Herbalife login - Herbalife Products Detail in Hindi -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Herbalife login - Herbalife Products Detail in Hindi

Herbalife login Herbalife Products Detail


दोस्तों अगर आप भी Herbalife id login करना चाहतें हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आयें हैं। क्योंकि यहाँ पर हम आपको Herbalife associate login की जानकारी देने वाले हैं। जिस से आपको Herbalife Login करने में बहुत ही ज़्यादा आसानी होगी और आप सही तरीक़े से My Herbalife Company को जोईंन कर पायें, हमारी टीम किसी भी कम्पनी का कोई प्रचार नही करती हैं। अगर आप  Herbalife login in india करना चाहतें हैं तो हमारी इस पोस्ट को सही से पढ़ें।

Herbalife login - Herbalife Products Detail in Hindi

अगर आप ने मन बना लिया है की अब तो Herbalife login page पर। विजित करके अकाउंट बना लेना चाहिये, पर हम कहते हैं ज़रा ठहरिये ? कही आप ग़लती तो नही कर रहे क्योंकि हम किसी भी कम्पनी में जोईंन क्यों ना होने जा रहे हो पहले उस कम्पनी के बारे में अच्छे से जान लेना ज़रूरी हैं। अगर आप  in Harbalife Login में लोगिन करने वाले है तो Herbalife Nutrition, Hurbalife Nutrition Side Effect, Herbalife Protein, Herbalife Products List के बारे में अच्छी से जानकारी ले कर आराम से सोच समझ कर की आगे आपका क्या भविष्य होगा. आप कितना इसमें कमा सकते हो तभी Herbalife distributor log करे।


Herbalife login in india

Herbalife login in U.S.A.


दोस्तों ऊपर जो लिंक दिए हैं। उस से आप लोगिन कर सकते हो सबसे पहला लिंक इंडिया के लोगों के लिए हैं। और नीचे वाला U.S.A. के लियें हैं। इंडिया में यह कम्पनी Harbalife India और U.S.A. में My Herbalife के नाम से जानी जाती हैं। Harbalife लोगिन करने का तरीक़ा एक ही हैं बस लिंक अलग हैं। क्योंकि यह कम्पनी वेश्विक स्तर पर काम करती हैं और 90 देशों में इनका बिज़नेस हैं। और यह बहुत बड़ी कम्पनी हैं। अगर आप herbalife login india करना चाहतें हैं तो उस से पहले आपको आपको कम्पनी की अधिकारिक वेबसाईट www.Herbalife.co.in पर विजित करके रजिस्टर करना होगा।

Herbalife India Registration Process


Herbalife Registration करने के लिये आपको जो पहले से कम्पनी में काम करता हो उनसे मिले वो आपको अच्छे से गाईड कर सकते हैं। ध्यान रखें, आप अपनी अपलाईन सोच समझकर ही चुने। क्योंकि आगे चलकर आपकी सफलता उन पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। वही आपको सब कुछ अच्छे से समझा पायेंगे।


Herbalife Registration के लिए आपको अपने कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे, जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी।


इसके बाद आपको कुछ Herbalife Products खरीदने होंगे और उसके अनुसार आपको एक लेवल मिलता है और मिलने वाला रीटेल प्रॉफ़िट भी तय किया जाता है। यह काम आप ओनलाईंन भी कर सकते हैं Herbalife Registration Form को भर कर।


तो चलिये दोस्तों अब बात करते हैं Herbalife Registration और Herbalife in login के बारे में इतना सीधा सरल तरीक़ा आपको जल्दी से कही नही मिलेगा।


herbalife india login hindi


Herbalife login - Herbalife Products Detail in Hindi


आपको सबसे पहले Herbalife company की अधिकारिक वेबसाईट www.Herbalife.co.in पर विजित करना होगा


अब वहाँ आपको Member Login लिखा हुआ दीखाई देगा उस पर क्लिक करे


अब आपके सामने नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको Join Herbalife के नीचे Apply Online का बटन दिखाईं देगा उस पर क्लिक करे।


अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको पहले कालम में email Address भरना हैं। और दूसरा कालम Conferm email Address का हैं उसमें भी आपको अपना email भरना हैं।


अब तीसरे कालम में आपको अपना पासवर्ड भरना हैं। और अगला कालम Conferm Password का हैं उसमें भी आपको अपना पासवर्ड ही भरना हैं।


अब नीचे Create Account का बटन दीखाई देगा उस पर क्लिक करे।


अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको Become an Associate पर क्लिक करना होगा।


अब फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपने Sponsors ID भरनी हैं। और नीचे वाले कालम में आपको जो आपका Sponsor हैं उसके नाम के आख़िरी तीन अक्षर भरने हैं।


अब आपके सामने Persional Information का पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी Personal Detail भरनी हैं।


आपको पहले कालम में अपना नाम और दूसरे कालम में अपना last Name भरना हैं।


अगले कालम में Male/Female में से एक चुनना हैं जो आप हों।


आगे कालम में आपको Marital Status भरना हैं। और उसके नीचे वाले कालम में आपको अपना DOB (जन्मतिथि) भरना हैं।


आगे कालम में फिर आपको Proof of identity में से कई ओप्शन होगे एक चुन लेना है और उसके बिलकुल नीचे कालम में आपको जो identity Proof चुना हैं उसका नाम भरना हैं। जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि।


अगले कालम में आपको Address Proof का एक ओप्शन चुन लेना हैं। और उसके नीचे वाले कालम में उस Address Proof का नाम भरना हैं जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डी॰एल॰ आदि।


अब अगले कालम में आपको FSSAI Registration no. को चुन लेना हैं। और उसके नीचे वाले कालम में FSSAI नम्बर भरना है।


अब सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करना हैं।


अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको पहले कालम में Pin code भरना हैं। फिर अगले कालम में State और City को भर देना है।


अब अगले कालम में आपको अपना पुरा पता भरना होगा। 


अब नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना पर्सनल नम्बर भरना है क्योंकि उस पर ओ॰टी॰पी॰ आयेगा।


अब अगला पेज खुलेगा Account information का उसके नीचे कालम में आपको अपना email भरना हैं। और नीचे छोटे Box पर क्लिक करना हैं। 


अब आपको पेज को थोड़ा नीचे की तरफ़ करना हैं उसके नीचे Create Pin no का कालम होगा उसमें अपना कोई अच्छा सा पिन डाले और उसके नीचे Conferm Pin no पर जो पिन ऊपर भरा था वही पिन नम्बर भरे।


पिन कैसे बनाना हैं उसी पेज के नीचे लिखा हैं उसको अच्छे से पढ़ ले। और फिर Next बटन पर क्लिक करे।


अब अगला पेज खुलेगा Term and Condition का उसमें कई box होंगे उन को अच्छे से पढ़ कर सबको tick का निशान लगा दे और Next बटन पर क्लिक करे।


अब अगला पेज Agreement का होगा उसको अच्छे से पढ़ ले और उसके नीचे box पर tick का निशान लगा दे। और Next बटन पर क्लिक करे। 


अब अगला पेज खुलेगा Priview दिखाईं देगा उसको ध्यान से पढ़ें। और कोई ग़लती हो तो ठीक कर ले।


अब फिर नया पेज खुलेगा और पहले कालम में अब आपको Application id no भरना हैं। और दूसरे कालम में Online code भरना हैं। ये दोनो आपके पास मेसेज द्वारा आपके मोबाईल नम्बर और email id पर मिल जायगे, 


अब box से tick का निशान हटा दे और Next पर क्लिक करे। 


अब अपका Herbalife Registration हो गया हैं और आपकी Harbalife Associte ID Generated हो गयी हैं। अब आप Herbalife ID Login कर सकते हों।


People Also Read Now



Herbalife india login hindi


अब आपको अपनी My herbalife id login करनी हैं। और उसके अंदर आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड और FSSAI Registration no भरना हैं। और सबमिट कर देना हैं। इस तरह आप अपनी Herbalife Login कर सकते हों। और Herbalife Products को ख़रीद सकते हो बेंच सकते हो, परन्तु प्रोडक्ट्स ख़रीदने से पहले Herbalife Products की पुरी जानकारी ले की और Herbalife Multivitamin, Herbalife Diet Plan और Herbalife India की पुरी जानकारी ले।


Herbalife India Review


  • Herbalife Nutrition Foundation की शुरुआत फरवरी 1980 में हुई।
  • Herbalife Company India में 1999 में आई।
  • यह कंपनी NYSE में लिस्टेड है।
  • IDSA और FDSA की मेंबर है।
  • Herbalife company 94 देशों में अपना बिज़नेस कर रही है।
  • कंपनी के प्रोडक्ट्स दुनिया के 300 से ज्यादा टॉप डॉक्टर्स और साइंटिस्ट की देख-रेख में बनते है।
  • कंपनी का हर देश में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर है।
  • Herbalife Nutrition Foundation पूरे विश्व में अनाथ बच्चों की सहायता करती है।
  • हर्बल लाइफ कंपनी में 10 करोड़ से ऊपर ग्राहक संतुष्ट है।
  • इस कंपनी के पूरे विश्व में कंपनी के 4 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर है।
  • Herbalife कंपनी के भारत में 4 लाख से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है।
  • 2015 में कंपनी की वार्षिक बिक्री(annual sales) 7 बिलियन डॉलर थी।
  • इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित है।
  • कंपनी का भारत में हैड ऑफिस बैंगलोर में है।


Herbalife Products List


  • Womens Choice
  • Protein Bites
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Dutch Chocolate 500 g
  • Afresh Energy Drink Mix Cinnamon 50 g
  • Afresh Energy Drink Mix Tulsi 50 g
  • H24 Rebuild Strength
  • Herbal Control
  • Herbalifeline® 60 Softgels
  • Afresh Energy Drink Mix Ginger 50 g
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Banana Caramel 500 g
  • Afresh Energy Drink Mix Elaichi 50 gFormula 1 Nutritional Shake Mix Mango 500 g
  • Beta Heart Vanilla
  • Afresh Energy Drink Mix Lemon 50 g
  • Herbal Aloe concentrate (original)
  • Active fiber complex – Unflavored
  • Niteworks
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Orange Cream 500 g
  • Dinoshake Strawberry 200g
  • ShakeMate
  • Multivitamin Mineral and Herbal Tablets 90 Tablets
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Vanilla 500 g
  • Herbalife H24 Hydrate
  • HN – Skin Booster – 30 Servings
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Strawberry 500 g
  • Personalized Protein Powder 400 g
  • Dinoshake Chocolate 200 g
  • Cell Activator New 60 Tablets
  • Herbalife Calcium Tablets
  • Joint Support
  • Formula 1 Nutritional Shake Mix Kulfi 500 g
  • Personalized Protein Powder 200 g
  • Cell-U-Loss 90 TabletsAfresh Energy Drink Mix Peach 50 g
  • Simply Probiotic
  • Aloe Plus 60 Capsules
  • Activated Fibre 90 Tablets
  • Brain Health
  • Immune Health


Top Herbalife sports sponsorship list


हर्बल लाइफ कंपनी सिर्फ उत्पादों का ही व्यापार ना करके दुनिया भर में कई एथलीट खेल तीनों और खेल जैसे बड़े कार्यक्रमों को भी प्रायोजित कर दी है जिसमें कि शामिल निम्न प्रकार के होते हैं।


1.मेक्सिको के क्लब सैन लुइस

2.मेक्सिको से पुमस 

3.वैलेंसिया सीए फुटबॉल क्लब

4.एफसी बर्सिलोना आधिकारिक प्रायोजक

5.लियोनेल मेसी

6.एमसी मैरीकॉम

7.इसराइल फुटबॉल क्लब क्लब मकाबी हाईफा।


Herbalife Business Plan से पैसे कैसे कमाए


हर्बल लाईफ बिजनेस से आप निम्नलिखित पांच प्रकार की इनकम कर सकते है 


1. रिटेल इनकम


2. होलसेलर इनकम


3. रॉयल्टी इनकम


4. बोनस


5. नेशनल/इंटरनेशनल टूर


6. लीडरशिप- ट्रेनिंग और वर्कशॉप


1. रिटेल इनकम - दोस्तो जब आप कंपनी में जुड़ कर एसोसिएट बन जाते हो तो आप 25% से 50% डिस्काउंट लेने के हकदार बन जाते है 


इसके बाद दोस्तो आप हर्बल लाईफ कंपनी से प्रोडक्ट लेकर आप लोगो को MRP पर बेचकर मुनाफा कमा सकते है जिसे रिटेल इनकम कहते है


हर प्रोडक्ट पर कुछ ना कुछ वॉल्यूम पॉइंट(VP) निर्धारित होते है इसके आधार पर आपको प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाता है जैसे


1 से 499 वॉल्यूम पॉइंट(VP) होने पर आपका डिस्काउंट लेवल 25% रहेगा 


500 से 2499 वॉल्यूम पॉइंट(VP) बिजनेस होने पर आपका डिस्काउंट लेवल 35% हो जाएगा 


 2500 से 3999 वॉल्यूम पॉइंट(VP) बिजनेस होने पर आपका डिस्काउंट लेवल 42% हो जाएगा 


4000 वॉल्यूम पॉइंट(VP) बिजनेस होने पर आपका डिस्काउंट लेवल 50% हो जाएगा और आप कंपनी में सुपरवाइजर बन जाएंगे यह कंपनी का सबसे ज्यादा डिस्काउंट लेवल होता है इसके बाद कंपनी आपको सभी प्रोडक्ट्स पर 50% डिस्काउंट देती रहेगी


आप वॉल्यूम पॉइंट दो तरीके से कमा सकते है 


पहला खुद प्रोडक्ट खरीद कर दूसरा अपने नीचे टीम बनाकर उनके द्वारा 


आपकी टीम द्वारा की गई खरीददारी करने पर उनको जो वॉल्यूम पॉइंट्स मिलेंगे बिल्कुल वहीं आपको मिलेंगे 


2. होलसेल इनकम - दोस्तो यह इनकम कंपनी आपको तीन लेवल तक देती है 


Herbalife Business Plan In Hindi


ऊपर दिखाई गई फोटो में मान लीजिए आप 50% डिस्काउंट लेवल पर है A,B,C आपके पहले लेवल के 3 डाउनलाइन लोग है D,E,F आपके दूसरे लेवल के 3 डाउनलाइन लोग है G आपका तीसरा लेवल का बंदा है


1  तो जैसे A व्यक्ति 42% लेवल पर है और उसने 10 हजार रूपए का सामान खरीदा तो कंपनी आपके लेवल में से आपके डाउनलाइन का डिस्काउंट प्रतिशत घटा कर आपको होलसेल इनकम देती है यहां आप 50% - 42% आपका डाउनलाइन तो आपको 8% यानी 800 रुपए की इनकम होगी 


दूसरे लेवल की इनकम आपको पहले लेवल की डाउनलाइन के आधार पर ही मिलेगी जैसे A के नीचे D और E जो बंदे भी अगर 10-10 हजार की खरीददारी करते है तो आपको उनकी भी 8% इनकम होगी 


इसी तरह तीसरे लेवल G बंदे से भी आपको 8% की इनकम होगी


2  इसी तरह B व्यक्ति 35% लेवल पर है और उसने 10 हजार रूपए का सामान खरीदा तो यहां आप 50% - 35% आपका डाउनलाइन तो आपको 15% यानी 1500 रुपए की इनकम होगी 


यहां भी दूसरे लेवल की इनकम आपको पहले लेवल की डाउनलाइन के आधार पर ही मिलेगी जैसे B के नीचे F जो बंदा है वह भी अगर 10 हजार की खरीददारी करता है तो आपको उनकी भी 15% इनकम होगी


इसी तरह C व्यक्ति 25% लेवल पर है और उसने 10 हजार रूपए का सामान खरीदा तो यहां आप 50% - 25% आपका डाउनलाइन तो आपको 25% यानी 2500 रुपए की इनकम होगी 


इस प्रकार यह इनकम आपके पहले लेवल पर निर्भर होती है और तीन लेवल तक मिलती है 


3. रॉयल्टी इनकम - जब आप कंपनी में 50% लेवल पर होते है और आपके डाउनलाइन भी 50% लेवल पर होता है तो कंपनी आपको 3 लेवल तक जितने भी लोग होते है उन सभी से आपको 5% की इनकम होती है 


4. बोनस इनकम - जब आप कंपनी में 50% लेवल पर पहुंच कर सुपरवाइजर बन जाते है उसके बाद जैसे ही आप और आगे की लेवल जैसे वर्ल्ड टीम पर पहुंच जाते है तो कंपनी आपको 2 से 8% तक की इनकम देती है यहां पहुंचने पर आपकी महीने की इनकम लाखों रुपए में होती है 


5. नेशनल और इंटरनेशनल टूर - जैसे जैसे आप कंपनी में सुपरवाइजर 50% लेवल के बाद आगे बढ़ते जाएंगे तो कंपनी खुद के खर्च पर आपको देश विदेश घुमाने ले जाएगी 


6. लीडरशिप- ट्रेनिंग और वर्कशॉप - इसके बाद आपको उच्चतम लेवल पर पहुंचने पर आपको ट्रेनिंग और वर्कशॉप में लीडर बनाया जाएगा जिसमें आप लोगो का मार्गदर्शन करेंगे और इससे भी कंपनी आपको इनकम देगी!


नोट - कंपनी के प्रोडक्ट्स पर आपको 30 दिन की मनी बेक गारंटी दी जाती है लेकिन प्रोडक्ट्स कंपनी की वेबसाइट से खरीदे वहां किसी भी चीज की कोई गारंटी नहीं है


Herbalife से जुड़ने के फायदे


1. हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट आधारित और पुरानी कंपनी है जिस पर भरोसा आप कर सकते।


2. हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट करार है और ज्यादा रिटेल कमीशन डिस्ट्रीब्यूटर को देते हैं


3.डिस्ट्रीब्यूटर के लिए एक साल और उपभोक्ता के लिए 1 महीने की पैक प्रोडक्ट रिफंड पॉलिसी भी है जिसमें की आप हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट को बिना नुकसान पहुंचाए उसे एक नियत समय के साथ वापस भी कर सकते हैं


4. हर्बल लाइफ कंपनी IDSA और WFDSA से रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में भी मौजूद है जो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करती है.


5. हर्बल लाइफ कंपनी के बिजनेस प्लान बहुत ही आकर्षक है जो कि डिस्ट्रीब्यूटर को एक पैसिव इनकम आने का जरिया प्रदान करती हैं।


हर्बल लाइफ क्या क्या कमियां है? Herbalife What are the drawbacks ?

 

  • अन्य MLM कंपनी की तुलना में सबसे महंगी प्रोडक्ट।
  • प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट्स और सबसे ज्यादा नकारात्मक फीडबैक ।
  • इनकम प्लान समझने और समझने में मुश्किल।
  • औसतन 5% सफलता दर जो कि हर एक mlm कंपनी की होती है।


हर्बल लाइफ के नुकसान Herbalife products sides effect in Hindi


  •  हर्बल लाइफ प्रोडक्ट आधारित एम एल एम कंपनी है जिसका एमएलए में आने का मकसद से प्रोडक्ट बिक्री बड़ा नहीं बल्कि लोगों को रोजगार भी देना है हालांकि कई लोग शिकायत है के हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट पेट में दर्द जैसे लक्षण पैदा करती है। जिसमें की जान जाने तक का भी खतरा बना होता है
  • हर्बल लाइफ के के उपभोक्ता बताते हैं कि परेशानी आने पर जब वे हर्बल प्रोडक्ट का सेवन करते हैं तो वे ठीक हो जाते हैं परंतु जैसे ही वह इसका सेवन करना छोड़ देते हैं वह पुन्हा शुरुआती स्थिति में आ जाते हैं।
  • हालांकि हम जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी और अच्छी गुणवत्ता वाली होती है लेकिन इसकी महंगी होने के कारण आम भारतीयों को इसका सेवन और हमेशा जारी रखने बहुत ही मुश्किल है।


Fact About Herbalife हर्बल लाइफ कंपनी के बारे में कुछ रोचक जानकारी ?


Herbalife कंपनी ने खुद एक डाटा जारी किया है जिसमें बताया कि।


1. 50% हर्बल लाइफ के डिस्ट्रीब्यूटर कुछ नहीं कमाते हैं

3. बाकी के 50% डिस्ट्रीब्यूटर औसत $140 से लेकर के $315 हर महीने काम आते हैं

4. हर्बल लाइफ कंपनी में सिर्फ 5% लोग ही सफल होते हैं जो की अच्छी खासी कमाई करते है।


यह डाटा सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं है बल्कि जो लोग पूरा समय देकर काम कर रहे हैं वह भी $14000 से कमाते हैं जबकि हर्बल लाइफ अवचेतन अपने डिस्ट्रीब्यूटर को $2700 डॉलर ही सालाना देती है जिसमें कि महंगे प्रोडक्ट होने के कारण यह आंकड़ा भारत में और भी कम है।


FAQ (Frequently Asked Questions)


1 हर्बालाइफ क्या है?


Herbalife एक विदेशी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि पूर्ण रूप से अच्छी स्वास्थ्य और वजन कम करने के उत्पाद का manufacturing करता है और अपने product को Associated के माध्यम से कंपनी का प्रमोशन करती है।


2 हर्बालाइफ के उत्पाद सभी के लिए एक समान कार्य करते हैं?


नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है हालांकि इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं हर्बल लाइफ कई सवालों को घेरे में आज भी है इसके FeedBack के कारण।


3 हर्बालाइफ बिजनेस कौन कर सकता है?


यह बिजनेस हर कोई कर सकता है चाहे वह कोई महिला हो कोई पुरुष हो या आप कोई विद्यार्थी हो या आप कोई नौकरी करते हो या कोई बिजनेस करते हो इसे हर कोई Part-Time कर सकता है। क्युकी अच्छी स्वस्थ हर किसी की जरूरत है।


4  हर्बालाइफ अन्य कंपनी से कैसे अलग है?


Herbalife विश्वसनीय है एक बेहतर उत्पादन के लिए जो कि लोगों के लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सेहत को देखते हुए अच्छे उत्पाद का निर्यात करती है।अपने अच्छे स्वास्थ्य को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और हर्बल लाइफ सिर्फ एक ऐसी Cellular Nutrition Technology है जो कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाती है।


5 हर्बालाइफ की विशेषता क्या है?


Herbalife की विशेषता है कि इसमें आपको लोगों को ज्यादा समझा नहीं पड़ता है क्योंकि हर कोई आज स्वस्थ रहना चाहता है इसलिए वह आपकी बातों को बहुत ही आसानी से समझ जाते हैं और दूसरी विशेषता इसकी यह है कि यह कहीं से भी किया जा सकता है चाहे आप किसी देश में हो चाहे आप किसी गांव में हो चाहे या विदेश में हो कि से कहीं से भी अब शुरू कर सकते हैं आप कोई भी जाति धर्म के हो आप अमीर हो गरीब हो आपके पास कुछ भी ना हो फिर भी आप इसे शुरू कर सकते हैं।


6 डायरेक्ट सेलिंग क्या है?


डायरेक्ट सेलिंग का परिभाषा है किसी भी उत्पाद को साइंटिफिक तरीके से आम जनता तक पहुंचाना जिसमें की कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का एक छोटा सा कमीशन बनता है जो डिस्ट्रीब्यूटर को प्राप्त होता है। आज हर एक बिजनेस डायरेक्ट सेलिंग के नियमों को अपनाकर अपने बिजनेस को तेजी से आगे ले जा रहा है।


Conclusion :-


मुझे उम्मीद है की "HerbalLife login kaise करे? Herballife Product List ? HerbalLife History "यह जानकारी आपके काम आएगी और और आपको फ़ैसला लेने में मदद करेगा हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है या सुझाव है तो हमें comment Box में सूचित करें।


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner