Typing Se Paise Kaise Kamaye -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Typing Se Paise Kaise Kamaye

Typing Karke Paise Kaise Kamaye Hindi Mai 

दोस्तों आज हम आपको टाइपिंग से पैसे कैसे कमायें के बारे में जानकारी देने वाले हैं। क्योंकि हमारे कुछ पाठकों ने हमें कॉमेंट करके टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में पोस्ट लिखने को कहा क्योंकि आजकल टाइपिंग से पैसे कमाने का तरीक़ा बहुत बढ़ गया हैं। क्योंकि हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं इस लिए मैंने आपके लिए टाइपिंग से पैसे कैसे कमायें की लिस्ट तैयार की हैं क्योंकि Mi Shoppy आपको सबसे बेहतर जानकारी देता हैं। 


Typing Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप सही से टाइपिंग कर सकते हैं तो आप बहुत आसानी से दिन के 2000 रूपए कमा सकते हैं। अभी भी बहुत से लोग 400 शब्दों का आर्टिकल टाइपिंग कर के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हों। बहुत से ब्लॉगर्स एक यूनिक आर्टिकल लिखने के 200$ से 500$ तक कमा लेते हैं। जितनी ज़्यादा आपकी टाइपिंग स्पीड होगी उतने ज़्यादा आप कमा पाओगे


ऑनलाइन टाइपिंग जॉब के फ़ायदे


आपको कोई प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत नहीं होती हैं।


आप पर काम का कोई बोझ नहीं होता आप ख़ुद अपने बॉस होते हो


आपको काम करने के बाद फ़ाईल को जमा करवाने कही नहीं जाना पड़ता हैं।


किसी एक तरीक़े पर निर्भर नहीं होना पड़ता हैं इसमें बहुत विकल्प हैं।


पेमेंट फ़सने की कोई चिंता नहीं होती हैं।



टाइपिंग से पैसे कैसे कमायें


दोस्तों टाइपिंग से पैसे कमाने के ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन दोनो तरीक़े होते हैं। और ऑनलाइन तरीक़े सबसे अच्छा हैं। क्योंकि ऑफ़्लाइन टाइपिंग जॉब में बहुत ज़्यादा फ़्रांड होता हैं। इनसे बच कर रहे क्योंकि वो सबसे पहले Registration फीस की डिमांड रखते है 


उसके बाद ही आपको काम देते है और उसके बाद भी जरूरी नहीं की आप उनसे पैसे कमा सकते हो क्योकि ये आपके काम में कोई न कोई बड़ी कमी निकाल कर आपके काम को ही रिजैक्ट कर देते है। इस लिए ऑफ़्लाइन चक्कर में ना पड़े बहुत लोगों ने ऐसे पैसे गँवायें हैं।



ऑनलाइन टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीक़े


 दोस्तों अब बात आती है की टाइपिंग से कमाने का मन तो बना लिए पर क्या टाइप करे तो यहाँ में आपको टाइपिंग से कमाने के बहुत अच्छे तरीक़े बताने वाले हैं और अगर इनके अलावा भी आपको पैसे कमाने के लिए हमारी साईट Mi Shoppy पर विज़िट करे आपको वहाँ पैसे कमाने के हज़ारों तरीक़े मिल जायँगे



ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमायें


दोस्तों में 2018 से ब्लोगिंग कर रहा हूँ और इससे में पैसे भी कमा रहा हूँ। इसमें आपको बहुत सारे टोपिक पर पोस्ट टाईप करने होते हैं।


ब्लोगिंग में आपको एक ब्लोग बनाकर उसके ऊपर कुछ पोस्ट टाईप करके शेयर करनी होतीं है और गूगल में उन सभी पोस्ट को पहले पेज पर रैंक करवाँना होता है


पोस्ट गूगल के पहले पेज पर दिखाई देंगेतो उन्हें अधिक से अधिक लोग देखेंगे और पढ़ेंगे और जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग पोस्ट पढ़ने लगते है तो हम Google Adsense का अपूर्वल लेकर बलोग से बहुत ज़्यादा पैसा कमा सकते है।


ब्लोगिंग शुरू करके इससे पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप ध्यान से पढ़ें


सबसे पहले आपको ब्लोगिंग के लिए एक अच्छा और ज़्यादा सर्च होने वाला टॉपिक चुनना होता है।


ब्लोग के लिए टोपिक का चुनाव करने के बाद डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदकर ब्लॉग बनाये


ब्लोग बनाने के बाद ब्लोग पर रोज़ाना SEO Friendly Articles Share करे जो टोपिक से मिलते जुलते हो


पोस्ट शेयर करने के बाद ब्लोग पर ट्रेफ़िक बढ़ाने के ज़बरदस्त कोशिश करनी है।


ब्लोग पर बढ़िया ट्रेफ़िक आने के बाद ब्लोग को Google Adsense से Monetize करना है।


ब्लोग Monetize होने के बाद आपको रोज़ाना ब्लोग से कुछ कमायीं होती रहती है उसके लिए आपको ब्लोग को अपडेट करते रहना होता है और पैसे कमाने के लिए ब्लोग पर नए पोस्ट शेयर करने होते है और ब्लोग पर ट्रेफ़िक बढ़ाने की कोशिश करनी है।


ब्लोगिंग शुरू करने की जानकारी बहुत अच्छें से पढने के लिए ब्लोगिंग कैसे शुरू करें पोस्ट को पढ़े।



ओनलाईन ई बूक बेंच कर पैसे कैसे कमाए


दोस्तों आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ऐसे बहुत सारे काम हैं जिस से आप घर बैठे कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिनमे ई बूक सेलिंग भी एक अच्छा बिज़नेस हैं यदि आप एक अच्छे Writer हैं अच्छा टाईप (लिखते) हैं तो आप अपनी ई बूक बना कर और उसको बेंच कर पैसे कमा सकते हैं।


ई बूक को हम कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल में आसानी से पढ़ सकते हैं ई बूक एक file PDF (पीडीएफ) रूप में होती हैं किसी भी ई बूक को डिजाइन करके बना सकते हैं ज्यादातर Online Docoment का Format भी PDF के रूप में होता हैं। ई बूक बनाकर आप अपनी ई बूक Sell कर सकते हैं और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।



क्वोरा से पैसे कैसे कमायें


क्वोरा एक सवाल-जबाब की वेबसाइट है, जहाँ कोई भी अपने प्रश्न पूछ सकता है और जबाब दे सकता है। Simple शब्दों में कहा जाये तो Quora एक Question Answer वेबसाइट है।


यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का प्लेटफार्म देता है, आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।


जिस तरह से ब्लोगिंग, यूट्यूब, फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद तथा कुछ कंडीशंस पूरी करने के बाद Adsense के द्वारा पैसे कमा सकते है। वैसे ही क्वोरा ने भी एक Quora Partner Program बनाया है। जिसमे हम क्वोरा पर अकाउंट बनाने के बाद कुछ कंडीशंस पूरी करने के बाद खुद क्वोरा हमें अपने पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करता है।


अभी यह प्रोग्राम सभी क्वोरा मेंबर्स के लिए शुरू नहीं हुआ है बस उन्ही के लिए जिन्हे क्वोरा खुद शामिल करता है। अभी यह सिर्फ प्रश्न पूछने पर ही लागु है और यह निर्भर करता है की आप कितने ज्यादा क्वोरा पर एक्टिव है और कितने अच्छे सवाल पूछते है।


क्वोरा आपको सिर्फ सवाल करने के लिए ही पैसे देता है, जबाब देने के नहीं। वो भी काफी अच्छे प्रश्न होने चाहिए की युज़र उनका जबाब देने और जबाब पढ़ने के लिए उत्साहित हो।



फ़ार्म भर कर पैसे कैसे कमायें


अपने अपने आस पास देखा होगा किसी कालेज या स्कूल के पास फ़ार्म की दुकान खुली होती है और वहाँ पर बहुत ज़्यादा भीड़ होती हैं ये सब स्कूल कालेज के बच्चे होते हैं जो सरकारी नोकरी के फ़ार्म भरते रहते हैं


यह काम आज के टाईम में बहुत ज़्यादा चलता हैं और इस से पैसे भी बहुत कमायें जाते हैं आपको बस एक किसी स्कूल या कालेज के पास एक दुकान खोलनी हैं और फ़ार्म भरने का काम शुरू कर सकते हो इसमें आपको यह पता होना चाहिये की कोनसी नोकरी कब निकली हैं ऐसी बहुत वेबसाईट हैं जिस से आपको यह सब पता चल जायेगा


इसके लिए आपकी टाईप स्पीड तेज़ होनी चाहिये क्योंकि भीड़ बहुत होती है जितना जल्दी काम करोगे उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और एक बात स्कूल कालेज के बच्चों के ही नहीं आप सभी तरह के फ़ार्म भर सकते हो इसके लिए आपके पास जो ज़रूरी चीज़ हैं वो सब होनी चाहिये जैसे :- कम्प्यूटर / लेपटोप

इंटरनेट, प्रिंटर



डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए


इंटरनेट पर आपको ओनलाईंन डाटा एंट्री के लिए ऐसी कई फ्रीलांसिंग वेबसाईंट मिल जायेगी जहा पर ओनलाईंन डाटा एंट्री का काम कर सकते है। पर इसके लिए आपको दिन म कम से कम 2 या 3 घंटे लगातार टाईप करना होगा तभी ज़्यादा काम कर सकते हो 


ओनलाईंन डाटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वेबसाईंट आपको इंटरनेशनल फ्रीलांसिंग वेब्सीटेस को ढूंढ़ना पड़ेगा। यह आप इंटरनेट से आसानी से पा सकते है। लेकिन आपको यही ध्यान देना है। कि आप कोनसी वेबसाईंट का चुनाव करे।


इस लिए आज मैं आपको ऐसी ही कुछ ओनलाईंन डाटा एंट्री के इंटरनेशनल फ्री लैंसिंग वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिससे आप  बैठे आसानी से थोड़ी मेहनत करके हर रोज 2000 से भी अधिक रूपए कमा सकते है।


Online Data Entry से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इन में से किसी एक वेबसाइट पर जाना है।


www.ClickWorker.com


www.Freelancer.com


www.Fiverr.com


www.2Captcha.com


www.GoLance.com


आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेना है। इस वेबसाइट पर रजिस्टर होने के लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। जिससे आपको नुकसान होने का खतरा नहीं होता है। मैं आपके लिए फ्रीलांसिंग की वेबसाइट ही लाया हूँ।


ओनलाईंन डाटा एंट्री रजिस्टर करते समय आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाती है। जिससे आप आसानी से भर सकते है।


Conclusion :-


दोस्तों मुझे पुरा विश्वास हैं की टाइपिंग से पैसे कैसे कमायें आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल गयी होंगी


मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट टाइपिंग से पैसे कैसे कमायें पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हों तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे। जिस से अधिक लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके और वो भी इसका लाभ उठा सके


READ NOW :-


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner