Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h Part 6 -->

फ़ॉलोअर

रविवार

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h Part 6

Network markiting sikhe aur paise kamaye, Part 6


78. नेटवर्क मार्केटिंग में धक्का न दें, खीचें

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h Part 6
Network Marketing 

Network marketing में अगर किसी व्यक्ति की इच्छा के खिलाफ़ आप कोई बात साबित भी कर देंगे, तब भी वह राजी नहीं होगा। अगर आपका प्रॉस्पेक्ट सुन नहीं रहा है, तो इसका मतलब यह है कि आप वह नहीं कह रहे हैं, जो वह सुनना चाहता है। उस पर जानकारी थोपना बंद कर दे क्योंकि Neteork marketing मे ऐसा नहीं होना चाहिए उसको लगना चाहिए की आप Network marketing profit के बारे में उनकी मदद कर सकते हो उनको क्या पसंद हे यह जान लेना ज़रूरी होता हे आप जब भी उनको mlm multi level marketing के बारे में बताये तो तरीक़ा ऐसा हो जो उनको पसंद आए हमेशा Network marketing profit के बारे में ही बात ना करे उनको समझाये नेटवर्क मार्केटिंग टाईम भी माँगता हे काम कोई भी हो टाईम तो लगता हे थोड़ा बहुत पर network marketing future जल्दी बना देता हे अगर टाइम दो तो


Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


79. नेटवर्क मार्केटिंग बताएँ नहीं, पूछे

Network marketing में बताने के बजाय पूछे अगर आप किसी को समझाने में बहुत ज़्यादा समय लगाते हैं, तो हो सकता है अंत में वह ज़रा भी तैयार न हो। दूसरी तरफ़, अगर आप बहुत से सवाल पूछते हैं,
तो आप उसे सोचने पर मजबूर करते हैं और उसके रुचि लेने की बेहतर संभावना बनती है और benefits of network marketing का लाभ उठा पायगे अपना प्रोस्पेक्टस उनको अच्छे से समझाये और बताये की यह Network marketing course है छोटा सा इसको समझे उनको जो भी दुविधा हो नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर उनको दुर करे 


80. Network marketing में टाइमिंग सबसे महत्वपूर्ण है

बिज़नेस प्रस्तुति का अर्थ है प्रॉस्पेक्ट की बातें सुनना, ताकि आप उसकी ज़रूरतों को समझ जाएँ और फिर उसे बताने के लिए सही बातें चुनना, जिससे उसकी ज़रूरतें पूरी हो जाँ। अगर आपको लगता है कि प्रॉस्पेक्ट सुनने के मूड में नहीं है और आपकी बातें ध्यान से नहीं सुन रहा है, तो हो सकता है आप बिज़नेस के बारे में बातें न करना चाहें। इस बिज़नेस का टाइमिंग से बहुत लेना-देना है। network marketing (mlm) कई बार प्रॉस्पेक्टिंग की मीटिंग को दो हिस्सों में बाँटना ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि हो सकता है पहली मीटिंग में विस्तार से बताने क समय नहीं आया हो

81. नेटवर्क मार्केटिंग स्पॉन्सरिंग के चार कदम

स्पॉन्सरिंग का अगला मूलभूत नियम है : "कोई भी तब तक आपकी बातें नहीं सुनने वाला. जब तक कि आप वह न कहें, जो वे सुनना चाहते हैं।" ऐसा करने के लिए आपको चार कदम
उठाना चाहिए : सवाल पूछे और सुनें।
सवाल पूछने और सुनने का मक़सद क्या है ? उससे वे सवाल पूछे, जो आप चाहते हों कि वह आपसे पूछे (विचार क्रमांक 52 और 79 को देखें)। फिर उसके हॉट बटन का पता लगाने के लिए उसकी बातें सुनें (उसे किस चीज़ की ज़रूरत है या उसे किस बात से प्रेरणा मिलती है तभी आप benefits of network marketing के बारे में विस्तार से समझ पायगे


82. नेटवर्क मार्केटिंग में तालमेल और विश्वास बनाएँ।

साझा आधार खोजकर आप ऐसा कर सकते हैं, जिसमें एक जैसी बॉडी लैंग्वेज और साझी रुचियाँ शामिल है। उसकी ज़रूरतों को समझें और देखें benefits of network marketing क्या हे 

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h

83. लोग नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल क्यों होना चाहते हैं ? इसके कई कारण हैं 

समय की लीवरेजिंग से लेकर सार्वजनिक रूप से बोलने के अवसर तक। अलग-अलग लागा के अलग-अलग कारण होते हैं। उन्हें और उनकी ज़रूरतों को समझें। बिजनेस प्रस्तुत करें।
बिज़नेस को इस तरीके से प्रस्तुत करें, जिससे उनकी जरूरतें
तरीके हैं समय की स्वतंत्रता या मल्टीप्लेक्स आमदनी की अवधारणा बताएँ, प्रॉडक्ट के बारे में बातें करें या फिर सिर्फ़ धन कमाने की संभावना के बारे में बताएँ और बताये network marketing time भी बचाता हे और सबसे अच्छा की network marketing future भी बनाता हे बहुत जल्दी network marketing India में बहुत लोगों नी की और बहुत बड़ी सफलता भी पायी हे

82. नेटवर्क मार्केटिंग में सही फ़िट होने वाला जूता

एक मशहूर नेटवर्क मार्केटर ने कहा है कि नेटवर्क मार्कटिंग जूते खरीदने की तरह है : आप एक जूता घुनते हैं और अगर वह आपको सही फ़िट (fit) नहीं बैठता है, तो आप दूसरे को आज़माते जो सही फ़िट बैठ जाए। सही दिमाग वाला कोई भी व्यक्ति फ़िट न होने वाले जतों के बारे मोच-सोचकर अपनी नींद ख़राब नही करेंगा। जूते चुनने की तरह ही यह बिज़नेस भी सही
होगों को चुनने के बारे में है। यह हमेशा सही फ़िट नहीं होगा और हो सकता है आपको कुछ बोणों को वह बनने देना पड़े, जो वे बनना चाहते हैं। हम एक network marketing (mlm multi level marketing) के ऐसे बिज़नेस में हैं, जो लोगों की जिंदगी बदल सकता है, परतु यह ज़रूरी नहीं है कि यह लोगों को बदल दे

83. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कितने लोगों की ज़रुरत है

आपको कितने लोगों को नियुक्त (recruit) करने की ज़रूरत है किम क्लेवर ने अपने ऑडियो टेप "सो यू वान्ट टू बी अ नेटवर्क मार्केटर" में एक शोध का हवाला देते हुए कहा है कि इस
उधाग में प्रति माह 20,00० डॉलर से अधिक कमाने वाले अधिकांश लीडर्स के पास चार लेग्स (legs) या इससे कम हैं, जो उन्हें 80 प्रतिशत से ज़्यादा आमदनी देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के सबसे महान नेटवर्क मार्केटर के पास सिर्फ 12 लेग्स हैं और दुनिया के 25% नेटवर्क मार्केटर्स उनके डाउनलाइन्स में आते हैं। वैसे ईसा मसीह के सभी 12 शिष्य महान नहीं थे, उनमें से एक ने तो विश्वासघात भी किया था!


84. नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल करने के बाद

जब आप प्रॉस्पेक्ट के सामने प्रस्तुति पूरी कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं, तो कई बाते हो सकती हैं। हो सकता है बह आपके प्रॉडक्ट्स आज़माने का फ़ैसला करे इस स्थिति में आप या तो उसे कुछ प्रॉडक्ट्स बेच सकते हैं या फिर उसे नेटवर्क में शामिल कर सकते हैं, ताकि वह डिस्ट्रिब्यूटर्स की क्रीमत पर प्रॉडक्ट्स खरीद सके। विकल्प उसे खुद चुनने दें। अगर वह प्राडक्ट्स
के लिए नेटवर्क में शामिल होने का विकल्प चूनता है, तो उससे साइन करा लें और उसे सिखाएँ कि कंपनी को ऑर्डर केसे दिया जाता है। इसके वाद उसे यह वताना न भूलें कि अगर उसे कोई
मुश्किल आए, तो वह आपको फ़ोन कर दे। अगर वह विजनेस करने के लिए नेटवर्क में शामिल होने का फैसला करता है, तब भी आप उसे पहले प्रॉड्क्ट्स का ऑर्डर देने का तरीक्रा सिखाएँ।
इसके बाद उसे यह सिखाएँ कि वह इस विजनेश को कैसे करे

Network marketing (MLM) Multi level marketing kya h


85. नेटवर्क मार्केटिंग में पहली छाप दूर तक जाती है।

Mlm ( multi level marketing ) इस बारे में विचार करने से लाभ होता है कि आपके डाउनलाइन्स अपने डाउनलाइन्स से आपका परिचय कैसे करवाते हैं। आपका परिचय जिस तरह से दिया जाता है, उससे आपकी विश्वसनीयता वढ़ सकती है, इसलिए अपनी गतिविधियों में उनकी भावी संलग्नता को प्रोत्साहित करें, जिसमें प्रशिक्षण भी शामिल है।

86. नेटवर्क मार्केटिंग की अपनी कहानी बताएँ

सभी नेटवर्क मार्केटर्स अपनी खुद की कहानी सुना सकते हैं कि वे इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कैसे आए और उन्हें यह काम करने की प्रेरणा कैसे मिली। हम जो कहानी बताते हैं, उससे डिस्ट्रिब्यूटर्स को प्रेरणा मिलना चाहिए। चूँकि यह हमारे सच्चे जीवन के अनुभव पर आधारित होती है, इसलिए कुछ प्रॉस्पेक्ट्स इसमें अपनी छवि देख सकते हैं। हो सकता है आपकी कहानी साधारण हो, परंतु अगर यह सच्ची है, तो इसका प्रभाव पड़ेगा और लोगों का विश्वास जाग्रत हो जाएगा

Network marketing (mlm-multi level marketing) सीखने के लिये और पैसा कमाने के लिए हमारी और भी पोस्ट पढ़ें


यह भी पढ़े

Network marketing part 1


NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner