Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye

Captcha Kya hai Captcha se Paise Kaise Kamaye

आजकल इंटरनेट से पैसे कमाने के हजारो एप, वेबसाईट, आपको देखने को मिल जायगी पर क्या आपको पता हैं Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye ये बिल्कुल नया तरीक़ा हैं Online से पैसे कमाने का
आज हम आपको जानकारी देंगे की Captcha kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye इस जानकारी से आप एक Captcha Solver बनकर बहुत पैसे कमा लोगे
Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye


अगर आपक़ो Captcha से पैसे कमाने हैं तो आपको पता होना चाहिए की Captcha kya hai और Captcha website जो भरोसेमंद हो, इसीलिए हमने आपके लिए कुछ बहुत Trusted Captcha Website की लिस्ट बनायीं हैं जिनमे आप अपना account बनाकर Captcha से पैसे कमा पाओगे
जब आप Captcha Website Account बना लोगे तब आपके सामने कुछ Captcha शो होंगे आपको वही Captcha आपको भर कर सबमिट करना हैं। Captcha Tipe करके आप लाखों तो नही पर हज़ारों तो कमा ही सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। Captcha Kya Hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye

Captcha Kya Hai

Captcha एक ऐसा प्रोग्राम है जो टेस्ट के लिए ही तैयार किया गया है इसको सिर्फ मनुष्य ही पास कर सकता है कंप्यूटर मशीन नही पास कर सकती ।
जब भी आप किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है तो नीचे दी गयी इमेज दी जाती है
Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye

आपसे इसे सही से समझना होगा फिर खाली बॉक्स में सही से Captcha भरना होता हैं। Captcha Website में आपको बहुत सारे Captcha Solve करने के लिए कहा जाएगा 
जब आप कोई Online Form करते है तो अंत में आपसे Cptcha Solve करने के लिए कहा जाता है 
जिसमे एक Text या Image दिया जाता है जिसे वहा दिए गए box में भरना पड़ता है या आपको टिक करना पड़ता है जैसे – मैं रोबोट नहीं हूँ। और 1 captcha को Solve करने के लिए 15 सेकंड दिए जाते है तो आप आसानी से Captcha Solve कर पैसे कमा सकते हों
Captcha का Full Form होता है – Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart

Captcha Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Captcha Website मिल जायगी जहाँ पर आप Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हो Captcha Solve करना बहुत ही आसान हैं। जब Captcha website में आपको Captcha दिखाईं देंगे वही आपको सही से भरने हैं। 
जब आप 1000 Captcha Solve करते है तो आपको $1 की कमाई होती है हालांकि ये Captcha Sites पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप दिन में 5000 captcha solve कर लेते है तो आपको $5 प्रतिदिन और महीने में $5*30 =$150 मतलब 10,500 रुपए।
जितने ज़्यादा Captcha Solve करोगे उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हो बस इसके लिए आपकी Typing स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए जितनी आपकी Typing Speed तेज होगी उतने ज़्यादा पैसे आप कमा पाओगे हमने आपको नीचे कुछ बहुत बहुतभरोसेमंद Captcha वेबसाईट की लिस्ट दी हैं। जिसमें Captcha Account Create करके आप पैसे कमा सकोगे

YouTube Se Paise kaise Kamaye

Trusted Captcha Website List

Captchaa2Cash
Mturk
MicroWorkers
KeyforCash
Megatypers
Kibup
Protypers
KolotiBablo
TypeThat
FastTypers
Goodearner
Lookandearn
QLinkGroup
TypeIt
CaptchaTypers
PixProfit
ShortTask

Captcha Par Account Kaise Banaye

1  सबसे पहले Captcha Website पर जाए
2  अब सबसे उपर Account बनाने के लिए Register पर क्लिक करे।
3  फिर अपनी Email, Password, और Captcha Enter करे
4  उसके बाद Register के Button पर क्लिक कर दे
5  जिससे आपका Captcha Account बन जायेगा

Captcha Kya hai Captcha se Paise Kaise Kamaye Detail Hindi Mai

1 सबसे पहले आपको किसी भी Captcha website को open करना हैं।
2  फिर उस Captcha website में अपना account बनाना हैं।
3  अब यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर log in करे
4  आपको सभी website पर बताया जायगा की Captcha कैसे Solve करे
5  कई वेबसाईट Captcha ग़लत solve होने पर पैसे काट लेती हैं।
6  अगर आपको कोई Captcha समझ ना आयें तो Stop पर क्लिक करे 
7  आप अपने दोस्तों को इन्वाईट करके भी Captcha से पैसे कमा सकते है.
8  आपको Paypal या पायजा पर अकाउंट बनाना होगा
9  क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट paypal या Payza से पेमेंट करती है।

Google Se Paise kaise Kamaye

Captcha Site Par Kaam Kaise Kare

1  सबसे पहले आपको यहाँ पर आपका Email और Password भरकर इसमे Sign In करना हैं।
2  अब आपके सामने एक Page Open होगा वहां पर आपको सबसे उपर Dashboard पर दिख रहे Start Work के Option पर क्लिक करे
3  अगर आप Captcha Solve करना चाहते है तो Start Button पर क्लिक करना हैं।
4  Start Button के Option पर क्लिक करेंगे तब आपको कुछ Captcha दिए जायेंगे जिन्हें आपको Solve करना हैं।
5  Show हो रहे Captcha को टाइप करे और Send Button पर क्लिक करे
6  Send Button पर क्लिक करने पर आपको Captcha Solve करने के पैसे मिल जायेंगे
7  इन पैसों को आप Withdrawl भी करवा सकते है।
8  अगर आप आपके काम को रोकना चाहते है तो Stop Button पर क्लिक कर दे।
दोस्तो आज हम ने Captcha Kya hai । Captcha se Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी हिन्दी में सीखने को मिली और मुझे पुरी उम्मीद हैं। की आप Captcha Kya hai की पुरी जानकारी समझ गए होगे 
अगर आपको Captcha Kya hai से Related कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बोक़्स में बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तो में ज़रूर Share करें


आप ये भी पढ़ें :-
Paise Kaise Kamaye
Facebook se paise kaise kamaye
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner