CSC Login - Digital Seva Portal @csc.gov.in -->

फ़ॉलोअर

शनिवार

CSC Login - Digital Seva Portal @csc.gov.in

CSC Login - Digital Seva Portal @csc.gov.in


csc login, csc registration, csc, csc portal, pmjay csc login, csc center, csc log in


दोस्तों अगर आप CSC Login करने जा रहे हैं तो पहले CSC Portal के बारे में जानकारी ले और CSC Center कहाँ हैं। और हम कैसे CSC Center से कमाई कर सकते हैं और CSC Center कैसे खोले के बारे में जानकारी ले, CSC Kya Hai और किस तरह से और कितना कमा सकते है इन सबकी जानकारी नीचे दी गयी है उनको अच्छे से पढ़ कर ही CSC Login करे


आपको CSC Login करने से पहले CSC Form को भरना होगा, इसके लिए आप CSC Digital Seva Portal की Official Website https://csc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन CSC Registration कर सकते है।


जब आप CSC Registration कर लेते हो तो अब आप CSC Login कर सकते हैं जिस से आपको आपको आपके अकाउंट की सारी जानकारी मिल जायेगी। परन्तु CSC ID Login करने से पहले CSC Portal की टर्म कंडीशन ध्यान से पढ़ ले। तभी CSC Login करे। और सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली बात यह है की जब आप CSC Login id बना लेते हो तो उसको कही लिख ले वरना आप CSC Login id and Password भुल सकते हो या फिर आप अपनी CSC ID को email करके सेव रख सकते हो जिस से भविष्य में आपको कोई परेशानी ना हो 


CSC Login Portal
CSC Login Portal

फिर भी अगर आप अपनी CSC Login id and Password भुल जाते हो तो आप उसको रीसेट कर सकते हो इसके लिए आपको CSC Portal की अधिकारिक वेबसाईट पर जा कर Login पर क्लिक करना होगा और अगर आपको अपनी CSC id याद है तो उसको भर कर फ़ोरगेट पासवर्ड कर सकते हो अगर आपको login id याद नही तो अपना रजिस्टर मोबाईल नम्बर भी भर सकते हो और अपनी CSC Login id and Password को रीसेट कर सकते हो।


फिर भी CSC Digital Portal से जुड़ने से पहले हम आपको राय देते हैं। की आप एक बार CSC के बारे में अच्छे से पढ़ें और CSC Kya Hai की भी जानकारी ले की ये आपके लिए सही हैं या नही वैसे CSC से जुड़ने में कोई नुक़सान तो नही हैं। फिर भी आप CSC Login करने से पहले CSC Term and Condition को अच्छे से पढ़े तभी आप CSC Login करके CSC center खोल कर फ़ायदा उठा सकते हो।


CSC Registration


हमने इस पोस्ट में आपको जानकारी दी है। की अगर आप सी॰एस॰सी॰ सेंटर खोलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ मानको को पुरा करना होता हैं। तभी CSC id बनाई जाती हैं। क्योंकि यहाँ जब आप CSC registration कर लेते हो तो फिर आपके आवेदन को वेरिफ़ाई किया जाता हैं। अगर आप सभी मानको को पुरा करते हो तभी CSC रेजिस्ट्रेशन करे 


CSC Registration के लिए यहाँ क्लिक करे


इस लिंक पर क्लिक करने पर CSC रेजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा और आप हमारी पोस्ट को पढ़ते रहे और साथ की फ़ॉर्म को भरते रहे इस से आपको फ़ॉर्म भरने में आसानी होगी


Types of CSC Registration


अभी फ़िलहाल CSC में 3 तरह रेजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। हमने 3 तरह के तरीक़े यहाँ बतायें हैं।


  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • CSC RDD


How to do in CSC VLE Registration


अगर आप CSC VLE Registration करना चाहते हैं। तो हमने नीचे रेजिस्ट्रेशन कैसे करना हैं की जानकारी दी हैं। आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को अपनाये


आपको हम सलाह देना चाहेंगे की रेजिस्ट्रेशन form भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ ले।


  • आवेदक को सबसे पहले CSC official website पर विज़िट करना होगा।
  • आपको CSC home page कुछ इस तरह से दिखाई देगा


CSC Registration Kaise Kare
CSC Registration Kaise Kare



  • अब आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना हैं।


CSC Registration In Hindi
CSC Registration In Hindi


  • अब आपको न्यू रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना हैं।


CSE VLE Kya Hai
CSE VLE Kya Hai



  • न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे जहाँ आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर भरकर कर सबमिट करें।


CSC Digital Portal
CSC Digital Portal


  • अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र सीएससी रेजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी कर दिया गया है।


CSE Term & Conditiom
CSE Term & Conditiom


How to Apply Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate


CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र बहुत जरुरी कर दिया गया हैं। अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है। तो आप सीएससी के लिए रेजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।


लेकिन अगर आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो रेजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बतायें स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।


  • टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले इस रेजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरें।


Telecenter Enterpreneur Form
Telecenter Enterpreneur Form

  • फॉर्म भरने के बाद रेजिस्ट्रेशन को सबमिट करें।
  • अब आप रेजिस्ट्रेशन की फ़ीस जमा करनी हैं। और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा ,जिसके बाद आप सीएससी रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


Telecenter Enterpreneur Payment
Telecenter Enterpreneur Payment


Apply for CSC online : Digital Seva CSC Registration


  • फ़ॉर्म को सही से भरने के लिए आपको अपनी पर्सनल ई मेल या मोबाईल नम्बर को भरना होगा
  • उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें अब आपको यहाँ 2 विकल्प दिखाई देंगे।
  • अब आपको csc VLE पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ पर आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
  • अब आपको अपना मोबाईल नम्बर डालना हैं। 
  • अब आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा, उसको सही से भरे और सबमिट पर क्लिक करे
  • अब आपके दिये हुए नम्बर पर OTP आयेगा उसको अच्छे से भरे
  • अब आपको आगे जो भी जानकारी माँगी गयी हैं उसको भरे।


CSC पर VLE पंजीकरण - VLE एक ऐसी जगह है जहाँ रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है।जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है। वीएलई में कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।


CSC Registration for Self Help Group (SHG)


  • Self Help Group Online मेम्बर बनने के लिए kviconline.gov.in पोर्टल पर विज़िट करे। और ओनलाईंन रेजिस्ट्रेशन करे।
  • और आप Prime Minister Employement Generation Programme के तहत ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।
  • ओनलाईंन रेजिस्ट्रेशन करने के लिए https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponlineNI.jsp?BENF_CD=4 पर विज़िट करे।
  • अब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा जिसमें आप अपनी सही और पूरी जानकारी भर कर ओनलाईंन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

CSC Registration For RDD


इस RDD के लिए CSC Registration करने का अधिकार सभी को नहीं होता है, अर्थात RDD के लिए CSC के अंतर्गत केवल रजिस्टर संगठन रेजिस्ट्रेशन करने के पात्र होते हैं। इस केटेगरी के अंतर्गत कोई विशेष व्यक्ति भी आवेदन नहीं कर सकता है।


Note :- अब आपका CSC Registration पुरा हो चुका हैं। अब आप CSC Login कर सकते हों।


CSC Login


अब में आपको Digital Seva CSC Portal के बारे में पूरी तरह से जानकारी दूँगा कि किस तरह से CSC Portal Login करना है। यदि आप एक नए Vle है! तो किस प्रकार से आपको अपने CSC Portal पर CSC Login करना हैं।


CSC Login करने के लिये यहाँ क्लिक करे


इस लिंक पर क्लिक करने पर CSC Login पेज खुल जायेगा और आप हमारी पोस्ट को पढ़ते रहे और साथ की फ़ॉर्म को भरते रहे इस से आपको फ़ॉर्म भरने में आसानी होगी


सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal के ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in/ पर विज़िट करना हैं।


CSC Portal Home Page
CSC Portal Home Page


अब यहाँ आपको CSC Login का बटन दिखाई देगा। यह सबसे ऊपर साइड में CSC Portal Login करने के लिए एक Login बटन होता हैं।


अब आपको Login पर क्लिक करना होगा जब आप Login पर क्लिक करोगे तो आपके सामने CSC Digital Seva Login पेज खुल जायेगा।


CSC Login Page
CSC Login Page



अब आपको CSC ID और Password मतलब User Name और Password माँगा भरने को कहा जायेगा! यहां पर आपको जो Digimail के द्वारा CSC ID और Password प्राप्त हुआ है। वह यहाँ पर डाल देना है। और CSC Login पर क्लिक करना है!


अब जैसे ही आप Sign in करेंगे हमारा आईडी पासवर्ड सर्वर में मैच होगा और फिर CSC Digital Seva Portal का Dashboard खुल जायेगा खुलने के बाद यह Digital Seva CSC Dashboard कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।


CSC Portal Dashboard
CSC Portal Dashboard


यहाँ आपको एक Menu दिखाई देगी जिसमें Government, Insurance, Electricity, Telecom, Skill, Education, Pan Card सर्विस के आइकॉन आपको दिखाई देते हैं। सबका कार्य अलग अलग होता हैं।


अब आपको पता चल चुका हैं कि CSC Registration कैसे होता हैं। और CSC Login कैसे करते हैं। अब हम जानकारी देंगे की CSC Kya Hai hindi mai जिस से आपको यह भी पता चल जायेगा की CSC Centre Kaise Khole


How to Add Operator in Digital Seva Portal


CSC आईडी से ऑपरेटर कैसे जोड़ें इसके लिये नीचे बताया गया हैं।


सबसे पहले आपको CSC की अधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा


CSC Home
CSC Home


अब पोर्टल पर आपको लोगिन बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे 


CSC Portal Login
CSC Portal Login



अब आप अपनी CSC ID और Password को भरे और Login करे


CSC Login Page
CSC Login Page


अब ऑप्सन वाले कॉलम में नीचे की तरफ़ आयें और अपने अकॉउंट पर क्लिक करें। और अब ऑपरेटरस पर क्लिक करें।


CSC Operators Page
CSC Operators Page



अब यहां आपको ऐड ऑपरेटर पर क्लिक करें होगा।


CSC Operators
CSC Operators



अब सामने एक नया फॉर्म खुलेगा उसमे जिसको अपने ऑपरेटर बनाना है उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें।


CSC Operators Form
CSC Operators Form


दोस्तों इस तरह से आप एक ऑपरेटर के तौर पर जुड़ सकते हैं CSC से और किसी को जोड़ भी सकते हो, अब आप ऑपरेटर जोड़ने से सम्बंधित निर्देशों को भी पढ़ लें।


CSC Term & Condition
CSC Term & Condition



CSC Kya Hai


दोस्तों CSC Full Form - common service center है जिसको हम Digital seva के नाम से भी जानते है। इस को भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी E-governance services को पहुचने के लिए CSC यानि common service center को शुरू किया गया है।


इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन , शिक्षा ,बैंकिंग और वित्तीय सेवाओ, उपयोगिता भुगतान तथा अन्य बहुत सारे सेवा को भारतीय नागरिक तक देने के लिए इस संस्था को संचालित किया गया है। और विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी बनाए जाते हैं 


तथा सरकारी काम किया जाता है। यह जन सेवा केंद्र किसी भी गांव या कस्बे के स्तर पर खोला जा सकता है। भारत के कोई भी नागरिक अपना सीएससी सेंटर खोल सकते हैं।


CSC जन सेवा केंद्र की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को हुई थी और इस योजना का लाभ भारत के सभी नागरिक ले सकते हैं। और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया ओनलाईंन होती हैं। और CSC Official Website http://www.csc.gov.in/ हैं।


CSC Centre कैसे खोले?


आपने आउटलेट्स के माध्यम से, वीएलई उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। वीएलई में पंजीकरण के लिए कोई पैसा नही देना पड़ता है, ये बिलकुल फ़्री है। कुछ समय पहले ये पंजीकरण बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब सीएससी ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) के लिए पंजीकरण फिर से शुरू कर दिया गया है। CSC द्वारा VLE कोड के माध्यम से नए आवेदन स्वीकार किए जा रहें हैं, आप अपने जिला प्रबंधक से संपर्क करके इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


CSC सर्विस सेंटर खोलने के लिए रिक्वायरमेंट :


  • सीएससी सर्विस सेंटर खोलने के लिए जगह की आवश्यकता होती है। इसीलिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए।
  • आप जिस जगह सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं; आपका उसी क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक हैं।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में पास होना ज़रूरी है।
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक हैं।
  • आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप हो जिसका हार्ड डिक्स 500GB और रैम 1GB से अधिक होना चाहिये।
  • कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन तथा लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना बहुत ही जरुरी है।
  • कंप्यूटर या लैपटॉप का बैटरी बैकअप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए।
  • 1 कलर प्रिंटर, 1 स्कैनर, वेब कैमरा, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर आदि होना बहुत ज़रूरी है।


आपके पास एक VLE बनने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता है; जो कुछ इस प्रकार हैं -


  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक का पासबुक और कैंसिल चेक


सीएससी रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य और लाभ


हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में ज़्यादातर नागरिक किसी भी ऑनलाइन काम जैसे- सभी प्रमाण पत्र, नौकरी के लिए आवेदन, परीक्षा के प्रवेश पत्र आदि खुद से नहीं बना पाते हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को जनसेवा केंद्र जा कर और थोड़ी फीस देकर ये सभी काम करवाने पड़ते हैं। देश के नागरिकों को यही सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा CSC सेंटर खोलने के प्रावधान किये गए हैं।


इस CSC सेंटर का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी लोगो को सभी आवश्यक सुविधाएँ देना है। इस CSC सेंटर के द्वारा से सभी नागरिक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाया जाता है, जिसके अंतर्गत सभी नागरिक आवेदन भी कर सकेंगे। जनसेवा केंद्र के द्वारा कम लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान किया जा सकता है।


जन सेवा केंद्र पंजीकरण


इस जन सेवा केंद्र को दूर के ग्रामीण इलाको में रहने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति के अनुसार खोला जाता है। यह जन सेवा केंद्र हर एक गांव और शहर में खोला जा सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर योजना एक डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत योजना है। यह कॉमन सर्विस सेंटर देश के सभी राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि तथा वित्तीय सेवाओं, बी 2 सी सेवाओं, जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है और इस CSC ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाता है।


सीएससी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं


सीएससी केंद्र के अंतर्गत बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं, जो देश के सभी नागरिको को प्रदान की जाती है और उनकी हर दिक्कत को दूर करने का कार्य किया जाता है। नीचे की तरफ़ विस्तार पूर्वक सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है। आप उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है और उन सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विसेज सेंटर में जाकर उठा सकते है।


  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की


सीएससी शिक्षा


  • इंट्रोडक्शन to GST
  • CSC एकेडमी
  • NDLM
  • साइबरग्राम योजना
  • टैली Certified Programme
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • लर्न इंग्लिश
  • Nielit facilation Center
  • CSC Olympiad
  • नाबार्ड वित्तीय लिट्रेसी प्रोग्राम
  • लीगल लिट्रेसी प्रोग्राम
  • CSC Topper Service
  • स्कील सेंटर
  • CSC BCC Course


सीएससी कस्टमर सर्विस


  • D2H रिचार्ज
  • मोबाइल बिल पेयमेंट
  • मोबाइल रिचार्ज
  • सीएससी सर्विस राज्यवार
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • महात्मा गाँधी सेवा केंद्र परियोजना
  • बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्म
  • लोहिया स्वच्छ बोहार अभियान
  • All-State SHG List with SHG ID
  • बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी अधिनियम


सीएससी फाइनैंशल सर्विसेज


  • इंश्योरेंस सर्विस
  • पेंशन सेवाएं
  • CSC ग्रामीण ई स्टोर
  • स्किल डेवलपमेंट
  • CSC as A GST सुविधा प्रोवाइडर
  • बैंकिंग – Rd , Fd , Money ट्रांसफर, Ekyc
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY)
  • CSC VlE बाजार – Rural E-Commerce Venture
  • डिजिटल फाइनेंस Inclusion, Awareness & Access


सीएससी यूआईडीएआई सेवाएं


  • आधार प्रिंट
  • निवास पता चेंज
  • ईमेल अपडेट
  • मोबाइल नंबर प्रिंट
  • पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
  • आधार अपडेट और करेक्शन
  • सी एस सी एग्रीकल्चर सर्विसेज
  • पीएम किसान बेनिफिशरी स्टेटस
  • अप्लाई CSC सेंटर ऑनलाइन 2020
  • CSC Pm किसान बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
  • CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
  • नया आधार रजिस्ट्रेशन (State and District Office Only)
  • pm किसान लिस्ट


प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल


  • कार लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • CSC लोकेटर
  • लोन सर्विस CSC
  • एचडीएफसी लोन बीसी
  • एसबीआई बैंक बीसी
  • सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
  • डिस्ट्रिक मैनेजर मोबाइल नंबर
  • आधार UCL रजिस्ट्रेशन 2020
  • VlE CSC प्रोफाइल अपडेट
  • सीएससी इंश्योरेंस सर्विस
  • CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी
  • CSC इकनॉमिक Census Services
  • A CSC बैंकिंग पोर्टल/बैंक बीसी


सीएससी बैंकिंग सेवाएं


  • मानधन पोर्टल
  • एक्सिस बैंक बीसी
  • न्यू अकाउंटिंग ओपनिंग
  • आईसीआईसीआई बैंक बीसी
  • csc बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • CSC शुभलाभ खाता प्लान NPS सर्विस
  • Rap Exam Modules Hindi and English Download
  • CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
  • NPS


CSC Centre हेल्प सर्विसेज


  • हेल्थ होम्यो
  • 3 Nehtra Kits
  • जीवा आयुर्वेदिक स्कीम
  • CSC डायग्नोस्टिक सेण्टर
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम
  • TeleMedicine – TeleHealth Consultations
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H
  • थायरोकेयर


जन सेवा केंद्र पंजीकरण के दस्तावेज़


  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है


अपना सीएससी खोलने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन से है


  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  • और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक


सीएससी री रजिस्ट्रेशन की प्रकिया क्या है?


सभी के लिए सीएससी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सीएससी रजिस्ट्रेशन एक बार करवाने पर व्यक्ति हर साल रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना आवश्यक होता है। सीएससी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां से सीएससी रजिस्ट्रेशन फिर से करवाना होगा। यदि आप किसी कारणवंश से री रजिस्ट्रेशन एक साल के बाद नहीं करवाते पाते हैं, तो इस स्थिति में आप कॉमन सर्विस सेंटर नहीं चला सकते हैं।


CSC Helpline Number


दोस्तों हमने आपको सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो आप सी॰एस॰सी॰ हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के द्वारा से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-


Helpline Number– 18001213468

E-Mail ID- helpdesk@csc.gov.in


FAQ


सीएससी क्या है?


CSC का अर्थ कॉमन सर्विस सेंटर है। यह भारत सरकार की इस सेवाओं को ग्रामीण और दूर के स्थानों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया एक कंप्यूटर सेंटर है।


सीएससी पंजीकरण का लाभ क्या होगा?


सीएससी पंजीकरण के द्वारा से पासपोर्ट, बीमा, ई नागरिक और ई जिला सेवाओं जैसी बहुत सारी सेवाएं जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवा, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड एवं अन्य बहुत से सेवाओं को सभी सेवा केंद्रों से ही प्राप्त कर सकते हैं।


VLE क्या होता है?


VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है


VLE का फुल फॉर्म क्या है?


Village-Level Entrepreneur अर्थात क्षेत्र आधारित उधमी


यदि एक बार सीएससी रिजेक्ट हो जाता है तो क्या दूसरी बार अप्लाई किया जा सकता है?


हां यदि आपका रेजिस्ट्रेशन सीएससी के लिए एक बार रिजेक्ट हो जाता है तो ऐसे में आप इसके लिए फिर से रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


सीएससी के लिए आवेदन शुल्क कितना है?


यदि आप सीएससी में रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि यह सेवा पूरी तरह से फ़्री है।


देशभर में कितने सीएससी कार्यरत है?


वर्तमान में देशभर में कुल 255798 सीएससी आईडी और 687 जिले सीएससी हैं।


हमें सीएससी रिन्यू कितने समय बाद करवाना पड़ता है ?


Digital Seva Common Service Centres सर्टिफिकेट को एक साल में रिन्यू करवाना पड़ता है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में रिन्यू नहीं करवाते हैं तो उन्हें Digital Seva Common Service Centres खोलने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।


अगर हमें सीएससी सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?


CSC सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है अगर लाभार्थियों को इसके अलावा भी कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा लाभार्थी ई – मेल आईडी helpdesk@csc.gov.in के माध्यम से भी मेसेज कर सकते हैं।


Digital Seva CSC Registration के लिए क्या कर सकते हैं ?


डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास पर्सनल ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया को पुरा करे जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।


यदि हमें अपना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा?


सीएससी रजिस्ट्रेशन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लाभर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई का विकल्प होगा वहां जा कर आपके सामने स्टेटस चेक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। फिर विकल्प पर क्लिक कर के पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।


CSC सेंटर कैसे काम आता है?


CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.


CSC के प्रमुख क्या कार्य है?


CSC के निम्नलिखित कार्य है-

  • बीमा
  • पासपोर्ट बनाना 
  • आधार कार्ड बनाना 
  • जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन


VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?


  • पैन कार्ड नंबर 
  • आवेदक का खाता नंबर 
  • आधार नंबर या VID नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक


टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?


टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।


Tags


pmjay csc, csc pmjay, csc digital seva,csc mahaonline, csc status, csc digital, e-shram csc login, csc uti, csc uti login, csc center near me, uti csc login, pmjay csc cloud, csc full form, csc pan login, csc uti pan, csc registration, digipay csc, uti csc, csc pan, csc digital seva portal, csc olympiad, csc logo, csc academy, csc locator,csc apply, digital seva csc, csc ayushman, apna csc, csc pmjay login, pmjay csc cloud.in, uti pan csc, csc bank mitra ,csc register, csc pan card, pm kisan csc login, csc digipay, pm kisan csc, csc connect, e-shram csc, csc status check, csc seva, csc registration status


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner