मुर्ग़ी पालन कैसे शुरू करे - मुर्ग़ी पालन लोन कैसे ले -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

मुर्ग़ी पालन कैसे शुरू करे - मुर्ग़ी पालन लोन कैसे ले

मुर्ग़ी पालन कैसे शुरू करे - मुर्ग़ी पालन की पुरी जानकारी हिंदी में


मुर्ग़ी पालन बिज़नेस आइडिया एक बहुत ही शानदार बिज़नेस हैं। मुर्ग़ी पालन करके आप बहुत पैसे कमा सकते हो, आज के समय में हर कोई एक यूनीक बिज़नेस आइडिया की तलाश में रहता हैं। और मुर्ग़ी पालन भी एक यूनिक बिज़नेस हैं।परंतु मुर्ग़ी पालन की जानकारी हर किसी को नही होती और मुर्ग़ी की बहुत नस्लें होती हैं। बहुत से ग्रामीण व्यक्ति आज भी देसी मुर्ग़ी पालन करते हैं। यह काम बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता हैं। मुर्ग़ी पालन को कुक्कुट पालन भी कहते हैं। मुर्ग़ी को ही कुक्कुट कहा जाता हैं। तो आइये जानते हैं। मुर्ग़ी पालन की पुरी जानकारी।


मुर्ग़ी पालन कैसे शुरू करे - मुर्ग़ी पालन लोन कैसे ले

मुर्गी पालन या कुक्कुट पालन का व्यापार शुरू करने की जानकारी


मुर्ग़ी का अंडा आजकल हर कोई प्रयोग करता हैं। और इसमें बहुत ज़्यादा ऊर्जा होती हैं। और आज के युवा जिम जाते हैं और मुर्ग़ी के अंडे और माँस का बहुत ज़्यादा प्रयोग करते हैं। इस लिए मुर्ग़ी पालन की डिमांड बढ़ रही हैं। और सर्दियों में तो यह सब बहुत ज़्यादा प्रयोग किया जाता हैं। इसी लिए पोल्ट्री फॉर्म की स्थापना की जाती है. पोल्ट्री फॉर्म खोलने का मुख्य उद्देश्य पशुपालन और व्यापार करना होता हैं। और अगर मुर्ग़ी पालन के लिए आपके पास पर्याप्त धनराशि नही हैं तो इसके लिए सरकार बहुत कम व्याज दर पर लोन भी दे रही हैं। 


मुर्ग़ी पालन लोन कैसे ले


मुर्ग़ी पालन के लिए पोल्ट्री फॉर्म खोलना पड़ता हैं। जिसके लिए सरकार मुर्ग़ी पालन के लिए लोन भी देती हैं। सोचिये की आपको पोल्ट्री फॉर्म खोलना हैं। और आपका बजट 2 लाख रुपये का हैं। और यह कोई तय बजट नही हैं। यह ऊपर नीचे हो सकता हैं। फिर भी मान लिया जायें अपना बजट 2 लाख रुपये हैं। तो सरकार आपको इस अमाउंट पर सब्सिडी देती हैं। जनरल कटेगरी के लोगों के लिए 25% की सब्सिडी दी जाती हैं। मतलब की 2 लाख पर आपको 50 हज़ार की सब्सिडी मिलती हैं। अगर आप एसटी/ एससी कैटेगरी के हैं तो 35% की सब्सिडी आपको मिलती हैं। यह 2 लाख पर 70 हज़ार होता हैं। और यह सब्सिडी आपको NABARD और MAMSE के द्वारा दी जाती हैं। और इसी तरह कम ख़र्चे में आप Amazon Store खोल सकते हो।


मुर्ग़ी पालन लोन के लिए कैसे अप्लाई करे


सरकार हर लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लोन देती हैं। और सरकार मुर्ग़ी पालन योजना के लिए भी लोन देती हैं। परन्तु सभी लोगों तक सरकारी योजना की जानकारी नही पहुँच पाती हैं। और कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही उठा पाते हैं। आपको कोई भी लघु उद्योग करने ले लिए अपने पैसे लगाने की ज़रूरत नही पड़ती हैं। आपको जितने पैसे की ज़रूरत पड़ती हैं। वह सरकार के द्वारा लोन के माध्यम से मिल जाता हैं। मुर्ग़ी पालन के लिए भी आपको आसानी से लोन मिल जाता हैं। अब बात करते हैं की मुर्ग़ी पालन के लिए आपको कितना लोन और कैसे मिल सकता हैं। 


  • मुर्गी पालन या Poultry Farming रोज़गार को बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है। बैंक द्वारा लोन दिये जा रहे हैं। मुर्गी पालन या Poultry Farming रोज़गार के लिए लोन को आप इस तरह से समझ सकते हैं।
  • State Bank of India यह बैंक मुर्गी पालन या Poultry Farming रोज़गार को खोलने के लिए आपको कुल लागत का 75% तक लोन देती है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन देने का प्रावधान है। बैंक अधिकतम ₹9 लाख तक का ही लोन मुर्गी पालन या Poultry Farming के लिए देता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए लोन को भुगतान करने के लिए बैंक द्वारा 5 वर्ष तक का समय दिया गया है। यदि आप 5 वर्षों तक लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं। तो आपको 6 महीने की और समय दिया जाता है।
  • बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने प्रोजेक्ट प्लान और उपकरण खरीदने और जमीन आदि की पुरी जानकारी बैंक को देनी होती है।


मुर्ग़ी पालन लोन पर कितना ब्याज होता हैं


इस बिज़नेस के लिए लिए गये लोन 0% का ब्याज होता हैं। इसका मतलब हैं की अपने जितना लोन लिया हैं उतना ही किश्तों में बैंक को वापिस देना होता हैं। आपको कोई भी ब्याज देने की ज़रूरत नही होती हैं।


मुर्गी पालन लोन कौन-कौन से बैंक लोन प्रदान करते हैं


मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग सभी भारतीय बैंक लोन देती हैं। इन बैंकों में कुछ ख़ास बैंक कुछ इस प्रकार हैं। जहां से आप मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन ले सकते हैं


  • State Bank of India
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Federal Bank
  • IDBI Bank


मुर्गी पालन योजना से कौन-कौन लोन ले सकता है?


सरकार ने मुर्ग़ी पालन के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये गए हैं। जो इन का पालन करता हैं वो नागरिक ही मुर्ग़ी पालन योजना का लाभ उठा सकता हैं। इसकी पात्रता इस प्रकार है।


मुर्ग़ी पालन रोज़गार के लिए कोई भी भारतीय नागरिक लोन ले सकता हैं। और अपना Poultry Farming 


मुर्ग़ी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करे


अगर आप मुर्ग़ी पालन करना चाहते हैं तो इसमें सरकार आपको पूरा सहयोग करती हैं। परंतु मुर्ग़ी पालन के लिए आपको इस बिज़नेस की शुरुआत बहुत अच्छे से करनी हैं आपको करना क्या हैं और क्या चाहिये इस मुर्ग़ी पालन की जानकारी हिंदी में आपको निम्नलिखित दी जा रही हैं।


मुर्ग़ी पालन के लिए स्थान का चयन और नियम


  • आपको एक बहुत अच्छे स्थान को चुन लेना हैं। जिसमें सभी सुविधाएँ हो पानी बिजली आदि जिस में पशुओं को रहने में कोई परेशानी ना हो। और अच्छी साफ़ सफ़ाई हो।
  • मुर्ग़ी पालन शुरू करने के लिए आपको अपने गांव और शहर से थोड़ी दूर की जगह को चुनना चाहिए। जिस से हॉर्न से मुर्गियों को दिक्कत ना हो। और मुर्गियों से होने वाली गंदगी से आपके गांव या शहर के किसी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत ना हो।
  • मुर्गी पालन या Poultry Farming आपको ऐसी जगह चुनना चाहिए जहां आसानी से पानी की व्यवस्था की जा सके।
  • मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय ऐसी जगह खोलना चाहिए। जहां पर यातायात के साधनो की भी व्यवस्था अच्छी हो।
  • फ़ार्म की जगह समतल हो और कुछ ऊंचाई पर हो, जिससे की बारिश का पानी फार्म में जमा ना हो सके।
  • चूज़े, ब्रायलर दाना, दवाईयाँ, वैक्सीन आदि आसानी से उपलब्ध हो।


मुर्ग़ी पालन के लिए पंजीकरण कैसे करे


अब आपको जो आप मुर्ग़ी पालन करने जा रहे हो तो आपने पोल्ट्री फार्म को एमएसएमई के द्वारा पंजीकृत करें. एमएसएमई के ज़रिये किसी भी। व्यापार का पंजीकरण आसानी से हो जाता हैं। आप जब भी आपने पोल्ट्री फार्म का पंजीकरण करने जायें तो निम्नलिखित बातों पर ध्यान दे।


  • उद्योग आधार वेबसाईट पर आप बहुत आसानी से पंजीकरण कर सकते हो और आप पंजीकरण करने के लिए udyogaadhar.gov.in पर विजिट करें.
  • अब वेबसाईट पर विजित करने पर आपको आधार  नम्बर और नाम लिखना होगा फिर आपको वैलिडेट आधार’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के तुरंत बाद अपका वैलिडेट हो जाता हैं। 
  • अब आपको कम्पनी का नाम और कम्पनी का का पता और राज्य, ज़िला और पिन नम्बर, मोबाईल नम्बर, व्यापार की ई मेल और सभी जानकारी डाले और अंत में कैप्त्चा डाले.
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • और अब एमएसएमई की वेबसाईट पर आपका सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाता है, इसके बाद आपके ईमेल में भी सर्टिफिकेट भेज दिया जाता हैं। और आप इसका प्रिंट निकलवा सकते हो।
  • यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपकी कम्पनी का पंजीकरण हो जाता हैं। और इसके बाद आप मुर्ग़ी पालन लोन अप्लाई कर सकते हो। और मुर्ग़ी पालन बिज़नेस शुरू कर सकते हो।


मुर्गी पालन का काम से लाभ


अगर आप मुर्ग़ी पालन का रोज़गार शुरू करते हो तो आपको बहुत लाभ होता हैं। क्योंकि भारत में यह रोज़गार अभी बहुत बड़े स्तर पर शुरू नही हैं। इसी लिए मुर्ग़ी पालन योजना पर सरकार बहुत भी देती हैं। भारत में दिन-प्रतिदिन देसी मुर्गी पालन के व्यवसाय का चलन बढ़ता ही जा रहा है भारत अंडो के उत्पाद में 3 नंबर पर और मांस के उत्पाद में 5 नंबर पर है।

अगर मुर्गी पालन में सही प्रजाति के चूजे, देखभाल, पौष्टिक आहार, बिमारियों से बचने का टीका एवं साफ़ सफाई सही ढंग से किया जाए तो एक बेहतर आय बनाई जा सकती है।


  • मुर्गी पालन या Poultry Farming रोज़गार की स्थापना से बहुत सारे बेरोजगारों को भी काम मिल जाता है।
  • मुर्ग़ी पालन ऐसा व्यापार है, जिसे यदि अच्छे से चलाया जाए तो एक समय में सरकारी लोन पुरा कर के एक पोल्ट्री फॉर्म का मालिक बना जा सकता है.
  • मुर्गी पालन से उत्पादित वस्तुओं की खपत बहुत अधिक मात्रा में है। इसलिए इस वजह से आप अच्छा लाभ कमा सकते हों।
  • इसमें कम लागत पर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है परंतु इसमें आपकी मेहनत और लगन पर सब कुछ निर्भर है इसीलिये आप जितनी मेहनत से और अच्छे से इनकी देखभाल करेंगे इनसे उतना ही अधिक लाभ होगा
  • मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय बन गया है जो आपको को एक अतिरिक्त आय का साधन प्रदान करता है।
  • अगर आप किसान हैं तो मुर्गियों के कूड़े से खेतों को उपजाऊ बनाया जा सकता है क्योकि जितना एक गाय के गोबर से एक खेत को उपजाऊ बनाया जा सकता है उतना ही 40 मुर्गियों के बिष्ठों से एक खेत को उपजाऊ बनाया जा सकता है।


पोल्ट्री फार्म की गांव से कितनी दूरी होनी चाहिए?


मुर्गी पालन फार्म गांव से कम से कम आधा किलोमीटर दूरी पर होना चाहिए। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म के में आपको साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा ताकि आस पास के नागरिकों को आपके द्वारा किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।


पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?


पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको जमीन, कर्मचारी, मुर्गियां एवं उनके खाने पीने की व्यवस्था होनी चाहिए।और जहां पर आप पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं, वहां पर यातायात के साधन भी होने चाहिए एवं बिजली पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए ।


पोल्ट्री फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा 5000 बच्चों के लिए?


5 हज़ार मुर्गियों को पालने के लिए लगभग 4 से 5 लाख तक का खर्च आ सकता है ।


क्या पोल्ट्री फार्म की इनकम आयकर में गिनी जाती है?


जीं हाँ । पोल्ट्री फार्म या किसी भी विषय के माध्यम से होने वाली आय को इनकम टैक्स के दायरे में रखा गया है। जिस पर टैक्स लगेगा।


क्या मुर्गी पालन करने के लिए लोन मिल सकता है?


जी हाँ! पोल्ट्री फार्म के लिए लोन ले सकते हैं । आज के समय में मुर्गी पालन के लिए मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं ।


किस तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता है?


ब्रॉयलर और लेयर दोनों तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं।


क्या मुर्गी पालन लोन लेने के लिए किसी जमानत की जरूरत होती है?


मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए, लिए जाने वाले लोन में किसी भी जमानत की आवश्यकता नहीं होती है।


मुर्गी के बच्चे का रेट क्या हैं।


एक दिन का चूजा -80(min -500)

सात दिन का चूजा -90 (min 300)

पंद्रह दिन का चूजा -100 (min -150)


पोल्ट्री फार्म लाइसेंस कैसे ले


जिस क्षेत्र में आप पोल्ट्री फार्म स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, उस क्षेत्र में स्थानीय सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र।

क्षेत्र के प्रदूषण बोर्ड से एनओसी।

आप जिस फार्म को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, उसके आकार के आधार पर ट्रांसफार्मर रखने के लिए विद्युत अनुमति।

भूजल विभाग से पानी की आपूर्ति के लिए अनुमति।


मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर


नस्ल संबंधी जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित से सम्पर्क करें –


निदेशक,

केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान,

इज्जतनगर, उत्तर प्रदेश

पिन-243122

ई-मेलः caridirector@rediffmail.com

फोनः 91-581-230122091-581-2301220; 2303223; 2300204

फैक्सः91-581-230132191-581-2301321


Conclusion

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Murgi Palan Kaise Kare मुर्गी पालन की पूरी जानकारी हिंदी में. अगर कोई मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहता है तो उन्हें इस पोस्ट को पढ़ कर जरुर मदद मिलेगी. अगर किसी व्यक्ति के पास रोजगार नहीं है और कम से कम पैसो में व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो मुर्गी पालन काफी अच्छा आप्शन है. अगर आपके पास पैसे नहीं है तो 0% ब्याज दर पर सरकार मुर्गी पालन के लिए लोन भी देती है आप इसका भी फायदा उठा सकते हो. सबसे अच्छी बात मुर्गी पालन की यह है की इसके लिए किसी प्रकार की डिग्री या पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं होता. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner