Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees

Mi Lifestyle Marketing Plan Kya h? Mi Lifestyle Joining Fees

Mi Lifestyle Joining Amount & Mi Lifestyle Joining Amount




Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Mi Lifestyle Kya Hai Mi Lifestyle Joining Fees के बारे में बात करने वाले है Mi Lifestyle भारत में इसका बिज़नेस बहुत तेज़ी से फैल रहा है। और कुछ लोग इससे मेम्बर बने हुए है। Mi Lifestyle Global Marketing के बारे में बहुत से सवाल लोगों के दिमाग़ मैं आते रहते है, जिसमे Mi Lifestyle kya h, Mi Lifestyle Joining Fees Kya Hai?

Mi Lifestyle Business Plan in Hindi ऐसे सवाल लोगों के मन मैं आते रहते है इसलिए आज की पोस्ट है, जिसमे इन सवालो का जवाब हम देंगे और जानेंगे, कि Mi lifestyle Marketing
Global  Private  Limited business Plan क्या है कैसे Mi Lifestyle में Direct Seller बनकर पैसे कमाए


Mi Marketing करने से पहले आपके मन में ये सवाल आते होगे 

  • MI LIFESTYLE PLAN KYA H
  • MARKETING BUSINESS PLAN
  • Mi LIFESTYLE WIKIPEDIA
  • MI LIFESTYLE PRODUCT
  • MI LIFESTYLE LOGIN
  • MI LIFESTYLE JOINING FEES
  • MI LIFESTYLE MARKETING PLAN
  • MI LIFESTYLE CUSTOMER CARE
  • MI LIFESTYLE ADDRESS
  • MI LIFESTYLE PLAN INCOME
  • MI LIFESTYLE IN HINDI
  • MI LIFESTYLE APP DOWNLOAD

इन्ही सवालो के जवाब हम आपको दे रहे है

Mi Lifestyle Marketing Plan kya h
Mi Lifestyle Joining Fees


Mi Lifestyle marketing प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी है, जिसकी शुरुआत 13, अगस्त 2013 को हुई थी और इसके डायरेक्टर का नाम मोहमद ओमर अरशाक जवाहर, विततोभा सुरेश है। और यह कम्पनी Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है। और यह कंपनी ज़्यादा पुरानी नही है। और Mi Lifestyle FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है। 

Mi Lifestyle के बिज़नेस प्लान को समझते हैं तो  सबसे पहले Mi Lifestyle Direct Seller बनना होता है। फिर आपको कंपनी से प्रोडक्ट लेने होते है और उनकी sale आगे करनी होती है। इसके साथ में अपको अपना बहुत अच्छा सा नेटवर्क बनाना होता है। उसी नेटवर्क को आगे बढ़ने और प्रोडक्ट की ख़रीदने के लिए प्रोत्सहित करना होता है। जितनी ज्यादा प्रोडक्ट की ख़रीदी आपका नेटवर्क कंपनी से करवायगे आपको उतना ही ज़्यादा प्रॉफिट मिलेगा

Mi Lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees


Mi Lifestyle एक ऐसी हाई क्वालिटी की कंपनी जिसमें आप बिजनेस करके अपना कैरियर बना सकते हैं। आज करोड़ों से ज्यादा लोग इसमें अपना बिजनेस कर रहे हैं। Mi Lifestyle मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत दिल्ली से हुई और यह भारतीय कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है। आज कई देशों में अपना बिजनेस कर रही है और जल्दी ही 20 से अधिक देशों में भी इसका शुरुवात होने जा रहा है। 

भारत में इसके 450 सेंटर हैं यानी कुल मिलाकर बात यह है कि हर डिस्ट्रिक्ट के अंदर इसका सेंटर पाया जाता है इसमें किसी भी तरीके का जोइनिंग चार्ज नहीं होता है इसमें किसी भी तरीके का टारगेट नहीं होता है। इसमें कभी डिमोशन नहीं होता है। आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं। आप इसे ट्रेन में चलते भी कर सकते हैं। आप इसे सोते टाइम भी कर सकते हैं यानि अपने हिसाब से किसी भी समय यह काम करने की आजादी है।आप इसे दिन में 5 मिनट भी दे सकते हो और एक घंटा भी दे सकते हो आपकी मर्जी आप चाहे जितना काम कर सकते हो।

Mi Lifestyle एक ऐसी कंपनी है जिसमे आप 4 से 6 महीने में ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के 20,000 से 50,000रु महीना कमा सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। चलिए एक उदाहरण के तौर पर आपको सब कुछ क्लियर कर देता हूं जैसे कि आप साधारण दुकान से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते होंगे तो मैं एक टूथपेस्ट का उदाहरण लेता हूं मान लो कोई कंपनी किसी टूथपेस्ट को rs40 की लागत में बनाती है और वही टूथपेस्ट कस्टमर तक ₹90 में पहुंचाया जाता है आखिर कस्टमर तक इतना महंगा क्यों पहुंचता है? 

इसका कारण है बीच में डीलर, डिसटीब्यूटर, रिटेलर, इनकम टैक्स, किराया भाड़ा एवं दुकानदार हर कोई बीच में कमीशन खाता है और अपनी इनकम पाता है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में इससे अलग सिस्टम होता है यानी डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम कंपनी का प्रोडक्ट सीधे कस्टमर तक पहुंचाने क़े लिये कंपनी ने अपने जगह-जगह सेंटर बनाए हैं।कंपनी इन सेंटरों में अपना प्रोडक्ट रखती है और सीधे कस्टमर तक पहुंचाती है इस तरीके से हम बीच के ₹50 जो इधर-उधर हर कोई कमीशन के तौर पर खाता था आज वह हमारे लिए इनकम के तौर पर आते हैं जो इस में काम करते हैं उनके लिए इनकम के तौर पर आते हैं।

Mi Lifestyle Kaise Join Kare


Mi lifestyle से डायरेक्ट सेलर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Mi Lifestyle Official Website पर Distributor Application Form" भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको किसी Sponsor ID और नाम की जरूरत होगी और आपकी पूरी जानकारी जिसमे बैंक अकाउंट से लेकर नॉमिनी की जानकारी भी देनी होगी। यहाँ आपके पास पेनकार्ड होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 कम से कम होनी चाहिए। फॉर्म भरने के लिए आप Mi Lifestyle के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद ले सकते है


Mi Lifestyle Business plan



Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees
Mi lifestyle marketing 

Income Plan की बात करे,तो आपकी इनकम मुख्यतौर पर आपके नेटवर्क द्वारा की गई कुल ख़रीद पर निर्भर करती है। हर प्रॉडक्ट की ख़़रीद पर 75% BV (Business Volume) मिलती है। जैसे कि आपने 1000 रुपए के प्रोडक्ट कंपनी से लिये, तो इसका 75 प्रतिशत आपको BV मिलेगा। यानी कि 1000 रुपए का 75% 750 BV होगा और 750 BV का 12% आपकी इनकम। आपके द्वारा की गयी ख़रीद पर मिलने वाली BV यहाँ नही गिनी जाएगी

Mi Lifestyle Income plan


उदहारण: आपके नेटवर्क में दोनो साइड लेफ्ट और राइट में अलग-अलग 10,000 रुपए की ख़रीद कंपनी के
प्रोडक्ट की होती है। तो आपकी इनकम इस प्रकार निकली जाएगी।
10,000x75% = 7,500 BV (कुल खरीद का 75% BV होगा)
7500x12% = 900 रुपए। (कुल BV का 12%)
यानी की जब आपके नीचे दस-दस हज़ार रुपए की खरीद लेफ्ट (org1) और राइट (org2) में होती है,तब जाकर आपकी इनकम 900 रुपए होगी। अब जितनी ज्यादा ख़रीदी आपके नेटवर्क द्वारा होगी, उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी. इसलिए ज्यादा से ज्यादा इनकम के लिए आपको Mi Lifestyle से ज्यादा से ज्यादा लोगो का नेटवर्क आपको बनाना होगा. Mi Lifestyle से होने वाली इनकम को आप हर सप्ताह निकाल सकते है


Mi Lifestyle Product Kya h



Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees
Mi lifestyle marketing 

Income Plan आपने देख लिया है, परन्तु इनकम प्लान किसी भी MLM कंपनी का कोई काम नही है, जब तक प्रोडक्ट दमदार ना हो। बात करे, Mi Lifestyle Product की तो इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में हैल्थ केयर, पर्सनल केअर, एग्रो केअर (खेती के लिए प्रोडक्ट), ग्रोसरी शामिल है। कीमत की ओर नज़र डालें, तो प्रोडक्ट की क़ीमत सामान्य से थोड़ी ज्यादा है। परन्तु, Amway जैसी MLM कंपनी के प्रोडक्ट से कीमत कम ही है Mi Lifestyle से खरीदे प्रोडक्ट में समस्या होने पर आप 30 दिन में कंपनी को प्रोडक्ट वापस दे सकते है। रिफंड आपको ट्रांजक्शन फीस की कटौती के बार मिलेगा।

Mi lifestyle Loss And Benefits


सबसे पहले तो MI LIfestyle के प्रोडक्ट किफायती है। और अगर प्रोडक्ट Direct seller कोई खरीदे नही, तो ये खुद के इस्तमाल में रख सकते है अन्यथा 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में Transaction चार्ज कटेगा.) का इस्तमाल कर सकते है, वही प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट खरीद पर आजादी है, डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है, इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है,

Mi Lifestyle Term And Condition



Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees
Mi lifestyle marketing 

Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड।, एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो दिन-प्रतिदिन के जीवन के लिए व्यापक और गुणवत्ता वाले जीवन शैली के उत्पादों की एक श्रृंखला से संबंधित है। हमारा उद्देश्य हमारे उपभोक्ता को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद वितरित करना है, जो सीधे कंपनी का मूल रूप है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि पंजीकृत वितरकों का हमारा नेटवर्क प्रशिक्षित नेता हैं और देश में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के बढ़ते प्रभुत्व के लिए उपभोक्ताओं को विशेष लाभ और लाभकारी अवसरों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्राप्त होता है।

Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड। (शीघ्र ही Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग के रूप में संदर्भित होने के बाद) ने अपने भीतर व्यावसायिक ब्रांड विकसित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक अपने आप में एक अलग व्यवसाय पहचान है।

एमआई लाइफ़स्टाइल - डायरेक्ट सेलिंग (www.milifestylemarketing.com)
यह उपयोगकर्ता समुदाय के बीच ब्रांडों के साथ-साथ प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, Mi Lifestyle न केवल व्यक्तियों को व्यावसायिक अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि स्मार्टली डिज़ाइन किए गए सुविधा-खरीदारी मॉडल में सामर्थ्य कारक भी पेश करते हैं जो लगातार अपने दैनिक कार्यों में शामिल होते हैं।

Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (जिसे जल्द ही “Mi लाइफस्टाइल” या “वी” कहा जाता है) एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। Mi Lifestyle से उत्पाद (उत्पाद) खरीदकर, आप केवल उत्पाद खरीद रहे हैं और इसमें किसी भी प्रकार की निवेश गतिविधि शामिल नहीं है।

Mi लाइफस्टाइल एक पोंजी / पिरामिड स्कीम / चिट फंड / इन्वेस्टमेंट कंपनी नहीं है। Mi lifestyle का व्यवसाय उद्देश्य गुणवत्ता उत्पाद बेचना है और प्रत्यक्ष विक्रेताओं को उत्पाद विक्रय व्यवसाय अवसर प्रदान करना है।

Mi लाइफस्टाइल अपनी वास्तविक आत्माओं और वस्तु के साथ डायरेक्ट सेलिंग के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करता है

Mi डायरेक्ट सेलर बनना आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ Mi लाइफस्टाइल के उत्पादों को जानना होगा और कंपनी की व्यवसाय योजना, नीतियों, नियमों और शर्तों को समझना होगा। आप किसी भी पंजीकरण / नामांकन / शुल्क भुगतान शुल्क की आवश्यकता नहीं है।

Mi लाइफस्टाइल आपको ईज़ी मनी (या) रिच क्विक स्कीम्स / प्लान्स को बढ़ावा या ऑफर नहीं करता है।

सिर्फ Mi लाइफस्टाइल से एक उत्पाद खरीदने के कारण, आपको किसी भी आय का हक नहीं मिलता है। इस उत्पाद विक्रय व्यवसाय के अवसर से आय अर्जित करने के लिए, पहले आपको आवश्यक नियमों का पालन करके कंपनी का प्रत्यक्ष विक्रेता बनना होगा। आपकी आय पूरी तरह से उस बिक्री पर निर्भर करेगी जो आप और आपकी टीम उत्पन्न करती है, जिसके लिए आपको परिणाम देखने के लिए बहुत प्रयास और समय लगाना होगा।

Mi लाइफस्टाइल डायरेक्ट सेलर के लिए कोई एजेंट / वेतनभोगी नौकरी / रोजगार का अवसर नहीं है और सभी आय केवल बिक्री आधारित है। डायरेक्ट सेलर बनने या Mi लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए किसी की भी मजबूरी नहीं है।

Mi लाइफस्टाइल डायरेक्ट सेलर को कंपनी की शर्तों और शर्तों को पूरा करने के लिए डायरेक्ट सेलर बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को एक यूनिक इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटरशिप (आईडी) नंबर (लॉगिन आईडी) / पासवर्ड निःशुल्क प्रदान करता है। वे केवल Mi लाइफस्टाइल उत्पाद बेचकर आय अर्जित कर सकते हैं और कंपनी और कंपनी की शर्तों के अनुसार उनके द्वारा किए गए व्यवसाय की मात्रा के आधार पर बिक्री सुविधा शुल्क के लिए पात्र बन सकते हैं और किसी भी समय व्यवसाय योजना को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं ।

Mi लाइफस्टाइल वेबसाइट (www.milifestylemarketing.com) और उसी पर मौजूद सामग्री को बौद्धिक संपदा अधिकारों द्वारा संरक्षित किया जाता है, जिसमें कॉपीराइट, व्यापार नाम और ट्रेडमार्क शामिल हैं, जिसमें नाम, लोगो भी शामिल है और यह Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (“ Mi लाइफस्टाइल ”) या Mi लाइफस्टाइल द्वारा लाइसेंस के तहत या ऐसे अधिकारों के स्वामी से अनुमति के साथ उपयोग किया जाता है। 

इस तरह के बौद्धिक संपदा अधिकारों द्वारा संरक्षित सामग्री जिसमें Mi लाइफस्टाइल वेबसाइट पर डिज़ाइन, लेआउट, लुक, उपस्थिति, दृश्य, फोटोग्राफ, चित्र, उत्पाद जानकारी और अन्य सामग्री तक सीमित नहीं है। Mi लाइफस्टाइल की अपनी वेबसाइटें (www.milifestylemarketing.com & www.indiashoppe.com)
मोबाइल ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobileapp.mylifestyle और https) हैं। : //play.google.com/store/apps/details? id = com.indiashoppe.src) अपने व्यवसाय और उत्पादों के वितरण के विपणन के लिए और किसी अन्य वेबसाइट / व्यक्ति को किसी अन्य चैनल में अपने उत्पादों को सूचीबद्ध करने के लिए अधिकृत नहीं करता है।

Mi लाइफस्टाइल को किसी भी पूर्व सूचना के बिना स्वतंत्र वितरक को समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है, अगर कंपनी की नीतियों, आचार संहिता, नियमों और शर्तों से पालन / विचलन नहीं पाया जाता है।

इस वेबसाइट में निहित जानकारी केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए है और कंपनी की ओर से किसी भी प्रत्यक्ष विक्रेता द्वारा किए गए किसी भी झूठे वादे / प्रतिनिधित्व / प्रतिबद्धता आदि के लिए एमआई लाइफस्टाइल जिम्मेदारी नहीं लेता है। जब हम सूचना को सही रखने का प्रयास करते हैं, 

तो हम वेबसाइट या सूचना, उत्पादों के संबंध में पूर्णता, सटीकता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं और न ही किसी भी घटना के लिए उत्तरदायी होंगे। इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में बिना किसी नुकसान, क्षति या क्षति, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, या डेटा के नुकसान या किसी भी तरह से उत्पन्न होने वाले लाभ या हानि सहित।

Mi Lifestyle Distributer Kaise Bane


Mi lifestyle Kya h - Mi Lifestyle Joining Fees
Mi lifestyle marketing 

यदि आप Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं, और हमारे विस्तृत प्रसार डिस्ट्रीब्यूटरशिप नेटवर्क का हिस्सा हैं, तो आपको कंपनी के व्यवसाय की पेशकश को स्वीकार करना होगा। आपको एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग के नियमों और शर्तों और आचार संहिता का पालन करना होगा।

आप हमारे वितरक बन सकते हैं और बिना किसी पंजीकरण शुल्क के अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग का वितरक बनने के लिए, आपको बस एक परिचयकर्ता की जरूरत है, जो पहले से ही Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग के वितरक नेटवर्क में है। एक बार जब आप एक पंजीकृत वितरक बन जाते हैं, तो आप DP (जो MRP से कम है) पर उत्पाद प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार, आप उस दिन से कमाई करना शुरू करेंगे जब आप हमारे पंजीकृत वितरक बन जाएंगे।

लाइफस्टाइल मार्किटिंग का बिजनेस मॉडल बहुत लचीला है और इसे वितरक और उपभोक्ता दोनों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। आप हमारे पूर्णकालिक वितरक को स्वीकार करके या अंशकालिक वितरक बनकर हमारे बढ़ते व्यापार नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं। यह उन लोगों के लिए अभूतपूर्व अवसर लाता है जो बहुत जोखिम और पूंजी निवेश के बिना एक स्वतंत्र व्यवसाय करना चाहते हैं।

Mi lifestyle Address


Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
No 25, 2nd Floor,
Lanco House, G.N Chetty Road,
T.Nagar, Chennai - 600017
Email - info@milifestylemarketing.com

Conclusion

हमें उम्मीद है, कि आपको  Mi LIfestyle Kya Hai - Mi Lifestyle Joining Fees पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आपको आसान शब्दों में MiLIfestyle Business Plan समझ आ गया होगा, अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव Mi Lifestyle Business plan के बारे में हो तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये

People Search

Free App Earn 1000 rs Daily 

Free Plan Earn 1500 rs Daily 

NEXT ARTICLE Next Post

1 टिप्पणी:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner