Chota Business Kaise Shuru Kare - छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें -->

फ़ॉलोअर

सोमवार

Chota Business Kaise Shuru Kare - छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें

Chota Business Kaise Shuru Kare - छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें


दोस्तो आपके भी मन मे ख्याल आया होगा की Chota Business Kaise Shuru Kare. क्योकि जिस तरह से बेरोजगारी और आबादी बढ़ रही है एक अच्छी नोकरी मिलना मुश्किल हो गया है इसी लिए सब के मन मे एक ही विचार आता है की Chota Business Kaise Shuru Kare. और छोटे बिजनेस मे नौकरी से ज्यादा पैसा भी होता है. छोटे बिजनेस करके लोग आमिर बन रहे है और अपनी लाईफ मे खुश है 


परन्तु छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें की जानकारी ना होने की वजह से ज्यादातर लोग सिर्फ सोचते रहते है की कौनसा बिजनेस किया जाये. आप लोगों को की इस परेशानी को दूर करने के लिए Mi Shoppy ने रिसर्च कर कर यह आर्टिकल की Chota Business Kaise Shuru Kare की पूरी जानकारी हिंदी मे दी है जिस से आपको सब अच्छे से समझ मे आ जाये.


छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें - कपड़ो का बिजनेस कैसे करे
छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें - कपड़ो का बिजनेस कैसे करे

भारत देश बहुत बड़ा है और यहाँ का बाजार अन्य देशों की तुलना मे बहुत बड़ा है. इसी लिए यहाँ सफल होने की संभावनाएं बहुत है वैसे तो बहुत सारे छोटे छोटे बिजनेस है फिर भी मे आज आपको जानकारी दूंगा की कपड़ो का बिजनेस कैसे शुरू करे क्योकि आजकल की युवा पीढी का फैशन की तरफ ज्यादा झुकाव है इस लिए मे आपको कपड़ो का बिजनेस कैसे शुरू के बारे मे जानकारी के साथ साथ यह भी समझाऊंगा की छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें


Chota Business Kaise Shuru Kare


बिजनेस छोटा हो या बड़ा फर्क नही पड़ता है पर आपकी सोच बड़ी होनी चाहिए क्योकि जितना आपकी सोच का दायरा बड़ा होगा उतना ही बड़ा आपका बिजनेस होगा. एक Chota Business करने के लिए भी हमें बहुत कुछ करना होता है क्योकि यह बिजनेस ही आपकी पहचान होता है. आपको कोई भी बिजनेस करने के लिए चाहे वो छोटा हो या बड़ा निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है.


अपने बिजनेस का प्लान लिखे


प्लान छोटा हो या बड़ा अपने बिजनेस प्लान को लिखे इस से आपको पता रहेगा की मुझे करना क्या है. आप अपने बिजनेस का ब्लू प्रिंट तैयार करके रखे इस से आपका मन कही भटकेगा नही क्योकि अपने जो प्लान बनाया है उसमे आपके बिजनेस के बारे मे सब कुछ लिखा होगा और आपको वो करना ही है.


अपने बिजनेस का मार्केटिंग प्लान बनाये


अपने बिजनेस का मार्केटिंग प्लान बनाये की आपको किस तरह के प्रोडक्ट पर काम करना है और उसको बेचना कैसे है और सबसे जरूरी बात की अपने प्रोडक्ट को कैसे एक ब्रांड बनाना है. 


आपको यह भी जानकारी हासिल करनी है की अपने प्रोडक्ट का प्रचार आप किस माध्यम से करने वाले है. आपको सोशल मीडिया पर ऐड करने वाले है या टीवी पर ऐड देने वाले है या फिर आप नेटवर्किंग का सहारा लेने वाले है.


अपने बिजनेस के लिए पैसों पर ध्यान दे


कोई भी बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी पैसा होता है तभी आपका विश्वास बढ़ता है. आप ध्यान दे की आप जो छोटा बिजनेस करने वाले है उस पर कितना पैसा खर्च होगा उस से थोड़ा ज्यादा आपको अपने पास रखना होगा.


क्योकि कोई भी छोटा बिजनेस करने के लिए आपको कच्चे माल के लिए पैसा और स्टाफ का खर्च, लैपटॉप, प्रिंटर और भी बहुत कुछ होता है जिसके लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ती है. आप छोटा बिजनेस करने के लिए लोन भी ले सकते हो


बिजनेस के लिए जगह का चयन करे


आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसी जगह का चयन करना है जहाँ बिजली पानी की कोई दिक्कत ना हो अगर आप गाँव मे बिजनेस करते हो तो वहा टेक्स कम है और शहर मे थोड़ा ज्यादा है. आपको अपना बिजनेस करने के लिए नगरपालिका और ग्राम पंचायत रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा.


बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाये


आपका बिजनेस किसी भी तरह का हो चाहे वो छोटा हो या बड़ा भारत मे कोई भी बिजनेस करने के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत आवश्यक है. यह काम पहले बहुत कठिन हुआ करता था लेकिन आजकल यह काम जल्दी ही हो जाता है. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) यह काम 2 या 3 दिन के अंदर कर देते है. आप अपने बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए MCA की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी सभी औपचारिकताएँ पूरी कर सकते हो.


छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए डॉक्यूमेंट


  • उद्योग आधार
  • परमानेंट अकाउंट नंबर
  • डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर
  • माल और सेवा कर रजिस्ट्रेशन
  • डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट
  • आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन
  • डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट
  • मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन


अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाये


आजकल के डिजिटल जमाने मे आपके पास अपने बिजनेस की वेबसाईट जरूर होनी चाहिए क्योकि अब सब ओंलाईंन हो गया है. और आपको अपने बिजनेस को ओंलाईंन करने मे समय बिल्कुल नही लगेगा आपको सिर्फ एक डोमेन खरीदना होगा और किसी अच्छी कंपनी की होस्टिंग लेनी होगी और आप अपनी वेबसाईट बना कर अपने बिजनेस को ओंलाईंन हो जायेगा. और आप दुनिया भर मे कही भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो


बिजनेस का लोगो बनाये


जब भी कोई बिजनेस शुरू होता है तो सबसे पहले उसकी पहचान प्रदर्षित करना जरूरी होता है अपने बिजनेस को एक ब्रांड के रूप मे प्रदर्षित करे और अपने काम के रेलेटिड एक ब्रांड लोगो अवश्य बनाये. लोगो देख कर ही समझ मे आना चाहिए की यह किस कंपनी का लोगो है अगर आप वेबसाईट भी बनाते है तो लोगो और भी जरूरी हो जाता है आप अपने आप अपने ई कॉमर्स स्टोर पर भी अपना लोगो बनाये और अगर आप amazon, Flipkart पर अपना प्रोडक्ट बेच रहे है तो ब्रांड स्टोर बनाये और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपना लोगो लगा कर अपना ब्रांड प्रदर्षित कर सकते हो.


छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे


आपको यहाँ ये तो पता चल चुका है की छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें पर किस चीज का बिजनेस शुरू करे ये बहुत सावधानी वाला निर्णय है. अगर निर्णय गलत हुआ तो बिजनेस चलेगा ही नही फिर हम क्या करे. दोस्तो काम वही करे जिसकी आपको अधिक जानकारी हो और मुनाफा भी अच्छा हो मेरे हिसाब से कपड़ो का बिजनेस करना बेहतर निर्णय होगा क्योकि कपड़े हर उम्र के पुरुष और महिलाओ बच्चे और बुड्ढे की आवश्यकता है. और कभी रुकने वाला भी नही बस ट्रेंड के हिसाब से कपड़ो का बिजनेस करे 


T Shirts Business Kaise Shuru Kare


टी शर्ट एक ऐसा आरामदायक पहनावा है जिसे हर कोई पसंद करता है हर उम्र के लोग टी शर्ट पहनना पसंद करते है इसी लिए टी शर्ट बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है. सिर्फ आपको ऐसी टी शर्ट का चुनाव करना है जो बहुत आरामदायक हो आप यह टी शर्ट बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हो या ऑफिस बना कर या ओंलाईंन इस बिजनेस को कर सकते हो आपको यह जानकारी होनी चाहिए मार्किट मे टी शर्ट का क्या ट्रेंड चल रहा है उसी हिसाब से टी शर्ट बनाये


टी शर्ट को आप प्रिंट कर के भी बेच सकते हो आप खुद टी शर्ट डिजाईन कर सकते हो या होल सेल मे भी खरीद सकते हो पर आपको टी शर्ट बिजनेस मे अगर अलग पहचान बनानी है तो बहुत अलग डिजाईन बनाये अपने ब्रांड के नाम से टी शर्ट बनाये और आप कस्टम डिजाईन भी बना सकते है लोगो की जरूरत के हिसाब से इसके लिए आपको टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी आप टी शर्ट बेचने के लिए बाजार मे अच्छी दुकान का चुनाव करे.


आप ओंलाईंन स्टोर बना कर भी टी शर्ट बेच सकते हो. इंस्टाग्राम फेसबुक पर हर रोज टी शर्ट डिजाईन अपडेट करे और अपनी वेबसाईट का लिंक भी शेयर करे यहाँ पर आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे शुरुआत मे आप यह बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हो किसी अच्छे होलसेलर से माल खरीद कर टी शर्ट बिजनेस शुरू कर सकते हो यह काम कम पैसों से भी शुरू कर सकते हो


Jeans Business Kaise Shuru Kare


जीन्स का क्रेज हमेशा से ही चलता आ रहा है पहले सिर्फ सिम्पल जीन्स देखने को मिलते थे परंतु अभी बाजार मे एक से बढ़कर एक डिजाईन मार्किट मे है. अब जीन्स कलरफुल हो गए है और जीन्स मे बहुत सारे ब्रांड भी आ गए है अगर आप जीन्स का बिजनेस करना चाहते है तो आपको उसके बारे मे थोड़ी जानकारी लेनी होगी.


जीन्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए मशीन भी लगानी पड़ेगी और फिर तैयार माल को रखने के लिए गोदाम और पैकिंग के लिए जगह की जरूरत पड़ती है. इस काम मे आपका खर्चा ज्यादा आता है. अगर आप खुद की यूनिट लगाते हो और सबसे जरूरी इसमें कच्चा माल होता है आप पहले से ही पता कर ले की कच्चा माल आपको लेना कहा से है.


जीन्स बनाने के लिए आपको स्टीचिंग मशीन, फोल्डिंग मशीन, चैंन मशीन, स्टेन रिमूविंग मशीन, कटिंग मशीन, वाशिंग मशीन, एम्बोडेरी मशीन, लोको मेकिंग मशीन, आईरिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, और ओवर लूक मशीन की आवश्यकता होगी, और इन सब मशीन को चलाने के लिए आपको अनुभवी स्टाफ की जरूरत पड़ेगी इस मे खर्चा ज्यादा आता है 


अगर आप कम खर्च मे जीन्स का बिजनेस करना चाहते है तो आप होलसेलर से तैयार माल ले कर मार्किट मे सप्लाई कर सकते है या फिर आप अपनी दुकान खोल सकते है अनुभव और थोड़ा पैसा होने के बाद आप जीन्स बनाने की यूनिट लगा सकते है आप दिल्ली बॉम्बे या सूरत से तैयार जीन्स ले सकते है. और अपना ब्रांड का लोगो और नाम भी लगवा सकते है.


Saree Business Kaise Shuru Kare


दोस्तो भारतीय संस्कृति मे साड़ी का बहुत महत्त्व है. एक महिला के लिए साड़ी सबसे खूबसूरत परीधान है साड़ी मे बहुत सारी क्वालिटी होती है हर स्टेट मे अपनी संस्कृति के आधार पर साड़ी डिजाईन की जाती है. साड़ियाँ सस्ती और बहुत महँगी भी होती है. क्वालिटी के आधार पर कीमत रखी जाती है. साड़ी की डिमांड पुरे साल रहती है अगर आप साड़ी का बिजनेस करना चाहते है तो यह एक बहुत अच्छा चुनाव है. परंतु आपको पहले इसकी थोड़ी जानकारी ले लेनी चाहिए इनमे बहुत अलग अलग तरह की साड़ियां होती है जैसे


  • कांजीवरम साड़ी
  • नौवरी साड़ी
  • बँधानी साड़ी
  • बनारसी साड़ी
  • चंदेरी साड़ी
  • मुगा साड़ी
  • फुलकारी साड़ी


और भी भिन्न भिन्न परकार की साड़ियां होती है और मुनाफे की बात की जाये तो बहुत अच्छा मुनाफा यहाँ आपको देखने को मिलेगा मेरे हिसाब से साड़ियों का बिजनेस बहुत अच्छा रहेगा पैसे कमाने के लिए अगर आप खुद साड़ी बना कर बेचना चाहते है तो बहुत खर्चा आयेगा आप कोई भी बिजनेस करे सभी मे मशीन लगाना और रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है और फिर जगह बहुत ज्यादा चाहिए स्टाफ भी अच्छा चाहिए होगा और फिर ट्रेंड के हिसाब से अलग अलग डिजाईन बनाने पड़ते है.


यहाँ आपको बहुत पैसों की जरूरत पड़ सकती है आप लोन भी ले सकते हो. परंतु आपके पास कम पैसा है तो कोई बात नही आप होलसेलर से साड़ी ले कर अपने शहर मे या गाँव मे रिटेल मे बेच सकते हो. आप छोटे दुकान वालो को सप्लाई भी कर सकते हो और बहुत मुनाफा कमा सकते हो यहाँ आपको कुछ ज्यादा नही सोचना सिर्फ होलसेलर से ट्रेंड मे चल रहे साड़ी के डिजाईन ले कर बेचना है.


आप साड़ी ले कर अपने ब्रांड के नाम से अपनी कीमत रख कर साड़ियों को ओंलाईंन बेच सकते हो आजकल ओंलाईंन का जमाना है. इसमें आपको दुकान की जरूरत नही पड़ती समान घर पर भी रख सकते हो और न ही स्टाफ की जरूरत होती है क्योकि ग्राहक ओंलाईंन खुद डिजाईन पसंद कर के खरीद लेता है. और आज के समय मे ओंलाईंन से बड़ा कोई बाजार नही है.आप साड़ी बिजनेस मे 25℅ से 30℅ तक कमाई कर सकते हो कम पैसे मे होलसेलर से साड़ी खरीदना अच्छा विकल्प है. परंतु अगर आप पैसे लगा कर खुद का बिजनेस करना चाहते है तो बिजनेस कैसे करे पढ़े


अगर आप कपड़ो का बिजनेस करना चाहते है तो आपको माल के लिए सूरत का रुख करना चाहिए क्योकि कपड़ो के मामले मे सबसे बड़े व्यापारी सूरत मे ही है यहाँ आपको होलसेल मे बहुत ही सस्ते दाम मे कपड़े मिल सकते है यहाँ बहुत बड़ी बड़ी कपड़ो की मिल आपको देखने को मिल जायेगी भारत मे सूरत एकमात्र ऐसा हब है जहा बड़े बड़े व्यापारी आपको कम कीमत पर सामान दे सकते है कोई भी फैशन ट्रेंड चल रहा हो यहाँ आपको हर ट्रेंड के कपड़े मिल जायेगे. 


अगर आप कपड़ो का बिजनेस करना चाहते है तो आप किसी भी कंपनी से जुड़ सकते है जो आपको अच्छी क्वालिटी के माल के साथ आपको जरूरी जानकारी भी देगे सूरत मे अजमेरा फैशन एक बहुत ही शानदार ब्रांड है जो होलसेल का काम करते है और आपको फ्रैंचाइजी भी देते है जिनका नेटवर्क और वर्थ बहुत ज्यादा है. और इनकी फैशन ट्रेंड पर भी अच्छी पकड़ है और यह डिजिटल तरीके से भी अपना काम करते है. अगर आप अजमेरा फैशन से जुड़ना चाहते है तो आपको सभी जरूरी जानकारी और माल आसानी से मिल जाता है.


निष्कर्ष


आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को Chota Business Kaise Shuru Kare और कपड़े का बिजनेस कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारी दी गयी हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि अगर आप कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते थे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, और यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी


आर्टिकल के बारे मे कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें  मेसेज कर सकते हैं। अगर आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना ना भूले।

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner