Paytm affiliate partner Program Hindi Mai -->

फ़ॉलोअर

शुक्रवार

Paytm affiliate partner Program Hindi Mai

Paytm affiliate partner

Paytm affiliate partner


Join Paytm Affiliate Partner / घर बैठे लाखों कमायें

हर कोई चाहता है पैसे कमाना. इसीलिए लोग Google में हर रोज ये search करते रहते है के, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए“, “गूगल से पैसे कैसे कमाए“, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए“, etc. लोगो को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके. उम्र बढ़ने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते है तो आपका तो चांदी ही चांदी है.
लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है, जैसे job करके, अपने खुद का business start करके, या फिर online से. आप ये सोच रहे होंगे के How to make money Online? क्या ये सम्भब है, या फिर में मजाक कर रहा हूँ.

ये कोई मजाक नहीं है. आप चाहे तो आसानी से online यानि Internet से पैसे कमा सकते है. दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है. ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसीके नीचे काम करना पड़ता है. पर इसके लिए भी कुछ talent यानि कला की जरुरत है. ऐसा नहीं है के आपके पास कोई talent नहीं है, उपरवाला हर किसीको कुछ ना कुछ talent दे कर धरती पे भेजता है. आपके पास जो talent है, आप उसके जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है. बस आपको उसको पहचानने की जरुरत है.

में जो आपको बताने जा रहा हु Paytm affiliate के बारे में, शायद अपने सुना भी होगा
पर कैसे करे, बस यही दिक़्क़त में आपकी ख़त्म करने वाला हुँ, और आप Paytm affiliation से
डेर सारा पैसा कमा पाएँगे
Paytm affiliation partner थोड़ा अलग हे, ये आपको Amazon,Flipkart, eBay,go daddy,bigrock
के जैसे associate स्टोर क्रीएट नहीं करवाता हे, पर इसमें आप एक अच्छी इंकम कर सकते हो




आपको दोस्तों सिर्फ़ इतना करना हे की अपना Paytm या Paytm mall ओपन करना हे और उस में जो भी आपको
कोई प्रोडक्ट पसंद आता हे उस पर क्लिक करे और उसमें एक एसा ऑप्शन होगा





आपको सिर्फ़ इस पर क्लिक कर के अपने WhatsApp, Facebook, Instagram, पर share करना होगा इस तरह आपके लिंक से जों कोई भी प्रोडक्ट ख़रीद लेता हे तो उसका कमिशन Paytm affiliate partner आपके wallet में डाल देता हे

एक दूसरा तरीक़ा ये भी हे 👇
अन्य साइट्स की तरह पेटीएम भी एफिलिएट मार्केटिंग का विकल्प देता है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के तहत कंपनी का कोई प्रोडक्ट आपके जरिए बिकता है तो उसका कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में मिलेगा। पेटीएम के साथ एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको cuelinks नाम की साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


RELATED ARTICLES




Affiliate Marketing MadeSimple: A Step-by-Step Guide -Mi shoppy
Google adsense oraffiliate: which is best review

NEXT ARTICLE Next Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NEXT ARTICLE Next Post
 

Delivered by FeedBurner