Paytm kyc Kaise Kare Hindi Mai Jankari -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Paytm kyc Kaise Kare Hindi Mai Jankari

Paytm kyc
Paytm kyc
Paytm KYC कैसे करे और Paytm को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

Paytm KYC वेरीफाई करना या paytm KYC Complete करने का मतलम है Paytm को आधार कार्ड से लिंक करना। आधार कार्ड के अलावा आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंट को भी Paytm से लिंक कर सकते हो जैसे की वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि
वैसे तो आधार कार्ड के साथ Paytm को लिंक करना जरुरी नहीं है। लेकिन Paytm को आधार कार्ड से लिंक करना एक तरह से जरुरी हो गया है। क्योकि जब तक आप Paytm को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हो तब तक आप Paytm को पूरी तरह से इस्तमाल नहीं कर सकते हो।
जैसे की यदि आप किसी दूसरे वॉलेट में पैसे भेजना चाहते हो तो आप बिना आधार कार्ड को लिंक किये पैसे नहीं भेज सकते हो और ना ही किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हो। यानि की आप Paytm से पैसो का लेन देन नहीं कर सकते हो। इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे काम है जिनको आप बिना आधार कार्ड को लिंक किये नहीं कर सकते हो।। 
Paytm को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है 
1.) सबसे पहले Paytm app को ओपन करे।
2.) अब Paytm app के अंदर KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।



3.) उसके बाद आप अपने आधार नंबर डाले और आपका नाम डाले। ( ध्यान रहे आपको अपना नाम वही डालना है जो आपके आधार कार्ड में है। )
4.) आधार नंबर और नाम डालने के बाद निचे दिए गए Terms and Conditions को स्वीकार करे और Proceed पर क्लिक करे।
5.) उसके बाद आपके नजदीक जितने भी KYC सेन्टर है। उन सभी के नाम और एड्रेस आपको दिखाए जायेगे और वो आपसे कितनी दुरी पर है वो भी बताया जायेगा। और उन्हें कॉल करने का एक ऑप्शन भी दिया जाता है


6.) अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी KYC सेन्टर जाना होगा। और अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करवाना होगा। वेरीफाई करवाने के बाद आपका आधार कार्ड Paytm से लिंक हो जायेगा। ( ध्यान रहे KYC सेण्टर जाते समय आपको अपना Original आधार कार्ड साथ में लेकर जान है। ) 
इसी तरह से आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंट को भी Paytm से लिंक करवा सकते हो। जैसे की वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि। और इन सभी को भी वेरीफाई करवाने के लिए आपको KYC सेन्टर जाना होगा।


RELATED ARTICLES




Affiliate Marketing MadeSimple: A Step-by-Step Guide -Mi shoppy

Google adsense oraffiliate: which is best review
NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner