह B2C को भी फॉलो करता है।


INR Expert Se Paise Kaise Kamaye


INR Expert एक मल्टीलेवल कम्पनी हैं। जिसका इस्तेमाल सभी लोग पैसा कमाने के लिए ही करते हैं। वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारी मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनियां देखने को मिल जायेगी. लेकिन इनमें से INR Expert App के बारे में सभी फीचर और फायदे एवं नुकसान के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे. आज के इस आर्टिकल में आपको INR Expert से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी। INR Expert App एक b2b और b2c बिजनेस प्रक्रिया है आप इसको रेफर प्रोग्राम की तरह समझ सकते हैं यहाँ आप जितने लोगों को रेफर करते हैं. उसी हिसाब से आपको कमीशन मिलता है। इस ऐप की मदद से आप बहुत रुपए कमा सकते हैं। तो जानते है कैसे?


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम 

INR Expert Kya Hai? 

INR Expert Se Paise Kaise Kamaye? 

INR Expert Join Kaise Kare? 

INR Expert Business Plan?

INR Expert Type of Income

INR Expert login

इन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं।


INR Expert Business Plan


INR expert बहुत ही शानदार Generation Mlm Plan है जो बहुत पसंद किया जा रहा है। इसको ज्वाइन करने के लिए कम्पनी ने Rs. 300/- + Rs. 54/- (18% GST)  फ़ीस रखी है जो बहुत कम है। इसमें लोग एक दूसरे को ज्वाइन करते हैं और उन्हें दूसरों को ज्वाइन करना भी सिखाते हैं।  ऐसा ही ज़्यादातर All MLM Plan में होता है। यदि हम INR expert की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी की बात करे तो यह प्लान 4 तरह की इनकम देता है और इसमें 200 लेवल है। जो बहुत ही बड़ा है। हमारे हिसाब से इतने लम्बे लेवल के प्लान ज्यादा नहीं चलते है। में आपको जानकारी दूँगा की INR Expert कितने प्रकार की इंकम दे रही हैं।


ये भी ज़रूर पढ़ें :-


INR Expert Type of Income


INR Expert Kya Hai - Business Plan


दोस्तों कंपनी यहाँ 4 तरह के इनकम प्लान दे रही है जैसा की आप देख सकते है। यदि आप ये प्लान करते है तो। कम्पनी आपको 4 प्रकार की इंकम देती हैं।

इन सभी इनकम को थोड़ा विस्तार से जानते हैं। जो आप के लिए बहुत जरुरी है।


INR Expert Direct Income


इसका मतलब यह होता जो लोग आपके रेफरल से या डायरेक्ट लिंक से कम्पनी में ज्वाइन करते है तो वहीं आप के डायरेक्ट और डाउनलाइन होते है. और इस तरह आपको डायरेक्ट इनकम मिलती है। मतलब जैसे ही आप INR Expert में 300/- Rs से ज्वाइन करते है और फिर किसी को रेफर करते है तो आप को  50/- Rs डायरेक्ट इनकम होती है और आप जितने चाहते हो डायरेक्ट रेफर कर सकते हो और पैसे कमा सकते सकते हों।


INR Expert Level Income 


दोस्तों लेवल इनकम की बात कर तो ये प्लान 200 लेवल का है और 7 भागो में बँटा हुआ है जिसे भी आप रेफर करते है और वो ज्वाइन करता है तो वो आप का डायरेक्ट होने के साथ वो आप का पहला लेवल भी है. और पहले लेवल की इनकम INR Expert कम्पनी ने 50/- Rs रखी है। आप फोटो में देख सकते है की आप की लेवल इनकम कैसे होगी। 

INR Expert Kya Hai - Business Plan


आप ध्यान से देखेंगे की पहले लेवल पर आपको 50/- Rs दूसरे लेवल पर 30/- Rs तीसरे और चौथे लेवल पर 10/- Rs और पांचवे से लेकर बारह लेवल तक आपको 5/- Rs से  12/- Rs तक मिलते है। इसके बाद आप को 13 लेवल से लेकर 200 लेवल तक जो इनकम होती हैं उसमे लेवल के हिसाब से इनकम मिलती हैं।

मान लो यदि आप 25 लेवल पर है तो आप को इस लेवल से 25/- Rs मिलेगा, इसी प्रकार यदि आप 50 level पर है तो 50/- Rs मिलेगा इसी प्रकार आप को 200 लेवल पर आप को 200/- Rs मिलेगा।

    

Auto Upgrade Income (7 Wonders Income) 


INR Expert Business Plan 7 भागो में बँटा हुआ है जैसा का आप निचे फोटो में देख सकते है।


INR Expert Kya Hai - Business Plan


जैसा की आपने देखा कि इस प्लान के 200 लेवल 7 भागो में बाँटे गये है और  भाग 2 (Section 2 ) से अपग्रेड शुरू है. और उसका अमाउंट भी सामने दिया हुआ है। मतलब के level 12  के बाद अपग्रेड करने पर आप आगे के लेवल पर जा पाएंगे. और अपनी इनकम लेवल के हिसाब से ही आगे बढ़ा पाएंगे। 


INR Expert Master Income 


INR Expert Kya Hai - Business Plan


चौथी इनकम जिसे कम्पनी Special Master Income का नाम दे रही है जो की सभी लोगो के लिए समझना बहुत ही ज़्यादा जरुरी है क्योकि इसको ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे है और ना ही उनके upline ठीक से बता पाते है। तो हम आप को आसान तरीके से यहाँ समझा रहा हूँ। जिस से आपको अपने डाउनलाइन को समझाने में आसानी होगी।


उदाहरण के लियें


मान लो आपने 2 लोगो को ज्वाइन कराया तब आपको लेवल/डायरेक्ट इनकम तो मिल जायेगा परन्तु Master Income नहीं मिलेगा। अब जैसे ही आप तीसरा और चौथा जोइनिंग कम्पनी को देते है और ये आप के तीसरे और चौथे लोग किसी को भी रेफर करते है तो आप को 100/- Rs की एक्स्ट्रा इनकम होगी। ये आप को फर्स्ट एंड सेकंड जोइनिंग से ही मिलेगा। ये इनकम आप को अनलिमिटेड डेप्थ तक मिलेगी। ये लाइन ऐसी ही चलती रहेगी और आप इससे भी अच्छी इनकम कर सकते है।


How Start INR Expert Company


INR Expert को भारत में इसलिए शुरू किया गया था कि भारत के बेरोजगार युवाओं को अच्छा रोजगार दिया जा सके और वे ख़ुद के बोस बन सके और डिजिटल इंडिया को और आगे तक ले जा सके। अगर डिजिटल इंडिया की सुविधाओं की  बात करें तो इस ऐप में भी आपको पेटीएम की तरह वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एक डिजिटल वॉलेट एप में होनी चाहिए। जैसे :-


  • DTH, DATA CARD (Get 2% commission)
  • MOBILE RECHARGE (ALL NETWORKING GET 2% COMMISSION
  • E.B BILL (free service)
  • INSURANCE (2% Get commission)
  • GAC ROOKING (free service)
  • IMPS (Bank Money transfer)
  • Bus ticket booking cashback 5%
  • Flight booking get 3% cashback
  • You can redeem your referral income (minimum withdraw limit Rs. 500/-)
  • Movie ticket booking get 10% cashback
  • Hotel booking get 8 to 10% Discount


यहां पर आप सभी तरह के नेटवर्क रिचार्ज कर सकते हैं जैसे इंश्योरेंस और गैस बुकिंग कर सकते हैं, डाटा कार्ड और DTH रिचार्ज कर सकते हैं, साथ ही बिजली और पानी का बिल भी जमा कर सकते हैं इतना ही नहीं आप यहाँ बस, ट्रेन, मूवी, फ्लाइट और होटल बुकिंग सब यही पर मिल जायेगा।


INR Expert Legal Documents


दोस्तों बात करते है INR Expert कम्पनी के लीगल डाक्यूमेंट्स की  क्या ये कम्पनी लीगल है ? इसके बारे में मैं आपको जानकारी देता हूँ कि कम्पनी के पास अभी तक कोई लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है और अभी ना ही ये कम्पनी किसी तरह की कोई सर्विस दे रही है। कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है की जल्दी ही इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा।


जैसा की आप को पता चल चुका ही है की INR Expert Plan की और से ऑफिसियल वेबसाइट पर अभी तक कोई भी Legal Documents नहीं है।  परन्तु आप यहाँ से सभी legal documents देख सकते है। और अपने downline में शेयर भी कर सकते है। ये डॉक्युमेंट हमने Google पर सर्च करके किसी साईट से निकले हैं।


INR Expert Kya Hai - Business Plan

INR Expert Kya Hai - Business Plan


चेतावनी :- हम इस कम्पनी या MLM की किसी भी कम्पनी में इन्वेस्ट की सलाह नहीं देते हैं। सोच समझ कर इन्वेस्ट करे


Conclusion :-


आज के समय में हर कोई Mlm से पैसे कमाने की सोचता हैं। क्योंकि इसमें बहुत कम समय में ज़्यादा पैसे कमायें जाते हैं। Mlm Plan में कम पैसों से ज़्यादा कमाने के लिए लोग कोई भी प्लान ज्वाइन कर लेते  हैं।

पर आप लोगों से कहना चाहता हुँ कि बहुत ज़्यादा सावधानी से और पूरी जानकारी ले कर ही पैसे इन्वेस्ट करे जब आपको network मार्केटिंग की बहुत अच्छी समझ हो जायेगी तब आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और अगर आपको हमारी यह पोस्ट INR Expert Kya Hai पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को ज़रूर Share करे


ये भी ज़रूर पढ़ें :-


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner