Best Mlm Plan in india - Free MLM plan -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Best Mlm Plan in india - Free MLM plan

Best Mlm Plan in india - Free MLM Company


दोस्तों आजकल Mlm Plan भारत में बहुत तेज़ी से फैल रहा हैं। और Free Mlm Plan देने वाली भी बहुत कंपनिया मार्किट में तेज़ी से आ रही हैं। और Mlm Plan Join करके बहुत लोग पैसे भी कमा रहे हैं। ज़्यादातर लोग Free Mlm Plan को ज़्यादा अहमियत देते हैं। क्योंकि इसमें कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना होता।

आपको भारत में ही Best Mlm Plan की बहुत कम्पनी मिल जायेगी जिस से जुड़ कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हो परंतु आप जब भी किसी Free Mlm Company से जुड़े तो उसके बारे में बहुत अच्छे से जान लेना ज़रूरी हैं। क्योंकि मार्केट में आपको Froud Mlm Company भी देखने को मिल जायेंगी इनमे ना आप इन्वेस्ट करे ना किसी को सलाह दे।

Best Mlm Plan in india - Free MLM Company

Best Mlm Plan in india



विदेशों में तो Mlm Company Scop बहुत ज़्यादा हैं। और वहाँ सब लोग Best Mlm Plan Join करते हैं। और बहुत आसानी से पैसे कमाते हैं। क्योंकि Mlm Plan पैसे कमाने का बहुत आसान तरीक़ा हैं। भारत में अभी लोग इस पर ज़्यादा विश्वास नहीं करते क्योंकि यहाँ कुछ कम्पनी ने Mlm Scam किया हैं। परंतु अब भी कुछ ऐसी बहुत Old Mlm Company हैं। जिन पर विश्वास किया जा सकता हैं।

हम आपके लिए काफ़ी सर्च करके Free Mlm Plan ले कर आते हैं। जिस से आप ज्वाइन करके आसानी से पैसे कमा सकते हो क्योंकि Mi Shoppy चाहता हैं कि आपको Best Mlm Plan Information आपको मिले फिर भी आप सभी Mlm Plan अच्छे से पढ़ कर ही ज्वाइन करे।

हम आपको Best Mlm Plan और कुछ बहुत ही शानदार Free Mlm Plan list नीचे दे रहे हैं।

Read Now >>

Oriflame Kya Hai? Oriflame Business Plan In Hindi

AWPL Login- AWPL Products List Full Detail


Best Mlm Company in india - Top network marketing company in india


दोस्तों कोई भी Mlm Plan Join करने से पहले ये जान लेना ज़रूरी हैं। की जो प्लान हम कर रहे हैं. वो लीगल है या नहीं और किस तरह का प्लान हम करना चाहते हैं। क्योंकि इसमें सोफ्टवेर का प्रयोग होता हैं. और अलग अलग तरीक़ा होता हैं। हर प्लान का तो आइये जानते हैं। Mlm Plan के बारे में पूरी जानकारी

Mlm kya hai


MLM की फुल फॉर्म Multi-Level Marketing है. इसे Network Marketing, Pyramid Selling, और referral Marketing भी कहा जाता हैं. MLM Plan में एक लीडर होता है। जिस के अंतर्गत बहुत सारे लोग जुड़े होते हैं. और जो लोग उनसे जुड़े होते हैं. वही लोग कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस को मार्केट में सेल करते हैं।

यह एक ऐसा नेटवर्क होता हैं जिसमें एक व्यक्ति अपने अंतर्गत बहुत लोगों को जोड़ता हैं. और उसके अंतर्गत जुड़े लोग दूसरे लोगों को अपने अंतर्गत जोड़ते हैं इसी तरह से बहुत सारे लोग जुड़ जाते हैं और एक विशाल शृंखला बन जाती हैं।

Best MLM Plan In India


    Mlm Business Model


    Mlm बिज़नेस नए ज़माने का बिलकुल यूनिक बिज़नेस हैं। इसमें होता हैं की कम्पनी प्रोडक्ट बनाती हैं। और उस प्रोडक्ट को होलसेलर को ना दे कर एक नेटवर्क तैयार करती हैं. इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं। जिसके कम्पनी अपने नेटवर्क से प्रोडक्ट सीधा ग्राहक तक पहुँचाती हैं। और कंपनी को जो फ़ायदा होता हैं। उसको अपनी नेटवर्क टीम में बाँट देतीं हैं।

    इसमें कंपनी को अपने प्रोडेक्ट बेचने के लिए एडवरटाइजिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। क्योंकि इस नेटवर्क में सभी एक दूसरे को जोड़ते रहते हैं। और टीम बहुत बड़ी हो जाती हैं। और प्रोडक्ट सेल बढ़ती रहती हैं और टीम को मुनाफ़ा मिलता रहता हैं।

    कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस टीम में जुड़े लोगों द्वारा और लोगों को सेल की जाती हैं. और फिर उन्ही लोगों को अपने अंतर्गत जोड़ लेते हैं और फिर यही लोग कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करते हैं। जिस से सभी को अच्छा कमीशन मिलता हैं जब नेटवर्क से जुड़े लोग किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करते हैं तो उसको कमीशन मिलता हैं।

    इस तरह से इस से उसके ऊपर लेवल वाले को भी कमीशन मिलता हैं जिस ने उसको नेटवर्क में जोड़ा था. जो व्यक्ति बहुत पुराना हो जाता हैं।कम्पनी में उसके अंतर्गत जुड़े लोग बहुत ही ज़्यादा हो जाते हैं जिस से उनका कमीशन बहुत ज़्यादा होता रहता हैं।

    Mlm में जो व्यक्ति नया होता हैं उसको बहुत ज़्यादा काम करना पड़ता हैं। और वह 1st लेवल के होते हैं। जैसे जैसे ये प्रोडक्ट सर्विस सेल करते जायेंगे इनके अंतर्गत बहुत लोग जुड़ते जाएँगे और और इनका लेवल बढ़ा दिया जाता हैं। ये Mlm लीडर नयें लोगों को अपना प्रोडक्ट सेल करके उनको अपनी टीम में जोड़ लेते हैं। और इसी तरह यह श्रंखला बहुत बढ़ जाती हैं।

    Mlm Plan legal in india


    दोस्तों बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है की नेटवर्क मार्केटिंग या MLM भारत में लीगल है या नहीं. इस बिज़नेस के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम बनाये हैं। और जो कम्पनी ये नियम को अपनाती हैं वह कम्पनी लीगल बन जाती है।

    और जो कम्पनी भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करते हैं वह कंपनी इलीगल हैं. MLM कम्पनी में समय समय पर अलग तरीक़े के Fraud होते रहते हैं जो अपने ग्राहकों को धोखा देते हैं। Fraud कम्पनी कैसे कैसे फ़ार्मूले अपनाती हैं यह आपको अच्छे से जान लेना चाहिये.

    आपको किसी भी कम्पनी में ज्वाइन करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिये की कम्पनी भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के नियमों का पालन कर रही है या सब कुछ जान लेने के बाद ही कम्पनी में ज्वाइन करे. नहीं तो आपके साथ भी ग़लत हो सकता हैं।

    Mlm FAQ

    MLM Softwere - Which Best Plan in MLM


    • Binary MLM compensation plans. ...
    • Matrix MLM compensation plans. ...
    • Uni-level MLM compensation plans. ...
    • Straight-line MLM compensation plans. ...
    • Board MLM compensation plans. ...
    • Generation MLM compensation plans. ...
    • Party MLM compensation plan.

    Is MLM banned in India?


    डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस 2016 और प्राइज़ चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट 1978 (पीडीएफ) के तहत ये नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम भारत में कानूनी नहीं हैं। आरबीआई ने कहा कि एमएलएम, चेन मार्केटिंग या पिरामिड संरचना योजनाएं, सदस्यों के नामांकन पर आसान या त्वरित धन का वादा करती हैं।

    Is direct selling good?


    प्रत्यक्ष बिक्री उन लोगों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है जो आय अर्जित करने और अपना खुद का व्यवसाय बनाने का अवसर चाहते हैं, उपभोक्ताओं को खुदरा स्टोर के विकल्प के रूप में, और व्यापार के लिए उत्पादों को बाजार में लाने के लिए एक लागत प्रभावी तरीका प्रदान करता है। ... प्रत्यक्ष बिक्री में स्टार्ट-अप की लागत आमतौर पर कम होती है।

    Which plan is best binary or generation?


    1. बाइनरी के बाएं और दाएं लेग के रूप में दो लेग के साथ संरचना एकदम सही है, जबकि यहां पीढ़ी की योजना में, डाउनलाइन की संख्या चौड़ाई के साथ-साथ गहराई-वार को भी सीमित नहीं करती है।

    2. बाइनरी स्ट्रक्चर में गहराई असीमित होती है जबकि जेनरेशन प्लान में चौड़ाई और गहराई दोनों असीमित होती हैं।

    Who is father of network marketing?


    एमएलएम का भविष्य निश्चित रूप से बहुत अधिक अवसरों और गुंजाइश के साथ पेश करने के लिए बहुत कुछ होगा। यह पहली कंपनी है जिसने 90 के दशक में डायरेक्ट सेलिंग का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इसकी खोज 1959 में श्री रिचर्ड डेवोस और जे वैन एंडेल ने की थी और यह एमएलएम के क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम है।

    Why are MLMs not illegal?


    वे वास्तव में अवैध पिरामिड योजनाएँ हैं। पिरामिड बनाना खतरनाक क्यों है? क्योंकि नए वितरकों की भर्ती के लिए कमीशन का भुगतान करने वाली योजनाएं अनिवार्य रूप से ध्वस्त हो जाती हैं जब कोई नया वितरक भर्ती नहीं किया जा सकता है। और जब कोई योजना धराशायी हो जाती है, तो अधिकांश लोग—सिवाय शायद जो पिरामिड के शीर्ष पर हैं—खाली हाथ हो जाते हैं।

    नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे बढ़िया कंपनी कौन सी है?


    भारत में 2021 की Top 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां निम्नलिखित हैं:

    • Vestige.
    • Oriflame.
    • Herbalife.
    • DXN India.
    • Modicare.
    • Amway.
    • RCM.
    • Safe Shop.
    • Unicity
    • Avon
    • Mi lifestyle Marketing

    भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कौन सी है?


    हमारे देश में Amway India सबसे विश्वास करने योग्य और भरोसेमंद नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है. और Amway India भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी है.

    नेटवर्क मार्केटिंग में काम कैसे करें?

    Network Marketing में काम करने के तरीके
    तो आइये जानकारी लेते हैं उन तरीकों के बारे में जो आपके लिए इस काम को शुरू करने में बहुत लाभदायक होंगे-

    • Website वेबसाइट बनाएं
    • अपने प्रोडक्ट की कीमत तय करें
    • अपने कस्टमर्स को ही बिज़नेस में लाएं
    • नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे सफल हो?
    • पहले अपना प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल करें

    नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के तरीके। Network Marketing Success Tips in Hindi.


    • नेटवर्क मार्केटिंग की वास्तविकता को जानने की कोशिश करें:
    • बिक्री होने योग्य उत्पाद का चयन करें:
    • वास्तविकता एवं नैतिकता को न भूलें:
    • अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों तथा रिश्तेदारों को ज़्यादा मजबूर न करें:
    • अपने टारगेट मार्किट की पहचान करें:

    वेस्टीज से क्या लाभ है?


    Vestige Ke Fayde:

    • Vestige से जुड़ कर आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते हो.
    • Vestige को एक बिज़नेस के रूप में किया जा सकता है जिसमे इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती.
    • Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही पड़ती.
    • Vestige एक Direct Selling कंपनी है जो आप तक अपने प्रोडक्ट मार्किट से सस्ते दामों पर पहुंचाती है. वेस्टीज के बारे में पुरी जानकारी

    नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब क्या होता है?


    Network marketing मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें अगर आप एक बार अपना पूरी लगन और समय लगाकर अपनी एक टीम तैयार कर लेते हैं। तो आप बिना कुछ किए पुरी ज़िंदगी लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है। जिसके बदले वह कम्पनी आपको उस प्रोडक्ट की सेल पर कमीशन मिलेगा।

    क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है?


    नेटवर्क मार्केटिंग या MLM एक सोच समझकर किया बिज़नेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी सहायता से लगभग सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने उत्पादों (Products) को बेचते हैं। अगर हम देखें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस या उद्योग है।

    मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है how may type of Network Marketing.


    • MLM (Multi-Level Marketing)
    • Cellular Marketing
    • Affiliate Marketing
    • Consumer Direct Marketing
    • Referral Marketing
    • Home Based Business Franchising
    • Chain System Business
    • Pyramid Scheme
    • Vestige Marketing

    इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है?


    फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ( FICCI ) की रिपोर्ट के अनुसार देखा जाये तो 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 64000 करोड़ को भी पार कर जाएगी । भारत में लगभग डायरेक्ट सेलर्स 2025 तक 18000000 ( 1 करोड़ 80 लाख ) हो जाएंगे ।

    नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फेल क्यों होते है?


    ऐसे लोग जो नेटवर्क सम्बन्धी बिजनेस की बुराई सुनकर निराश हो जाते हों वे भी इसमें असफल हो जाते हैं। जिनमें धीरज न हो और उन्होंने इस तरह का बिजनेस बहुत जल्दी बंद कर दिया हो। जो यह सोचते हैं की कोशिश वे कर रहे हैं और कमाई उनके नेटवर्क में शामिल ऊपर वाले व्यक्ति की हो रही है वे भी नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हो जाते हैं।

    डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस क्या है?


    Direct Selling के नाम से ही हम इसका मतलब समझ सकते हैं, डाइरेक्ट मतलब सीधा और सेलिंग मतलब बिक्री यानी सीधा बिज़नेस ... Direct Selling कंपनियां विज्ञापन नही करती हैं। इसमें डिस्ट्रिब्यूटर से डायरेक्ट कस्टमर तक समान पहुंचता है और फिर बाद में वह कस्टमर भी उस कंपनी का डिस्ट्रिब्यूटर बन जाता है।

    नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?


    नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा व्यापार है जिसमे आपको लोगो को प्रोडक्ट बेचना होता है. जिसमे से आपको उस प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है. इस व्यापार में आप अपने नीचे कुछ लोगो को भी जोड़ते है. अगर वो भी बाद में किसी को प्रोडक्ट बैचते है तो आपको उसका कुछ कमीशन भी आपको मिलता है.

    मार्केटिंग कैसे किया जाता है?


    इस तरह की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप अपने ग्राहकों का एक ग्रुप तैयार करे उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे और यहाँ अपने ग्राहकों को आकर्षित कर उन्हें अपना प्रोडक्ट बेचे. इस तरह की मार्केटिंग में बीच चैनलों में आने वाला खर्चा भी बच जाता है और बिज़नेस ओनर को अधिक फायदा होता है.

    इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग कब आया?


    भारत में नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत सन 1995 में हुई थी।

    डायरेक्ट सेलिंग का जन्म कब हुआ?


    डाइरेक्ट सेलिंग का ये सफर सन् 1886 से शुरु हुआ था। AVON दुनिया की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसकी स्थापना David Mcconnell के द्वारा की गई थी।

    नेटवर्क मार्केटिंग में कितना पैसा मिलता है?


    पिछले कुछ सालों में नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस काफी ज्यादा expand हो गया है और लोग इससे जुड़ कर हजारों लाखों रुपए महीने का कमा रहे हैं। ऐसे में आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पता होना चाहिए तभी तो आप भी इससे जुड़कर ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे।

    नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है?


    Network marketing जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमें कंपनी के उत्पादों या सेवा को बेचने के लिए लोगों का पिरामिड ढांचे से बना हुआ एक नेटवर्क काम करता है। कंपनी द्वारा इस नेटवर्क में शामिल लोगों को आम तौर पर कमीशन के तौर पर उनका पारिश्रमिक दिया जाता है 

    इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या है?


    MLM उद्योग में भारत में Network Marketing के भविष्य में और अधिक सफलता विकसित करने की उत्कृष्ट क्षमता है। इसने भारत में सामाजिक और आर्थिक मापदंडों को प्रभावित किया है। अनुमान है कि यह 2021 के अंत तक INR 159.3 बिलियन और 2025 तक INR 645 बिलियन तक पहुंच जाएगा।

    नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग में क्या अंतर है?


    Direct Selling एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जहां स्वतंत्र प्रतिनिधि या वितरक ग्राहकों को कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को बेचते हैं। ... वहीँ दूसरी तरफ देखा जाए तो Network Marketing भी एक तरह का बिज़नेस मॉडल है और जो व्यक्ति इससे जुड़े रहते हैं वो लोगों को सीधे कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को बेचते हैं।

    नेटवर्क मार्केटिंग में क्या फायदा है?


    डायरेक्ट सेलिंग के ६ प्रमुख फायदे
    आर्थिक आजादी यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सोच समझकर प्रवेश करते हैं और इसे २ या ३ साल तक गंभीरता से करते हैं तो इस बिजिनेस से बड़ा इनकम हो सकता है. ...

    • संभाषण क्षमता का विकास ...
    • समय की आजादी ...
    • खुद का बिजिनेस ...
    • व्यक्तित्व विकास ...
    • अपार सम्मान …

    नेटवर्क मार्केटिंग को लोग गलत क्यों बोलते हैं?


    नेटवर्क मार्कटिंग को लोग गलत क्यों बोलते हैं? नेटवर्क मार्केटिंग को लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग, चेन सिस्टम, जोड़ने वाला बिजनेस इत्यादि नामों से बुलाते हैं। इस मार्केटिंग के तहत कंपनियां अपना सामान बेहद प्रभावी ढंग से बेचती हैं। ... इससे नुकसान यह होता है कि कंपनी अच्छी होने के बावजूद लोग जुड़ना पसंद नहीं करते हैं।

    नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?


    दो प्रकार की होती है

    1.S.L.M सिंगल लेवल मार्केटिंग
    2.M.L.m मल्टी लेवल मार्केटिंग

    MLM Full Form - MLM Meaning


    Multi level marketing


    NEXT ARTICLE Next Post

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    NEXT ARTICLE Next Post
     

    Delivered by FeedBurner