instagram reels kya hai aur Paise Kaise Kamaye ? -->

फ़ॉलोअर

रविवार

instagram reels kya hai aur Paise Kaise Kamaye ?

instagram reels kya hai aur instagram reels Se Paise Kaise Kamaye ?

आजकल सब इंटरनेट पर सब सर्च करते रहते है कि :-

instagram reels app, instagram reels germany, instagram reels apk, instagram reels india, instagram reels release date, instagram reels deutschland, instagram reels feature, instagram reels  Brazil

इन्ही सवालो के हम अपके लिये जवाब ले कर आये है ?

दोस्तो आज mi shoppy जिस Topic के ऊपर बात करने वाले है। वो है instagram reels kya hai जी हां दोस्तो instagram reels क्या है ?  बहुत सारे लोग Google पर सर्च करते रहते है। कि हम instagram reels क्या है instagram reels से पैसे कैसे कमाये ?

instagram reels kya hai instagram reels Se Paise Kaise Kamaye ?



instagram reels kya hai और instagram reels से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में भी आपको बताऊंगा । तो दोस्तो आज मै आपको instagram reels क्या है और instagram reels Se Paise Kaise Kamaye ? की पूरी जानकारी देने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते है।


Instagram Reels: भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद TikTok Alternative Apps की बाढ़ आ गयी. हर डेवलपर कंपनी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. 


इसी उम्मीद में Facebook के स्वामित्व वाली Instagram ने Short Video शेयरिंग का एक नया फीचर अपनी एप्प में डाला है जिसे उन्होंने Reels नाम दिया है.


Tiktok के Indian मार्किट के बहार हो जाने से ही Instagram इस नए फीचर पर काम कर रहा था. जिसके पूरा हो जाने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गयी है. 


वैसे तो और भी बहुत सी भारतीय एप है जो टिकटॉक का विकल्प होने का दावा करती है जिनमे से कुछ प्रचलित है जैसे Mitron App और Roposo App Kya hai.


आज के इस लेख में हम Instagram Reels kya hai और Kya Instagram Reels se paise भी कमाए जा सकते है. 


और यह भी जानेंगे कि कैसे यह Tiktok का Alternative हो सकता है और कौन कौन से फीचर इसके टिकटॉक के जैसे ही है.

अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं


इंस्टाग्राम का यह फीचर ऐप के अंदर ही मिलेगा। इसके लिए यूजर को अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर दुनिया के कुछ अन्य देशों में पहले से उपलब्ध है। अब यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

इंस्टाग्राम Reels में क्या है खास ?


इस्टाग्राम के रील्स फीचर के जरिए यूजर्स टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड के विडियो बना सकेंगे विडियो के
बैकग्राउंड में बदलाव कर सकेंगे। टिकटोंक की तरह विडियो की स्पीड कंट्रोल कर सकेंगे। 


इस सर्विस में टिकटॉक का 'Duet' फीचर भ यूजर्स को मिलेगा। पूरा विडियो बनाने के बाद यूजर इसे अपनी इस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर कर सकेगे। इसके अलावा यूजर अपने प्रेड्स को यह विडियो डायरेक्ट भी भेज सकेंगे।

Instagram Reels Kya hai?


सबसे पहले तो यह बता देना चाहँगा की Instagram Reels नाम की कोई Android Application नहीं है. यह एकफीचर है जिस Instagram के android app में जोड़ा गया है


आइये इसके मुख्य फीचर के बारे में जानते है कैसो यह
बिलकुल टिकटॉक की तरह है  


1. आप इस फीचर की मदद से 15 सेकंड की short video बना सकते हैं. इसके फंक्शन बिलकल Tiktok app की
तरह ही है


2. आप इस एप के फीचर से टिकटोक की तरह, अपनी पसंद के Music cips भी जोड़ सकते है


3. इसमें आप अपनी वीडियो का टाइमर भी सेट कर सकते है


4. आप अपने वीडियोस में slow motion भी जोड़ कर उन्हें और भी अधिक लुभावना बना सकते है


5. ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जहां यह फीचर उपलब्ध कराया गया है


6. इंस्टाग्राग मे videos शेयर करने के अलावा इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे whatsapp इत्यादि पर भीशेयर कर सकते है


7. आप अपनी Videos में बैकग्राउंड भी बदल सकते है


৪. Tiktok की तरह इसमें भी "Duet feature" मिलेगा


9. इसके अलावा यूजर रील्स को एक्सप्लोर में और अपने व्यक्तिगत फीड पर भी शेयर कर पाएंगे


10. वीडियो बनाने के लिए यूजर को एप में कैमरा ऑपशन पर क्लिक करना होगा


11. रिकॉर्डिंग के दौरान एक वीडियो में कई कट्स भी लगाए जा सकेंगे


12. Reels में आप अपनी वीडियो पर मिलने वाले कमेंट्स को मैनेज कर सकेगे 


13. कौन सा कमेंट पहले दिखाई देगा और कौन सा बाद में आप यह भी मैनेज कर सकेगे

Reels App कैसे Download करे?


यदि आपको Reels App Download karna चाहते है, तो आप इस एप को बड़ी आसानी से download कर सकते है. 


यह एप google प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर यह बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है जहाँ से आप इसे
download कर सकते है. यदि आपको इसे download करने में कोई प्रॉब्लम आती है, तो आपको स्टेप बाई स्टेपबताता हैँ Reels App कैसे डाउनलोड करे?


इस एप्लिकेशन को 12 वर्ष या उससे अधिक आय के उपयोगकर्ताओं के लिए रेट किया गया है। यदि आप 12 साल के हैं तो हो इस एप को download करे अन्यथा अपने पेरेंट्रस से परमिशन लेकर उनकी निगरानी में ही इस एप को download करे 


सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा. जो आपके फ़ोन में पहले से प्री-इन्सटाल्ड रहता है.


इसके बाद सर्च बॉक्स में Instagram टाइप करे.


इसके बाद Instagram app के icon पर क्लिक करे.


एप वजे इंस्टाल करने का बटन आ जायेगा.


जिस पर क्लिक कर के आप इस एप्प को इनस्टॉल कर download कर सकते है.

Instagram Reels Video कैसे बनाये ?


Instagram Reels बनाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram app download कर install करना होगा. जिसे आप Android के Google play Store से और iPhone के लिए Apple App Store से कर सकते है.


App को download करने के बाद ओपन कर ले.


अपना अकाउंट बना ले.


यदि अकाउंट पहले से है तो लॉग इन कर ले.


इंस्टाग्राम कैमरे पर जाएं और सबसे नीचे Reels चुनें.


ऑडियो विकल्प पर टैप करें और Instagram म्यूजिक लाइब्रेरी का उपयोग करके अपना म्यूजिक क्लिप चुन लें.


आप ऑडियो का उपयोग करके केवल रील रिकॉर्ड करके मूल ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं.


उपयोगकर्ताओं को वीडियो या ऑडियो के भाग को गति देने या धीमा करने का विकल्प भी मिलेगा.


इसके अलावा और भी बहुत से फीचर मिलेंगे जो बताये गए है.

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ?


दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि Instagram से भी पैसे कमाए जा सके है. अगर नहीं पता है तो कमेंट्स में जरुर बताएं. मैं इसके ऊपर आपको एक ब्लॉग लिख कर के दंगा. फ़िलहाल बात करते है Instagram Reels से पैसे कैस कमाए


दोस्तों फिलहाल तो अभी तक Instagram ने इसके लिए monetization का आप्शन अभी तक नहीं दिया है. लेकिन बहत जल्द इसमें monetization का विकल्प दे दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप Instagram Reels se paise kama sakte हैं 


तब तक के अपने फैन following को बढ़ाते रहे और ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन video बनाते रहे. ताकि जब
onetization का विकल्प आये तब आप अपनी following को इतना ज्यादा बढा ले जिससे आप जयादा से ज्यादा पैसा कमा सके


मैं इस पर आपको एक अलग से ब्लॉग लिख कर दूंगा जिसकी मदद से आप Instagram Reels se paise kama सकेगे 

Conclusion


Instagram के जितना Active User है उसको देखेत हुए ऐसा लगता है की lInstagram काफी जल्दी Short Video Category में भी राज करने लगेगा। Instagram ने अपने Instagram Reels को एकदम सही समय में aunch किया है।


आपको क्या लगता है Instagram के इस नए Feature reels के बारे में हमें Comment करके बताये और इस Article को अपने सारे दोस्तो के साथ जरूर Share करे 

यें पोस्ट भी पढ़ें :-
Paise Kaise Kamaye
Google se paise kaise kamaye Hindi mai
online paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner