TakaTak app Se Paise Kaise Kamaye । TakaTak app Kya Hai
आपने Takatak video जरूर देखा होगा, लेकिन आज हम जानेंगे takatak app से पैसे कैसे कमाए? Youtube की तरह takatak पर earning करने के लिए कोई advertisement show नहीं होता है, तो यहां से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
तो आइये जानते हैं। की TakaTak app se Paise Kaise Kamaye।
अभी takatak app के video काफी trending में चल रहे हैं और बहुत सारे लोग खासकर के young generation इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. इस aap की popularity इससे लगा सकते हैं कि अभी तक Playstore से दस करोड़ से भी ज्यादा download हो चुकी है.
क्या आपको पता है Mx takatak से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर नहीं तो आप मेरे इस post को पूरा पढ़ें. लेकिन सबसे पहले आपको इसका basic समझना होगा mx TakaTak kya hai और इस पर video कैसे बना सकते हैं. और TakaTak app से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों वैसे तो हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे Short Video Making Applications बन चुकी हैं जो बिल्कुल पूर्ण रूप से भारतीय हैं मतलब की भारत में ही बनी है जैसे कि Moj Video, Snack Video, Zili Video, Tiki Short Video एवं Roposo Video,video kaise banaye आदि ऐसे और भी बहुत सारी ऍप्लिकेशन्स हैं जिन पर Short Video बना सकते हैं।
TakaTak app Kya Hai
TakaTak एक short video creating application है, जहां पर आप lip-sink music videos, dialogs, comedy videos बनाकर दूसरों को entertain कर सकते हैं. इस aap के जरिए आप 3 से 60 second तक के छोटे video बनाकर upload कर सकते हैं.
MX Taka Tak app बिल्कुल Tik Tok की तरह है Mx Takatak app के आज के दौर में दस करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं इस एप्लीकेशन को MX प्लेयर Company ने बनाया है।
इस application के अंदर आपको बहुत सारे songs और dialogs मिल जाएंगे जिससे use करके आप mobile से ही अच्छे video बना सकते हैं और वहां पर editing का भी option रहता है.
इसके videos काफी छोटे और मनोरंजक होते हैं, इसलिए यह aap बहुत ही जल्दी दुनिया में popular हो चुका है. YouTube की तरह आप Takatak पर अच्छे funny videos upload करके ज्यादा followers बना सकते हैं और यहां से पैसे भी कमा सकते हैं.
Example: Jannat Zubair, Rohit Kumar, Mrunal Panchal जैसे India में Takatak के काफी popular celebs है, जिनके followers 2 million से भी ज्यादा है और यह उससे अच्छी खासी income भी करते हैं.
टकाटक ऐप इंस्टॉल कैसे करें?
अपने mobile में टकाटक ऐप इंस्टॉल करने के लिए इस Play Store और अगर i Phone चलाते हो तो App Store पर विजित करे।
यहां पर green color के Install button पर क्लिक करें.
जैसे ही यह app download और install हो जाए, Open button पर क्लिक करके इसे आप प्रयोग कर सकते हैं.
Takatak app Se Paise Kaise Kamaye
Taka tak से आप mainly 5 तरीकों से Paise कमा सकते हैं, जैसे live stream में coin gift करके, Brand partnership से, Merchandise को selling करके, Contest के जरिए, sponsored event में participate करके. यकीन मानिए एक Popular Takatak star 2 से 3 lakh आसानी से कमा लेते हैं.
Takatak पर आपको सिर्फ 60 second का ही video बनाना होता है. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे लगेगा और अगर इतने कम समय मैं video बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होता है.
तो चलिए जानते हैं कौन कौन से methods है जिससे कि आप इस Takatak aap से पैसे कमा सकते हैं.
Live streaming
इसका जो basic earning का तरीका है, आप emojis हासिल करके उसे पैसे कमा सकते हैं. Takatak पर Live stream का option है जो आप 1000 fans होने के बाद पा सकते हैं. तो जैसे आप live होते हैं तो आपके फैंस आपको emoji send करते हैं. इन emojis को आपके fans को खरीदना पड़ता है और हर emoji के लिए आपको कुछ coins मिलते हैं जिससे आप redeem करके पैसे कमा सकते हैं.
Refer & Earn
MX Takatak पर आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं। जितने भी Short Video Applications होते हैं वे सब अपने प्लेटफार्म को grow करना चाहते हैं इसलिए Refer & Earn Program का ऑप्शन यहाँ रखा जाता है ताकि यूज़र्स इनके प्लेटफार्म को अधिक से अधिक share करके लोगों को इनके साथ जोड़ पाएं।
इस चीज़ का फायदा creators को मिलता है वे जितना इस App को अपने दोस्त या relatives को refer करते है उतना उनको Mx Takatak के तरफ से पैसा मिलता है। ऐसे में यदि आप भी MX Takatak referral से पैसे कमाना चाहते है तो यह भी आपके लिए पैसे कमाने का सरल उपाय होगा।
Contest
इसमें बहुत सारे contest चलते रहते हैं, अगर आप उन #contest में participate करते हैं और आपका video trending में चला जाता है या select हो जाता है, तो यहां पर आप prizes जीत सकते हैं जैसे कि $100, $1000 का coupons, iPhone और ऐसे बहुत सारे accessories.
Gifts
अगर आपके पास अच्छे खासे fans, followers हैं तो ऐसे में company आपको बहुत सारे gifts भेजता है. यह भी आपके लिए एक earning का जरिया हो सकता है.
Social Media
MX Takatak द्वारा आप यहाँ के audience को अपने दूसरे सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक आदि पर भेज सकते है और अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। जितने भी social media influencer है उन्होंने ऐसे ही करके अपने अन्य सोशल मीडिया साइट्स के फॉलोवर्स बढ़ाए है। ऐसा करने से हर प्लेटफार्म पर आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ती है और इसी popularity की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
Sponsorship
Youtube की तरह यहां पर भी आप sponsership से पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आपके बहुत ज्यादा fans हो जाएंगे ऐसे में brands और companies आपसे sponsorship के लिए contact करेंगे और उनसे आप negotiate करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Promotion
जैसे ही Takatak में आपके followers बढ़ेंगे और आप popular हो जाएंगे वैसे ही लोग आपको दूसरे platform जैसे Facebook, Instagram पर भी follow करने लगेंगे. ऐसे में कई brands हैं, कुछ persons है जो कि आपसे request करेंगे कि आप उनके नाम या company name promotion कर दे या Shout Out देकर उन्हें promote करें और इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं.
TakaTak app Pe Video Kaise Banaye
अगर आप Android users है तो Play Store से और iOS users App Store से download कर सकते हैं.
TakaTak app पर अपना profile बनाने के लिए सबसे पहले aap को open करें और नीचे आपको जो Me का option दिख रहा है उस पर click करें और आप चाहे तो अपने Gmail, phone number या फिर Facebook, Twitter, Instagram id से भी Sign Up कर सकते हैं.
TakaTak पर video बनाना काफी आसान है. आपको बस यहां से music select करना है और अच्छे video बनाना है जैसे कि लोगों का मनोरंजन हो सके.
1- Aap को open करने के बाद नीचे आपको जो + का button मिल रहा है उस पर click करना है.
2- अगले screen पर ऊपर आपको जो Pick a Sound का option मिला है उस पर click करें.
3- अब आपके सामने music का playlist open होगा, यहां से आप अपने मनपसंद गाने, dialogs select कर सकते हैं या फिर My Sound पर क्लिक करके अपने mobile से ही गाने choose कर सकते हैं.
4- Next आपके screen के right side में बहुत सारे options देखने को मिलते हैं जिससे कि Motion (यहां से आप अपने video को slow और fast बना सकते हैं), Filters, Countdown, Beauty mode, Effects. इसके अलावा आप अपने audio को भी trim कर सकते हैं.
5- अब बारी है video record करने की, आप यहां video button पर click करके 3 से 60 second तक का video बना सकते हैं.
6- Video record करने के बाद आप उसमें song को trim कर सकते हैं, special effects डाल सकते हैं और उसके बाद Title और Hastag डालकर उसे publish कर ले.
अपना video publish करने के बाद उससे आप अलग अलग social media platform पर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका video पहुंच सके.
Takatak 10 Short Video Ideas
फैक्ट वीडियो: जितने भी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म होते है उनमें फैक्ट वीडियो ज्यादा चलते है और उनकी reach बहुत होती है। लोगों को फैक्ट वीडियो से कुछ नया ज्ञान प्राप्त होता है इसलिए यह वाले short video ज्यादा चलते है। दोस्तों आपने A2 Motivation Arvind Arora के शार्ट वीडियो तो जरूर देखें होंगे जो काफ़ी knowledgeable होती हैं। उन्होंने शार्ट वीडियो की शुरुवात करके अपने आपको कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया और आज वे भारत के सबसे बड़े शार्ट वीडियो क्रिएटर हैं।
फनी शार्ट वीडियो: khaby lame को तो आप जानते ही होंगे उनके TikTok पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है और वे वहाँ रोज़ funny video अपलोड करते है और खास बात यह है कि वे अपने वीडियो में बिना किसी आवाज़ के कॉमेडी करते है जिसे silent comedy कहा जाता है। Tiktok पर पॉपुलर होने के बाद उन्होंने instagram reels और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वीडियो डालना शुरू कर दिया और आज उनके कई million followers हो गए है जिसके कारण उन्हें brand promotion के बहुत offer आते है।
एक्टिंग वीडियो: दोस्तों श्रवण आनंद नाम के एक creator है जिन्होंने शार्ट वीडियो प्लेटफार्म से अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुवात की थी और आज उनके यूट्यूब चैनल पर मिलियंस में फॉलोवर्स है। यहाँ आपको अपने एक्टिंग स्किल को 1 मिनट के अंदर ही दिखाने का मौका मिलता है लेकिन अगर आपमे एक्टिंग टैलेंट है तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता। ऐसे बहुत से creator है जिन्हें short video app से popularity मिली और उसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।
लिपसिंक वीडियो: कोई भी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म हो वहाँ सबसे ज्यादा लिपसिंक वीडियो अपलोड होती हैं। हर वो इंसान जो पहली बार शार्ट वीडियो एप्प पर आता है वह लियसिंक की वीडियो देखना काफ़ी पसंद करता है जिनमे उनके पसंदीदा सेलिब्रिटी किसी गाने के आवाज़ पर अपने होंठ को हिलाते हैं। लिपसिंक वाले शार्ट वीडियो जल्दी वायरल हो जाते है क्योंकि अधिकतर सेलिब्रिटी लिपसिंक ही करते है और उनके फैंस उनकी वीडियो रोजाना देखते है।
डांसिंग वीडियो: MX Takatak, Moj App जैसी शार्ट वीडियो एप्लीकेशन उन लोगो के लिए वरदान शाबित हो रहा है जिनका सपना होता है किसी TV Reality Show में डांस करना। ऐसे लोग जिनके अंदर डांस का टैलेंट भरा हुआ लेकिन उन्हें अपने इस टैलेंट को दुनिया के सामने दिखाने का मौका नही मिल पाता वैसे लोग अब अपना टैलेंट MX Takatak Josh App आदि पर दिखाकर अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं।
सिंगिंग वीडियो: युवाओ में आजकल सिंगिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग अब अपना passion फॉलो करने लगे है। जिन लोगो को सिंगिंग में रुचि है वे इन शार्ट वीडियो एप्प पर अपना एकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड कर रहे है क्योंकि शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर कंटेंट जल्दी वायरल हो जाते है और यह अच्छा तरीका है अपने आपको जल्दी ऑनलाइन grow करने के लिए ताकि आपकी भी दुनिया मे अलग पहचान बन पाए।
Vlog शार्ट वीडियो: दोस्तों आप तो बीच मे कहीं न कहीं घूमने तो जाते हैं और उस जगह पर जाने के बाद आप वहाँ के नज़ारों को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते ही होंगे। बस आपको उस शानदार रिकॉर्डिंग के ऊपर अपनी आवाज़ देकर उस जगह की खासियत के बारे में बताना है और उस वीडियो को अपलोड कर देना है। यह तो स्वाभाविक सी बात है कि हर आदमी सभी जगह नही जा सकता इसलिए घर बैठे मोबाइल से वह नए जगह का वीडियो देखना काफी पसंद करता है।
Sketch वीडियो: Sketching एक बहुत ही बड़ी कला है। कई लोगों में ये कला होती है लेकिन वो उनके तक ही सीमित रह जाती है। ऐसे में MX Takatak Video App की मदद से आप अपने इस कला को जल्दी से लोगो तक पहुंचा सकते है। यदि आप Sketcher है तो आप बड़े सेलेब्रिटीज़ जैसे फिल्मस्टार, क्रिकेटर के सुंदर स्केच बनाइये और short Video App पर अपलोड करते रहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखें।
कुकिंग शार्ट वीडियो: Cooking Short Videos आजकल खूब व्यूज बटोर रही है क्योंकि लोगों को चटपटा, मीठा यह सब खाना काफी पसंद है ऐसे में उनके सामने इस तरह के स्वादिस्ट खाने सामने आएंगे तो उनका मन इसे देखे बिना कैसे मानेगा? वैसे तो 1 मिनट के वीडियो में खाने की रेसिपी बनाना तो नही सीखा जा सकता लेकिन इस 1 मिनट में लोगों को खाने के प्रति उत्सुकता जरूर बढ़ाया जा सकता है।
Gaming clip शॉर्ट वीडियो: भारत मे Gaming इंडस्ट्री काफी तेज़ी से ग्रो हुआ है और इसका फ्यूचर बहुत उम्दा है। ऐसे में आपको यूट्यूब पर गेमिंग शॉर्ट्स अपलोड तो करना ही है साथ ही MX टकाटक, Moj App पर भी gaming clips upload करना है। Gaming short video को आप अपने gameplay वीडियो से cut करके अच्छे से एडिट करके अपलोड कीजियेगा ताकि लोगों को आपके short videos देखने में मज़ा आए।
Short वीडियो का यह मतलब नही है कि आपको जैसा भी वीडियो कंटेंट बनाकर अपलोड कर देना है। आपको शार्ट वीडियो साइट्स पर अपना कुछ unique creativity दिखाना होगा इससे आप बहुत जल्दी grow हो पाएंगे। आप अपने टैलेंट को पहचानिए और सोचिये की आप इन् 1 मिनट के वीडियो में ऐसा क्या अच्छा कंटेंट बना सकते है जिसे लोग देखना पसंद करें। जब आप लोगों के नज़रिए से अपने वीडियो में बदलाव लाएंगे तभी आप यहाँ सफल हो पाएंगे।
Takatak पर कितने Like पर पैसे मिलते हैं?
YouTube की तरह taka tak आपको Like पर पैसे नहीं देता है. आपके जितने ज्यादा followers होंगे, आपके video को जब ज्यादा लोग देखेंगे, तभी आप ऊपर बताए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
Takatak से कितने पैसे मिलते हैं?
मुख्य रूप से जो Takatak पर video बनाते हैं वह ज्यादातर अपना income sponsorship या brand deal से करते हैं. इसलिए आपके जितने ज्यादा followers होंगे आप उसी के हिसाब से sponsorship के लिए ज्यादा पैसे charge कर पाएंगे. अगर आपके करीब 100,000 followers हैं तो आप लगभग 10 to 30 हजार रुपए कमा सकते हैं.
Takatak video बनाने से क्या मिलता है?
Takatak एक popular video platform है. यहां पर video बनाने से आपको Name, Fame के साथ साथ पैसे भी मिलते हैं. अब यह बात छुपी नहीं है कि सिर्फ Takatak पर video बनाकर कुछ लोग celebrity बन चुके हैं.
Mx taka tak ऐप किस देश का ऐप है
तो दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि MX Taktak ऐप भारतीय का है, यह एक गैर-चीनी एप्लिकेशन है यानी यह एक चीनी ऐप नहीं है, आप इस ऐप को अपनी आंखें बंद करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं, अर्थात स्वतंत्र महसूस कर सकते हैं
Mx Takatak ऐप का मालिक कौन है?
दोस्तों, Max Takatak ऐप के मालिक MX मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मालिक हैं, क्योंकि Takatak ऐप को Mx प्लेयर द्वारा लॉन्च किया गया है। और आपको Mx प्लेयर के बारे में पता होना चाहिए। इस कंपनी ने एमएक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा इस ऐप को विकसित किया है, मैंने आपको पहले ही बताया है कि डेवलपर देश भारत है।
Conclusion (Takatak se paise Kaise kamaye)
Takatak को आए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी इसके video की वजह से यह platform अभी काफी popular हो चुका है. यह आपके मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लेकिन अगर आप takatak app से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले यहां पर आपको popular होना पड़ेगा.
दूसरे plateform की तरह Takatak में भी popular होने के लिए आपको अच्छे quality और मनोरंजक videos बनाना पड़ेगा और इसमें भी consistent रहना पड़ेगा, तभी आप यह से पैसे कमाने की सोच सकते हैं.
यह भी पढ़े :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें