pmayg.nic.in - Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana in Hindi -->

फ़ॉलोअर

बुधवार

pmayg.nic.in - Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana in Hindi

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Apply PMAY Gramin Yojana


PM Awas Yojana, Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana in Hindi, Pradhan mantri Gramin Awas yojana online Apply, PMAY Gramin Yojana Apply, PMAY Gramin Awas Yojana Online Form, PM Gramin Awas Yojana Online Apply


ग्रामीण आवास योजना फ़ार्म, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ओनलाईन फ़ार्म, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Kya Hai


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है )


हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2015 में Pradhan mantri Gramin Awas Yojana की शुरुआत की गयी थी। Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार उन लोगों को सहायता करती है जो आर्थिक रूप से बहुत ज़्यादा कमज़ोर हैं। केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के घर की मरम्मत और उनका नया घर बनवाने मे सहायता करती हैं।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के तहत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए 1,20,000 रुपये की सहायता करती हैं। जिस से कमज़ोर वर्ग के लोग अपनी भूमि या अपने किसी पलोट में अपना ख़ुद का घर बना सके। और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले कमज़ोर वर्ग के पहाड़ी लोगों के लिए सरकार ने पक्का घर बनाने के लिए इस राशि को 1,30,000 किया हैं। जिस से सभी कमज़ोर वर्गीय लोग PMAY Gramin Yojana का लाभ उठा सके


History of PMAY Gramin Yojana


( PMAY ग्रामीण योजना  का इतिहास )


स्वतंत्रता के तुरंत बाद शरणार्थियों के पुनर्वास के साथ ही भारत में सार्वजनिक आवास कार्यक्रम शुरू हो गया था। और सरकार के लिए तभी से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण रहा है। ग़रीबी को कम करने के लिए, PMAY Gramin Awas Yojana का आरम्भ इन्दिरा गांधी आवास योजना ( IAY ) से हुई थी। इसको 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा आरम्भ किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कमज़ोर वर्ग के लिए घर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बेघरों को घर उपलब्ध कराना था


PMAY Gramin - Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Detail


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना विवरण )


PMAY Gramin योजना का पुरा नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना है। इस योजना को 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था और यह योजना Central Govt. Scheme के तहत आती है। और PMAY Gramin Yojana Online Apply कर सकते है इस योजना का उद्देश्य है की सभी कमज़ोर वर्ग लोगों का अपना ख़ुद का एक घर हो और इस की official site - https://pmayg.nic.in हैं। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्तर्गत आती हैं।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


PMAY Gramin - Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना )


PMAY Gramin Yojana के तहत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ है। और इस योजना में लगने वाली लागत को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 के हिसाब से साँझा किया जाएगा. और यही लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पहाड़ी इलाक़ों में 90:10 के हिसाब से साँझा की जायेगी. PMAY Gramin Yojana में कमज़ोर वर्ग के लोगों को जो धनराशि अपना पक्का घर बनाने के लिए दी जायेगी वह सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कमज़ोर वर्ग लोगों के लिए उनके ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर बनाने का काम 2022 तक पूरा किया जायेगा।


What is the purpose of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्या उद्देश्य हैं )


भारत देश बहुत बड़ा है और यहाँ पर ग्रामीण क्षेत्रों मे बहुत सारे कमज़ोर वर्ग के लोग भी है। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर है। जो अपना ख़ुद का घर बनाना तो चाहते है पर आर्थिक तंगी के कारण उनका यह सपना पुरा नहीं हो पाता है। अब इन लोगों का सपना पुरा करने के लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 2015 में शुरू किया गया हैं। PMAY Gramin Yojana के अन्तर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगों को पक्का घर बनाने में सरकार सहायता करती हैं। और शौचालय बनाने के लिए भी 12000 रुपये की सहायता परदान करती है।


Beneficiary sections of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी वर्ग )


  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यमवर्ग 2
  • कम आय वाले लोग
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म से हो


Who is eligible for Pradhan Manti Awas Yojana


( प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है )


निम्नलिखित व्यक्ति और परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं:


  • EWS - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार।
  • LIG - निम्न आय समूह - 3 लाख और रु. 6 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
  • MIG I - मध्यम आय समूह I -  6 लाख और रु. 12 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
  • MIG II - मध्यम आय समूह II - 6 लाख और रु. 12 लाख रुपये के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
  • EWS और LIG श्रेणियों से संबंधित महिलाएं।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)।
  • उपरोक्त के अलावा, लाभार्थी निम्नलिखित कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता को पूरा करने के लिए उसके पास अपना घर नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट )


Annual household income range


  • EWS - 0 to 3 lakh rupees
  • LIG - 3 to 6 lakh rupees
  • MIG-1 - 6 to 12 lakh rupees
  • MIG-2 - 12 to 18 lakh rupees


Maximum home loan tenure


  • EWS - 20 years
  • LIG - 20 years
  • MIG-1 - 20 years
  • MIG-2 - 20 years


Maximum amount of loan qualifying for subsidy


  • EWS - Rs. 6 lakhs
  • LIG - Rs. 6 lakhs
  • MIG- Rs. 9 lakhs
  • MIG-2 - Rs. 12 lakhs


Interest subsidy rate per annum


  • EWS - 6.5%
  • LIG - 6.5%
  • MIG- 4.0%
  • MIG-2 - 3.0%


Maximum amount of subsidy offered


  • EWS - Rs. 2.67 lakhs
  • LIG - Rs. 2.67 lakhs
  • MIG- Rs. 2.35 lakhs
  • MIG-2 - Rs. 2.30 lakhs


Maximum carpet area of dwelling unit


  • EWS - 30 square meters
  • LIG - 60 square meters
  • MIG- 160 square meters
  • MIG-2 - 200 square meters


Features of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विशेषताएं )


  • ग्रामीण क्षेत्रो के परिवारो का SECC 2011 के आकड़ो के आधार पर निर्धारण किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया गया है जिसमे रसोई की जगह भी शामिल है
  • इस ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगों को 1 करोड़ आवास की आर्थिक सहायता की जायेगी
  • Pmay Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रो जैसे समतल मैदान में इकाई सहायता 1.20 लाख रूपये है और पहाड़ी क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.30 लाख रूपये है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लागत 1 ,30,075 करोड़ रूपये है। और इस योजना में लगने वाली लागत को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 के हिसाब से साँझा किया जाएगा।
  • एक इच्छुक लाभार्थी को बैंक/ NBFC से 70,000 रु. तक का लोन प्राप्त करने की सुविधा होगी
  • लाभार्थी को सभी भुगतान इलेक्ट्रॉनिक रूप से उनके बैंक या डाकघर खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
  • Pmay Yojana तहत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस श्रेणी में शामिल किया जायेगा।
  • अन्य सरकारी योजनाओं, जैसे स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण  के साथ मिलकर यह योजना बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली, पानी, स्वच्छ और खाना पकाने के ईंधन, सामाजिक और तरल कचरे के उपचार आदि को सुनिश्चित करना


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Statistics


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना स्टैटिसटिक्स )


MoRD Target -  2,28,22,376

Registered - 1,91,07,740

Sanctioned - 1,79,29,088 

Completed - 1,22,43,308

Fund Transferred - 1,73,456.25


Documents Required for Prime Minister's Rural Housing


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ओनलाईंन फ़ार्म भरने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती हैं। इसी लिए जब भी आप Gramin Awas Yojana Online Form भरे ये सभी दस्तावेज़ होने ज़रूरी हैं।


  • भरे हुए PMAY G आवेदन फॉर्म।
  • पहचान का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  • आय का प्रमाण।
  • आय प्रमाण पत्र, यदि आय टैक्सेबल लिमिट से कम है।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • जातीय समूह प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का बैंक आकाउंट बैंक आकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • निर्माण की योजना।
  • निर्माण की लागत का क्लेम करने वाला प्रमाण पत्र।
  • आधिकारिक मूल्यांकनकर्ता का प्रमाण पत्र।
  • एक शपथ पत्र जिस में यह प्रमाणित किया जाए कि न तो आवेदक और न ही उसके परिवार के सदस्यों के पास पक्के मकान हैं।
  • इनकम टैक्स रिटर्न।
  • फॉर्म 16।
  • टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर ।
  • यदि आवेदक व्यवसाय में शामिल है तो व्यवसाय की जानकारी।
  • व्यवसाय के मामले में आर्थिक स्टेटमेंट।
  • बिल्डर को किए गए किसी भी एडवांस भुगतान की रसीद।
  • डेवलपर या बिल्डर के साथ हुआ एग्रीमेंट ।
  • एक हाउसिंग सोसायटी से NOC।


Eligibility of PM Gramin Awas Yojana


( पीएम ग्रामीण आवास योजना की पात्रता )


  • PM Gramin Awas Yojana के तहत आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • PMAY Yojana के तहत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • PM Gramin Awas Yojana के तहत महिला मुखिया वाले परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • PMAY Awas Yojana के तहत ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए


Eligibility Conditions of PMAY-Gramin Scheme


( PMAY- ग्रामीण योजना की योग्यता शर्तें )


योजना के लिए लाभार्थियों का चयन SECC डेटा के आधार पर किया जाएगा। क्योंकि जानने के लिए की सहायता योग्य परिवारों तक पहुँची हैं या नहीं, उसके बाद ही ग्राम सभा द्वारा वेरिफ़ाई किया जाता हैं। 


कमज़ोर वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की लिस्ट के अलावा, कुछ अन्य व्यक्ति जो PMAY-Gramin के लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य हैं, उनकी जानकारी निम्नलिखित है:


  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC / ST)
  • BPL श्रेणी में अल्पसंख्यक और नॉन-SC / ST ग्रामीण परिवार।
  • परिवार के पास पक्के घर नहीं होने चाहिए।
  • पूरे देश में परिवार के पास कहीं भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • मुक्त हो चुके बंधुआ मज़दूर।
  • किसी लोन पर 6 लाख रू. की राशि के बाद की राशि पर ब्याज़ उस लोन पर लागू बाज़ार दर के अनुसार होगा।
  • आवेदक के परिवार की आय 3 लाख रू. से 6 लाख रू. के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का संबंध EWS (आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग), LIG (निम्न आय समूह), या BPL (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी से होना चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले परिवार में एक पति, पत्नी और बच्चे शामिल हैं (जो कि अविवाहित हों)
  • योजना के तहत रिटायर और शहीद हुए रक्षा कर्मियों / अर्धसैनिक बलों के सैनिकों की विधवाओं और आश्रित-परिजन


Maha Awas Yojana- Rural


( महा आवास योजना- ग्रामीण )


महा आवास योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी है। महा आवास योजना में महाराष्ट्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण इलाक़े में 100 दिनो में 8.82 लाख घर बनवाये जायेंगे और यह 100 दिन 20 नवम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक हैं। 


महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा Awas Yojana Gramin का संचालन किया जाएगा। और महा आवास योजना के अन्तर्गत जो घर बनाये गये है। उन सब में अलग से शौचालय का भी प्रबन्ध होगा. Maha Awas Yojana के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। 


Maha Awas Yojana के अंतर्गत फरवरी के अंत तक सरकार द्वारा 8,82,135 घर बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में उन सब लोगों को घर दिया जायेगा जिनके पास रहने के लिये कोई घर नहीं हैं। कमज़ोर वर्ग के लोगों को Maha Awas Yojana का बहुत लाभ मिलने वाला है।


How to register online for PMAY Gramin Yojana


( PMAY Gramin के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे )


PMAY Gramin Yojana के अन्तर्गत वो ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि 2011 में पंजीकृत होगा। जिस का भी नाम इस सूचि में होगा उसको क्षेत्रीय पंचायत से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने के लियें Username और Password दिया जायेगा।


जिस के बाद PMAY Gramin Yojana Online form भर सकते है। ग्रामीण में रहने वाले कमज़ोर वर्ग के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकते है। और अपना ख़ुद का घर बनाने का जो सपना वो देखते है। उसको पुरा कर सकते है।


तीन चरणो में Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana का आवेदन पुरा किया जाता हैं।


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पहला चरण


सबसे पहले आप प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की website https://pmayg.nic.in पर जाये।


इसके बाद Pmay official Website का होम पेज ओपन होगा।


होम पेज पर Data Entry का कालम दिखाई देगा।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


अब Data Entry कालम पर क्लिक करे।


अब PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा।


इसके बाद यूज़र नाम पासवर्ड ( पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूज़र नाम पासवर्ड ) की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे।


लॉगइन होने के बाद आप यूज़र नाम पासवर्ड बदल सकते है। जो आपको आसान लगे।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


अब आपको  PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे।


1  PMAY G ऑनलाइन आवेदन

2  आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन

3  स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना

4  FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना


अब सबसे पहले आपको PMAY Online Login पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन करना हैं।


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना दूसरा चरण


PMAY Gramin Yojana के पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स भरनी हैं।


1  Personal Details

2  Bank A/C Details

3  Convergence Details

4  Details From Concern Office


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana


इन सब डिटेल्स को बहुत ही सावधानिपूर्वक भरना है।


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तीसरा चरण


तीसरे चरण में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए के पोर्टल को ओपन करे


अब यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे


पंजीकरण फॉर्म को भरने के लिए पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करे।


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आप इस तरह फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है। और योजना का लाभ उठा सकते है



Process to view Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Beneficiary Details


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना बेनिफिशियरी डिटेल देखने की प्रक्रिया


PMAY Gramin Yojna सूची में अपना नाम देखने का तरीका बहुत ही आसन है। निम्नलिखित तरीक़े से आप अपना नाम देख सकते हैं।


1  आधिकारिक PMAYG साइट (https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx) पर जाएं


2  विकल्प बार में ‘Stakeholders’ मेनू पर क्लिक करें


3  Beneficiary’ कालम पर क्लिक करें


4  अपना नंबर भरे और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें


आप गूगल सर्च के जरिए भी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Application Form


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म )


ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों का चयन SECC डेटा आँकड़ो के आधार पर किया जाएगा Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के अन्तर्गत लाभ लेने वाले आवेदक ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। Pmay Gramin Yojana Official Website http://pmayg.nic.in हैं। आप इस वेबसाईंट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। और अपनी क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र(CSC) के द्वारा आप ओनलाईंन आवेदन करके Pmay Yojana का लाभ उठा सकते हैं।


Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Helpline Number


( प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेल्पलाइन नंबर )


दोस्तों हमने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे मे विस्तार से समझाया हैं। जितनी भी इस योजना की महतवपूर्ण जानकारी है। उसको आप लोगों को सही से समझाया गया हैं। अगर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे हो तो तो आपको ज़्यादा परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं हैं। आप PMAY Gramin Yojana के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का समाधान आसानी से निकाल सकते हों। और आप ई-मेल द्वारा भी अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हो। इसीलिए टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दिए हैं।


Toll-Free Number- 1800116446

Email Id- support-pmayg@gov.in


PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Online Registration Form

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner